Welcome to the Official Web Site of Bihar
Site Name

Labour Resource Department

Notifications

Year:

SlNoFile UploadDateDescription
1 26 Sep 2025ज्ञापांक-70 सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार, पटना की अधिसूचना सं० 19300 दिनांक 13.10.2023 में निहित अस्थायी स्थानापन्न कार्यकारी व्यवस्था के तहत बिहार श्रम सेवा (सामान्य) के निम्नांकित पदाधिकारियों को कंडिका-05 में नामित पद का अस्थायी स्थानापन्न कार्यकारी प्रभार दिये जाने के संबंध में।
2 26 Sep 2025ज्ञापांक-69 श्री अशोक कुमार राम, उप प्राचार्य, महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, शेखपुरा (अतिरिक्त प्रभार प्राचार्य, महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, शेखपुरा) को बिहार सरकारी सेवक विभागीय परीक्षा की उत्तीर्णता से विमुक्ति नियमावली, 2018 के प्रावधानों के आलोक में उनके द्वारा समर्पित अभ्यावेदन की तिथि 12.07.2025 से विभागीय परीक्षा की उत्तीर्णता से विमुक्ति प्रदान किये जाने के संबंध में।
3 25 Sep 2025ज्ञापांक-68 विभागीय अधिसूचना संख्या-67, दिनांक 16.09.2025 की तालिका के क्रमांक 13, 29, 67, 73 एवं 76 को संशोधित किये जाने के संबंध में।
4 23 Sep 2025Notification 60-61 : दिनांक 01.10.2025 से कृषि नियोजन (Agriculture Operations) में लागू न्यूनतम मजदूरी की दरें.
5 23 Sep 2025Notification 58-59 : दिनांक 01.10 .2025 से 89 गैर-कृषि नियोजनों में लागू न्यूनतम मजदूरी की दरें.
6 23 Sep 2025Notification 56-57 न्यूनतम मजदूरी अधिनियम, 1948 अंतर्गत श्रमिकों के कोटिवार वर्गीकरण के सम्बन्ध में।
7 23 Sep 2025Notification 54-55 बिहार न्यूनतम मजदूरी अधिनियम परामर्शदात्री पर्षद की अनुशंसा के आलोक में बिहार न्यूनतम मजदूरी अधिनियम, 1948 (1948 का 11) की धारा-5 की उपधारा (2) के साथ पठित उक्त अधिनियम की धारा-3 की उपधारा (1) के खण्ड (बी) द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए तथा उक्त अधिनियम की धारा-5 की उपधारा (1) के खण्ड (बी) के अधीन तथा बिहार के राज्यपाल पर्यवेक्षीय / लिपिकीय कामगारों की न्यूनतम मजदूरी को कुशल मजदूर / श्रमिक के समान करने की घोषणा के संबंध में।( यह अधिसूचना दिनांक 01.10.2025 से प्रभावी होगी।)
8 16 Sep 2025ज्ञापांक-67 बिहार लोक सेवा आयोग, पटना द्वारा आयोजित विज्ञापन संख्या-28/2024 प्रतियोगिता परीक्षा के आधार पर श्रम संसाधन विभाग, बिहार के नियंत्रणाधीन बिहार औद्योगिक प्रशिक्षण सेवा के उप प्राचार्य एवं समकक्ष स्तर के पदों पर वेतनमान वेतन स्तर 9 (रू॰ 53,100-1,67,800) में राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर स्वीकृत अनुमान्य भत्तों के साथ पदभार ग्रहण करने की तिथि से औपबंधिक रूप से नियुक्त किये जाने एवं अंकित स्थान पर अगले आदेश तक पदस्थापित किये जाने के संबंध में।
9 16 Sep 2025ज्ञापांक-66 बिहार औद्योगिक प्रशिक्षण सेवा के पदाधिकारियों को अपने कार्यों के अतिरिक्त प्रभार कार्यहित में अगले आदेश तक के लिए दिये जाने के संबंध में।
10 15 Sep 2025ज्ञापांक-64 बिहार औद्योगिक प्रशिक्षण सेवा के पदाधिकारी को अंकित पद (वेतन सहित) का अस्थायी स्थानापन्न कार्यकारी प्रभार दिये जाने के संबंध में।
11 11 Sep 2025ज्ञापांक-63 श्री शशि कुमार मंडल, प्राचार्य, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, कहलगाँव, भागलपुर सम्प्रति प्राचार्य, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, तारापुर, मुंगेर को बिहार सेवा संहिता के नियम 227 एवं 230 में निहित प्रावधान के तहत के दिनांक 02.06.2025 से दिनांक 22.06.2025 तक कुल 21 दिनों के उपार्जित अवकाश की स्वीकृति दिये जाने के संबंध में।
12 09 Sep 2025ज्ञापांक-62 श्रीमती सुगंधा, प्राचार्य, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, बिहियाँ, भोजपुर को बिहार सेवा संहिता के नियम 220A में निहित प्रावधान के तहत दिनांक 01.08.2025 से दिनांक 30.04.2026 तक कुल 273 दिनों के शिशु देखभाल अवकाश की स्वीकृति के संबंध में।
13 08 Sep 2025ज्ञापांक-61 बिहार लोक सेवा आयोग, पटना द्वारा आयोजित 69वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के आधार पर प्राप्त अनुशंसा के आलोक में श्रम संसाधन विभाग, बिहार, पटना के नियंत्रणाधीन बिहार नियोजन सेवा में नियोजन पदाधिकारी/जिला नियोजन पदाधिकारी के पद पर विभागीय अधिसूचना संख्या-93 दिनांक 27.12.2024 द्वारा औपबंधिक रूप से नियुक्त निम्नांकित नियोजन पदाधिकारी /जिला नियोजन पदाधिकारी को उनके नाम के सामने स्तंभ-05 में अंकित स्थान पर अगले आदेश तक पदस्थापित किये जाने के संबंध में।
14 04 Sep 2025ज्ञापांक-59 सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार, पटना की अधिसूचना सं० 19300, दिनांक 13.10.2023 में निहित अस्थायी स्थानापन्न कार्यकारी व्यवस्था के तहत श्रम प्रवर्त्तन पदाधिकारियों (अराजपत्रित) को श्रम अधीक्षक (राजपत्रित) पद (वेतन सहित) का अस्थायी स्थानापन्न कार्यकारी प्रभार दिये जाने के संबंध में।
15 02 Sep 2025ज्ञापांक - 58 बिहार औद्योगिक प्रशिक्षण सेवा के पदाधिकारियों को अगले आदेश तक निदेशालय, नियोजन एवं प्रशिक्षण (प्रशिक्षण पक्ष), बिहार, पटना में प्रतिनियुक्त किए जाने के सम्बन्ध में।
16 02 Sep 2025ज्ञापांक - 57 बिहार औद्योगिक प्रशिक्षण सेवा के पदाधिकारियों को अपने कार्यों के अतिरिक्त उनके नाम के सामने में अंकित पद पर अगले आदेश तक अतिरिक्त प्रभार दिए जाने के सम्बन्ध में।
17 01 Sep 2025ज्ञापांक-56 बिहार श्रम सेवा (सामान्य) के पदाधिकारियों को नामित पद का अस्थायी स्थानापन्न कार्यकारी प्रभार दिये जाने के संबंध में।
18 27 Aug 2025ज्ञापांक-53 श्री अमित कुमार, श्रम अधीक्षक, अररिया को अपने कार्यों के अतिरिक्त श्रम अधीक्षक, मधेपुरा का अतिरिक्त प्रभार अगले आदेश तक के लिये दिये जाने के संबंध में।
19 27 Aug 2025ज्ञापांक-52 श्री आलोक कुमार, विशेष सचिव, श्रम संसाधन विभाग, बिहार, पटना को अपने कार्यों के अतिरिक्त अगले आदेश तक के लिए निदेशक चिकित्सा सेवायें, कर्मचारी राज्य बीमा योजना, बिहार, पटना का अतिरिक्त प्रभार दिये जाने के संबंध में।
20 26 Aug 2025ज्ञापांक-51 श्री राजेश कुमार-02, प्राचार्य, अैद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, हाजीपुर, वैशाली को बिहार सेवा संहिता के नियम 227 एवं 230 में निहित प्रावधान के तहत दिनांक 25.05.2025 से 07.06.2025 तक कुल 14 दिनों के उपार्जित अवकाश की स्वीकृति दिये जाने के संबंध में।
21 21 Aug 2025ज्ञापांक-5118 बिहार श्रम सेवा (सामान्य) सवंर्ग के विभिन्न कोटि के पदों का प्रत्यर्पण, उत्क्रमण एवं सृजन के पश्चात् एतद् विषयक पूर्व में निर्गत सभी अधिसूचनाओं का अवक्रमण करते हुए सूचना के अधिकार अधिनियम, 2005 की धारा 5 के अन्तर्गत निम्न पदाधिकारियों को राज्य लोक सूचना पदाधिकारी, राज्य सहायक लोक सूचना पदाधिकारी एवं अपीलीय प्राधिकार घोषित किये जाने के संबंध में।
22 18 Aug 2025ज्ञापांक-50 बिहार श्रम सेवा (सामान्य) के श्री शशि कुमार सक्सेना की श्रम अधीक्षक के पद पर दिनांक 14.12.2024 के प्रभाव से सेवा संपुष्ट किये जाने के संबंध में।
23 18 Aug 2025ज्ञापांक-49 श्री अमृतोष कुमार, तत्कालीन प्राचार्य, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, पुपरी, सीतामढ़ी सम्प्रति प्राचार्य, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, मढ़ौरा, सारण को बिहार सेवा संहिता के नियम 227 एवं 230 में निहित प्रावधान के तहत दिनांक 14.04.2025 से 30.05.2025 तक कुल 17 दिनों के उपार्जित अवकाश की स्वीकृति दिये जाने के संबंध में।
24 14 Aug 2025Notification of Aadhar certification for Bihar Prawasi Kamgar App.
25 08 Aug 2025ज्ञापांक-48 बिहार श्रम सेवा (सामान्य) के श्री चंदन कुमार की श्रम अधीक्षक के पद पर दिनांक 28.04.2023 के प्रभाव से सेवा संपुष्ट किये जाने के संबंध में।
26 31 Jul 2025ज्ञापांक-47 श्री सुधांशु कुमार, उप श्रमायुक्त, भागलपुर को अपने कार्यों के अतिरिक्त कार्यहित में उप श्रमायुक्त, बेगूसराय का अतिरिक्त प्रभार अगले आदेश तक दिये जाने के संबंध में।
27 24 Jul 2025ज्ञापांक-46 सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार, पटना की अधिसूचना सं॰ 19300 दिनांक 13.10.2023 में निहित अस्थायी स्थानापन्न कार्यकारी व्यवस्था के तहत बिहार श्रम सेवा (सामान्य) के पदाधिकारियों को नामित पद का अस्थायी स्थानापन्न कार्यकारी प्रभार दिये जाने के संबंध में।
28 18 Jul 2025ज्ञापांक-45 श्रीमती प्रियंका कुमारी, उप निदेशक (नियोजन), मगध प्रमंडल, गया जी के दिनांक 21.07.2025 से दिनांक 20.12.2025 तक शिशु देखभाल अवकाश में रहने के कारण उनकी अवकाश अवधि में सुश्री रजिया इदरीसी, सहायक निदेशक (नियोजन) अवर प्रादेशिक नियोजनालय, गया जी को अपने कार्यों के अतिरिक्त उप निदेशक (नियोजन), मगध प्रमंडल, गया जी का अतिरिक्त प्रभार अगले आदेश तक के लिए दिये जाने के संबंध में।
29 09 Jul 2025ज्ञापांक-44 श्री सतीश चन्द्र वियोगी, प्राचार्य, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, बेगूसराय को बिहार सेवा संहिता के नियम 227 एवं 230 में निहित प्रावधान के तहत दिनांक 02.05.2025 से 21.05.2025 तक कुल 20 दिनों के उपभोगित उपार्जित अवकाश की स्वीकृति दिये जाने के संबंध में।
30 09 Jul 2025ज्ञापांक-43 श्री मनीष शंकर सहायक निदेशक (प्रशिक्षण), मुख्यालय, बिहार, पटना को तत्काल मिशन निदेशक, बिहार कौशल विकास मिशन, पटना का अतिरिक्त प्रभार अस्थायी रूप से अगले आदेश तक के लिए दिये जाने के संबंध में।
31 07 Jul 2025ज्ञापांक-43 कारखाना अधिनियम, 1948 (1948 का अधिनियम संख्यांक-63) की धारा 87 एवं धारा 112 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए बिहार राज्यपाल बिहार कारखाना नियमावली, 1950 में संशोधन करने के संबंध में।
32 01 Jul 2025ज्ञापांक-42 श्री सुरेश कुमार सिंह, संयुक्त निदेशक (परीक्षा), पटना (अतिरिक्त प्रभार-संयुक्त निदेशक (स्ॅम्), निदेशालय, नियोजन एवं प्रशिक्षण (प्रशिक्षण पक्ष) तथा मिशन निदेशक, बिहार कौशल विकास मिशन, पटना) को मिशन निदेशक, बिहार कौशल विकास मिशन, पटना के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त किये जाने के संबंध में।
33 30 Jun 2025ज्ञापांक-41 विभागीय अधिसूचना सं० 39 दिनांक 30.06.2025 द्वारा निर्गत बिहार औद्योगिक प्रशिक्षण सेवा के विभिन्न कोटि के पदाधिकारियों के स्थानान्तरण/पदस्थापन संबंधी आदेश को संशोधित किये जाने के संबंध में।
34 30 Jun 2025ज्ञापांक-40 विभागीय अधिसूचना सं० 38 दिनांक 30.06.2025 द्वारा निर्गत बिहार नियोजन सेवा के विभिन्न कोटि के पदाधिकारियों के स्थानान्तरण/पदस्थापन संबंधी आदेश को संशोधित किये जाने के संबंध में।
35 27 Jun 2025ज्ञापांक-38 श्रमायुक्त, बिहार के अंतर्गत पर्यवेक्षीय/लिपिकीय कामगारों की मजदूरी को कुशल मजदूरी के बराबर करने की घोषणा प्रारूप अधिूसचना आपत्ति एवं सुझाव समर्पित किये जाने के संबंध में।
36 17 Jun 2025ज्ञापांक-488 सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार की अधिसूचना संख्या-19300, दिनांक 13.10.2023 निहित अस्थायी स्थानापन्न कार्यकारी व्यवस्था नियमावली-2023 के प्रावधानों के तहत बिहार कर्मचारी राज्य बीमा योजना संवर्ग के निम्नांकित कर्मचारियों को कंडिका-05 में नामित पद का अस्थायी स्थानापन्न कार्यकारी प्रभार दिये जाने के संबंध में।
37 16 Jun 2025ज्ञापांक-33 बिहार श्रम सेवा (सामान्य) के श्री अश्विनी कुमार की श्रम अधीक्षक के पद पर दिनांक17.06.2023 के प्रभाव से सेवा संपुष्टि किये जाने के संबध में।
38 16 Jun 2025ज्ञापांक-32 बिहार श्रम सेवा (सामान्य) के श्री घनश्याम रविदास की श्रम अधीक्षक के पद पर दिनांक08.01.2023 के प्रभाव से सेवा संपुष्टि किये जाने के संबंध में।
39 16 Jun 2025ज्ञापांक-31बिहार श्रम सेवा (तकनीकी-कारखाना निरीक्षक) के श्री आशीष भारत की कारखानानिरीक्षक के पद पर दिनांक 25.08.2024 के प्रभाव से सेवा संपुष्टि किये जाने केसंबंध में।
40 07 Jun 2025ज्ञापांक -33 बिहार राज्य बाल श्रमिक आयोग अधिनियम, 1996 (अधिनियम, 1997) की धारा 4 के उप धारा 1 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए बिहार राज्यपाल उक्त अधिनियम की धारा 4 के उप धारा 2 एवं 3 में किये गये प्रावधानों के अनुसार बिहार राज्य बाल श्रमिक आयोग का गठन किये जाने से संबंधित।
41 05 Jun 2025ज्ञापांक-29 श्री पवन कुमार, प्राचार्य, महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, मुंगेर को अपने कार्यों के अतिरिक्त प्राचार्य, महिला ओद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, जमुई का अतिरिक्त प्रभार एवं औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान जमुई क निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी का प्रभार अगले आदेश तक के लिए दिये जाने के संबंध में।
42 03 Jun 2025ज्ञापांक-27 श्री मनोज कुमार, अवर सचिव, निदेशालय, नियोजन एवं प्रशिक्षण (प्रशिक्षण पक्ष), बिहार, पटना सम्प्रति प्रतिनियुक्त, निदेशालय, कर्मचारी राज्य बीमा योजना, बिहार, पटना को अपने कार्यों के अतिरिक्त अगले आदेश तक निम्नांकित कार्यालयों के लिए निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी नामित किये जाने के संबंध में।
43 30 May 2025ज्ञापांक-24 श्री सुधांशु कुमार, उप श्रमायुक्त, भागलपुर को बिहार सेवा संहिता के नियम 227 एवं 230 में निहित प्रावधान के तहत दिनांक 24.02.2025 से 05.03.2025 तक कुल 10 दिनों के उपभोगित उपार्जित अवकाश की स्वीकृति दिये जाने के संबंध में।
44 21 May 2025ज्ञापांक-2645 उप श्रमायुक्त का कार्यालय, मगध प्रमण्डल, गयाजी के पत्रांक-2269 दिनांक 19.12.2024 के आलोक में न्यनतम मजदूरी अधिनियम, 1948 की धारा 27 ;ठद्ध में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए बिहार राज्यपाल, सहायक श्रमायुक्त-सह-प्राधिकार न्यूनतम मजदूरी अधिनियम, 1948 के अंतर्गत सहायक श्रमायुक्त, गयाजी के न्यायालय में दायर कुल 306 अपीलवाद (औरंगाबाद-230, जहानाबाद-51 एवं अरवल-25) को सहायक श्रमायुक्त के कार्यालय, औरंगाबाद के न्यायालय को स्थानांतरित किये जाने के संबंध में।
45 21 May 2025ज्ञापांक-21 विभागीय अधिसूचना सं०-113 दिनांक 24.02.2025 द्वारा सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार, पटना की अधिसूचना सं०-2073 दिनांक 04.02.2025 एवं अधिसूचना सं० 2074 दिनांक 04.02.2025 के आलोक में औद्योगिक विवाद अधिनियम, 1947 की धारा-7(2) के साथ पठित धारा-8 के अन्तर्गत पीठासीन पदाधिकारी, औद्योगिक न्यायाधिकरण, पटना एवं पीठासीन पदाधिकारी, औद्योगिक न्यायाधिकरण, मुजफ्फरपुर के पद पर प्रतिनियुक्ति के आधार पर पदभार ग्रहण की तिथि से नियुक्त क्रमशः श्री मनोज कुमार सिन्हा एवं श्री किशोर प्रसाद की प्रतिनियुक्ति से संबंधित।
46 21 May 2025ज्ञापांक-20 श्री सत्येन्द्र प्रसाद, विशेष कार्य पदाधिकारी, श्रम संसाधन विभाग, बिहार, पटना को अपने कार्यों के अतिरिक्त अगले आदेश तक के लिए निदेशक चिकित्सा सेवायें, कर्मचारी राज्य बीमा योजना, बिहार, पटना का अतिरिक्त प्रभार दिये जाने के संबंध में।
47 19 May 2025ज्ञापांक-19 श्री देवेश कुमार, श्रम अधीक्षक, अरवल (अतिरिक्त प्रभार-सहायक श्रमायुक्त, मुख्य निरीक्षी पदाधिकारी कार्यालय, पटना) से प्राप्त स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति संबंधी स्वीकृति प्रदान किये जाने के संबंध में।
48 09 May 2025ज्ञापांक-18 बिहार नियोजन सेवा के श्री निशांत रंजन, नियोजन पदाधिकारी/जिला नियोजन पदाधिकारी, जिनकी नियुक्ति की तिथि 19.03.2024 है, की सेवा दिनांक 19.03.2025 के प्रभाव से संपुष्ट किये जाने के संबंध में।
49 08 May 2025ज्ञापांक-17 वित्त विभाग के संकल्प सं० 7566 दिनांक 14.7.2010 द्वारा संसूचित रूपान्तरित सुनिश्चित वृत्ति उन्नयन योजना, 2010 के प्रावधानों के आलोक में श्रम संसाधन विभाग, बिहार, पटना के अधीनस्थ बिहार श्रम सेवा (सामान्य) के पदाधिकारी को उनके नाम के समक्ष में अंकित तिथि से वेतनमान PB-3 15600-39100 + GP-7600 में तृतीय रूपान्तरित सुनिश्चित वृत्ति उन्नयन (3d MACP) की स्वीकृति प्रदान किये जाने के संबंध में।
50 02 May 2025ज्ञापांक-14 बिहार श्रम सेवा (सामान्य) संवर्ग के श्रीमती स्नेहा सृजन को श्रम अधीक्षक के पद पर विभागीय परीक्षा की उत्तीर्णता की तिथि 29.09.2022 के प्रभाव से सेवा संपुष्ट किये जाने के संबंध में।
51 02 May 2025ज्ञापांक-13 बिहार श्रम सेवा (सामान्य) संवर्ग के श्री उज्जवल कुमार पटेल को श्रम अधीक्षक के पद पर विभागीय परीक्षा की उत्तीर्णता की तिथि 15.06.2023 के प्रभाव से सेवा संपुष्ट किये जाने के संबंध में।
52 28 Apr 2025ज्ञापांक-12 महानिबंधक (प्र॰) पटना उच्च न्यायालय, पटना के ज्ञापांक-23497-502 दिनंाक 20.03.2025 एवं सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार, पटना की अधिसूचना सं॰ 5975 दिनांक 02.04.2025 के आलोक में औद्योगिक विवाद अधिनियम, 1947 की धारा-7 (2) के साथ पठित धारा-8 के अन्तर्गत स्तंभ-2 में अंकित 4 (चार) पदाधिकारियों को स्थानांतरित करते हुए उनके नाम के सामने स्तंभ-3 में अंकित स्थान पर अवस्थित श्रम न्यायालय में पीठासीन पदाधिकारी के पद पर पदस्थापित किये जाने के संबंध में।
53 25 Apr 2025ज्ञापांक-11 श्री रोहित आनंद, नियोजन पदाधिकारी, अवर प्रादेशिक नियोजनालय, भागलपुर (अतिरिक्त प्रभार-नियोजन पदाधिकारी, बाँका) की उपार्जित अवकाश अवधि तक के लिए मो॰ तौसीफ क्याम, सहायक निदेशक (नियोजन), अवर प्रादेशिक नियोलनालय, भागलपुर को अपने कार्यों के अतिरिक्त अगले आदेश तक नियोजन पदाधिकारी, अवर प्रादेशिक नियोजनालय, भागलपुर एवं नियोजन पदाधिकारी, बाँका का अतिरिक्त प्रभार दिये जाने के संबंध में।
54 25 Apr 2025ज्ञापांक-10 बिहार श्रम सेवा (सामान्य) के पदाधिकारियों को अपने कार्यों के अतिरिक्त उनके नाम के समक्ष में अंकित पद का अतिरिक्त प्रभार अगले आदेश तके के लिए दिये जाने के संबंध में।
55 25 Apr 2025ज्ञापांक-09 बिहार औद्योगिक प्रशिक्षण सेवा के पदाधिकारियों को अपने कार्यों के अतिरिक्त उनके नाम के समक्ष में अंकित पद का अतिरिक्त प्रभार अगले आदेश तके के लिए दिये जाने के संबंध में।
56 11 Apr 2025ज्ञापांक-08 सुश्री श्वेता वशिष्ठ, नियोजन पदाधिकारी, अवर प्रादेशिक नियोजनालय, मुजफ्फरपुर को अपने कार्यों के अतिरिक्त नियोजन पदाधिकारी, विश्वविद्यालय नियोजन सूचना एवं मार्गदर्शन केन्द्र, मुजफ्फरपुर का अतिरिक्त प्रभार कार्यहित में अगले आदेश तक अथवा नियमित पदस्थापन होने तक के लिए दिये जाने के संबंध में।
57 11 Apr 2025ज्ञापांक-07 सुश्री राजवी प्रभाकर, नियोजन पदाधिकारी, विश्वविद्यालय नियोजन सूचना एवं मार्गदर्शन केन्द्र, मुजफ्फरपुर से प्राप्त त्याग पत्र पत्रांक 231 दिनांक 30.12.2024 एवं निदेशालय, नियोजन एवं प्रशिक्षण (नियोजन पक्ष), बिहार, पटना से प्राप्त पत्रांक 326 दिनांक 27.02.2025 द्वारा प्राप्त सहमति के आलोक में सम्यक् विचारोपरांत सुश्री राजवी प्रभाकर का नियोजन पदाधिकारी, विश्वविद्यालय नियोजन सूचना एवं मार्गदर्शन केन्द्र, मुजफ्फरपुर के पद से त्याग पत्र दिनांक 30.12.2024 (अपराह्न) के प्रभाव से स्वीकृत किये जाने के संबंध में।
58 09 Apr 2025ज्ञापांक-06 वित्त विभाग के संकल्प संख्या-7566 दिनांक 14.07.2010 द्वारा संसूचित रूपान्तरित सुनिश्चित वृत्ति उन्नयन योजना-2010 के प्रावधानों के आलोक में श्रम संसाधन विभाग, बिहार, पटना के अधीनस्थ बिहार श्रम सेवा (सामान्य) संवर्ग के निम्नांकित पदाधिकारी को उनके नाम के समक्ष स्तंभ-4 में अंकित तिथि से वेतनस्तर-13 में तृृतीय रूपान्तरित सुनिश्चित वृत्ति उन्नयन (एम॰ए॰सी॰पी॰) की स्वीकृति प्रदान किये जाने के संबंध में।
59 08 Apr 2025ज्ञापांक-05 श्री पंकज कुमार, प्राचार्य, औद्योगिक प्रषिक्षण संस्थान, जमुई को अगले आदेष तक के लिए संयुक्त श्रमायुक्त कार्यालय, बिहार भवन, नई दिल्ली में प्रतिनियुक्त किये जाने के संबंध में।
60 04 Apr 2025ज्ञापांक-04 श्री बब्लू प्रसाद, प्राचार्य, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, लखीसराय को बिहार सेवा संहिता के नियम 227 एवं 230 में निहित प्रावधान के तहत दिनांक 15.01.2025 से दिनांक 31.01.2025 तक कुल 17 दिनों के उपभोगित उपार्जित अवकाश की स्वीकृति दिये जाने के संबंध में।
61 01 Apr 2025ज्ञापांक-01 श्री राजेश कुमार, प्राचार्य, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, मसौढ़ी, पटना को बिहार सेवा संहिता के नियम 227 एवं 230 में निहित प्रावधान के तहत दिनांक 20.11.2024 से दिनांक 04.12.2024 तक कुल 15 दिनों के उपभोगित उपार्जित अवकाश के स्वीकृति के संबंध में।
62 28 Mar 2025Notification-1669-1670 अधिसूचित नियोजन में दो नए नियोजन को जोड़ने के संबंध में।
63 28 Mar 2025Notification 1665-1666: दिनांक 01.04.2025 से खंड कार्यो के लिए 12 नियोजनों (For Piece Rated Work) में लागू न्यूनतम मजदूरी की दरें.
64 28 Mar 2025Notification 1663-1664: दिनांक 01.04.2025 से कृषि नियोजन (Agriculture Operations) में लागू न्यूनतम मजदूरी की दरें.
65 28 Mar 2025Notification 1661-1662 न्यूनतम मजदूरी अधिनियम, 1948 अंतर्गत श्रमिकों के कोटिवार वर्गीकरण के सम्बन्ध में।
66 28 Mar 2025Notification 1659-1660: दिनांक 01.04.2025 से 77 नियोजनों (77 Scheduled Employment) में लागू न्यूनतम मजदूरी की दरें.
67 28 Mar 2025Notification-1669-1670 अधिसूचित नियोजन में दो नए नियोजन को जोड़ने के संबंध में।
68 28 Mar 2025Notification 1661-1662 न्यूनतम मजदूरी अधिनियम, 1948 अंतर्गत श्रमिकों के कोटिवार वर्गीकरण के सम्बन्ध में।
69 28 Mar 2025Notification 1663-1664: दिनांक 01.04.2025 से कृषि नियोजन (Agriculture Operations) में लागू न्यूनतम मजदूरी की दरें.
70 28 Mar 2025Notification 1659-1660: दिनांक 01.04.2025 से 77 नियोजनों (77 Scheduled Employment) में लागू न्यूनतम मजदूरी की दरें.
71 28 Mar 2025Notification 1665-1666: दिनांक 01.04.2025 से खंड कार्यो के लिए 12 नियोजनों (For Piece Rated Work) में लागू न्यूनतम मजदूरी की दरें.
72 25 Mar 2025ज्ञापांक-120 श्रम अधीक्षक, अधिनियम, उप श्रमायुक्त कार्यालय, गया एवं श्रम अधीक्षक, पुनर्वास-सह-योजना, उप श्रमायुक्त कार्यालय, गया का पद रिक्त होने के कारण कार्यहित में उक्त पदों, यथा श्रम अधीक्षक, अधिनियम, उप श्रमायुक्त कार्यालय, गया एवं श्रम अधीक्षक, पुनर्वास-सह-योजना, उप श्रमायुक्त कार्यालय, गया का अतिरिक्त प्रभार श्रीमती पुनम कुमारी, सहायक श्रमायुक्त, उप श्रमायुक्त कार्यालय, गया को अपने कार्यों के अतिरिक्त अगले आदेश तक प्रभार दिये जाने के संबंध में।
73 18 Mar 2025ज्ञापांक-119 विभागीय अधिसूचना संख्या-194 दिनांक 14.01.2025 को संशोधित करते हुए श्री सुमित कुमार साह, उप निदेशक (प्रावैधिक शिक्षा) निदेशालय, प्रशिक्षण (मुख्यालय), पटना को बिहार सेवा संहिता के नियम 227 एवं 230 में निहित प्रावधान के तहत दिनांक 25.11.2024 से दिनांक 20.12.2024 तक कुल 26 दिनों के उपभोगित उपार्जित अवकाश की स्वीकृति के संबंध में।
74 17 Mar 2025ज्ञापांक-118 श्री मनोज कुमार प्रसाद, प्राचार्य, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, महनार, वैशाली को बिहार सेवा संहिता के नियम 227 एवं 230 में निहित प्रावधान के तहत दिनांक 19.08.2024 से दिनांक 10.09.2024 तक कुल 23 दिनों के उपभोगित उपार्जित अवकाश की स्वीकृृति दिये जाने के संबंध में।
75 04 Mar 2025ज्ञापांक-116 श्री अंकित राज, जिला नियोजन पदाधिकारी, नालन्दा के दिनांक 24.02.2025 से 12.03.2025 तक उपार्जित अवकाश में रहने के कारण श्री सुनील कुमार सुमन, जिला नियोजन पदाधिकारी, नवादा को अपने कार्यों के अतिरिक्त जिला नियोजन पदाधिकारी, नालन्दा का अतिरिक्त प्रभार दिये जाने के संबंध में।
76 03 Mar 2025ज्ञापांक-115 श्रम अधीक्षक, पश्चिमी चम्पारण (बेतिया) एवं श्रम अधीक्षक, (मोतिहारी) का पद रिक्त होने के कारण कार्यहित में उक्त पदों यथा श्रम अधीक्षक, पश्चिमी चम्पारण (बेतिया) का अतिरिक्त प्रभार श्री विजय कुमार ठाकुर, श्रम अधीक्षक, शिवहर को तथा श्रम अधीक्षक, पूर्वी चम्पारण (मोतिहारी) का अतिरिक्त प्रभार श्री रामाकांत, श्रम अधीक्षक, सीतामढ़ी को अपने कार्यों के अतिरिक्त प्रभार दिये जाने के संबंध में।
77 28 Feb 2025ज्ञापांक-114 बिहार श्रम सेवा (तकनीकी) संवर्ग के पदाधिकारियों को अंकित तिथि से कारखाना निरीक्षक के पद पर सेवा सम्पुष्ट किये जाने के संबंध में।
78 24 Feb 2025ज्ञापांक-113 सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार, पटना के अधिसूचना सं॰ 2073, दिनांक 04.02.2025 एवं अधिसूचना सं॰ 2074, दिनांक 04.02.2025 के आलोक में औद्योगिक विवाद अधिनियम, 1947 की धारा-7(2) के साथ पठित धारा-8 के अन्तर्गत अंकित पदाधिकारियों को औद्योगिक न्यायाधिकरणों में पीठासीन पदाधिकारी के पद पर पदभार ग्रहण की तिथि से अधिकतम तीन वर्ष के लिए प्रतिनियुक्ति के आधार पर नियुक्त किये जाने के संबंध में।
79 17 Feb 2025ज्ञापांक-111 श्री रोहित राज सिंह, उप श्रमायुक्त, बिहार भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड, पटना को बिहार सेवा संहिता के नियम 227 एवं 230 में निहित प्रावधान के तहत दिनांक 17.07.2024 से 02.08.2024 तक कुल 17 दिनों के उपभोगित उपार्जित अवकाश की स्वीकृति दिये जाने के संबंध में।
80 13 Feb 2025ज्ञापांक-01 नियोजित महिला कर्मकारों को प्रातः 05:00 बजे से रात्रि 10.00 बजे तक कार्य करने की अनुमति दिए जाने एवं किसी महिला कर्मकार से रात्रि 10.00 बजे से प्रातः 05.00 बजे के मध्य कारखाने में कार्य करने की अपेक्षा नहीं की जायेगी या इसकी अनुमति नहीं दी जायेगी।
81 10 Feb 2025ज्ञापांक-110 बिहार श्रम सेवा (सामान्य) संवर्ग के पदाधिकारियों को श्रम अधीक्षक के पद पर योगदान की तिथि के आधार पर अंकित तिथि से सेवा संपुष्ट किये जाने के संबंध में।
82 10 Feb 2025ज्ञापांक-109 बिहार नियोजन सेवा के पदाधिकारियों को नियोजन पदाधिकारी/जिला नियोजन पदाधिकारी के पद पर योगदान की तिथि के आधार पर अंकित तिथि से सेवा संपुष्ट किये जाने के संबंध में।
83 17 Jan 2025ज्ञापांक-308 प्रबंधक मेसर्स आई०ओ०सी०एल०, बरौनी ऑयल रिफाइनरी, जिला-बेगूसराय, बिहार-851114 (निबंधन संख्या-12401/BSR) के पत्र संख्या-BR/HR/Factory/2024, दिनांक-30.12.2024 में वर्णित उपबंधों के आलोक में कारखाना अधिनियम, 1948 (1948 का 63) की धारा 66 की उपधारा (1) के खण्ड (ख) के उपबन्धों के अधीन प्रदत्त शक्ति का प्रयोग करते हुए बिहार राज्यपाल, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड, बरौनी ऑयल रिफाइनरी, जिला-बेगूसराय, बिहार-851114 (निबंधन संख्या-12401/BSR) में नियोजित महिला कर्मकारों को प्रातः 05:00 बजे से रात्रि 10.00 बजे तक कार्य करने की अनुमति प्रदान करते है। किसी महिला कर्मकार से रात्रि 10.00 बजे से प्रातः 05.00 बजे के मध्य कारखाने में कार्य करने की अपेक्षा नहीं की जायेगी या इसकी अनुमति नहीं दी जायेगी।
84 14 Jan 2025ज्ञापांक-105 श्री शाश्वत, तत्कालीन उप प्राचार्य, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, मंुगेर सम्प्रति प्राचार्य, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, बाँका को बिहार सेवा संहिता के नियम 227 एवं 230 में निहित प्रावधान के तहत दिनांक 29.12.2019 से दिनांक 04.01.2020 तक कुल 07 दिनों एवं दिनांक 02.09.2021 से दिनांक 17.09.2021 तक कुल 16 दिनों के उपभोगित उपार्जित अवकाश की स्वीकृति के संबंध में।
85 14 Jan 2025ज्ञापांक-104 श्री सुमित कुमार साह, उप निदेशक (प्रावैधिक शिक्षा) निदेशालय, प्रशिक्षण (मुख्यालय), पटना को बिहार सेवा संहिता के नियम 227 एवं 230 में निहित प्रावधान के तहत दिनांक 25.11.2024 से दिनांक 22.12.2024 तक कुल 28 दिनों के उपभोगित उपार्जित अवकाश की स्वीकृति के संबंध में।
86 07 Jan 2025ज्ञापांक-97 श्री अश्विनी कुमार, श्रम अधीक्षक, नालन्दा को बिहार सेवा संहिता के नियम 227 एवं 230 में निहित प्रावधानों के तहत निम्नांकित अवधिओं के उपार्जित अवकाश की स्वीकृति दिये जाने के संबंध में।
87 07 Jan 2025ज्ञापांक-96 श्री आदित्य राजहंस, अपर श्रमायुक्त, बिहार, पटना को बिहार सेवा संहिता के नियम 227 एवं 230 में निहित प्रावधान के तहत दिनांक 14.10.2024 से 24.10.2024 तक कुल 11 दिनों के उपभोगित उपार्जित अवकाश की स्वीकृति दिये जाने के संबंध में।
88 07 Jan 2025ज्ञापांक-100 श्री मनीष शंकर, तत्तकालीन उप प्राचार्य, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, बिहटा, दानापुर, पटना सम्प्रति सहायक निदेशक प्रशिक्षण, निदेशालय, नियोजन एवं प्रशिक्षण (प्रशिक्षण पक्ष), बिहार, पटना को बिहार सेवा संहिता के नियम 227 एवं 230 में निहित प्रावधान के तहत दिनांक 07.02.2022 से दिनांक 28.02.2022 तक कुल 22 दिनों के उपभोगित उपार्जित अवकाश की स्वीकृति दिये जाने के संबंध में।
89 07 Jan 2025ज्ञापांक-99 श्री गौरव कुणाल, सहायक निदेशक प्रशिक्षण, निदेशालय, नियोजन एवं प्रशिक्षण (प्रशिक्षण पक्ष), बिहार, पटना को बिहार सेवा संहिता के नियम 227 एवं 230 में निहित प्रावधान के तहत दिनांक 27.07.2024 से दिनांक 30.08.2024 तक कुल 35 दिनों के उपभोगित उपार्जित अवकाश की स्वीकृति दिये जाने के संबंध में।
90 07 Jan 2025ज्ञापांक-98 श्रीमती नेहा आर्या, श्रम अधीक्षक, पुनर्वास-सह-योजन, उप श्रमायुक्त कार्यालय, पटना को बिहार सेवा संहिता के नियम 227 एवं 230 में निहित प्रावधान के तहत दिनांक 04.11.2024 से 08.12.2024 तक कुल 35 दिनों के उपभोगित उपार्जित अवकाश की स्वीकृति दिये जाने के संबंध में।
91 02 Jan 2025ज्ञापांक-95 बिहार श्रम सेवा (सामान्य) संवर्ग के पदाधिकारी श्री शशि शेखर, श्रम अधीक्षक (प्रवासी), श्रमायुक्त कार्यालय, बिहार, पटना का श्रम अधीक्षक के पद पर योगदान की तिथि 21.01.2020 है, का अंतिम रूप से विभागीय परीक्षा उत्तीर्ण होने की तिथि 14.08.2024 के प्रभाव से श्रम अधीक्षक के पद पर सेवा सम्पुष्ट किये जाने के सम्बन्ध में.