Welcome to the Official Web Site of Bihar
Site Name

Revenue and Land Reforms Department

Cabinet decisions

Year:

SlNoDownloadDateDescription
1 31 Oct 2023मंत्रिपरिषद् की बैठक दिनांक- 25.09.2023 के मद संख्या-02 में दी गई स्वीकृति के आलोक में पटना जिलान्तर्गत पटना सदर अंचल के मौजा- मुहर्रमपुर, थाना नं0-137, वार्ड सं0-01, सीट सं0-22 / 21 म्यूनिसिपल खेसरा सं0-1029, रकबा 0.00542 एकड़ भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी को बंदोबस्त सरकारी भूमि पर गाँधी मैदान मेट्रो रेल स्टेशन के निर्माण हेतु सलामी एवं पूँजीकृत मूल्य सहित कुल राशि मो0-48,78,000/- (अड़तालीस लाख अठहत्तर हजार) रूपये मात्र के भुगतान पर पटना मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड के लिए नगर विकास एवं आवास विभाग, बिहार सरकार को हस्तान्तरण की स्वीकृति के सम्बन्ध में ।
2 31 Oct 2023विषय :- मंत्रिपरिषद् की बैठक दिनांक-10.10.2023 के मद संख्या-03 में दी गई स्वीकृति के आलोक में बिहार वित्त सेवा गृह निर्माण सहयोग समिति लिमिटेड, पटना को पटना जिलान्तर्गत पटना सदर अंचल के मौजा- धीराचक, थाना सं0-16 के विभिन्न खाता एवं खेसरा की कुल रकबा 11.86 एकड़ भवन निर्माण विभाग के स्वामित्व की भूमि अवमाननावाद (सिविल) संख्या - 123 / 2011 में माननीय सर्वोच्च न्यायालय, नई दिल्ली द्वारा पारित आदेश दिनांक- 10.04.2013 के अनुपालन में अनियतकालीन लीज (Perpetual Lease) पर बन्दोबस्त भू-खण्ड के कतिपय खेसरा का सर्वे नक्शा से रकबा एवं खतियानी रकबा में भिन्नता होने के फलस्वरूप वास्तविक रूप में 11.86 एकड़ के बजाय 12.02 एकड़ आवंटित हो जाने एवं अंश भाग पर भवन निर्माण विभाग के कनीय अभियन्ता का कार्यालय अवस्थित होने के कारण उक्त बन्दोबस्ती सम्बन्धी राजस्व एवं भूमि सुधार विभागीय स्वीकृत्यादेश पत्रांक-621 (6) / रा०, दिनांक- 23.07.2014 की भूमि विवरणी को संशोधित (परिशिष्ट संलग्न) करने की स्वीकृति के सम्बन्ध में ।
3 31 Oct 2023मंत्रिपरिषद् की बैठक दिनांक- 25.09.2023 के मद संख्या-02 में दी गई स्वीकृति के आलोक में पटना जिलान्तर्गत पटना सदर अंचल के मौजा- मुहर्रमपुर, थाना नं0-137, वार्ड सं0-01, सीट सं0-22 / 21 म्यूनिसिपल खेसरा सं0-1029, रकबा 0.00542 एकड़ भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी को बंदोबस्त सरकारी भूमि पर गाँधी मैदान मेट्रो रेल स्टेशन के निर्माण हेतु सलामी एवं पूँजीकृत मूल्य सहित कुल राशि मो0-48,78,000/- (अड़तालीस लाख अठहत्तर हजार) रूपये मात्र के भुगतान पर पटना मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड के लिए नगर विकास एवं आवास विभाग, बिहार सरकार को हस्तान्तरण की स्वीकृति के सम्बन्ध में ।
4 14 Oct 2023मंत्रिपरिषद् की बैठक दिनांक- 19.09.2023 के मद संख्या-13 में दी गई स्वीकृति के आलोक में खगड़िया जिलान्तर्गत परबत्ता अंचल के मौजा- सौढ़, थाना सं0-347, खाता सं0-1160 खेसरा सं0-190, रकबा - 100 एकड़ गैरमजरूआ खास भूमि पर इंटिग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर बनाने हेतु 67,50,00,000/- (सड़सठ करोड़ पचास लाख) रूपये के भुगतान पर बिहार औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकार (बियाडा ), उद्योग विभाग, बिहार, पटना को स्थायी हस्तान्तरण की स्वीकृति ।
5 14 Oct 2023मंत्रिपरिषद् की बैठक दिनांक- 19.09.2023 के मद संख्या-10 में दी गई स्वीकृति के आलोक में गया जिलान्तर्गत मानपुर अंचल के मौजा- शादीपुर, थाना सं0-246, खाता सं0-338, खेसरा सं0-386, रकबा - 23.00 एकड़ अनावाद बिहार सरकार की भूमि सशुल्क आधार पर कुल राशि 6,21,00,000/- (छ: करोड़ इक्कीस लाख) रूपए के भुगतान पर नये औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना हेतु बिहार औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकार (बियाडा ), उद्योग विभाग, बिहार को स्थायी हस्तान्तरण की स्वीकृति के सम्बन्ध में ।
6 14 Oct 2023मंत्रिपरिषद् की बैठक दिनांक- 19.09.2023 के मद संख्या-11 में दी गई स्वीकृति के आलोक में मधेपुरा जिलान्तर्गत अंचल-चौसा थाना सं0-130, मौजा- रसलपुर धुरिया (कलाशन बाजार) स्थित कुल 146.00 एकड़ अनावाद बिहार सरकार की भूमि औद्योगिक क्षेत्र के स्थापना हेतु सशुल्क आधार पर कुल राशि - 28,25,10,000/- (अठाईस करोड़ पच्चीस लाख दस हजार ) रूपए के भुगतान पर बिहार औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकार (बियाडा ). उद्योग विभाग, बिहार को अन्तर्विभागीय हस्तान्तरण की स्वीकृति ।