Welcome to the Official Web Site of Bihar
Site Name

Energy Department

BREDA Sanction Orders

Year:

SlNoFile UploadDateDescription
1 18 Mar 2020ज्ञापांक-0852: मुख्यमंत्री नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा योजनान्तर्गत नेक संवाद कक्ष के छत पर 23 KWp Off-Grid Rooftop Power Plant के अधिष्ठापन पर कुल 27,60,000/- (सताईस लाख साठ हजार) रूपये की स्वीकृत योजना हेतु वित्तीय वर्ष 2019-20 में 27,60,000/- (सताईस लाख साठ हजार) रूपये ब्रेडा को उपलब्ध कराने के संबंध मे.
2 16 Mar 2020ज्ञापांक-0818: मुख्यमंत्री नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा योजनान्तर्गत 1 से 500 किलो वाट (125 मेगावाट) पावर क्षमता के राज्य के सरकारी आवास, भवन, गैर सरकारी भवनों, संस्थागत एवं सामाजिक संस्थान, जो सरकार से वित्त पोषित हैं, में राज्य एवं केन्द्रीय अनुदान तथा वैसे संस्थागत एवं सामाजिक संस्थान, जो सरकार से वित्त पोषित नहीं हैं, में मात्र केन्द्रीय अनुदान के साथ ग्रिड कनेक्टेड रूफटॉप पावर प्लान्ट की कुल 937.50 करोड़ (नौ सौ सैंतीस करोड़ पचास लाख) रूपये की स्वीकृत योजना में संशोधन करते हुए (क) सरकारी भवनों के लिए राज्यांश की राशि 25% की जगह शत-प्रतिशत करने एवं (ख) निजी आवासीय भवनों, ग्रुप हाउसिंग सोसाईटी/आवासीय कल्याण संघ के छतों पर ग्रिड कनेक्टेड रूफटॉप पावर प्लान्ट का अधिष्ठापन ब्रेडा के अतिरिक्त वितरण कंपनियों द्वारा करने की स्वीकृत योजना के कार्यान्वयन हेतु वित्तीय वर्ष 2019-20 में 10.00 करोड़ (दस करोड़) रूपये ब्रेडा को उपलब्ध कराने की स्वीकृति प्रदान करने के संबंध में.