इस योजना के तहत मदरसों के भवन, कार्यालय कक्ष, अतिरिक्त कक्षाएँ बहुउद्देशीय हॉल, कंप्यूटर/विज्ञान लैब, पुस्तकालय, शौचालय, मेस, शौचालय आदि का निर्माण, भवनों का जीर्णोद्धार, स्वच्छ पेयजल हेतु बोरिंग, पंप तथा टंकी सहित नल, बिजली, सौर ऊर्जा संयंत्र का अधिष्ठापन कराना है।