Welcome to the Official Web Site of Bihar
Site Name

Energy Department

Old Sanction Orders

Year:

Year

SlNoUploadDescriptionDateYear
1
ज्ञापांक-3182: साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लि. के क्षेत्राधीन गया के बाराचट्टी प्रखंड के ग्राम-धनगई में एक अदद 33/11 के.वी. 2X5 एम.वी.ए. का शक्ति उप-केंद्र के निर्माण हेतु 7.95 करोड़ (सात करोड़ पंचानवे लाख) रूपये की नयी योजना की स्वीकृति प्रदान करने के संबंध में.24 Dec 2018 
2
ज्ञापांक-3195: नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लि. के क्षेत्राधीन सीतामढ़ी जिला के रीगा प्रखंड के भगवानपुर पंचायत के ग्राम-भगवानपुर में एक अदद 2X5 एम.वी.ए. का शक्ति उप-केंद्र के निर्माण हेतु 8.24 करोड़ (आठ करोड़ चौबीस लाख) रूपये की नयी योजना की स्वीकृति प्रदान करने के संबंध में.24 Dec 2018 
3
ज्ञापांक-3180: नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कं. लि. के क्षेत्राधीन मधेपुरा जिला के कुमारखण्ड प्रखंड के ग्राम-खुर्दा में एक अदद 33/11 के.वी. 2X5 एम.वी.ए. का नया शक्ति उप-केंद्र के निर्माण हेतु 6.89 करोड़ (छः करोड नवासी लाख) रूपये की नई योजना की स्वीकृति प्रदान करने के संबंध में.24 Dec 2018 
4
ज्ञापांक-3179: नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लि. के क्षेत्राधीन सीतामढ़ी जिला के नानपुर प्रखंड के ग्राम-नानपुर में एक अदद 33/11 के. वी. 2X5 एम.वी.ए. का शक्ति उप-केंद्र के निर्माण हेतु 9.62 करोड़ (नौ करोड़ बासठ लाख) रूपये की नयी योजना की स्वीकृति प्रदान करने के संबंध में.24 Dec 2018 
5
ज्ञापांक-3178: नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लि. के क्षेत्राधीन मुजफ्फरपुर जिला के मुशहरी प्रखंड के नरौली पंचायत के ग्राम-बिन्दा में एक अदद 2X5 एम.भी.ए. का शक्ति उप-केंद्र के निर्माण हेतु 7.03 करोड़ (सात करोड़ तीन लाख) रूपये की नयी योजना की स्वीकृति प्रदान करने के संबंध में.24 Dec 2018 
6
ज्ञापांक-3157: मेसर्स ACME मगध सोलर प्राईवेट लि. द्वारा बिहार स्टेट पावर ट्रान्समिशन कम्पनी लि. के 132/33 के.वी. ग्रीड उप-केन्द्र बाँका में 01 अदद् 33 के.वी. लाईन ‘बे’ के निर्माण हेतु 46.29 लाख रूपये बिहार नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा स्त्रोतों की संवर्द्धन नीति, 2011 के कंडिका 4.2.3 के अंतर्गत स्वीकृति एवं उक्त राशि बिहार स्टेट पावर ट्रान्समिशन कम्पनी लि. को प्रतिपूर्त्ति करने के संबंध में.21 Dec 2018 
7 ज्ञापांक-3135: साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कम्पनी लि. के अन्तर्गत विभिन्न विद्युत सब-स्टेशनों में स्वीचयार्ड फेसिंग एवं तापरोधी दिवार निर्माण के स्वीकृत योजना के कार्यान्वयन हेतु साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कम्पनी लि. को वित्तीय वर्ष 2018-19 में 12.33 करोड़ (बारह करोड़ तैतीस लाख) रूपये की योजना की स्वीकृति प्रदान करने के संबंध में.18 Dec 2018 
8 ज्ञापांक-3134: पशुपालन विभाग द्वारा पूर्णियाँ जिला के मरंगा में बकरी पालन सह प्रजनन प्रक्षेत्र के निर्माणार्थ बिहार स्टेट पावर ट्रान्समिशन कम्पनी लि. के 132 के.भी. पूर्णियॉ-धमदाहा संचरण लाईन का विस्थापन हेतु प्राक्कलित राशि 1,47,92,698/- रूपये की स्वीकृत योजना के कार्यान्वयन हेतु वित्तीय वर्ष 2018-19 में 1,47,92,698/- (एक करोड़ सैंतालिस लाख बिरानबे हजार छः सौ अंठानवे) रूपये बिहार स्टेट पावर ट्रान्समिशन कम्पनी लि. को उपलब्ध कराने की स्वीकृति प्रदान करने के संबंध में.18 Dec 2018 
9 ज्ञापांक-3133: साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लि. के अंतर्गत विद्युत आपूर्ति प्रमंडल पटना ग्रामीण के कार्यालय भवन के निर्माण कार्य हेतु 2.44 करोड़ (दो करोड़ चौवालीस लाख) रूपये की स्वीकृति एवं योजना के कार्यान्वयन हेतु वित्तीय वर्ष 2018-19 में 2.44 करोड़ (दो करोड़ चौवालीस लाख) रूपये साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लि. को उपलब्ध कराने की स्वीकृति प्रदान करने के संबंध मे.17 Dec 2018 
10 ज्ञापांक-3131: बाह्य सम्पोषित परियोजना के अंतर्गत एशिएन डेवलपमेन्ट बैंक से ऋण प्राप्त कर बिहार राज्य विद्युत बोर्ड, वर्तमान में, बिहार स्टेट पावर होल्डिगं कं. लि. के संचरण एवं वितरण प्रणाली के सुदृढ़ीकरण हेतु 153.9 मिलियन डॉलर (708 करोड़ रूपये) की स्वीकृत योजना के कार्यान्वयन के लिए बिहार सरकार को ए.डी.बी. द्वारा वित्त मंत्रालय, भारत सरकार के माध्यम से वैधानिक कटौतियों एवं परामर्शी के फीस आदि के भुगतान की प्रतिपूर्ति हेतु वित्तीय वर्ष 2018-19 में उपलब्ध कराए गए रू 28,06,32,473/- (अठाईस करोड़ छः लाख बतीस हजार चार सौ तिहत्तर) रूपये बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कम्पनी लिमिटेड को उपलब्ध कराने की स्वीकृति प्रदान करने के संबंध में.17 Dec 2018 
11 ज्ञापांक-3120: कोयला मंत्रालय, भारत सरकार के निर्णय के आलोक में बरौनी ताप शक्ति प्रतिष्ठान के विस्तार परियोजना (2 x 250MW) में कोयला आपूर्ति के लिए बिहार स्टेट पॉवर जेनेरेशन कंपनी लिमिटेड को आवंटित बादम कोल ब्लॉक, हजारीबाग, नेशनल थर्मल पॉवर कारपोरशन (NTPC) को हस्तांतरण की स्वकृति प्रदान करने के संबंध में.14 Dec 2018 
12 ज्ञापांक-2619: साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लि. के अंतर्गत विद्युत आपूर्ति प्रमंडल कंकड़बाग-1, पटना के कार्यालय भवन के निर्माण कार्य हेतु 2.28 करोड़ रूपये की योजना की प्रशासनिक स्वीकृति एवं इसके कार्यान्वयन हेतु वित्तीय वर्ष 2018-19 में 2.28 करोड़ रूपये साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लि. को उपलब्ध कराने की स्वीकृति प्रदान करने के संबंध में.11 Oct 2018 
13 ज्ञापांक-2618: साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लि. के अंतर्गत विद्युत आपूर्ति प्रमंडल कंकड़बाग-2, पटना के कार्यालय भवन के निर्माण कार्य हेतु 2.15 करोड़ रूपये की योजना की प्रशासनिक स्वीकृति एवं इसके कार्यान्वयन हेतु वित्तीय वर्ष 2018-19 में 2.15 करोड़ रूपये साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लि. को उपलब्ध कराने की स्वीकृति प्रदान करने के संबंध में.11 Oct 2018 
14 ज्ञापांक-2717: नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कम्पनी लि. के क्षेत्राधीन पूर्व से स्थापित वितरण प्रणाली के अतर्गत 33 के.भी., 11 के.भी., निम्न विभव लाईन के जीर्णोद्धार एवं नवीकरण करने हेतु 1,652.14 करोड़ रूपये की स्वीकृत योजना के कार्यान्वयन हेतु वित्तीय वर्ष 2018-19 में पूर्व में उपलब्ध कराये गये राशि के अतिरिक्त 500.00 करोड़ (पाँच सौ करोड़) रूपये नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कम्पनी लि. को उपलब्ध कराने की स्वीकृति प्रदान करने के संबंध में.11 Oct 2018 
15 ज्ञापांक-2716: नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लि. के क्षेत्राधीन सुपौल एवं मधेपुरा जिला अंतर्गत चार अदद 1X5 एम.भी.ए. का नया 33/11 के.वी. शक्ति उपकेन्द्र एवं संबंधित लाईन के निर्माण की 11.77 करोड़ रूपये की स्वीकृत योजना के कार्यान्वयन हेतु वित्तीय वर्ष 2018-19 में अवषेष राशि 6.77 करोड़ रूपये नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लि. को उपलब्ध कराने की स्वीकृति के संबंध में.11 Oct 2018 
16 ज्ञापांक-2682: साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लि. के क्षेत्राधीन अरवल जिला के कुर्था प्रखंड के ग्राम-लारी में एक अदद 33/11 के.वी. 2X5 एम.भी.ए. का शक्ति उप केंद्र के निर्माण हेतु 5.74 करोड़ रूपये की नयी योजना की स्वीकृति एवं इसके कार्यान्वयन हेतु वित्तीय वर्ष 2018-19 में 5.74 करोड़ (पाँच करोड़ चौहत्तर लाख) रूपये साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कं. लि. को उपलब्ध कराने की स्वीकृति प्रदान करने के संबंध में.08 Oct 2018 
17 ज्ञापांक-2664: इंटिग्रेटेड पावर डेवलपमेंट स्कीम (आई.पी.डी.एस.) के अंतर्गत एस.बी.पी.डी.सी.एल. के 65 शहरी क्षेत्रों में से 4 वितरण फ्रेन्चाईजी क्षेत्र छोड़कर शेष 61 शहरी क्षेत्रों में 24X7 विद्युत उपलब्धता, ए.टी. एण्ड सी. हानि कम करने एवं सभी बसावटों में विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु नोडल एजेंसी पी.एफ.सी. द्वारा साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कम्पनी लिमिटेड के लिए 1,042.50 करोड़ रूपये की स्वीकृत योजना की पुनरीक्षित लागत 1,093.92 करोड़ रूपये की स्वीकृति तथा Cost Overrun की राशि 62.90 करोड़ रूपये राज्य योजना से वित्तीय वर्ष 2018-19 में साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कम्पनी लिमिटेड को उपलब्ध कराने की स्वीकृति प्रदान करने के संबंध में.04 Oct 2018 
18 ज्ञापांक-2629: साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लि. के क्षेत्राधीन रोहतास जिला के नौहट्टा प्रखंड के ग्राम-अमउवाँ में एक अदद 33/11 के.वी. 2X5 एम.भी.ए. का शक्ति उप केंद्र के निर्माण हेतु 7.80 करोड़ रूपये की नयी योजना की स्वीकृति एवं इसके कार्यान्वयन हेतु वित्तीय वर्ष 2018-19 में 7.80 करोड़ रूपये साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कं. लि. को उपलब्ध कराने की स्वीकृति प्रदान करने के संबंध में.01 Oct 2018 
19 ज्ञापांक-2622: साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लि. के क्षेत्राधीन रोहतास जिला के नौहट्टा प्रखंड के ग्राम-दारानगर में एक अदद 33/11 के.वी. 2X5 एम.भी.ए. का शक्ति उप केंद्र के निर्माण हेतु 5.64 करोड़ रूपये की नयी योजना की स्वीकृति एवं इसके कार्यान्वयन हेतु वित्तीय वर्ष 2018-19 में 5.64 करोड़ रूपये साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कं. लि. को उपलब्ध कराने की स्वीकृति प्रदान करने के संबंध में.01 Oct 2018 
20 ज्ञापांक-2621: साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लि. के क्षेत्राधीन नालंदा जिला के हरनौत प्रखंड के तेल्मर में एक अदद 33/11 के.वी. 2X5 एम.भी.ए. का नया शक्ति उप केंद्र के निर्माण हेतु 6.1468 करोड़ रूपये की स्वीकृत योजना के कार्यान्वयन हेतु वित्तीय वर्ष 2018-19 में अवशेष राशि 4.1468 करोड़ रूपये साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लि. को उपलब्ध कराने की स्वीकृति प्रदान करने के संबंध में.01 Oct 2018 
21 ज्ञापांक-2571: साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कं. लि. के क्षेत्राधीन गया जिला के बेलागंज प्रखंड के ग्राम मेन में एक अदद 33/11 के.वी. 2X5 एम.भी.ए. का नया शक्ति उप केंद्र के निर्माण हेतु 4.70 करोड़ (चार करोड़ सत्तर लाख) रूपये की स्वीकृत योजना के कार्यान्वयन हेतु वित्तीय वर्ष 2018-19 में अवशेष राशि 2.70 करोड़ (दो करोड़ सत्तर लाख) रूपये साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कं. लि. को उपलब्ध कराने की स्वीकृति प्रदान करने के संबंध में.25 Sep 2018 
22 ज्ञापांक-2466: सरकार के सात निश्चय के अन्तर्गत हर घर नल योजना के लिए राज्य के सभी पंचायतों में वार्ड स्तर पर जलापूर्ति के लिए स्थापित किए जाने वाले मोटर पम्प हेतु विद्युत सम्बन्ध स्थापित करते हुए ग्रामीण घरेलू विद्युत उपभोक्ता के न्यूनतम दर रू 2.65 (दो रूपये पैसठ पैसे) प्रति यूनिट पर विपत्रीकरण के फलस्वरूप राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना के अंतर्गत दोनों वितरण कम्पनियों को इस योजना के पूर्ण कार्यान्वयन होने पर आकलित विद्युत खपत 450 मिलियन यूनिट पर रू 211.50 करोड़ (दो सौ ग्यारह करोड़ पचास लाख रूपये) अनुदान की स्वीकृति के साथ-साथ वित्तीय वर्ष 2018-19 में रू० 50.00 करोड़ (पचास करोड़ रूपये) अतिरिक्त अनुदान उपलब्ध कराने की स्वीकृति प्रदान करने के संबंध में.10 Sep 2018 
23 ज्ञापांक-2426: नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कम्पनी लि0 के क्षेत्राधीन लघु जल उपचार संयंत्र (Water Treatment Plant) की स्थापना हेतु 17.98 करोड़ (सत्रह करोड़ अट्ठानवे लाख) रूपये की स्वीकृत योजना के कार्यान्वयन हेतु पूर्व में उपलब्ध करायी गयी राशि के अतिरिक्त अवशेष राशि 12.2113 करोड़ (बारह करोड़ इक्कीस लाख तेरह हजार) रूपये वित्तीय वर्ष 2018-19 में नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कं. लि. को उपलब्ध कराने की स्वीकृति प्रदान करने के संबंध मे.04 Sep 2018 
24 ज्ञापांक-2387: नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कम्पनी लिमिटेड के क्षेत्राधीन सारण जिला के माँझी प्रखण्ड के ग्राम ताजपुर में एक अदद 2X5 MVA 33/11 के.वी. विद्युत शक्ति उपकेन्द्र के निर्माण हेतु कुल 6.34 करोड़ (छः करोड़ चौतीस लाख) रूपये की नई योजना की स्वीकृति एवं इसके कार्यान्वयन हेतु चालू वित्तीय वर्ष 2018-19 में 6.34 करोड़ (छः करोड़ चौतीस लाख) रूपये नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कम्पनी लिमिटेड को उपलब्ध कराने की स्वीकृति प्रदान करने के संबंध में.30 Aug 2018 
25 ज्ञापांक-2386: नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कम्पनी लिमिटेड के क्षेत्राधीन समस्तीपुर जिला के मोरवा प्रखण्ड के ग्राम-पचभिण्डा में एक अदद 2X5 MVA, 33/11 के.वी. विद्युत शक्ति उपकेन्द्र के निर्माण हेतु कुल 7.37 करोड़ (सात करोड़ सैतीस लाख) रूपये की नई योजना की स्वीकृति एवं इसके कार्यान्वयन हेतु चालू वित्तीय वर्ष 2018-19 में 7.37 करोड़ (सात करोड़ सैतीस लाख) रूपये नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कम्पनी लिमिटेड को उपलब्ध कराने की स्वीकृति प्रदान करने के संबंध में.30 Aug 2018 
26 ज्ञापांक-2385: नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कम्पनी लिमिटेड के क्षेत्राधीन पूर्वी चम्पारण जिला के कल्याणपुर प्रखण्ड के ग्राम- वृन्दावन कोयला बेलवा में एक अदद 2X5 MVA 33/11 के.वी. विद्युत शक्ति उपकेन्द्र के निर्माण हेतु कुल 7.43 करोड़ (सात करोड़ तैंतालीस लाख) रूपये की नई योजना की स्वीकृति एवं इसके कार्यान्वयन हेतु चालू वित्तीय वर्ष 2018-19 में 7.43 करोड़ (सात करोड़ तैंतालीस लाख) रूपये नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कम्पनी लिमिटेड को उपलब्ध कराने की स्वीकृति प्रदान करने के संबंध में.30 Aug 2018 
27 ज्ञापांक-2256: दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना (DDUGJY) अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्रों के लिए अलग कृषि फीडर के निर्माण, वितरण एवं उप संचरण लाईन सुदृढ़ीकरण एवं विस्तारीकरण तथा मीटरीकरण करने हेतु नोडल एजेंसी आर.ई.सी. द्वारा साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कम्पनी लिमिटेड के अन्तर्गत 17 जिलों के लिए 2433.13 करोड़ रूपये की स्वीकृत योजना की पुनरीक्षित लागत 2615.63 करोड़ रूपये की प्रशासनिक स्वीकृति एवं अन्तर की कुल राशि 182.50 करोड़ (एक सौ बयासी करोड़ पचास लाख) रूपये राज्य योजना से उपलब्ध कराने की स्वीकृति तथा इसके क्रियान्वयन हेतु चालू वित्तीय वर्ष 2018-19 में 182.50 करोड़ (एक सौ बयासी करोड़ पचास लाख) रूपये साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कम्पनी लिमिटेड को उपलब्ध कराने की स्वीकृति प्रदान करने के संबंध में.14 Aug 2018 
28 ज्ञापांक-2242: बाह्य सम्पोषित परियोजना के अंतर्गत एशिएन डेवलपमेन्ट बैंक से ऋण प्राप्त कर बिहार राज्य विद्युत बोर्ड, वर्तमान में, बिहार स्टेट पावर होल्डिगं कं. लि. के संचरण एवं वितरण प्रणाली के सुदृढ़ीकरण हेतु 153.9 मिलियन डॉलर (708 करोड़ रूपये) की स्वीकृत योजना के कार्यान्वयन के लिए बिहार सरकार को ए.डी.बी. द्वारा वित्त मंत्रालय, भारत सरकार के माध्यम से वैधानिक कटौतियों एवं परामर्शी के फीस आदि के भुगतान की प्रतिपूर्ति हेतु वित्तीय वर्ष 2018-19 में उपलब्ध कराए गए रू 45,28,74,705/- (पैतालीस करोड़ अठाईस लाख चौहत्तर हजार सात सौ पॉच) रूपये बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कम्पनी लिमिटेड को उपलब्ध कराने की स्वीकृति प्रदान करने के संबंध में.13 Aug 2018 
29 ज्ञापांक-2459: बरौनी ताप विद्युत गृह विस्तार परियोजना 2X250 मेगावाट के निर्माण की योजना हेतु स्वीकृत अनुमानित लागत 3133.169 करोड़ रुपये के बदले पुनरीक्षित लागत 5308.07 करोड़ रूपये की स्वीकृत योजना एवं पुनरीक्षित लागत में पुनरीक्षित हिस्सा पूँजी के रूप में 1592.42 करोड़ रूपये के विरूद्ध इस योजना के कार्यान्वयन हेतु राज्य योजना से हिस्सा पूँजी के रूप में वित्तीय वर्ष 2017-18 में राशि 100.00 करोड़ (एक सौ करोड़) रूपये बिहार स्टेट पावर जेनरेशन कम्पनी लि. को उपलब्ध कराने की स्वीकृति प्रदान करने के संबंध में.02 Aug 2018 
30 ज्ञापांक-2404: बिहार स्टेट पावर ट्रान्समिशन कम्पनी लि. के अन्तर्गत संचरण प्रणाली के सुदृढ़ीकरण हेतु सुपौल जिला में एक नये 3x50 एम.भी.ए. क्षमता वाली 132/33 के.भी. ग्रिड सब-स्टेशन एवं उससे संबद्ध संचरण लाइनों के निर्माण हेतु 68.43 करोड़ (अडसठ करोड़ तैतालीस लाख) रूपये की स्वीकृत योजना की स्वकृति एवं उक्त स्वकृत कुल राशी की 20% अर्थात 13.69 करोड़ रूपये पूंजीगत निवेश के रूप में इक्विटी स्वरुप एवं शेष 80% अर्थात 54.74 करोड़ रूपये राज्य सरकार की गारंटी पर विभिन्न वित्तीय संस्थान से ऋण प्राप्त करने की स्वकृति तथा इस योजना के कार्यान्वयन हेतु वित्तीय वर्ष 2017-18 में 13.69 करोड़ रूपये बिहार स्टेट पावर ट्रान्समिशन कम्पनी लि. को उपलब्ध कराने की स्वीकृति प्रदान करने के संबंध में.28 Jul 2018 
31 ज्ञापांक-2059: बिहार स्टेट पावर ट्रान्समिशन कं0 लि0 के सभी ग्रिड उपकेन्द्रो के रियल टाइम डाटा संचार एवं दूरभाष को बिहार राज्य भार प्रेषण केन्द्र से विश्वसनीय संचार माध्यम द्वारा यथा ओ.पी.जी.डब्ल्यू. माध्यम से जोड़ने हेतु कुल 195.07 करोड़ (एक सौ पंचानवे करोड़ सात लाख) रूपये की योजना की स्वीकृति एवं उक्त स्वीकृत कुल राशि का 20% अर्थात 39.014 करोड़ (उनचालीस करोड़ एक लाख चालीस हजार) रूपये पूँजीगत निवेश के रूप में इक्विटी स्वरूप एवं शेष 80% अर्थात् 156.056 करोड़ (एक सौ छप्पन करोड़ पॉच लाख साठ हजार) रूपये राज्य सरकार की गारण्टी पर विभिन्न वित्तीय संस्थानों से ऋण प्राप्त करने की स्वीकृति एवं इस योजना के कार्यान्वयन हेतु वित्तीय वर्ष 2018-19 में 10.00 करोड़ (दस करोड़) रूपये बिहार स्टेट पावर ट्रान्समिशन कं0 लि0 को उपलब्ध कराने की स्वीकृति प्रदान करने के संबंध में.26 Jul 2018 
32 ज्ञापांक-2028: बिहार स्टेट पावर ट्रान्समिशन कं0 लि0 के अन्तर्गत संचरण प्रणाली के सुदृढ़ीकरण हेतु कुल 7 (सात) नये ग्रिड सब-स्टेशन के निर्माण एवं सारण जिला के एकमा अवस्थित 132/33 KV GSS का विस्तारीकरण एवं संबंधित 220 KV के 612.20 CKM (अनुमानित) एवं 132 KV के 728 CKM (अनुमानित) संचरण लाइन एवं monopole/narrow tower के माध्यम से विभिन्न 220 एवं 132 KV संचरण लाइनों के निर्माण हेतु कुल 2149.35 करोड़ (दो हजार एक सौ उन्चास करोड़ पैतीस लाख) रूपये की योजना की स्वीकृति एवं उक्त स्वीकृत कुल राशि का 20% अर्थात 429.87 करोड़ (चार सौ उन्नतीस करोड़ सतासी लाख) रूपये पूँजीगत निवेश के रूप में इक्विटी स्वरूप एवं शेष 80% अर्थात् 1719.48 करोड़ (सत्रह सौ उन्नीस करोड़ अड़तालीस लाख) रू0 राज्य सरकार की गारण्टी पर विभिन्न वित्तीय संस्थानों से ऋण प्राप्त करने की स्वीकृति एवं इस योजना के कार्यान्वयन हेतु वित्तीय वर्ष 2018-19 में 50.00 करोड़ (पचास करोड़) रूपये बिहार स्टेट पावर ट्रान्समिशन कं. लि. को उपलब्ध कराने की स्वीकृति प्रदान करने के संबंध में.24 Jul 2018 
33 ज्ञापांक-1960: पूर्ववर्ती बिहार राज्य विद्युत बोर्ड के पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों का दिनांक 31.10.2012 तक की अवधि में अनफण्डेड टर्मिनल बेनिफिट दायित्व के विरूद्ध वित्तीय वर्ष 2018-19 के लिए अनुमानित देय वार्षिक दायित्व के भुगतान हेतु वित्तीय वर्ष 2018-19 में 842.50 करोड़ (आठ सौ बयालीस करोड़ पचास लाख) रूपये बिहार स्टेट पावर (होल्डिंग) कम्पनी लि० को उपलब्ध कराने की स्वीकृति एवं उक्त स्वीकृत तथा वजट में उपबंधित राशि 842.50 करोड़ रूपये का प्रथम चौमाही में 33% अर्थात 279.00 करोड़ (दो सौ उनासी करोड़) रूपये तत्काल एवं द्वितीय चौमाही में 33% तथा तृतीय चौमाही में अवशेष राशि बिहार स्टेट पावर (होल्डिंग) कम्पनी लि० को उपलब्ध कराने की स्वीकृति प्रदान करने के संबंध में.16 Jul 2018 
34 ज्ञापांक-1858: साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कं. लि. के क्षेत्राधीन गया जिला के बाँके बाज़ार प्रखंड के ग्राम करचोई में एक अदद 33/11 के.वी. 2X5 एम.भी.ए. का शक्ति उप केंद्र के निर्माण हेतु 5.32 करोड़ (पांच करोड़ बत्तीस लाख) रूपये की नयी योजना की स्वीकृति एवं इसके कार्यान्वयन हेतु वित्तीय वर्ष 2018-19 में 5.32 करोड़ (पाँच करोड़ बत्तीस लाख) रूपये साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कं. लि. को उपलब्ध कराने की स्वीकृति प्रदान करने के संबंध में.03 Jul 2018 
35 ज्ञापांक-1845: बिहार स्टेट पावर (होल्डिंग) कम्पनी लिमिटेड एवं पावर ग्रिड कॉरपोरेशन के संयुक्त उपक्रम बिहार ग्रिड कम्पनी लिमिटेड द्वारा कार्यान्वित की जाने वाली 1,699.36 करोड़ की स्वीकृत योजना के कार्यान्वयन हेतु बिहार स्टेट पावर (होल्डिंग) कम्पनी लिमिटेड के हिस्सा पूँजी की कुल 170.00 करोड़ रूपये की स्वीकृत राशि में से शेष राशि वित्तीय वर्ष 2018-19 में 21.50 करोड़ (एक्कीस करोड़ पचास लाख) रूपये बिहार स्टेट पावर (होल्डिंग) कम्पनी लिमिटेड को उपलब्ध कराने की स्वीकृति प्रदान करने के संबंध में.02 Jul 2018 
36 ज्ञापांक-1585: बिहार राज्य के 10 जिला अंतर्गत 14 राजस्व अनुमंडल, जहां वर्त्तमान में कोई ग्रिड सब-स्टेशन कार्यरत नहीं है, में 132/33 के.भी. क्षमता वाली (ए.आई.एस.) ग्रिड सब-स्टेशन एवं संबंधित संचरण लाईन के निर्माण हेतु 555.90 करोड़ रूपये की स्वीकृत योजना के कार्यान्वयन हेतु वित्तीय वर्ष 2018-19 में 90.90 करोड़ (नब्बे करोड़ नब्बे लाख) रूपये बिहार स्टेट पावर ट्रान्समिशन कं. लि. को उपलब्ध कराने की स्वीकृति प्रदान करने के संबंध में.31 May 2018 
37 ज्ञापांक-1584: बिहार राज्य के 17 राजस्व अनुमंडल, जहां वर्त्तमान में कोई ग्रिड सब-स्टेशन कार्यरत नहीं है, में 132/33 के.भी. क्षमता वाली (ए.आई.एस.) ग्रिड सब-स्टेशन एवं संबंधित संचरण लाईन के निर्माण हेतु 668.72 करोड़ रूपये की स्वीकृत योजना के कार्यान्वयन हेतु वित्तीय वर्ष 2018-19 में 108.62 करोड़ (एक सौ आठ करोड़ बासठ लाख) रूपये बिहार स्टेट पावर ट्रान्समिशन कं. लि. को उपलब्ध कराने की स्वीकृति प्रदान करने के संबंध में.31 May 2018 
38 ज्ञापांक-1583: बिहार स्टेट पावर ट्रान्समिशन कम्पनी लि. के अन्तर्गत संचरण प्रणाली के सुदृढ़ीकरण हेतु बाँका, जमुई तथा सिवान जिलों में एक-एक, भागलपुर में एक, वारसलीगंज (नवादा), कोढ़ा (कटिहार) एवं कैमूर जिला के रामगढ़ प्रखण्ड में एक-एक नये 3x50 एम.भी.ए. क्षमता वाली 132/33 के.भी. ग्रिड सब-स्टेशन एवं उससे संबद्ध संचरण लाइनों के निर्माण हेतु 374.15 करोड़ रूपये की स्वीकृत योजना के कार्यान्वयन हेतु वित्तीय वर्ष 2018-19 में 173.15 करोड़ (एक सौ तिहत्तर करोड़ पन्द्रह लाख) रूपये बिहार स्टेट पावर ट्रान्समिशन कम्पनी लि0 को उपलब्ध कराने की स्वीकृति प्रदान करने के संबंध में.31 May 2018 
39 ज्ञापांक-1465: बी.आर.जी.एफ. (स्पेशल प्लान) के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2013-14 में बिहार स्टेट पावर (होल्डिंग) कम्पनी लि. के अनुषंगी कम्पनियों की पुनरीक्षित लागत 9563.63 करोड़ रूपये की स्वीकृत विभिन्न परियोजनाओं के कार्यान्वयन हेतु भारत सरकार द्वारा वित्तीय वर्ष 2017-18 में विमुक्त की गयी राशि 1350.00 करोड़ रूपये को आवश्यकतानुसार वित्तीय वर्ष 2018-19 में नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रब्यूशन कम्पनी लि. को 755.00 (सात सौ पचपन) करोड़ रूपये एवं साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कम्पनी लि. को 595.00 (पाँच सौ पनचानवे) करोड़ रूपये पूंजीगत परिव्यय के अंतर्गत निवेश के रूप में उपलब्ध कराने की स्वीकृति प्रदान करने के संबंध में.25 May 2018 
40 ज्ञापांक-1403: नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कम्पनी लिमिटेड के क्षेत्राधीन सारण जिला के ईसुआपुर प्रखण्ड के ग्राम-छपिया, पंचायत-छपिया में एक अद्द 33/11 के.वी. 2X5 एम.वी.ए. का नया विद्युत शक्ति उपकेन्द्र के निर्माण हेतु कुल 4.96 करोड़ रूपये की नई योजना की स्वीकृति एवं इसके कार्यान्वयन हेतु चालू वित्तीय वर्ष 2018-19 में 4.96 करोड़ (चार करोड़ छियानब्बे लाख) रूपये नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कम्पनी लिमिटेड को उपलब्ध कराने की स्वीकृति प्रदान करने के संबंध में.22 May 2018 
41 ज्ञापांक-1402: नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कम्पनी लिमिटेड के क्षेत्राधीन सारण जिला के पानापुर प्रखण्ड के ग्राम-सतजोड़ा, पंचायत-सतजोड़ा में एक अद्द 33/11 के.वी. 2x5 एम.वी.ए. का नया विद्युत शक्ति उपकेन्द्र के निर्माण हेतु कुल 4.96 करोड़ रूपये की नई योजना की स्वीकृति एवं इसके कार्यान्वयन हेतु चालू वित्तीय वर्ष 2018-19 में 4.96 करोड़ (चार करोड़ छियानब्बे लाख) रूपये नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कम्पनी लिमिटेड को उपलब्ध कराने की स्वीकृति प्रदान करने के संबंध में.22 May 2018 
42 ज्ञापांक-1376: नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कम्पनी लि. के क्षेत्राधीन पूर्व से स्थापित वितरण प्रणाली के अंतर्गत 33 के.वी., 11 के.वी., निम्न विभव लाईन के जीर्णोद्धार एवं नवीकरण करने हेतु नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कम्पनी लि. के लिये 1652.14 करोड़ रूपये की स्वीकृत योजना के कार्यान्वयन हेतु वित्तीय वर्ष 2018-19 में 215.00 करोड़ (दो सौ पंद्रह करोड़) रूपये नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कम्पनी लि. को उपलब्ध कराने की स्वीकृति प्रदान करने के संबंध में.18 May 2018 
43 ज्ञापांक-1225: राज्य सरकार द्वारा विभिन्न श्रेणी के विद्युत उपभोक्ताओं को विद्युत खपत में प्रति इकाई दी जा रही सब्सिडी के लिए मुख्यमत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना के रूप में नामित करने की स्वीकृति प्रदा।न करने के संबंध में.27 Apr 2018 
44 ज्ञापांक-1224: वित्तीय वर्ष 2018-19 के लिए आयोग द्वारा निर्धारित ए.टी. एण्ड सी. लॉस से अधिक अनुमानित ए.टी. एण्ड सी. लॉस के कारण राज्य सरकार द्वारा बिहार स्टेट पॉवर (होल्डिंग) कम्पनी लिमिटेड के दोनों वितरण कम्पनियों को अनुमानित वित्तीय हानि की राशि की भरपाई हेतु कुल 968.88 करोड़ रूपये स्वीकृत करते हुए वित्तीय वर्ष 2018-19 के अप्रैल, 2018 से मार्च, 2019 की अवधि के लिए 80.74 करोड़ रूपये प्रति माह की दर से बिहार स्टेट पावर (हो.) कं. लि. को भुगतान हेतु पूँजीगत निवेश (Equity) के मद में उपलब्ध कराने हेतु स्वीकृति प्रदान करने के संबंध में.27 Apr 2018 
45 ज्ञापांक-1217: बिहार स्टेट पावर जेनरेशन कंपनी लिमिटेड (BSPGCL) की बेगूसराय स्थित पूर्ण स्वामित्व वाली संस्थान बरौनी वाष्प शक्ति प्रतिष्ठान (BTPS) मुजफ्फरपुर स्थित संयुक्त उपक्रम काँटी बिजली उत्पादन निगम लिमिटेड (KBUNL) तथा औरंगाबाद स्थित संयुक्त उपक्रम नवीनगर पावर जेनरेटींग कंपनी लिमिटेड (NPGCL) के ताप विद्युत प्रतिष्ठान को कंडिका-8 के अनुसार भारत सरकार के सार्वजनिक क्षेत्र की महारत्न ईकाई/उपक्रम नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन (NTPC) को पूर्णरूपेण हस्तांतरण के प्रस्ताव की स्वीकृति प्रदान करने के संबंध में.26 Apr 2018 
46 ज्ञापांक-1182: वित्तीय वर्ष 2018-19 के लिए राज्य सरकार द्वारा विभिन्न श्रेणी के विद्युत उपभोक्ताओं को विद्युत खपत में प्रति इकाई सब्सिडी की राशि के लिए कुल 4137.00 करोड़ रूपये सब्सिडी स्वीकृत करते हुए वित्तीय वर्ष 2018-19 के अप्रैल 2018 से नवम्बर 2018 की अवधि के लिये 344.75 करोड़ रूपये प्रतिमाह की दर से तत्काल 2758.00 करोड़ रूपये रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के माध्यम से सीधे एन.टी.पी.सी. को भुगतान करने की स्वीकृति प्रदान करने के संबंध में.24 Apr 2018 
47 ज्ञापांक-0993: बिहार स्टेट पावर (हो.) कम्पनी लिमिटेड के अंतर्गत विद्युत भवन-2 के पाँचवें तल के पूर्वी विंग में प्रस्तावित पुस्तकालय की स्थापना के Common Room, Interior, Civil, Electrical, Fire Detection, Audio Visual, Furniture एवं इसके छत के ऊपर सौन्दर्यीकरण के कार्य हेतु 2.70 करोड़ रूपये की योजना की स्वीकृति एवं इसके कार्यान्वयन हेतु वित्तीय वर्ष 2017-18 में 2.70 करोड़ (दो करोड़ सत्तर लाख) रूपये की राशि बिहार स्टेट पावर (हो.) कम्पनी लिमिटेड को उपलब्ध कराने की स्वीकृति प्रदान करने के संबंध में.28 Mar 2018 
48 ज्ञापांक-0992: बिहार स्टेट पावर जेनरेशन कम्पनी लिमिटेड की BTPS (2x110 MW) यूनिटों के जीर्णोद्धार के क्रम में सुरक्षा के मद में व्यय की गई राशि 6.30 करोड़ रूपये राज्य योजना से प्रतिपूर्ति की स्वीकृति एवं इसके लिए वित्तीय वर्ष 2017-18 में 6.30 करोड़ (छः करोड़ तीस लाख) रूपये बिहार स्टेट पावर जेनरेशन कम्पनी लिमिटेड को उपलब्ध कराने की स्वीकृति प्रदान करने के संबंध में.28 Mar 2018 
49 ज्ञापांक-0991: बिहार स्टेट पावर जेनरेशन कम्पनी लिमिटेड की BTPS (2x110 MW) यूनिटों के जीर्णोद्धार के क्रम में ऊर्जा के मद में व्यय की गई राशि 14.00 करोड़ रूपये राज्य योजना से प्रतिपूर्ति की स्वीकृति एवं इसके लिए वित्तीय वर्ष 2017-18 में 14.00 करोड़ (चौदह करोड़) रूपये बिहार स्टेट पावर जेनरेशन कम्पनी लिमिटेड को उपलब्ध कराने की स्वीकृति प्रदान करने के संबंध में.28 Mar 2018 
50 ज्ञापांक-0990: बिहार स्टेट पावर जेनरेशन कम्पनी लि. की BTPS (2x110 MW) यूनिटों के जीर्णोद्धार के क्रम में ऊर्जा के मद में व्यय की गई राशि 12.02 करोड़ रूपये राज्य योजना से प्रतिपूर्ति की स्वीकृति एवं इसके लिए वित्तीय वर्ष 2017-18 में 12.02 करोड़ (बारह करोड़ दो लाख) रूपये बिहार स्टेट पावर जेनरेशन कम्पनी लिमिटेड को उपलब्ध कराने की स्वीकृति प्रदान करने के संबंध में.28 Mar 2018 
51 ज्ञापांक-0980: बाह्य सम्पोषित परियोजना के अंतर्गत एशिएन डेवलपमेन्ट बैंक से ऋण प्राप्त कर बिहार राज्य विद्युत बोर्ड, वर्तमान में, बिहार स्टेट पावर होल्डिगं कं. लि. के संचरण एवं वितरण प्रणाली के सुदृढ़ीकरण हेतु 153.9 मिलियन डॉलर (708 करोड़ रूपये) की स्वीकृत योजना के कार्यान्वयन के लिए बिहार सरकार को ए.डी.बी. द्वारा वित्त मंत्रालय, भारत सरकार के माध्यम से वैधानिक कटौतियों एवं परामर्शी के फीस आदि के भुगतान की प्रतिपूर्ति हेतु वित्तीय वर्ष 2017-18 में उपलब्ध कराए गए रू 72,81,59,192/- (बहत्तर करोड़ इक्यासी लाख उनसठ हजार एक सौ बानवे) रूपये बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कम्पनी लिमिटेड को उपलब्ध कराने की स्वीकृति प्रदान करने के संबंध में.26 Mar 2018 
52 ज्ञापांक-0953: साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कं. लि. के अंतर्गत गया में दो मंजिले निरीक्षण भवन के निर्माण हेतु 4.62 करोड़ रूपये की योजना की स्वीकृति एवं इसके कार्यान्वयन हेतु वित्तीय वर्ष 2017-18 में 4.62 करोड़ (चार करोड़ बासठ लाख) रूपये साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कं. लि. को उपलब्ध कराने की स्वीकृति प्रदान करने के संबंध में.23 Mar 2018 
53 ज्ञापांक-0952: साउथ एवं नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कं. लि. के ग्रामीण क्षेत्र हेतु 1912 (Customer Care Centre) के कार्य के लिये 2.43 करोड़ रूपये की योजना की स्वीकृति एवं इसके कार्यान्वयन हेतु वित्तीय वर्ष 2017-18 में 2.43 करोड़ (दो करोड़ तैतालीस लाख) रूपये साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कं. लि. को उपलब्ध कराने की स्वीकृति प्रदान करने के संबंध में.23 Mar 2018 
54 ज्ञापांक-0907: नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कम्पनी लि. के क्षेत्राधीन लघु जल उपचार संयंत्र (Water Treatment Plant) की स्थापना हेतु 17.98 करोड़ रूपये की योजना की स्वीकृति एवं इसके कार्यान्वयन हेतु वित्तीय वर्ष 2017-18 में 5.7687 करोड़ (पाँच करोड़ छियत्तर लाख सतासी हजार) रूपये नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कं. लि. को उपलब्ध कराने की स्वीकृति प्रदान करने के संबंध में.19 Mar 2018 
55 ज्ञापांक-0906: नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कम्पनी लि. के अंतर्गत बिना चाहर दिवारी वाले पावर सब-स्टेशन में चाहर दिवारी के निर्माण हेतु 29.97 करोड़ रूपये की योजना की स्वीकृति एवं इसके कार्यान्वयन हेतु वित्तीय वर्ष 2017-18 में 5.00 करोड़ (पाँच करोड़) रूपये नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कं. लि. को उपलब्ध कराने की स्वीकृति प्रदान करने के संबंध में.19 Mar 2018 
56 ज्ञापांक-0905: नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कम्पनी लिमिटेड के क्षेत्राधीन छपरा जिला (पूर्वी) के परसा प्रखण्ड के परसौना में एक अदद 33/11 के.वी. 2X5 MVA का नया विद्युत शक्ति उपकेन्द्र के निर्माण हेतु कुल 5.34 करोड़ रूपये की नई योजना की स्वीकृति एवं इसके कार्यान्वयन हेतु चालू वित्तीय वर्ष 2017-18 में 5.34 करोड़ (पाँच करोड़ चौंतीस लाख) रूपये नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कम्पनी लिमिटेड को उपलब्ध कराने की स्वीकृति प्रदान करने के संबंध में.19 Mar 2018 
57 ज्ञापांक-0904: नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कम्पनी लिमिटेड के क्षेत्राधीन सारण जिला के छपरा सदर प्रखण्ड के ग्राम कुतुबपुर, पंचायत-कोटवा पट्टी रामपुर में एक अदद 33/11 के.वी. 2X5 MVA का नया विद्युत शक्ति उपकेन्द्र के निर्माण हेतु कुल 6.39 करोड़ रूपये की नई योजना की स्वीकृति एवं इसके कार्यान्वयन हेतु चालू वित्तीय वर्ष 2017-18 में 6.39 करोड़ (छः करोड़ उनचालीस लाख) रूपये नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कम्पनी लिमिटेड को उपलब्ध कराने की स्वीकृति प्रदान करने के संबंध में.19 Mar 2018 
58 ज्ञापांक-0901: साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कं. लि. के क्षेत्राधीन भागलपुर जिला के जगदीशपुर प्रखंड के ग्राम गोनुधाम में एक अदद 33/11 के.वी. 2X5 एम.भी.ए. का नया शक्ति उप केंद्र के निर्माण हेतु 5.33 करोड़ रूपये की नयी योजना की स्वीकृति एवं इसके कार्यान्वयन हेतु वित्तीय वर्ष 2017-18 में 5.33 करोड़ (पाँच करोड़ तैंतीस लाख) रूपये साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कं. लि. को उपलब्ध कराने की स्वीकृति प्रदान करने के संबंध में.19 Mar 2018 
59 ज्ञापांक-0889: नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कम्पनी लिमिटेड के क्षेत्राधीन छपरा (पश्चिमी) जिला के छपरा सदर प्रखण्ड के मुसेपुर में एक 2X5 MVA के नये विद्युत शक्ति उपकेन्द्र के निर्माण हेतु कुल 4.90 करोड़ रूपये की नई योजना की स्वीकृति एवं इसके कार्यान्वयन हेतु चालू वित्तीय वर्ष 2017-18 में 4.90 करोड़ (चार करोड़ नब्बे लाख) रूपये नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कम्पनी लिमिटेड को उपलब्ध कराने की स्वीकृति प्रदान करने के संबंध में.19 Mar 2018 
60 ज्ञापांक-0884: नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कम्पनी लि. के क्षेत्राधीन पूर्व से स्थापित वितरण प्रणाली के अतर्गत 33 के.भी., 11 के.भी., निम्न विभव लाईन के जीर्णोद्धार एवं नवीकरण करने हेतु नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कम्पनी लि. के लिये 1652.14 करोड़ रूपये की स्वीकृत योजना के कार्यान्वयन हेतु वित्तीय वर्ष 2017-18 में पूर्व में उपलब्ध कराये गये 100.00 करोड़ (एक सौ करोड़) रूपये के अतिरिक्त 60.00 करोड़ (साठ करोड़) रूपये नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कम्पनी लि. को उपलब्ध कराने की स्वीकृति प्रदान करने के संबंध में.19 Mar 2018 
61 ज्ञापांक-0882: साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कम्पनी लि. के क्षेत्राधीन विद्युत आपूर्ति क्षेत्र कार्यालय, अंचल कार्यालय, प्रमंडल कार्यालय, अवर प्रमंडल कार्यालय, आवासीय परिसर तथा विद्युत शक्ति उपकेन्द्र में चाहर दिवारी के निर्माण हेतु 28.46 करोड़ (अट्ठाईस करोड़ छियालीस लाख) रूपये की योजना की स्वीकृति एवं इसके कार्यान्वयन हेतु वित्तीय वर्ष 2017-18 में 23.5483 करोड़ (तेईस करोड़ चौबन लाख तिरासी हजार) रूपये साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कं. लि. को उपलब्ध कराने की स्वीकृति प्रदान करने के संबंध मे.19 Mar 2018 
62 ज्ञापांक-0824: शुद्धि पत्र - ऊर्जा विभाग के राज्यादेश संख्या 455 दिनांक 13.02.2018 में किए गए संशोधन से संबंधित.14 Mar 2018 
63 ज्ञापांक-0817: साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कम्पनी लिमिटेड एवं नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कम्पनी लिमिटेड के संयुक्त सूचना प्रौद्योगिकी एवं उपभोक्ता सहायता केन्द्र के लिए भवन निर्माण हेतु 5.90 करोड़ (पाँच करोड़ नब्बे लाख) रूपये के योजना की स्वीकृति एवं इसके कार्यान्वयन हेतु वित्तीय वर्ष 2017-18 में 5.90 करोड़ (पाँच करोड़ नब्बे लाख) रूपये साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कं. लि. को उपलब्ध कराने की स्वीकृति प्रदान करने के संबंध में.13 Mar 2018 
64 ज्ञापांक-0811: वित्तीय वर्ष 2017-18 में ब्रेडा के वेतन एवं वेतनादि के अलावा स्थापना एवं प्रतिबद्ध व्यय (पूर्व में गैर योजना) मद से सहायक अनुदान के रूप में 5.5992 करोड़ (पांच करोड़ उनसठ लाख बानवे हजार) रूपये की स्वीकृति प्रदान करने के संबंध में.13 Mar 2018 
65 ज्ञापांक-0790: नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कम्पनी लिमिटेड के क्षेत्राधीन पश्चिमी चंपारण जिला के नरकटियागंज प्रखण्ड के महेशपुर में एक अदद 33/11 के.वी. 2x5 एम.वी.ए. के नये विद्युत शक्ति उपकेन्द्र के निर्माण हेतु कुल 6.17 करोड़ रूपये की नई योजना की स्वीकृति एवं इसके कार्यान्वयन हेतु चालू वित्तीय वर्ष 2017-18 में 6.17 करोड़ रूपये नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कम्पनी लिमिटेड को उपलब्ध कराने की स्वीकृति प्रदान करने के संबंध में.12 Mar 2018 
66 ज्ञापांक-0723: साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कं. लि. के क्षेत्राधीन विद्युत आपूर्ति अंचल सासाराम में स्थित 33/11 के.वी. पावर सब-स्टेशन अधौरा के परिसर में एस.बी.ओ. के आवास के निर्माण हेतु 57.22 लाख रूपये की नयी योजना की स्वीकृति एवं इसके कार्यान्वयन हेतु वित्तीय वर्ष 2017-18 में 57.22 लाख रूपये साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कं. लि. को उपलब्ध कराने की स्वीकृति प्रदान करने के संबंध में.07 Mar 2018 
67 ज्ञापांक-0722: बिहार राज्य के 17 राजस्व अनुमंडल, जहां वर्त्तमान में कोई ग्रिड सब-स्टेशन कार्यरत नहीं है, में 132/33 के.भी. क्षमता वाली (ए.आई.एस.) ग्रिड सब-स्टशन एवं संबंधित संचरण लाईन के निर्माण हेतु 668.72 करोड़ रूपये की स्वीकृत योजना के कार्यान्वयन हेतु पूर्व में उपलब्ध कराये गये राशि के अतिरिक्त वित्तीय वर्ष 2017-18 में 4.05 करोड़ रूपये बिहार स्टेट पावर ट्रान्समिशन कं. लि. को उपलब्ध कराने की स्वीकृति प्रदान करने के संबंध में.07 Mar 2018 
68 ज्ञापांक-0721: साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कं. लि. के क्षेत्राधीन विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, जहानाबाद के परिसर में स्थित भवन/कार्यालय के जीर्णोद्धार करने हेतु 3.17 करोड़ रूपये की योजना की स्वीकृति एवं इसके कार्यान्वयन हेतु वित्तीय वर्ष 2017-18 में 3.17 करोड़ रूपये साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कं. लि. को उपलब्ध कराने की स्वीकृति प्रदान करने के संबंध में.07 Mar 2018 
69 ज्ञापांक-0720: साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कम्पनी लि. के क्षेत्राधीन मसौढ़ी, बाढ़, फतुहा, डेहरी-ऑन-सोन एवं शेरघाटी में प्रमण्डलीय भवन के निर्माण हेतु 9.00 (नौ) करोड़ रूपये की स्वीकृत योजना के कार्यान्वयन हेतु वित्तीय वर्ष 2017-18 में शेष राशि 6.00 (छः) करोड़ रूपये साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कम्पनी लि. को उपलब्ध कराने की स्वीकृति प्रदान करने के संबंध में.07 Mar 2018 
70 ज्ञापांक-0619: साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कम्पनी लि. के वितरण प्रणाली के विभिन्न क्षमताओं के वितरण ट्रॉन्सफार्मरों को खराब होने पर ससमय बदलने एवं स्थापित वितरण ट्रान्सफॉर्मरों की क्षमता विस्तार की 127.69 करोड़ रूपये की स्वीकृत योजना के कार्यान्वयन हेतु वित्तीय वर्ष 2017-18 में शेष राशि 47.69 करोड़ रूपये साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कम्पनी लि. को उपलब्ध कराने की स्वीकृति प्रदान करने के संबंध में.27 Feb 2018 
71 ज्ञापांक-0618: साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कम्पनी लि. के वितरण प्रणाली के शक्ति उप-केन्द्रों (पी.एस.एस.) के विभिन्न क्षमताओं के पावर ट्रॉन्सफार्मरों को खराब होने पर ससमय बदलने एवं ट्रॉन्सफार्मरों की क्षमता विस्तार करने की 67.92 करोड़ रूपये की स्वीकृत योजना के कार्यान्वयन हेतु वित्तीय वर्ष 2017-18 में शेष राशि 17.92 करोड़ रूपये साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कम्पनी लि. को उपलब्ध कराने की स्वीकृति प्रदान करने के संबंध में.27 Feb 2018 
72 ज्ञापांक-0529: साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कं. लि. के क्षेत्राधीन रोहतास जिला के नोखा प्रखंड के ग्राम सिसरित में एक अदद 33/11 के.वी. 2x5 एम.वी.ए. का नया शक्ति उप-केंद्र के निर्माण हेतु 5.54 करोड़ (पाँच करोड़ चौवन लाख) रूपये की नयी योजना की स्वीकृति एवं इसके कार्यान्वयन हेतु वित्तीय वर्ष 2017-18 में 5.54 करोड़ (पाँच करोड़ चौवन लाख) रूपये साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कं. लि. को उपलब्ध कराने की स्वीकृति प्रदान करने के संबंध में.21 Feb 2018 
73 ज्ञापांक-0528: साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कं. लि. के क्षेत्राधीन रोहतास जिला के शिवसागर प्रखंड के ग्राम आलमपुर में एक अदद 33/11 के.वी. 2x5 एम.वी.ए. का नया शक्ति उप-केंद्र के निर्माण हेतु 5.97 करोड़ (पाँच करोड़ सनतान्वे लाख) रूपये की नयी योजना की स्वीकृति एवं इसके कार्यान्वयन हेतु वित्तीय वर्ष 2017-18 में 5.97 करोड़ (पाँच करोड़ सनतान्वे लाख) रूपये साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कं. लि. को उपलब्ध कराने की स्वीकृति प्रदान करने के संबंध में.21 Feb 2018 
74 ज्ञापांक-0527: साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कं. लि. के क्षेत्राधीन कैमूर जिला के नुआव प्रखंड के ग्राम सतोवंती में एक अदद 33/11 के.वी. 2x5 एम.वी.ए. का नया शक्ति उप केंद्र के निर्माण हेतु 5.47 करोड़ (पाँच करोड़ सैंतालिस लाख) रूपये की नयी योजना की स्वीकृति एवं इसके कार्यान्वयन हेतु वित्तीय वर्ष 2017-18 में 5.47 करोड़ (पाँच करोड़ सैतालिस लाख) रूपये साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कं. लि. को उपलब्ध कराने की स्वीकृति प्रदान करने के संबंध में.21 Feb 2018 
75 ज्ञापांक-0494: स्पेशल प्लान (बी.आर.जी.एफ.) अन्तर्गत 12वीं पंचवर्षीय योजनाकाल में स्वीकृत परियोजना Full Scale Electrification of Villages in 11 Districts (RGGVY) के लिए 2013-14 में भारत सरकार से विमुक्त राशि 125.50 करोड़ रूपये के विरूद्ध शेष राशि 50.00 (पचास) लाख रूपये आवश्यकतानुसार नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रब्यूशन कम्पनी लि. को 25.00 (पच्चीस) लाख रूपये एवं साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कम्पनी लि. को 25.00 (पच्चीस) लाख रूपये पूंजीगत परिव्यय के अंतर्गत निवेश के रूप में उपलब्ध कराने की स्वीकृति प्रदान करने के संबंध में.19 Feb 2018 
76 ज्ञापांक-0493: नवीनगर पावर जेनेरेटिंग कम्पनी द्वारा नवीनगर में 3x660 मेगावाट ताप विद्युत गृह के निर्माण हेतु पुनरीक्षित लागत 15131.67 करोड़ रूपये की स्वीकृत योजना के कार्यान्वयन हेतु वित्तीय वर्ष 2010-11 में बिहार राज्य विद्युत बोर्ड वर्तमान में बिहार स्टेट पावर (हो.) कं. लि. को हिस्सा पूंजी की स्वीकृत पुनरीक्षित राशि 2269.75 करोड़ रूपये के विरूद्ध पूर्व में उपलब्ध करायी गयी राशि के अतिरिक्त वित्तीय वर्ष 2017-18 में 33.22 करोड़ (तैतीस करोड़ बाईस लाख) रूपये बिहार स्टेट पावर जेनरेशन कम्पनी लिमिटेड को उपलब्ध कराने की स्वीकृति प्रदान करने के संबंध में.19 Feb 2018 
77 ज्ञापांक-0314: नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कम्पनी लिमिटेड के क्षेत्राधीन पूर्वी चंपारण जिला के मोतिहारी प्रखण्ड के ढेकहॉ में एक 2X5 एम.वी.ए. के नये विद्युत शक्ति उपकेन्द्र के निर्माण हेतु कुल 4.95 करोड़ (चार करोड़ पंचानबे लाख) रूपये की नई योजना की स्वीकृति एवं इसके कार्यान्वयन हेतु चालू वित्तीय वर्ष 2017-18 में 4.95 करोड़ रूपये नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कम्पनी लिमिटेड को उपलब्ध कराने की स्वीकृति प्रदान करने के संबंध में.02 Feb 2018 
78 ज्ञापांक-0313: नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कम्पनी लिमिटेड के क्षेत्राधीन सुपौल जिला के राघोपुर प्रखण्ड के गणपतगंज में एक 2X5 एम.वी.ए. के नये विद्युत शक्ति उपकेन्द्र के निर्माण हेतु कुल 4.48 करोड़ (चार करोड़ अड़तालीस लाख) रूपये की नई योजना की स्वीकृति एवं इसके कार्यान्वयन हेतु चालू वित्तीय वर्ष 2017-18 में 4.48 करोड़ रूपये नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कम्पनी लिमिटेड को उपलब्ध कराने की स्वीकृति प्रदान करने के संबंध में.02 Feb 2018 
79 ज्ञापांक-0257: बाह्य सम्पोषित परियोजना के अंतर्गत एशिएन डेवलपमेन्ट बैंक से ऋण प्राप्त कर बिहार राज्य विद्युत बोर्ड, वर्त्तमान में बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंम्पनी लिमिटेड के संचरण एवं वितरण प्रणाली के सुदृढ़ीकरण हेतु 153.9 मिलियन डॉलर (708.00 करोड़ रूपये) की स्वीकृत योजना के कार्यान्वयन के लिए बिहार सरकार को ए.डी.बी. द्वारा वित्त मंत्रालय, भारत सरकार के माध्यम से वैधानिक कटौतियों एवं परामर्शी के फीस आदि के भुगतान की प्रतिपूर्ति हेतु वित्तीय वर्ष 2017-18 में उपलब्ध कराए गए रू 68,68,05,087/- (अड़सठ करोड़ अड़सठ लाख पाँच हजार सतासी) रूपये बिहार स्टेट पावर (होल्डिंग) कम्पनी लि. को उपलब्ध कराने की स्वीकृति प्रदान करने के संबंध में.24 Jan 2018 
80 ज्ञापांक-0233: विद्युत अधिनियम, 2003 के प्रावधानों के अंतर्गत बिहार राज्य विद्युत बोर्ड का कंपनी एक्ट, 1956 के अनुसार पुनर्गठित बिहार स्टेट पॉवर (होल्डिंग) कंपनी लिमिटेड एवं उसके चार अनुषंगी कंपनियों के अंशधारकों को नामित करने के संबंध में.23 Jan 2018