Welcome to the Official Web Site of Bihar
Site Name

Energy Department

Others Allotments

Year:

SlNoUpload FileDateDescription
1 05 Aug 2025ज्ञापांक 97: मुख्यमंत्री नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा योजनान्तर्गत 1 से 500 किलोवाट (125 मेगावाट) पावर क्षमता के राज्य के सरकारी आवास, भवन, गैर सरकारी भवनों, संस्थागत एवं सामाजिक संस्थान, जो सरकार से वित्त पोषित हैं, में राज्य एवं केन्द्रीय अनुदान तथा वैसे संस्थागत एवं सामाजिक संस्थान, जो सरकार से वित्त पोषित नहीं हैं, में मात्र केन्द्रीय अनुदान के साथ ग्रिड कनेक्टेड रूफटॉप पावर प्लान्ट की कुल 937.50 करोड़ (नौ सौ सैंतीस करोड़ पचास लाख) रूपये की स्वीकृत योजना के कार्यान्वयन हेतु पूर्व में उपलब्ध कराये गये राशि के अतिरिक्त वित्तीय वर्ष 2025-26 में 26.64 करोड़ (छब्बीस करोड़ चौसठ लाख) रुपये ब्रेडा को भुगतान करने हेतु आवंटन की स्वीकृति।
2 14 Jul 2025ज्ञापांक 80: राजीव गाँधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के तहत साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कं० लि० के द्वारा ग्रामीण विद्युतीकरण योजना हेतु ऋण के रूप में प्राप्त मूलधन की राशि को आर०ई०सी० लि० को पुनर्गुगतान करने हेतु दिनांक 15.07.2025 तक देय राशि 3,87,56,047 (तीन करोड़ सतासी लाख छप्पन हजार सैंतालीस) रूपये मात्र का भुगतान वित्तीय वर्ष 2025-26 में ग्रामीण विद्युतीकरण कॉरपोरेशन लि० को करने हेतु आवंटन की स्वीकृति।
3 19 Jun 2025ज्ञापांक 60: राज्य के ग्रामों का शत-प्रतिशत विद्युतीकरण करने हेतु केन्द्रीय प्रक्षेत्र के उपक्रमों द्वारा नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कं० लि० के अन्तर्गत कार्य कराने के संबंध में ग्रामीण विद्युतीकरण निगम द्वारा उपलब्ध कराए गए ऋण के विरूद्ध दिनांक 20.06.2025 तक देय सूद के रूप में राशि 4,55,02,076 (चार करोड़ पचपन लाख दो हजार छिहत्तर) रूपये मात्र का भुगतान वित्तीय वर्ष 2025-26 में ग्रामीण विद्युतीकरण कॉरपोरेशन लिमिटेड हेतु आवंटन की स्वीकृति।
4 19 Jun 2025ज्ञापांक 61: राज्य के ग्रामों का शत-प्रतिशत विद्युतीकरण करने हेतु केन्द्रीय प्रक्षेत्र के उपक्रमों द्वारा साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कं० लि० के अन्तर्गत कार्य कराने के संबंध में ग्रामीण विद्युतीकरण निगम द्वारा उपलब्ध कराए गए ऋण के विरूद्ध दिनांक 20.06.2025 तक देय सूद के रूप में राशि 2,42,81,844 (दो करोड़ बयालीस लाख इक्यासी हजार आठ सौ चौवालीस) रूपये मात्र का भुगतान वित्तीय वर्ष 2025-26 में ग्रामीण विद्युतीकरण कॉरपोरेशन लिमिटेड हेतु आवंटन की स्वीकृति ।
5 16 Apr 2025ज्ञापांक 50: राज्य के ग्रामों का शत-प्रतिशत विद्युतीकरण करने हेतु केन्द्रीय प्रक्षेत्र के उपक्रमों द्वारा साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कं० लि० के अन्तर्गत कार्य कराने के संबंध में ग्रामीण विद्युतीकरण निगम द्वारा उपलब्ध कराए गए ऋण के विरूद्ध दिनांक-15.04.2025 तक देय सूद के रूप में राशि 9,70,922 रूपये मात्र का भुगतान वित्तीय वर्ष 2025-26 में ग्रामीण विद्युतीकरण कॉरपोरेशन लिमिटेड हेतु आवंटन की स्वीकृति।
6 25 Mar 2025ज्ञापांक 1524: मुख्य शीर्ष-2045-वस्तुओं तथा सेवाओं पर अन्य कर तथा शुल्क, उपमुख्य शीर्ष-00. लघु शीर्ष-103-संग्रहण प्रभार-विद्युत शुल्क, उपशीर्ष 0001-विद्युत निरीक्षणालय के तहत् वित्तीय वर्ष 2024-25 में तृत्तीय अनुपूरक से प्राप्त राशि के आवंटन की स्वीकृति।
7 18 Mar 2025ज्ञापांक 30: राज्य के ग्रामों का शत-प्रतिशत विद्युतीकरण करने हेतु केन्द्रीय प्रक्षेत्र के उपक्रमों द्वारा साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कं० लि० के अन्तर्गत कार्य कराने के संबंध में ग्रामीण विद्युतीकरण निगम द्वारा उपलब्ध कराए गए ऋण के विरूद्ध दिनांक-20.03.2025 तक देय सूद के रूप में राशि 2,43,82,923 (दो करोड़ तैंतालीस लाख बेरासी हजार नौ सौ तेइस) रूपये मात्र का भुगतान वित्तीय वर्ष 2024-25 में ग्रामीण विद्युतीकरण कॉरपोरेशन लिमिटेड हेतु आवंटन की स्वीकृति।
8 18 Mar 2025ज्ञापांक 30: राज्य के ग्रामों का शत-प्रतिशत विद्युतीकरण करने हेतु केन्द्रीय प्रक्षेत्र के उपक्रमों द्वारा साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कं० लि० के अन्तर्गत कार्य कराने के संबंध में ग्रामीण विद्युतीकरण निगम द्वारा उपलब्ध कराए गए ऋण के विरूद्ध दिनांक-20.03.2025 तक देय सूद के रूप में राशि 2,43,82,923 (दो करोड़ तैंतालीस लाख बेरासी हजार नौ सौ तेइस) रूपये मात्र का भुगतान वित्तीय वर्ष 2024-25 में ग्रामीण विद्युतीकरण कॉरपोरेशन लिमिटेड हेतु आवंटन की स्वीकृति।
9 18 Mar 2025ज्ञापांक 27 : राजीव गाँधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के तहत नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कं० लि० के द्वारा ग्रामीण विद्युतीकरण योजना हेतु ऋण के रूप में प्राप्त मूलधन की राशि को आर०ई०सी० लि० को पुनर्गुगतान करने हेतु दिनांक-15.03.2025 तक देय राशि 3,03,65,433 (तीन करोड़ तीन लाख पैंसठ हजार चार सौ तैंतीस) रूपये मात्र का भुगतान वित्तीय वर्ष 2024-25 में ग्रामीण विद्युतीकरण कॉरपोरेशन लि० को भुगतान करने हेतु आवंटन की स्वीकृति।
10 18 Mar 2025ज्ञापांक 28: राज्य के ग्रामों का शत-प्रतिशत विद्युतीकरण करने हेतु केन्द्रीय प्रक्षेत्र के उपक्रमों द्वारा नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कं० लि० के अन्तर्गत कार्य कराने के संबंध में ग्रामीण विद्युतीकरण निगम द्वारा उपलब्ध कराए गए ऋण के विरूद्ध दिनांक-20.03.2025 तक देय सूद के रूप में राशि 4,44,16,875 (चार करोड़ चौवालीस लाख सोलह हजार आठ सौ पचहत्तर) रूपये मात्र का भुगतान वित्तीय वर्ष 2024-25 में ग्रामीण विद्युतीकरण कॉरपोरेशन लिमिटेड हेतु आवंटन की स्वीकृति।
11 18 Mar 2025ज्ञापांक 29: राजीव गाँधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के तहत साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कं० लि० के द्वारा ग्रामीण विद्युतीकरण योजना हेतु ऋण के रूप में प्राप्त मूलधन की राशि को आर०ई०सी० लि० को पुनर्भुगतान करने हेतु दिनांक-15.03.2025 तक देय राशि 58,36,610 (अन्ठावन लाख छत्तीस हजार छः सौ दस) रूपये मात्र का भुगतान वित्तीय वर्ष 2024-25 में ग्रामीण विद्युतीकरण कॉरपोरेशन लि० को करने हेतु आवंटन की स्वीकृति।
12 18 Feb 2025ज्ञापांक 17 :आधारभूत संरचना विकास प्राधिकार (IDA) द्वारा कजरा (लखीसराय) एवं पीरपैंती (भागलपुर) में ताप विद्युत परियोजना के लिए भूमि अधिग्रहण हेतु व्यय की गई राशि 1598.18 करोड़ (एक हजार पाँच सौ अंठानवे करोड़ अठारह लाख) रूपये (सेवा शुल्क सहित) ऊर्जा विभाग द्वारा आधारभूत संरचना विकास प्राधिकार को प्रतिपूर्ति हेतु स्वीकृत्त राशि के विरुद्ध तत्काल 200.00 करोड़ (दो सौ करोड़) रूपये वित्तीय वर्ष 2024-25 में आधारभूत संरचना विकास प्राधिकार (IDA) को भुगतान करने हेतु आवंटन की स्वीकृति ।
13 08 Jan 2025ज्ञापांक 02 : राज्य के ग्रामों का शत-प्रतिशत विधुतीकरण करने हेतु केन्द्रीय प्रक्षेत्र के उपक्रमों द्वारा साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कं० लि० के अंतर्गत कार्य कराने के सम्बन्ध में ग्रामीण विधुतीकरण निगम द्वारा उपलब्ध कराए गये ऋण के विरुद्ध दिनांक 20.12.2024 तक देय सूद के रूप में राशि 2,58,93,149 रूपये मात्र का भुगतान वित्तीय वर्ष 2024-25 में ग्रामीण विधुतीकरण कॉर्पोरेशन लिमिटेड हेतु आवंटन की स्वीकृति |