Welcome to the Official Web Site of Bihar
Site Name

Energy Department

Circulars

Year:

SlNoDownloadDateDescription
1 03 Oct 2025संकल्प 4832: पटना के करबिगहिया क्षेत्र में अवस्थित निष्क्रिय विद्युत ताप ऊर्जा शक्ति घर को पर्यटन, शैक्षणिक शोध एवं विरासत संरक्षण के उद्देश्य से ऊर्जा संग्रहालय (Power Museum) के रूप में विकसित करने की सैद्धांतिक स्वीकृति के संबंध में।
2 06 Aug 2025संकल्प 3798: विभागीय संकल्प संख्या-1011 दिनांक-16.03.2022 की कंडिका-10(क) को आंशिक संशोधित करते हुए पीरपैंती (भागलपुर) में सौर ऊर्जा के अधिष्ठापन हेतु बिहार स्टेट पावर जेनरेशन कं० लि० को लीज पर उपलब्ध करायी गयी भूमि को टैरिफ आधारित प्रतिस्पर्धी बोली प्रक्रिया के माध्यम से चयनित न्यूनतम निविदादाता को निबंधन एवं मुद्रांक शुल्क की अदायगी पर एवं उनके शत-प्रतिशत लागत पर 3X800 मेगावाट (2400 मेगावाट) ताप विद्युत परियोजना स्थापित करने के उद्देश्य से लीज की समान शर्तों पर (01 रूपये प्रतिवर्ष के सांकेतिक दर पर) 33 वर्षों अथवा विद्युत आपूर्ति एकरारनामा अवधि, जो न्यूनतम हो, के लिए उपलब्ध कराने एवं उक्त चयनित निविदादाता से न्यूनतम दर (11) पर 6.08 रूपये मात्र प्रति यूनिट (फिक्स्ड दर 4.165 रूपये एवं फ्यूल दर 1.910 रूपये) की दर से (बिहार विद्युत विनियामक आयोग के अनुमोदन के अधीन) विद्युत क्रय की स्वीकृति के संबंध में।
3 18 Jul 2025संकल्प 3457: राज्य में सौर ऊर्जा के उपयोग को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से सभी घरेलू उपभोक्ताओं को जुलाई 2025 की खपत के आधार पर 1 अगस्त, 2025 से 125 यूनिट प्रति माह खपत तक शत् प्रतिशत अनुदान देने हेतु मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना के विस्तारीकरण हेतु वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए अतिरिक्त 3797.00 करोड़ (तीन हजार सात सौ संतानवे करोड़) रुपये बिहार स्टेट पावर (हो०) कं० लि० को उपलब्ध कराने की स्वीकृति के साथ-साथ राज्य के घरेलू उपभोक्ताओं को न्यूनतम 1.1 किलोवाट क्षमता के सौर ऊर्जा संयंत्र अधिष्ठापन के लिए कुटीर ज्योति उपभोक्ताओं को पूर्ण वित्तीय सहायता एवं अन्य घरेलू उपभोक्ताओं को सौर ऊर्जा संयंत्र अधिष्ठापन हेतु वित्तीय सहायता उपलब्ध कराने की स्वीकृति प्रदान करने के संबंध में।
4 11 Feb 2025संकल्प 01: राज्य के पीरपैंती
5 11 Feb 2025संकल्प 01: राज्य के पीरपैंती (भागलपुर) में अधिग्रहित भूमि पर प्रस्तावित सौर ऊर्जा के स्थान पर ताप विद्युत परियोजना (3x800 मेगावाट) के अधिष्ठापन की सैद्धान्तिक स्वीकृति, इसका कार्यान्वयन टैरिफ आधारित प्रतिस्पर्धी बोली प्रक्रिया के आधार पर करने तथा बिहार स्टेट पावर जेनरेशन कंपनी लिमिटेड को क्रियान्वयन एजेंसी नामित करने एवं विभागीय संकल्प संख्या-2838 दिनांक-09.11.2021 को इस हद तक संशोधित करने की स्वीकृति प्रदान करने के संबंध में।