Welcome to the Official Web Site of Bihar
Site Name

Revenue and Land Reforms Department

Land transfer order

Year:

SlNoFile UploadDateNoSubject
1 02 Sep 2025870_6मंत्रिपरिषद् की बैठक दिनांक-02.09.2025 के मद संख्या-19 में दी गई स्वीकृति के आलोक में पटना जिलान्तर्गत अंचल पुनपुन के मौजा-धरहरा, थाना सं0-41, एवं मौजा-पोठही, थाना सं0-42, के विभिन्न खाता एवं खेसरा की कुल प्रस्तावित रकबा 38.77 एकड़ (भूमि विवरणी संलग्न, परिशिष्ट-1) कृषि विभाग, बिहार, पटना की स्वामित्व की भूमि पर बिहार ज्यूडिशियल एकेडमी की स्थापना हेतु विधि विभाग, बिहार पटना को निःशुल्क अन्तर्विभागीय स्थायी हस्तान्तरण की स्वीकृति।
2 26 Aug 2025852_6मंत्रिपरिषद् की बैठक दिनांक-26.08.2025 के मद संख्या-23 में दी गई स्वीकृति के आलोक में पटना जिलान्तर्गत फुलवारीशरीफ अंचल के मौजा-जगनपुरा, थाना सं0-26, खाता सं0-176, खेसरा सं0-1088 की कुल प्रस्तावित रकबा 0.0158 एकड़ कैसरे हिन्द भूमि, जो बिहार सरकार के दखल-कब्जे में है। उक्त भूमि पर जगनपुरा मेट्रो स्टेशन के निर्माण हेतु 30,00,000/- रू० प्रति डी० की दर से 47,40,000/- रू० सलामी एवं सलामी का 05 प्रतिशत व्यवसायिक लगान अर्थात् 2,37,000/- रू0 का 25 गुणा अर्थात् 59,25,000/- रू० पूँजीकृत मूल्य सहित कुल राशि-1,06,65,000/- (एक करोड़ छः लाख पैंसठ हजार) रूपये के भुगतान पर पटना मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड के लिए नगर विकास एवं आवास विभाग, बिहार, पटना को सशुल्क हस्तान्तरण की स्वीकृति।
3 26 Aug 2025853_6मंत्रिपरिषद् की बैठक दिनांक-26.08.2025 के मद संख्या-12 में दी गई स्वीकृति के आलोक में बाँका जिलान्तर्गत अंचल कटोरिया, मौजा-कल्होड़िया, थाना सं0-201/40, खाता सं0-01, खेसरा सं0-05 की कुल प्रस्तावित रकबा-51.40 एकड़ गैरमजरूआ मालिक किस्म परती कदीम भूमि पर सिपाही प्रशिक्षण विद्यालय (सी०टी०एस०) के निर्माण हेतु गृह विभाग, बिहार, पटना को निःशुल्क स्थायी अन्तर्विभागीय हस्तान्तरण की स्वीकृति।
4 26 Aug 2025854_6मंत्रिपरिषद् की बैठक दिनांक-26.08.2025 के मद संख्या-22 में दी गई स्वीकृति के आलोक में गया जिलान्तर्गत अंचल नगर गया के मौजा दुर्वे, थाना सं0-177 के विभिन्न खाता एवं खेसरा का कुल रकबा 15 एकड़ (भूमि विवरणी संलग्न, परिशिष्ट) अनावाद बिहार सरकार एवं अनावाद सर्वसाधारण भूमि खेल मैदान अवसंरचना निर्माण हेतु खेल विभाग, बिहार, पटना को स्थायी निःशुल्क अन्तर्विभागीय हस्तान्तरण की स्वीकृति।
5 26 Aug 2025851_6मंत्रिपरिषद् की बैठक दिनांक-26.08.2025 के मद संख्या-24 में दी गई स्वीकृति के आलोक में सारण जिलान्तर्गत अंचल-जलालपुर के मौजा-बंगरा, थाना सं0-151/2 के खाता सं०-107, खेसरा सं0-426, रकबा 11-04-5 (बीघा-कट्ठा-घुर) एवं खाता सं0-104, खेसरा सं0-427, रकबा-9-16-11 कुल प्रस्तावित रकबा 21 बीघा 16 घुर (15.5 एकड़) गैरमजरूआ मालिक परती कदीम शिक्षा विभाग, बिहार, पटना के स्वामित्व की भूमि डेयरी प्रोजेक्ट प्लान्ट के निर्माण हेतु पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग, बिहार, पटना को निःशुल्क स्थायी अन्तर्विभागीय हस्तान्तरण की स्वीकृति।
6 20 Aug 2025831_6मंत्रिपरिषद् की बैठक दिनांक-19.08.2025 के मद संख्या-12 में दी गई स्वीकृति के आलोक में बाँका जिलान्तर्गत अंचल-कटोरिया, मौजा-मौथाबाड़ी, थाना सं0-96, खाता सं0-204, खेसरा सं0-2610 की कुल प्रस्तावित रकबा-46 एकड़ गैरमजरूआ जोत किस्म-खरहूल भूमि पर बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस के वाहिनी मुख्यालय के निर्माण हेतु गृह विभाग, बिहार, पटना को निःशुल्क स्थायी अन्तर्विभागीय हस्तान्तरण की स्वीकृति।
7 20 Aug 2025832_6मंत्रिपरिषद् की बैठक दिनांक-19.08.2025 के मद संख्या-13 में दी गई स्वीकृति के आलोक में मधेपुरा जिलान्तर्गत अंचल चौसा, मौजा-रसलपुर धुरिया, थाना सं0-130 के खाता सं0-1530, खेसरा सं0-2263 कुल रकबा 02 एकड़ अनावाद बिहार सरकार किस्म पुरानी परती भूमि 132/33 के०वी० ग्रीड सब स्टेशन के निर्माण हेतु सशुल्क आधार पर कुल राशि-2,25,00,000/- (दो करोड़ पच्चीस लाख) रूपये के भुगतान पर बिहार स्टेट पावर ट्रांसमिशन कम्पनी लिमिटेड, बिहार, पटना को हस्तान्तरण की स्वीकृति।
8 14 Aug 2025804_6मंत्रिपरिषद् की बैठक दिनांक-13.08.2025 के मद संख्या-07 में दी गई स्वीकृति के आलोक में गोपालगंज जिलान्तर्गत अंचल कटेया, मौजा-बैरिया, थाना सं0-72, खाता सं0-591, खेसरा सं0-975, कुल प्रस्तावित रकबा -6.94 एकड़, किस्म-गैरमजरूआ मालिक पर औद्योगिक क्षेत्र के निर्माण हेतु सशुल्क आधार पर कुल राशि-2,60,77,050/- (दो करोड़ साठ लाख सतहत्तर हजार पचास) रूपये के भुगतान पर बिहार औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकार (बियाडा) को स्थायी हस्तान्तरण की स्वीकृति।
9 05 Aug 2025769_6मंत्रिपरिषद् की बैठक दिनांक-05.08.2025 के मद संख्या-10 में दी गई स्वीकृति के आलोक में भागलपुर जिलान्तर्गत अंचल-गोराडीह के मौजा-मोहनपुर, थाना सं०-476, खाता सं0-64 के खेसरा सं0-58 एवं 62 में क्रमशः 50.23 एकड़ एवं 46.66 एकड़ कुल प्रस्तावित रकबा 96.89 एकड़, अधिशेष के तहत अर्जित, बिहार सरकार की भूमि पर नव इंडस्ट्रियल कॉरिडोर निर्माण हेतु उद्योग विभाग, बिहार, पटना को निःशुल्क अन्तर्विभागीय स्थायी हस्तान्तरण की स्वीकृति।
10 05 Aug 2025770_6मंत्रिपरिषद् की बैठक दिनांक-05.08.2025 के मद संख्या-09 में दी गई स्वीकृति के आलोक में गोपालगंज जिलान्तर्गत अंचल विजयीपुर, मौजा-नोनापाकड़, थाना सं0-70, खाता सं0-167, खेसरा सं0-01, रकबा-26.89 एकड़, किस्म गैरमजरूआ मालिक परती कदीम एवं मौजा खिरीडीह, थाना सं0-71 खाता सं0-129, खेसरा सं0-80 रकबा 5.77 एकड़, किस्म गैरमजरूआ मालगुजार परती कदीम कुल प्रस्तावित रकबा 32.66 एकड़ भूमि पर औद्योगिक क्षेत्र के निर्माण हेतु सशुल्क आधार पर कुल राशि-11,39,01,750/- (ग्यारह करोड़ उनतालीस लाख एक हजार सात सौ पचास) रूपये के भुगतान पर बिहार औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकार (बियाडा) को स्थायी हस्तान्तरण की स्वीकृति।
11 05 Aug 2025771_6मंत्रिपरिषद् की बैठक दिनांक-05.08.2025 के मद संख्या-30 में दी गई स्वीकृति के आलोक में प्रगति यात्रा के दौरान की गयी घोषणा के क्रम में समस्तीपुर जिलान्तर्गत अंचल-कल्याणपुर के मौजा-मुक्तापुर, परतापुर, चाँधरपुर एवं गाढा के विभिन्न खाता एवं खेसरा की कुल रकबा 52.09 एकड़ (भूमि विवरणी संलग्न, परिशिष्ट-1) मुक्तापुर मोईन की भूमि को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने हेतु पर्यटन विभाग, बिहार, पटना को स्थायी निःशुल्क अन्तर्विभागीय हस्तान्तरण की स्वीकृति ।
12 30 Jul 2025747_6मंत्रिपरिषद् की बैठक दिनांक-29.07.2025 के मद संख्या-17 में दी गई स्वीकृति के आलोक में दरभंगा जिलान्तर्गत अंचल हनुमाननगर, मौजा-गोड़ैला, थाना सं0-179, खाता सं0-1203 विभिन्न खेसराओं की कुल प्रस्तावित रकबा-05 एकड़ (भूमि विवरणी परिशिष्ट-1) भूमि केन्द्रीय विद्यालय-02, दरभंगा के भवन निर्माण हेतु केन्द्रीय विद्यालय संगठन, मानव संसाधन विकास मंत्रालय, भारत सरकार को एक रूपये के टोकन मूल्य पर 30 वर्षों के लिए लीज नवीकरण विकल्प के साथ निःशुल्क बंदोबस्त किये जाने की स्वीकृति।
13 30 Jul 2025748_6मंत्रिपरिषद् की बैठक दिनांक-29.07.2025 के मद संख्या-16 में दी गई स्वीकृति के आलोक में गोपालगंज जिलान्तर्गत अंचल मांझा के मौजा-डोमाहाता, थाना सं०-89 एवं छवही खास, थाना सं0-92 के विभिन्न खाता एवं खेसरा की कुल प्रस्तावित रकबा 4.63 एकड़ गैरमजरूआ मालिक भूमि किस्म-परती कदीम (भूमि विवरणी परिशिष्ट-1) केन्द्रीय विद्यालय के भवन निर्माण एवं के०वी०एस० के स्टाफ क्वार्टर के निर्माण हेतु केन्द्रीय विद्यालय संगठन, मानव संसाधन विकास मंत्रालय, भारत सरकार को एक रूपये के टोकन मूल्य पर 30 वर्षों के लिए लीज नवीकरण विकल्प के साथ निःशुल्क बंदोबस्त किये जाने की स्वीकृति।
14 25 Jul 2025592_6मंत्रिपरिषद् की बैठक दिनांक-24.06.2025 के मद संख्या-05 में दी गई स्वीकृति के आलोक में जमुई जिलान्तर्गत बरनार जलाशय परियोजना में क्षतिपूरक वनीकरण हेतु चिन्हित अंचल सोनो, मौजा-मुड़माला, थाना सं0-22/112, खाता सं0-334 के खेसरा सं0-1339 एवं 1344 के रकबा क्रमशः 11.27 एकड़ एवं 32.13 एकड़ कुल प्रस्तावित रकबा 43.40 एकड़ भूमि बरनार जलाशय परियोजना में प्रयुक्त होने वाले वन भूमि के अपयोजन हेतु पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, बिहार, पटना को निःशुल्क अन्तर्विभागीय स्थायी हस्तान्तरण की स्वीकृति।
15 25 Jul 2025591_6मंत्रिपरिषद् की बैठक दिनांक-24.06.2025 के मद संख्या-04 में दी गई स्वीकृति के आलोक में जमुई जिलान्तर्गत बरनार जलाशय परियोजना में क्षतिपूरक वनीकरण हेतु चिन्हित अंचल सोनो, मौजा-पहाड़पुर, थाना सं0-22/62, खाता सं0-61 के विभिन्न खेसरा की कुल प्रस्तावित रकबा-26.61 एकड़ (भूमि विवरणी परिशिष्ट-1) भूमि बरनार जलाशय परियोजना में प्रयुक्त होने वाले वन भूमि के अपयोजन हेतु पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, बिहार, पटना को निःशुल्क अन्तर्विभागीय स्थायी हस्तान्तरण की स्वीकृति।
16 15 Jul 2025681_6मंत्रिपरिषद् की बैठक दिनांक-15.07.2025 के मद संख्या-19 में दी गई स्वीकृति के आलोक में जमुई जिलान्तर्गत बरनार जलाशय परियोजना में क्षतिपूरक वनीकरण हेतु चिन्हित अंचल-चकाई के विभिन्न मौजा, खाता एवं खेसरा की कुल प्रस्तावित रकबा 152.60 एकड़ भूमि (भूमि विवरणी संलग्न, परिशिष्ट-1) बरनार जलाशय परियोजना में प्रयुक्त होने वाले वन भूमि के अपयोजन हेतु पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, बिहार, पटना को निःशुल्क अन्तर्विभागीय स्थायी हस्तान्तरण की स्वीकृति।
17 15 Jul 2025682_6मंत्रिपरिषद् की बैठक दिनांक-15.07.2025 के मद संख्या-20 में दी गई स्वीकृति के आलोक में जमुई जिलान्तर्गत बरनार जलाशय परियोजना में क्षतिपूरक वनीकरण हेतु चिन्हित अंचल-सोनो, मौजा-गढ़टाँड़, थाना सं0-22/51, खाता सं0-178 के खेसरा सं0-1555 एवं 2283 के रकबा क्रमशः-10.22 एकड़ एवं 2.50 एकड़ कुल प्रस्तावित रकबा 12.72 एकड़ भूमि बरनार जलाशय परियोजना में प्रयुक्त होने वाले वन भूमि के अपयोजन हेतु पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, बिहार, पटना को निःशुल्क अन्तर्विभागीय स्थायी हस्तान्तरण की स्वीकृति।
18 15 Jul 2025678_6मंत्रिपरिषद् की बैठक दिनांक-15.07.2025 के मद संख्या-22 में दी गई स्वीकृति के आलोक में शिवहर जिलान्तर्गत अंचल शिवहर के मौजा-शिवहर, थाना सं0-163, खाता सं0-2311, खेसरा सं0-2070 के कुल प्रस्तावित रकबा-05 एकड़ 63 डी0 446 वर्गकड़ी, किस्म-धनहर-1, बिहार सरकार की भूमि पर मंडल कारा, शिवहर के निर्माण हेतु गृह विभाग (कारा), बिहार, पटना को स्थायी निःशुल्क अन्तर्विभागीय हस्तान्तरण की स्वीकृति।
19 15 Jul 2025679_6मंत्रिपरिषद् की बैठक दिनांक-15.07.2025 के मद संख्या-23 में दी गई स्वीकृति के आलोक में वैशाली जिलान्तर्गत अंचल हाजीपुर के मौजा-बड़ी युसुफपुर दिग्धी खुर्द, थाना सं0-156, खाता सं0-273, खेसरा सं०-383, रकबा-04 एकड़ गंगा परियोजना के तहत पथ निर्माण विभाग, बिहार, पटना द्वारा अर्जित भूमि केन्द्रीय विद्यालय के भवन निर्माण हेतु केन्द्रीय विद्यालय संगठन, मानव संसाधन विकास मंत्रालय, भारत सरकार को एक रूपये के टोकन मूल्य पर 30 वर्षों के लिए लीज नवीकरण विकल्प के साथ निःशुल्क बंदोबस्त किये जाने की स्वीकृति।
20 15 Jul 2025680_6मंत्रिपरिषद् की बैठक दिनांक-15.07.2025 के मद संख्या 21 में दी गई स्वीकृति के आलोक में जमुई जिलान्तर्गत बरनार जलाशय परियोजना में क्षतिपूरक वनीकरण हेतु चिन्हित अंचल गिद्धौर, मौजा-गुगुलडीह, थाना सं0-148, खाता सं0-543, खेसरा सं0-3180, रकबा 110 एकड़ एवं मौजा-गंगरा, थाना सं0-123, खाता सं0-261 के खेसरा सं0-1156, 3305 के रकबा क्रमशः-07 एकड़ एवं 08 एकड़ कुल प्रस्तावित रकबा 125 एकड़ भूमि बरनार जलाशय परियोजना में प्रयुक्त होने वाले वन भूमि के अपयोजन हेतु पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, बिहार, पटना को निःशुल्क अन्तर्विभागीय स्थायी हस्तान्तरण की स्वीकृति।
21 08 Jul 2025637_6मंत्रिपरिषद् की बैठक दिनांक 08.07.2025 के मद संख्या-20 में दी गई स्वीकृति के आलोक में बेगूसराय जिलान्तर्गत अंचल चेरियाबरियारपुर के मौजा- सोनवर्षा, थाना सं0-80, खाता सं0-90 एवं 168 के विभिन्न खेसरा की कुल प्रस्तावित रकबा 33.44 एकड़ गैरमजरूआ खास भूमि (भूमि विवरणी संलग्न, परिशिष्ट-1) पर बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस-19, बेगूसराय वाहिनी की स्थापना हेतु गृह विभाग, बिहार, पटना को निःशुल्क अन्तर्विभागीय स्थायी हस्तान्तरण की स्वीकृति।
22 08 Jul 2025638_6मंत्रिपरिषद् की बैठक दिनांक-08.07.2025 के मद संख्या-07 में दी गई स्वीकृति के आलोक में गया जिलान्तर्गत अंचल डोभी के मौजा-बख्तौरा, थाना सं0-158 के खाता सं0-34 के विभिन्न खेसरा की कुल रकबा 10.311/2 एकड़, किस्म-पुरानी परती (भूमि विवरणी संलग्न, परिशिष्ट-1) बिहार सरकार के स्वामित्व की भूमि बिहार सहकारिता प्रशिक्षण-सह शोध संस्थान की स्थापना हेतु सहकारिता विभाग, बिहार, पटना को स्थायी निःशुल्क अन्तर्विभागीय हस्तान्तरण की स्वीकृति।
23 08 Jul 2025636_6मंत्रिपरिषद् की बैठक दिनांक-08.07.2025 के मद संख्या-19 में दी गई स्वीकृति के आलोक में पटना जिलान्तर्गत गर्दनीबाग क्षेत्र में पटना सदर अंचल के मौजा धीराचक, थाना नं0-16 में स्थित विभिन्न खाता एवं खेसराओं में स्थित कुल रकबा 04 एकड़ (भूमि विवरणी परिशिष्ट-1) भवन निर्माण विभाग (पुराना लोक निर्माण विभाग), बिहार के स्वामित्व की भूमि को महालेखाकार कार्यालय एवं आवास निर्माण हेतु बिहार वित्त नियमावली के नियम-441 के अन्तर्गत परिशिष्ट-15 में निरूपित प्रावधानों को शिथिल करते हुए भारतीय लेखा एवं लेखा परीक्षा विभाग, भारत सरकार को निःशुल्क हस्तान्तरण की स्वीकृति।
24 25 Jun 2025592_6मंत्रिपरिषद् की बैठक दिनांक-24.06.2025 के मद संख्या-05 में दी गई स्वीकृति के आलोक में जमुई जिलान्तर्गत बरनार जलाशय परियोजना में क्षतिपूरक वनीकरण हेतु चिन्हित अंचल सोनो, मौजा-मुड़माला, थाना सं0-22/112, खाता सं0-334 के खेसरा सं0-1339 एवं 1344 के रकबा क्रमशः 11.27 एकड़ एवं 32.13 एकड़ कुल प्रस्तावित रकबा 43.40 एकड़ भूमि बरनार जलाशय परियोजना में प्रयुक्त होने वाले वन भूमि के अपयोजन हेतु पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, बिहार, पटना को निःशुल्क अन्तर्विभागीय स्थायी हस्तान्तरण की स्वीकृति।
25 25 Jun 2025591_6मंत्रिपरिषद् की बैठक दिनांक-24.06.2025 के मद संख्या-04 में दी गई स्वीकृति के आलोक में जमुई जिलान्तर्गत बरनार जलाशय परियोजना में क्षतिपूरक वनीकरण हेतु चिन्हित अंचल सोनो, मौजा-पहाड़पुर, थाना सं0-22/62, खाता सं0-61 के विभिन्न खेसरा की कुल प्रस्तावित रकबा-26.61 एकड़ (भूमि विवरणी परिशिष्ट-1) भूमि बरनार जलाशय परियोजना में प्रयुक्त होने वाले वन भूमि के अपयोजन हेतु पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, बिहार, पटना को निःशुल्क अन्तर्विभागीय स्थायी हस्तान्तरण की स्वीकृति।
26 25 Jun 2025590_6मंत्रिपरिषद् की बैठक दिनांक-24.06.2025 के मद संख्या-07 में दी गई स्वीकृति के आलोक में बाँका जिलान्तर्गत अंचल बाँका, मौजा-नगरपालिका, वार्ड सं0-08, खाता सं0-453, खेसरा सं0-620 की कुल प्रस्तावित रकबा -10 डी0 गैरमजरूआ खास किस्म परती भूमि पर SIB के क्षेत्रीय ईकाई आई०बी० पोस्ट के निर्माण हेतु सशुल्क आधार पर कुल राशि-37,50,000/-(सैंतीस लाख पचास हजार) रूपये के भुगतान पर गृह मंत्रालय, भारत सरकार को स्थायी हस्तान्तरण की स्वीकृति।
27 25 Jun 2025588_6मंत्रिपरिषद् की बैठक दिनांक-24.06.2025 के मद संख्या-08 में दी गई स्वीकृति के आलोक में पूर्णियाँ जिलान्तर्गत अंचल पूर्णियाँ पूर्व के मौजा-बरसौनी, थाना सं0-92 के विभिन्न खाता एवं खेसरा के कुल प्रस्तावित रकबा-7.12 एकड़ (भूमि विवरणी संलग्न, परिशिष्ट-1) जल संसाधन विभाग, बिहार, पटना की भूमि पर अन्तर्राज्यीय बस अड्डा के निर्माण हेतु नगर विकास एवं आवास विभाग, बिहार, पटना को निःशुल्क अन्तर्विभागीय हस्तान्तरण की स्वीकृति ।
28 25 Jun 2025589_6मंत्रिपरिषद् की बैठक दिनांक-24.06.2025 के मद संख्या-06 में दी गई स्वीकृति के आलोक में पश्चिम चम्पारण जिलान्तर्गत अंचल मधुबनी के मौजा-तौलाहा, थाना सं0-263, खाता सं०-03, खेसरा सं0-7289, रकबा-2.30 एकड़ एवं मौजा-पकड़ीहवा, थाना सं0-264, खाता सं0-112 के खेसरा सं0-595, 711, रकबा 4.51 एकड़ कुल प्रस्तावित रकबा 6.81 एकड़ गैरमजरूआ मालिक, किस्म परती कदीम भूमि (भूमि विवरणी संलग्न, परिशिष्ट-।) पर पोलिटेक्निक कॉलेज की स्थापना हेतु विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग, बिहार, पटना को निःशुल्क अन्तर्विभागीय स्थायी हस्तान्तरण की स्वीकृति।
29 17 Jun 2025570_6मंत्रिपरिषद् की बैठक दिनांक-17.06.2025 के मद संख्या-13 में दी गई स्वीकृति के आलोक में पटना जिलान्तर्गत फुलवारीशरीफ अंचल के मौजा-विग्रहपुर, थाना सं0-22, खाता सं0-32, खेसरा सं0-02, किस्म-कैसरे हिन्द, में कुल प्रस्तावित रकबा 0.1555 एकड़ चन्द्रगुप्त प्रबंधन संस्थान (शिक्षा विभाग, बिहार, पटना) के स्वामित्व की भूमि पर मीठापुर मेट्रो स्टेशन के निर्माण हेतु सलामी एवं पूँजीकृत मूल्य सहित कुल राशि मो० 10,49,62,500/- (दस करोड़ उनचास लाख बासठ हजार पाँच सौ) रूपये मात्र के भुगतान पर पटना मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड के लिए नगर विकास एवं आवास विभाग, बिहार, पटना को सशुल्क हस्तान्तरण की स्वीकृति।
30 17 Jun 2025569_6मंत्रिपरिषद् की बैठक दिनांक-17.06.2025 के मद संख्या-12 में दी गई स्वीकृति के आलोक में लखीसराय जिलान्तर्गत अंचल हलसी, मौजा-सिरखिण्डी, थाना सं0-159, खाता सं0-356, खेसरा सं0-2968 की कुल प्रस्तावित रकबा -7.40 एकड़ गैरमजरूआ मालिक, किस्म परती कदीम भूमि पर 132/33 के०वी० ग्रिड उपकेन्द्र, हलसी के निर्माण हेतु सशुल्क आधार पर कुल राशि-1,99,80,000/- (एक करोड़ निन्यानवे लाख अस्सी हजार) रूपये के भुगतान पर बिहार स्टेट पावर ट्रान्समिशन कम्पनी लिमिटेड को स्थायी हस्तान्तरण की स्वीकृति।
31 19 May 2025487_6मंत्रिपरिषद् की बैठक दिनांक-16.05.2025 के मद संख्या-12 में दी गई स्वीकृति के आलोक में सहरसा जिलान्तर्गत अंचल-सत्तरकटैया के मौजा-सत्तर, थाना सं0-173 के खाता सं0-754 के विभिन्न खेसरा में कुल प्रस्तावित रकबा-21.27 एकड़ (भूमि विवरणी संलग्न, परिशिष्ट-1) गैरमजरूआ खास भूमि पर राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल के निर्माण हेतु स्वास्थ्य विभाग, बिहार, पटना को निःशुल्क अन्तर्विभागीय हस्तान्तरण की स्वीकृति
32 19 May 2025483_6मंत्रिपरिषद् की बैठक दिनांक-16.05.2025 के मद संख्या-14 में दी गई स्वीकृति के आलोक में सिवान जिलान्तर्गत अंचल जिरादेई के मौजा-भौसाखाल, थाना सं0-154, खाता सं0-840, खेसरा सं0-2654, रकबा-05 एकड़ गैरमजरूआ मालिक किस्म परती कदीम भूमि केन्द्रीय विद्यालय के भवन एवं स्टाफ क्वार्टर निर्माण हेतु केन्द्रीय विद्यालय संगठन, मानव संसाधन विकास मंत्रालय, भारत सरकार को एक रूपये के टोकन मूल्य पर 30 वर्षों के लिए लीज नवीकरण विकल्प के साथ निःशुल्क बंदोबस्त किये जाने की स्वीकृति।
33 19 May 2025490_6मंत्रिपरिषद् की बैठक दिनांक-16.05.2025 के मद संख्या-16 में दी गई स्वीकृति के आलोक में औरंगाबाद जिलान्तर्गत अंचल-गोह के मौजा-देवकुण्ड, थाना सं0-229, खाता सं0-91, खेसरा सं0-390, रकबा 04 एकड़ गैरमजरूआ आम किस्म परती भूमि केन्द्रीय विद्यालय, देवकुण्ड के भवन निर्माण हेतु केन्द्रीय विद्यालय संगठन, मानव संसाधन विकास मंत्रालय, भारत सरकार को एक रूपये के टोकन मूल्य पर 30 वर्षों के लिए लीज नवीकरण विकल्प के साथ निःशुल्क बंदोबस्त किये जाने की स्वीकृति।
34 19 May 2025490_6मंत्रिपरिषद् की बैठक दिनांक-16.05.2025 के मद संख्या-16 में दी गई स्वीकृति के आलोक में औरंगाबाद जिलान्तर्गत अंचल-गोह के मौजा-देवकुण्ड, थाना सं0-229, खाता सं0-91, खेसरा सं0-390, रकबा 04 एकड़ गैरमजरूआ आम किस्म परती भूमि केन्द्रीय विद्यालय, देवकुण्ड के भवन निर्माण हेतु केन्द्रीय विद्यालय संगठन, मानव संसाधन विकास मंत्रालय, भारत सरकार को एक रूपये के टोकन मूल्य पर 30 वर्षों के लिए लीज नवीकरण विकल्प के साथ निःशुल्क बंदोबस्त किये जाने की स्वीकृति।
35 19 May 2025482_6मंत्रिपरिषद् की बैठक दिनांक-16.05.2025 के मद संख्या-20 में दी गई स्वीकृति के आलोक में मधुबनी जिलान्तर्गत अंचल झंझारपुर के मौजा-नरूआर, थाना सं0-159 के खाता सं0-1284 एवं 1285 के विभिन्न खेसरा की कुल प्रस्तावित रकबा 16.32 एकड़ (भूमि विवरणी संलग्न, परिशिष्ट-1) अनावाद बिहार सरकार एवं अनावाद सर्वसाधारण भूमि जैव विविधता पार्क / पारिस्थितिकी पार्क निर्माण हेतु पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, बिहार पटना को निःशुल्क अन्तर्विभागीय हस्तान्तरण की स्वीकृति।
36 19 May 2025482_6मंत्रिपरिषद् की बैठक दिनांक-16.05.2025 के मद संख्या-20 में दी गई स्वीकृति के आलोक में मधुबनी जिलान्तर्गत अंचल झंझारपुर के मौजा-नरूआर, थाना सं0-159 के खाता सं0-1284 एवं 1285 के विभिन्न खेसरा की कुल प्रस्तावित रकबा 16.32 एकड़ (भूमि विवरणी संलग्न, परिशिष्ट-1) अनावाद बिहार सरकार एवं अनावाद सर्वसाधारण भूमि जैव विविधता पार्क / पारिस्थितिकी पार्क निर्माण हेतु पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, बिहार पटना को निःशुल्क अन्तर्विभागीय हस्तान्तरण की स्वीकृति।
37 19 May 2025485_6मंत्रिपरिषद् की बैठक दिनांक-16.05.2025 के मद संख्या-13 में दी गई स्वीकृति के आलोक में औरंगाबाद जिलान्तर्गत अंचल औरंगाबाद के मौजा-रामडीहा एवं गंगटी के क्रमशः थाना सं0-567 एवं 568 के विभिन्न खाता एवं खेसरा की कुल प्रस्तावित रकबा 3.96 एकड़ भूमि (भूमि विवरणी परिशिष्ट-1) सिंचाई विभाग की अर्जित भूमि केन्द्रीय विद्यालय, औरंगाबाद के भवन निर्माण हेतु केन्द्रीय विद्यालय संगठन, मानव संसाधन विकास मंत्रालय, भारत सरकार को एक रूपये के टोकन मूल्य पर 30 वर्षों के लिए लीज नवीकरण विकल्प के साथ निःशुल्क बंदोबस्त किये जाने की स्वीकृति।
38 19 May 2025485_6मंत्रिपरिषद् की बैठक दिनांक-16.05.2025 के मद संख्या-13 में दी गई स्वीकृति के आलोक में औरंगाबाद जिलान्तर्गत अंचल औरंगाबाद के मौजा-रामडीहा एवं गंगटी के क्रमशः थाना सं0-567 एवं 568 के विभिन्न खाता एवं खेसरा की कुल प्रस्तावित रकबा 3.96 एकड़ भूमि (भूमि विवरणी परिशिष्ट-1) सिंचाई विभाग की अर्जित भूमि केन्द्रीय विद्यालय, औरंगाबाद के भवन निर्माण हेतु केन्द्रीय विद्यालय संगठन, मानव संसाधन विकास मंत्रालय, भारत सरकार को एक रूपये के टोकन मूल्य पर 30 वर्षों के लिए लीज नवीकरण विकल्प के साथ निःशुल्क बंदोबस्त किये जाने की स्वीकृति।
39 19 May 2025488_6मंत्रिपरिषद् की बैठक दिनांक-16.05.2025 के मद संख्या-15 में दी गई स्वीकृति के आलोक में सारण जिलान्तर्गत अंचल-छपरा सदर के मौजा-दहियांवा, थाना सं0-284 के विभिन्न खाता एवं खेसरा की कुल प्रस्तावित रकबा-5.00 एकड़ भूमि (भूमि विवरणी परिशिष्ट-1) केन्द्रीय विद्यालय, छपरा के भवन निर्माण हेतु केन्द्रीय विद्यालय संगठन, मानव संसाधन विकास मंत्रालय, भारत सरकार को एक रूपये के टोकन मूल्य पर 30 वर्षों के लिए लीज नवीकरण विकल्प के साथ निःशुल्क बंदोबस्त किये जाने की स्वीकृति।
40 19 May 2025488_6मंत्रिपरिषद् की बैठक दिनांक-16.05.2025 के मद संख्या-15 में दी गई स्वीकृति के आलोक में सारण जिलान्तर्गत अंचल-छपरा सदर के मौजा-दहियांवा, थाना सं0-284 के विभिन्न खाता एवं खेसरा की कुल प्रस्तावित रकबा-5.00 एकड़ भूमि (भूमि विवरणी परिशिष्ट-1) केन्द्रीय विद्यालय, छपरा के भवन निर्माण हेतु केन्द्रीय विद्यालय संगठन, मानव संसाधन विकास मंत्रालय, भारत सरकार को एक रूपये के टोकन मूल्य पर 30 वर्षों के लिए लीज नवीकरण विकल्प के साथ निःशुल्क बंदोबस्त किये जाने की स्वीकृति।
41 19 May 2025486_6मंत्रिपरिषद् की बैठक दिनांक-16.05.2025 के मद संख्या-17 में दी गई स्वीकृति के आलोक में बक्सर जिलान्तर्गत अंचल-बक्सर के मौजा-बक्सर किला, थाना सं0-332, खाता सं0-292 के विभिन्न खेसरा की कुल प्रस्तावित रकबा-3.81 एकड़ (भूमि विवरणी परिशिष्ट-1) किस्म-धनहर-1 सिंचाई विभाग, बिहार, पटना की भूमि केन्द्रीय विद्यालय, बक्सर के भवन निर्माण हेतु केन्द्रीय विद्यालय संगठन, मानव संसाधन विकास मंत्रालय, भारत सरकार को एक रूपये के टोकन मूल्य पर 30 वर्षों के लिए लीज नवीकरण विकल्प के साथ निःशुल्क बंदोबस्त किये जाने की स्वीकृति।
42 19 May 2025486_6मंत्रिपरिषद् की बैठक दिनांक-16.05.2025 के मद संख्या-17 में दी गई स्वीकृति के आलोक में बक्सर जिलान्तर्गत अंचल-बक्सर के मौजा-बक्सर किला, थाना सं0-332, खाता सं0-292 के विभिन्न खेसरा की कुल प्रस्तावित रकबा-3.81 एकड़ (भूमि विवरणी परिशिष्ट-1) किस्म-धनहर-1 सिंचाई विभाग, बिहार, पटना की भूमि केन्द्रीय विद्यालय, बक्सर के भवन निर्माण हेतु केन्द्रीय विद्यालय संगठन, मानव संसाधन विकास मंत्रालय, भारत सरकार को एक रूपये के टोकन मूल्य पर 30 वर्षों के लिए लीज नवीकरण विकल्प के साथ निःशुल्क बंदोबस्त किये जाने की स्वीकृति।
43 19 May 2025489_6मंत्रिपरिषद् की बैठक दिनांक-16.05.2025 के मद संख्या-43 में दी गई स्वीकृति के आलोक में पटना जिलान्तर्गत पटना सदर अंचल के मौजा-मोहर्रमपुर, थाना सं0-137 के वार्ड/सीट सं0-1/21, म्यु प्लॉट सं0-54 में कुल प्रस्तावित रकबा 0.0542 एकड़ (भूमि विवरणी परिशिष्ट-1) एल०आई०सी० के स्वामित्व की भूमि पर पटना मेट्रो रेल स्टेशन के निर्माण हेतु सलामी एवं पूँजीकृत मूल्य सहित कुल राशि मो0-2,56,09,500/- (दो करोड़ छप्पन लाख नौ हजार पाँच सौ) रूपये मात्र के भुगतान पर पटना मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड के लिए नगर विकास एवं आवास विभाग, बिहार, पटना को सशुल्क हस्तान्तरण की स्वीकृति।
44 19 May 2025491_6मंत्रिपरिषद् की बैठक दिनांक-16.05.2025 के मद संख्या-18 में दी गई स्वीकृति के आलोक में शिवहर जिलान्तर्गत अंचल-पिपराही के मौजा क्रमशः बेलवा नरकटिया निजामत एवं बेलवा नरकटिया बंदोबस्ती, थाना सं0-125 एवं 126 के विभिन्न खाता एवं खेसरा के कुल प्रस्तावित रकबा-8.0575 एकड़ (भूमि विवरणी संलग्न, परिशिष्ट-1) बिहार सरकार की भूमि पर बागमती बाढ़ प्रबंधन योजना फेज-4 (ए) के तहत निर्माणाधीन हेड रेगुलेटर एवं तटबंध निर्माण कार्य हेतु जल संसाधन विभाग, बिहार, पटना को स्थायी निःशुल्क अन्तर्विभागीय हस्तान्तरण की स्वीकृति।
45 19 May 2025484_6मंत्रिपरिषद् की बैठक दिनांक-16.05.2025 के मद संख्या-19 में दी गई स्वीकृति के आलोक में मुजफ्फरपुर जिलान्तर्गत अंचल मुशहरी के मौजा-कन्हौली बिशुनदत्त, थाना सं0-411, खाता सं0-1010 के विभिन्न खेसरा के कुल प्रस्तावित रकबा 32.68 एकड़ भूमि खतियानी रैयत बिहार सरकार के विभिन्न किस्म की भूमि (भूमि विवरणी संलग्न, परिशिष्ट-1) पर बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस-06 केन्द्र के निर्माण हेतु गृह विभाग, बिहार, पटना को स्थायी निःशुल्क अन्तर्विभागीय हस्तान्तरण की स्वीकृति।
46 19 May 2025480_6मंत्रिपरिषद् की बैठक दिनांक-08.04.2025 के मद संख्या-06 में दी गई स्वीकृति के आलोक में नवादा जिलान्तर्गत अंचल-पकरीबरावाँ, मौजा-कचना, थाना सं0-59. खाता सं0-606 के विभिन्न खेसरा की कुल रकबा-6.27 एकड़ अनावाद बिहार सरकार की भूमि 132/33-के०वी० ग्रिड उपकेन्द्र निर्माण हेतु सशुल्क आधार पर कुल राशि 5,64,30,000/- (पाँच करोड़ चौसठ लाख तीस हजार) रूपये के भुगतान पर बिहार स्टेट पॉवर ट्रान्समिशन कम्पनी लि० को हस्तान्तरण की स्वीकृति।
47 25 Apr 2025435_6मंत्रिपरिषद् की बैठक दिनांक-25.04.2025 के मद संख्या 22 में दी गई स्वीकृति के आलोक में जमुई जिलान्तर्गत राष्ट्रीय उच्च पथ-333C सरौन-चकाई पथ का चौड़ीकरण में प्रयुक्त होने वाली वन भूमि के समतुल्य गैर वन भूमि उपलब्ध कराये जाने के प्रयोजनार्थ जमुई जिला के अंचल-चकाई में अवस्थित विभिन्न मौजा के खाता एवं खेसरा की कुल रकबा-19.875 हेक्टेयर सरकारी भूमि (भूमि विवरणी संलग्न, परिशिष्ट-1) पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, बिहार पटना को निःशुल्क अन्तर्विभागीय हस्तान्तरण की स्वीकृति।
48 09 Apr 2025377_6मंत्रिपरिषद् की बैठक दिनांक-08.04.2025 के मद संख्या-20 में दी गई स्वीकृति के आलोक में मुजफ्फरपुर जिलान्तर्गत अंचल-कुढ़नी, मौजा-चदुआ, थाना सं0-265, खाता सं0-1347, खेसरा सं0- 3359 की कुल प्रस्तावित रकबा-5.07 एकड़ अनावाद सर्वसाधारण किस्म शिव स्थान की भूमि पर 100 बेड का कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) अस्पताल के निर्माण हेतु सशुल्क आधार पर कुल राशि-2,09,25,918/- (दो करोड़ नौ लाख पचीस हजार नौ सौ अठारह) रूपये के भुगतान पर श्रम एवं रोजगार मंत्रालय, भारत सरकार को हस्तान्तरण की स्वीकृति।
49 09 Apr 2025376_6मंत्रिपरिषद् की बैठक दिनांक-08.04.2025 के मद संख्या-06 में दी गई स्वीकृति के आलोक में नवादा जिलान्तर्गत अंचल-पकरीबरावाँ, मौजा-कचना, थाना सं0-59, खाता सं0-606 के विभिन्न खेसरा की कुल रकबा 6.27 एकड़ अनावाद बिहार सरकार की भूमि (भूमि विवरणी संलग्न, परिशिष्ट-1) 132/33-के०वी० ग्रिड उपकेन्द्र निर्माण हेतु सशुल्क आधार पर कुल राशि 5,64,30,000/- (पाँच करोड़ चौसठ लाख तीस हजार) रूपये के भुगतान पर बिहार स्टेट ट्रान्समिशन कम्पनी लि० को हस्तान्तरण की स्वीकृति।
50 27 Feb 2025241_6मंत्रिपरिषद् की बैठक दिनांक-25.02.2025 के मद संख्या-71 में दी गई स्वीकृति के आलोक में प्रगति यात्रा के दौरान की गयी घोषणा के क्रम में मुंगेर जिलान्तर्गत अंचल-संग्रामपुर के मौजा-ददरी, थाना सं0-307, खाता सं0-384, खेसरा सं0-223 गैरमजरूआ खास किस्म परती कदीम रकबा-20 एकड़ एवं मौजा-पतघाघर, थाना सं०-308, खाता सं0-90, खेसरा सं0-20 गैरमजरूआ खास किस्म-टीला रकबा 30 एकड़ कुल प्रस्तावित रकबा-50 एकड़ भूमि (भूमि विवरणी संलग्न, परिशिष्ट-1) में औद्योगिक पार्क /औद्योगिक क्षेत्र के विकास हेतु उद्योग विभाग, बिहार, पटना को निःशुल्क अन्तर्विभागीय हस्तान्तरण की स्वीकृति।
51 27 Feb 2025242_6मंत्रिपरिषद् की बैठक दिनांक-25.02.2025 के मद संख्या-72 में दी गई स्वीकृति के आलोक में प्रगति यात्रा के दौरान की गयी घोषणा के क्रम में बाँका जिलान्तर्गत अंचल कटोरिया के मौजा करझौंसा, थाना सं0-201/02, खाता सं0-17 के विभिन्न खेसरा में 124.40 एकड़ एवं मौजा-सिरमोहडार, थाना सं0-201/03, खाता सं0-13 के विभिन्न खेसरा में 75.60 एकड़ सहित कुल प्रस्तावित रकबा 200.00 एकड़ परती कदीम गैरमजरूआ मालिक भूमि (भूमि विवरणी संलग्न, परिशिष्ट-1) में औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना हेतु उद्योग विभाग, बिहार, पटना को निःशुल्क अन्तर्विभागीय हस्तान्तरण की स्वीकृति।
52 27 Feb 2025244_6मंत्रिपरिषद् की बैठक दिनांक-25.02.2025 के मद संख्या-137 में दी गई स्वीकृति के आलोक में प्रगति यात्रा के दौरान की गयी घोषणा के क्रम में अरवल जिलान्तर्गत अंचल अरवल के मौजा सोनवर्षा, थाना सं0-05 एवं मौजा-कोरियम, थाना सं0-01 के विभिन्न खाता एवं खेसरा में रकबा क्रमशः 46.99 एकड़ एवं 18.96 एकड़ कुल प्रस्तावित रकबा 65.95 एकड़ गैरमजरूआ आम एवं गैरमजरूआ मालिक किस्म परती कदीम भूमि (विवरणी - परिशिष्ट-संलग्न) औद्योगिक क्षेत्र के निर्माण हेतु उद्योग विभाग, बिहार, पटना को निःशुल्क अन्तर्विभागीय हस्तान्तरण की स्वीकृति।
53 27 Feb 2025243_6मंत्रिपरिषद् की बैठक दिनांक-25.02.2025 के मद संख्या-139 में दी गई स्वीकृति के आलोक में प्रगति यात्रा के दौरान की गयी घोषणा के क्रम में रोहतास जिलान्तर्गत अंचल डिहरी के मौजा-भलुआड़ी, थाना सं0-180, खाता सं0-444, मौजा-भडकुडिया, थाना सं0-167, खाता सं0-150/165, मौजा-दुर्गापुर, थाना सं0-169, खाता सं0-153 एवं मौजा-भटौली, थाना सं0-170, खाता सं0-117 के विभिन्न खेसराओं में कुल प्रस्तावित रकबा 60. 05 एकड़ (भूमि विवरणी संलग्न, परिशिष्ट-1) अनावाद बिहार सरकार की भूमि औद्योगिक क्षेत्र के विकास हेतु उद्योग विभाग, बिहार, पटना को निःशुल्क अन्तर्विभागीय हस्तान्तरण की स्वीकृति।
54 27 Feb 2025245_6मंत्रिपरिषद् की बैठक दिनांक-25.02.2025 के मद संख्या-138 में दी गई स्वीकृति के आलोक में प्रगति यात्रा के दौरान की गयी घोषणा के क्रम में नवादा जिलान्तर्गत अंचल रजौली के मौजा-भड़ा, थाना सं0-124 के खाता सं0-75 एवं 76 के विभिन्न खेसराओं का कुल रकबा क्रमशः -71.67 एकड़ अनावाद बिहार सरकार एवं 9.68 एकड़ अनावाद सर्वसाधारण कुल प्रस्तावित रकबा-81.35 एकड़ भूमि (विवरणी-परिशिष्ट- संलग्न) औद्योगिक क्षेत्र के निर्माण हेतु उद्योग विभाग, बिहार, पटना को निःशुल्क अन्तर्विभागीय हस्तान्तरण की स्वीकृति।
55 07 Feb 2025156_6मंत्रिपरिषद् की बैठक दिनांक-04.02.2025 के मद संख्या-41 में दी गई स्वीकृति के आलोक में नवादा जिलान्तर्गत रजौली अंचल के मौजा-रामदासी, थाना सं0-182 के विभिन्न खाता एवं खेसरा का कुल रकबा -6.00 एकड़ जल संसाधन विभाग, बिहार, पटना की भूमि (विवरणी-परिशिष्ट-। संलग्न) किस्म अनावाद बिहार सरकार एवं अर्जित भूमि, रजौली अनुमण्डलीय व्यवहार न्यायालय भवन एवं न्यायिक पदाधिकारियों के आवास निर्माण हेतु विधि विभाग, बिहार, पटना को निःशुल्क अन्तर्विभागीय हस्तान्तरण की स्वीकृति।
56 15 Jan 202581_6मंत्रिपरिषद् की बैठक दिनांक-10.01.2025 के मद संख्या-10 में दी गई स्वीकृति के आलोक में कैमूर जिलान्तर्गत अंचल-भगवानपुर के पौरा पहाड़ी पर अवस्थित माँ मुण्डेश्वरी धाम में बन रहे आकाशीय रज्जु पथ निर्माण के क्रम में पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, बिहार, पटना को अपयोजित की जाने वाली भूमि अंचल-भगवानपुर के मौजा-टोड़ी, थाना नं0-366, खाता सं0-643 चक/462 (सर्वे), खेसरा सं0-590 चक/473 (सर्वे) कुल-6.46 एकड़ अनावाद बिहार सरकार किस्म जंगल झाड़ी भूमि (भूमि विवरणी संलग्न, परिशिष्ट-1) पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, बिहार, पटना को निःशुल्क अन्तर्विभागीय हस्तान्तरण की स्वीकृति।
57 15 Jan 202580_6मंत्रिपरिषद् की बैठक दिनांक-10.01.2025 के मद संख्या-11 में दी गई स्वीकृति के आलोक में सारण जिलान्तर्गत अंचल अमनौर के मौजा-अरना, थाना सं0-269 खाता सं0-02, खेसरा सं0-02 का कुल रकबा-30.00 एकड़ किस्म-भीठ समाहर्ता, सारण द्वारा लोक प्रयोजन के निमित्त अर्जित बिहार सरकार की भूमि (भूमि विवरणी संलग्न, परिशिष्ट-1) में 400/220/132 के०वी०जी०आई०एस० ग्रिड उपकेन्द्र के निर्माण हेतु सलामी एवं पूँजीकृत मूल्य सहित कुल राशि मो0-6,00,75,000/- (छः करोड़ पचहत्तर हजार) रू० के भुगतान पर बिहार स्टेट पावर ट्रान्समिशन कम्पनी लिमिटेड, पटना को सशुल्क स्थायी हस्तान्तरण की स्वीकृति।
58 13 Jan 202575_6मंत्रिपरिषद् की बैठक दिनांक-10.01.2025 के मद संख्या-27 में दी गई स्वीकृति के आलोक में पटना जिलान्तर्गत पटना सदर अंचल के मौजा-सधनपुरा, थाना सं0-15 में रकबा 4.63 एकड़, मौजा आमुकुढ़ा, थाना सं0-13 में रकबा 16.21 एकड़ एवं मौजा-समनपुरा, थाना सं0-12 में रकबा 0.16 एकड़ सहित कुल प्रस्तावित रकबा-21.00 एकड़ (विवरणी-परिशिष्ट- संलग्न) भूमि, जो भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् (ICAR), भारत सरकार को पूर्व में लीज द्वारा हस्तान्तरित भूमि है, पर पटना एयरपोर्ट में समानांतर टैक्सी ट्रैक के निर्माण हेतु भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण, भारत सरकार को स्थायी निःशुल्क हस्तान्तरण की स्वीकृति।
59 13 Jan 202574_6मंत्रिपरिषद् की बैठक दिनांक-10.01.2025 के मद संख्या-12 में दी गई स्वीकृति के आलोक में पटना जिलान्तर्गत पटना सदर अंचल के मौजा-सघनपुरा, थाना सं0-15 एवं मौजा-पहाड़पुर, थाना नं0-14, क्रमशः रकबा-12.00 एकड़ एवं 4.50 एकड़ बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के स्वामित्व की कुल प्रस्तावित रकबा 16.50 एकड़ (विवरणी-परिशिष्ट । संलग्न) भूमि पर Isolation Bay एवं DVOR के निर्माण हेतु भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण को निःशुल्क स्थायी हस्तान्तरण की स्वीकृति।
60 13 Jan 202576_6मंत्रिपरिषद् की बैठक दिनांक-10.01.2025 के मद संख्या-26 में दी गई स्वीकृति के आलोक में पटना जिलान्तर्गत पटना सदर अंचल के मौजा-धीराचक, थाना नं0-16 में स्थित प्रस्तावित कुल रकबा 1.46 एकड़ (संलग्न परिशिष्ट-1 के अनुसार) बिहार सरकार की भूमि किस्म-मीठ क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय (विदेश भवन) के निर्माण हेतु विदेश मंत्रालय, भारत सरकार को स्थायी निःशुल्क हस्तान्तरण की स्वीकृति।