Welcome to the Official Web Site of Bihar
Site Name

Energy Department

Sanction Orders

Year:

SlNoUpload FileDateDescription
1 19 Jan 2026ज्ञापांक 271: बिहार स्टेट पावर जेनरेशन कं० लि० (BSPGCL) द्वारा कजरा (लखीसराय) में 185 मेगावाट (AC) सौर ऊर्जा (PV) क्षमता के साथ 253.85 MWh बैटरी ऊर्जा भंडारण प्रणाली (BESS) परियोजना के अधिष्ठापन हेतु कुल 1810.34 करोड़ (एक हजार आठ सौ दस करोड़ चौतीस लाख) रूपये की स्वीकृत योजना के कार्यान्वयन हेतु भारत सरकार द्वारा Scheme for Special Assistance to States for Capital Investment for 2025-26 Under Part-1 के अंतर्गत विमुक्त की गयी राशि में से पूर्व में उपलब्ध कराये गये राशि के अतिरिक्त वित्तीय वर्ष 2025-26 में 79.10 करोड़ (उनासी करोड़ दस लाख) रूपये बिहार स्टेट पावर जेनरेशन कं० लि० को उपलब्ध कराने की स्वीकृति प्रदान करने के संबंध में।
2 16 Jan 2026ज्ञापांक 255: वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा विभिन्न श्रेणी के विद्युत उपभोक्ताओं को विद्युत खपत में प्रति इकाई निर्धारित अनुदान की राशि के लिए कुल 15995.00 करोड़ (पन्द्रह हजार नौ सौ पंचानवे करोड़) रूपये स्वीकृत राशि के विरूद्ध माह अप्रैल, 2025 से माह जनवरी, 2026 तक की अवधि के लिए स्वीकृत राशि 13329.20 करोड़ (तेरह हजार तीन सौ उनतीस करोड़ बीस लाख) रूपये के अतिरिक्त माह फरवरी, 2026 के लिए 1332.92 करोड़ (एक हजार तीन सौ बत्तीस करोड़ बानवे लाख) रूपये एवं माह मार्च, 2026 के लिए 1332.88 करोड़ (एक हजार तीन सौ बत्तीस करोड़ अठासी लाख) रूपये अर्थात कुल 2665.80 करोड़ (दो हजार छः सौ पैसठ करोड़ अस्सी लाख) रूपये रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के माध्यम से सीधे नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (एन०टी०पी०सी०) को भुगतान करने की स्वीकृति प्रदान करने के संबंध में।
3 14 Jan 2026ज्ञापांक 211: मुख्यमंत्री कृषि विद्युत संबंध योजना के दूसरे चरण (फेज-2) में इच्छुक किसानों को चतुर्थ कृषि रोड मैप के अंतर्गत पटवन हेतु निःशुल्क कृषि विद्युत संबंध प्रदान करने के साथ-साथ आवश्यक विद्युत संरचना के निर्माण हेतु 2190.75 करोड़ (दो हजार एक सौ नब्बे करोड़ पचहत्तर लाख) रूपये की स्वीकृत योजना के कार्यान्वयन हेतु पूर्व में उपलब्ध करायी गयी राशि के अतिरिक्त वित्तीय वर्ष 2025-26 में Scheme for Special Assistance to State for Capital Investment for 2025-26 Under Part-1 के अंतर्गत भारत सरकार द्वारा विमुक्त की गयी राशि में से 70.00 करोड़ (सत्तर करोड़) रूपये नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कं० लि० को उपलब्ध कराने की स्वीकृति प्रदान करने के संबंध में।
4 14 Jan 2026ज्ञापांक 200: बिहार राज्य जल विद्युत निगम के अंतर्गत 12 निर्माणाधीन परियोजनाओं में से 09 परियोजनाओं (तेजपुरा, डेहरा, सिपहा, वलिदाद, पहरमा, मथौली, राजापुर, अमेठी एवं डेहरी स्केप) के लिए पुनरीक्षिता प्राक्कलित राशि 166.81 करोड़ (एक सौ छियासठ करोड़ इक्यासी लाख) रूपये की स्वीकृत योजना के कार्यान्वयन हेतु पूर्व में उपलब्ध कराये गए राशि के अतिरिक्त वित्तीय वर्ष 2025-26 में 5.25 करोड़ (पाँच करोड़ पच्चीस लाख) रूपये बिहार राज्य जल विद्युत निगम को उपलब्ध कराने की स्वीकृति प्रदान करने के संबंध में।
5 13 Jan 2026ज्ञापांक 199: नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कं० लि० के क्षेत्राधीन मधुबनी जिला अंतर्गत लदनियाँ प्रखंड के बेरहा ग्राम में एक अदद् 33,11 के०भी०, 2X10 MVA क्षमता के नये विद्युत शक्ति उपकेन्द्र के निर्माण हेतु 10.82 करोड़ (दस करोड़ बेरासी लाख) रूपये की स्वीकृत योजना के कार्यान्वयन हेतु पूर्व में उपलब्ध कराये गये राशि के अतिरिक्त वित्तीय वर्ष 2025-26 में 3.00 करोड़ (तीन करोड़) रूपये नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कं० लि० को उपलब्ध कराने की स्वीकृति प्रदान करने के संबंध में।
6 13 Jan 2026ज्ञापांक 198: नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कं० लि० के क्षेत्राधीन सीतामढ़ी जिला अंतर्गत रूनीसैदपुर प्रखंड के गोबिन्द पितौझिया में एक 2X10 एम०भी०ए० क्षमता की एक नये विद्युत शक्ति उपकेन्द्र के निर्माण हेतु 10.83 करोड़ (दस करोड़ तेरासी लाख) रूपये की स्वीकृत योजना के कार्यान्वयन हेतु पूर्व में उपलब्ध कराये गये राशि के अतिरिक्त वित्तीय वर्ष 2025-26 में 3.00 करोड़ (तीन करोड़) रूपये नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कं० लि० को उपलब्ध कराने की स्वीकृति प्रदान करने के संबंध में।
7 13 Jan 2026ज्ञापांक 197: माननीय मुख्यमंत्री द्वारा प्रगति यात्रा के क्रम में किये गये घोषणा के आलोक में नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कं० लि० के क्षेत्राधीन 03 अद्द 33,11 के0वी0, 2X10 एम०वी०ए० क्षमता के नये विद्युत शक्ति उपकेन्द्र के निर्माण हेतु 35.79 करोड़ (पैंतीस करोड़ उनासी लाख) रूपये की स्वीकृत योजना के कार्यान्वयन हेतु वित्तीय वर्ष 2025-26 में 10.00 करोड़ (दस करोड़) रूपये नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कं० लि० को उपलब्ध कराने की स्वीकृति प्रदान करने के संबंध में।
8 13 Jan 2026ज्ञापांक 196: नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कं० लि० के क्षेत्राधीन किशनगंज जिला अंतर्गत पोठिया प्रखंड के दामलबारी ग्राम में एक अदद् 33,11 के०भी0, 2X10 MVA क्षमता के नये विद्युत शक्ति उपकेन्द्र के निर्माण हेतु 8.02 करोड़ (आठ करोड़ दो लाख) रूपये की स्वीकृत योजना के कार्यान्वयन हेतु पूर्व में उपलब्ध कराये गये राशि के अतिरिक्त वित्तीय वर्ष 2025-26 में अवशेष राशि 3.02 करोड़ (तीन करोड़ दो लाख) रूपये नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कं० लि० को उपलब्ध कराने की स्वीकृति प्रदान करने के संबंध में।
9 13 Jan 2026ज्ञापांक 195: नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कं० लि० के क्षेत्राधीन बेगूसराय जिला अंतर्गत बेगूसराय नगर निगम के जी०डी० कॉलेज परिसर में एक अदद् 33,11 के०भी०, 2X10 MVA क्षमता के नये विद्युत शक्ति उपकेन्द्र के निर्माण हेतु 11.70 करोड़ (ग्यारह करोड़ सत्तर लाख) रूपये की स्वीकृत योजना के कार्यान्वयन हेतु पूर्व में उपलब्ध कराये गये राशि के अतिरिक्त वित्तीय वर्ष 2025-26 में 4.00 करोड़ (चार करोड़) रूपये नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कं० लि० को उपलब्ध कराने की स्वीकृति प्रदान करने के संबंध में।
10 13 Jan 2026ज्ञापांक 194: नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कं० लि० के क्षेत्राधीन किशनगंज जिला अंतर्गत पोठिया प्रखंड के कृषि कॉलेज , पशु चिकित्सा महाविद्यालय परिसर में एक 2X10 एम०भी०ए० क्षमता की नये विद्युत शक्ति उपकेन्द्र के निर्माण हेतु 9.48 करोड़ (नौ करोड़ अड़तालीस लाख) रूपये की स्वीकृत योजना के कार्यान्वयन हेतु पूर्व में उपलब्ध कराये गये राशि के अतिरिक्त वित्तीय वर्ष 2025-26 में 5.00 करोड़ (पॉच करोड़) रूपये नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कं० लि० को उपलब्ध कराने की स्वीकृति प्रदान करने के संबंध में।