Welcome to the Official Web Site of Bihar
Site Name

Energy Department

BREDA Allotments

Year:

SlNoUpload FileDateDescription
1 16 Jun 2025ज्ञापांक 46: मुख्यमंत्री नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा योजना जल-जीवन-हरियाली अभियान के अन्तर्गत राज्य के सभी सरकारी भवनों के छतों पर ग्रिड कनेक्टेड सोलर पावर प्लांट, ग्राउन्ड माउन्टेड सोलर पावर प्लांट, सभी सरकारी एवं गैर-सरकारी जलाशयों पर फ्लोटिंग सोलर पावर प्लांट तथा सोलर स्ट्रीट लाईट अधिष्ठापन की योजना के कार्यान्वयन, अनुश्रवण एवं रख-रखाव के लिए परियोजना प्रबन्धन इकाई (PMU) की स्थापना हेतु तीन वर्ष की अवधि के लिए कुल 29.30 करोड़ (उनतीस करोड़ तीस लाख) रूपये की स्वीकृत योजना के कार्यान्वयन हेतु पूर्व में उपलब्ध कराये गये राशि के अतिरिक्त वित्तीय वर्ष 2025-26 में 6.36 करोड़ (छ करोड़ छत्तीस लाख) रूपये ब्रेडा को भुगतान करने हेतु आवंटन की स्वीकृति।
2 21 Mar 2025ज्ञापांक 46: मुख्यमंत्री नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा योजनान्तर्गत 1 से 500 किलोवाट (125) मेगावाट) पावर क्षमता के राज्य के सरकारी आवास, भवन, गैर सरकारी भवनों, संस्थागत एवं सामाजिक संस्थान, जो सरकार से वित्त पोषित हैं, में राज्य एवं केन्द्रीय अनुदान तथा वैसे संस्थागत एवं सामाजिक संस्थान, जो सरकार से वित्त पोषित नहीं हैं, में मात्र केन्द्रीय अनुदान के साथ ग्रिड कनेक्टेड रूफटॉप पावर प्लान्ट की कुल 937.50 करोड़ (नौ सौ सैंतीस करोड़ पचास लाख) रूपये की स्वीकृत योजना के कार्यान्वयन हेतु पूर्व में उपलब्ध कराये गये राशि के अतिरिक्त वित्तीय वर्ष 2024-25 में 12.04 करोड़ (बारह करोड चार लाख) रुपये ब्रेडा को भुगतान करने हेतु आवंटन की स्वीकृति।
3 28 Feb 2025ज्ञापांक 18: वित्तीय वर्ष 2024-25 में बिहार रिन्युएबुल इनर्जी डेवलपमेंट एजेन्सी (ब्रेडा) को वेतन एवं गैर वेतन मद में सहायक अनुदान के रूप में 9,91,01,640 (नौ करोड़ इक्यानवे लाख एक हजार छः सौ चालीस) रुपये की स्वीकृत राशि के विरूद्ध पूर्व में उपलब्ध कराये गये राशि के अतिरिक्त शेष राशि 6,61,01,640 (छः करोड़ इकसठ लाख एक हजार छः सौ चालीस) रूपये ब्रेडा को उपलब्ध कराने की स्वीकृति।