Welcome to the Official Web Site of Bihar
Site Name

Co-operative Department

Notifications

Year:

SlNoDownloadDateDescription
1 20 Aug 2025ज्ञापांक-4300- श्री समरेश कुमार, संयुक्त निबंधक (साख), सहयोग समितियाँ, बिहार, पटना को प्रस्तुतीकरण पदाधिकारी नियुक्त करने के सम्बन्ध में ।
2 18 Aug 2025ज्ञापांक-4208-श्री विकास कुमार बरियार, अपर निबंधक (न्यायिक), सहयोग समितियाँ, बिहार, पटना को संचालन पदाधिकारी एवं श्री प्रभात कुमार, अवर सचिव, सहकारिता विभाग, बिहार, पटना को प्रस्तुतीकरण पदाधिकारी नियुक्त करने के सम्बन्ध में ।
3 14 Aug 2025अधिसूचना 7226 : बिहार राज्य में खरीफ 2025 मौसम के लिए बिहार राज्य फसल सहायता योजना को अधिसूचित करने के सम्बन्ध में.
4 13 Aug 2025ज्ञापांक-4132- श्री दिनेश कुमार को बिहार सरकारी सेवक (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियमावली-2005 के नियम 28 के अंतर्गत अनुशासनिक प्राधिकार द्वारा दंड के पुनरीक्षण एवं नियम 29 अंतर्गत पुनरीक्षण हेतु निर्धारित समय सीमा को शिथिल करने अथवा विलम्ब को माफ करने की शक्ति का उपयोग करते हुए विभागीय अधिसूचना ज्ञापांक-1502 दिनांक-14.06.2021 द्वारा संसूचित दंड का दंड संसूचित करने के सम्बन्ध में।
5 12 Aug 2025ज्ञापांक-4105-विभागीय पत्रांक-261 का शुद्धि-पत्र |
6 12 Aug 2025ज्ञापांक-4109- विभागीय स्वीकृत्यादेश संख्या-271, दिनांक-31.07.2025 के कण्डिका-03 के अंत में निम्नांकित निर्देश- को जोड़ने के सम्बन्ध में |
7 08 Aug 2025ज्ञापांक-4048-श्री समरेश कुमार, संयुक्त निबंधक (साख), सहयोग समितियाँ, बिहार, पटना को कार्यालय, निबंधक, सहयोग समितियाँ, बिहार, पटना एवं प्रमंडलीय संयुक्त निबंधक, सहयोग समितियाँ के लोक सूचना पदाधिकारी के विरूद्ध प्रथम अपील की सुनवाई हेतु प्रथम आीिलीय प्राधिकार के रूप में प्राधिकृत करने के सम्बन्ध में ।
8 04 Aug 2025ज्ञापांक-3950- श्री पंकज कुमार झा, तत्कालीन प्रबंध निदेशक, दि भागलपुर जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक लि०, भागलपुर-सह-तत्कालीन जिला सहकारिता पदाधिकारी, भागलपुर सम्प्रति सेवानिवृत्त को बिहार पेंषन नियमावली 1950 के नियम-43 (बी) के तहत शत-प्रतिशत पेंशन स्थायी रूप से रोकने का दंड संसूचित करने के सम्बन्ध में।
9 29 Jul 2025ज्ञापांक-3778-वित्तीय वर्ष 2025-26 में 2,49,100 (दो लाख उनचास हजार एक सौ) मे०टन भण्डारण क्षमता के सृजन हेतु 200 (दो सौ) मे०टन, 500 (पाँच सौ) मे०टन एवं 1000 (एक हजार) मे०टन प्रति इकाई क्षमता के गोदाम निर्माण के लिए समितियों को 50 (पचास ) प्रतिशत अनुदान तथा 50 (पचास) प्रतिशत चक्रीय पूँजी के रूप में कुल रू० 1,80,19,77,688/- (एक अरब अस्सी करोड़ उन्नीस लाख सतहत्तर हजार छः सौ अठासी) मात्र के व्यय की योजना की स्वीकृति के सम्बन्ध में |
10 14 Jul 2025ज्ञापांक-6070- बिहार सहकारी अंकेक्षक संवर्ग के अनुमण्डल अंकेक्षण पदाधिकारी / वरीय अंकेक्षण पदाधिकारी / अंकेक्षक, सहयोग समितियाँ की दिनांक 01.07.2025 को कार्यरत कर्मियों की औपबंधिक वरीयता सूची के प्रकाशन के सम्बन्ध में।
11 11 Jul 2025ज्ञापांक-6006-प्राचार्य, सहकारिता प्रशिक्षण केन्द्र, पूसा समस्तीपुर को विभागीय कार्यों हेतु भाड़े की गाड़ी के उपयोग करने की स्वीकृति के सम्बन्ध में।
12 11 Jul 2025ज्ञापांक-3399- माननीय मंत्री के उदयपुर (राजस्थान) के सहकारी बैंकों एवं सहकारी समितियों का निर्धारित दिनांक 13.07.2025 से दिनांक-14.07.2025 तक के भ्रमण कार्यक्रम के दौरान श्री श्रीन्द्र नारायण, उप महाप्रबंधक, बिहार राज्य सहकारी बैंक लि०, पटना के स्थान पर श्री समरेश कुमार, संयुक्त निबंधक, स०स० (साख), बिहार, पटना को माननीय मंत्री के उक्त यात्रा के लिए सम्बद्ध करने के सम्बन्ध में |
13 10 Jul 2025ज्ञापांक-3358-माननीय मंत्री, सहकारिता विभाग, बिहार, पटना का दिनाक 13.07.2025 से दिनांक-14.07.2025 तक उदयपुर (राजस्थान) के सहकारी बैंकों एवं सहकारी समितियों का भ्रमण के सम्बन्ध में।
14 08 Jul 2025ज्ञापांक-3306- बिहार सहकारिता प्रशासनिक सेवा सवर्ग के पदाधिकारी को मूल कोटि पद सहायक निबंधक, सहयोग समितियाँ के स्थायी पद पर उनके नाम के सम्मुख स्तम्भ-5 में अंकित तिथि से सेवा संपुष्ट करने के सम्बन्ध में |
15 27 Jun 2025ज्ञापांक-3145-बिहार सहकारिता प्रशासनिक सेवा संवर्ग के निम्न पदाधिकारियों को संयुक्त निबंधक, सहयोग समितियाँ में उसके विहित वेतनमान (वेतर स्तर-12) सहित, अस्थायी स्थानापन्न कार्यकारी प्रभार देने के सम्बन्ध में|
16 24 Jun 2025ज्ञापांक- 3061- श्री मनोज कुमार सिंह, प्रबंध निदेशक, बिहार राज्य सहकारी बैंक लि०, पटना सह अपर निबंधक, सहयोग समितियाँ, बिहार, पटना को संचालन पदाधिकारी एवं श्री अमरेन्द्र किशोर, अवर सचिव-सह-लोक सूचना पदाधिकारी, सहकारिता विभाग, बिहार पटना को प्रस्तुतीकरण पदाधिकारी नियुक्त करने के सम्बन्ध में ।
17 23 Jun 2025ज्ञापांक- 3047- विभागीय स्वीकृत्यादेश संख्या 150 दिनांक 12.06.2025 का शुद्धि –पत्र ।
18 17 Jun 2025ज्ञापांक- 2917- मो. जैनुल आबदीन अंसारी को जिला सहकारिता पदाधिकारी, बांका के पद का प्रभार ग्रहण करने हेतु अनुमति प्रदान करने के सम्बन्ध में |
19 16 Jun 2025ज्ञापांक-2897-- पैक्सों को आदर्श पैक्स के रूप में विकसित करने हेतु स्वच्छ प्रतियोगिता के प्रयोजन से लागू करने की स्वीकृति के संबंध में।
20 13 Jun 2025ज्ञापांक-2878-सहकारिता विभाग, बिहार, पटना के अधीन कार्यरत बिहार सचिवालय लिपिकीय सेवा के निम्नवर्गीय लिपिकों की वरीयता सूची के संबंध में।
21 29 May 2025ज्ञापांक-2571-ज्ञापांक-83 दिनांक-14.05.2025 का शुद्धि-पत्र |
22 28 May 2025ज्ञापांक -2560- श्री प्रभाकर कुमार, तत्कालीन जिला सहकारिता पदधिकारी, बक्सर सम्प्रति संयुक्त निबंधक, सहयोग समितियों, भागलपुर प्रमंडल, भागलपुर के विरूद्ध स्पष्टीकरण स्वीकारयोग्य नहीं है तथा उनपर लगाये गये आरोप प्रमाणित होते हैं। अतः बिहार सरकारी सेवक (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियमावली 2005 (समय-समय पर यथा संशोधित) के नियम 17 (3) तथा नियम 19 में निहित प्रावधानों के तहत नियम 14 में उपबंधित निन्दन का दंड अधिरोपित करने के सम्बन्ध में |
23 28 May 2025ज्ञापांक -2560- श्री प्रभाकर कुमार, तत्कालीन जिला सहकारिता पदधिकारी, बक्सर सम्प्रति संयुक्त निबंधक, सहयोग समितियों, भागलपुर प्रमंडल, भागलपुर के विरूद्ध स्पष्टीकरण स्वीकारयोग्य नहीं है तथा उनपर लगाये गये आरोप प्रमाणित होते हैं। अतः बिहार सरकारी सेवक (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियमावली 2005 (समय-समय पर यथा संशोधित) के नियम 17 (3) तथा नियम 19 में निहित प्रावधानों के तहत नियम 14 में उपबंधित निन्दन का दंड अधिरोपित करने के सम्बन्ध में |
24 28 May 2025ज्ञापांक-2567- श्री श्यामानन्द ठाकुर, सहायक निबंधक, सहयोग समितियाँ, हाजीपुर (अतिरिक्त प्रभार-जिला सहकारिता पदाधिकारी, वैशाली, हाजीपुर) के चिकित्सीय अवकाश से लौटने तक उक्त पदों का अतिरिक्त प्रभार निम्नरूपेण देने के सम्बन्ध में |
25 28 May 2025ज्ञापांक-2567- श्री श्यामानन्द ठाकुर, सहायक निबंधक, सहयोग समितियाँ, हाजीपुर (अतिरिक्त प्रभार-जिला सहकारिता पदाधिकारी, वैशाली, हाजीपुर) के चिकित्सीय अवकाश से लौटने तक उक्त पदों का अतिरिक्त प्रभार निम्नरूपेण देने के सम्बन्ध में |
26 22 May 2025ज्ञापांक-4424-सहकारिता विभाग के अधीन नवसृजित कार्यालयों सहित सभी विभागीय कार्यालयों में लिपिकीय पदों की उपलब्धता हेतु लिपिकीय पदों का सृजन एवं कार्यालयवार पदों के निर्धारण के संबंध में।
27 21 May 2025ज्ञापांक-4383- सहकारिता प्रसार पदाधिकारी संवर्ग के दिनांक 01.04.2025 को कार्यरत कर्मियों की औपबंधिक वरीयता सूची प्रकाशित करने के संबंध में।
28 20 May 2025ज्ञापांक-2389- श्री नीतीश पाठक (आयोग की मेधा क्रमांक-13) की सहकारिता विभाग के अधीन, सहायक निबंधक, सहयोग समितियाँ / समकक्ष के पद पर नियुक्ति की अनुशंसा को तत्काल प्रभाव से रद्द करने के सम्बन्ध में ।
29 20 May 2025ज्ञापांक-2390- पर बिहार सहकारिता प्रशासनिक सेवा संवर्ग, वर्ग-2 (समूह ) में नियुक्ति हेतु अनुशंसित निम्नलिखित अभ्यर्थी को अधोलिखित शर्तों के अधीन पे मैट्रिक्स लेवल-9 (रू0 53100-167800) में (राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर स्वीकृत अनुमान्य भत्तों के साथ) औपबंधिक रूप से परीक्ष्यमान सहायक निबंधक, सहयोग समितियाँ / समकक्ष के पद पर नियुक्त करते हुए उनके नाम के समक्ष कॉलम-08 में अंकित पद / स्थान पर अगले आदेश तक पदस्थापित करने के सम्बन्ध में ।
30 20 May 2025ज्ञापांक-2395-श्री शैलेन्द्र कुमार, जिला अंकेक्षण पदाधिकारी, सहयोग समितियाँ, सहकारी प्रशिक्षण केन्द्र, पूसा, समस्तीपुर के दिनांक-27.09.2022 से दिनांक-24.08.2023 तक की अवधि को कर्तव्य अवधि के रूप में विनियमित करने के सम्बन्ध में |
31 15 May 2025ज्ञापांक-2319- बिहार सहकारिता प्रशासनिक सेवा सवंर्ग के निम्न पदाधिकारी को मूल कोटि पद सहायक निबंधक, सहयोग समितियाँ / समकक्ष के स्थायी पद पर उनके नाम के सम्मुख स्तम्भ-5 में अंकित तिथि से सेवा संपुष्ट करने के संबंध में।
32 09 May 2025ज्ञापांक-2216-में सहकारिता विभाग के अधीन कार्यरत सभी कार्यालय प्रधान/स्थापना प्रभारी को आदेश दिया जाता है कि पदाधिकारियों/कर्मियों को सामान्यतया अवकाश स्वीकृत नहीं किया जाय और उन्हें अपने पदस्थापन स्थल पर उपलब्ध रहने का निदेश दिया जाय। अत्यंत अपरिहार्य परिस्थतियों में ही अवकाश स्वीकृत करने के सम्बन्ध में |
33 08 May 2025ज्ञापांक-2199- श्रीमती स्वप्निल, जिला अंकेक्षण पदाधिकारी, सहयोग समितियाँ, सिवान (अतिरिक्त प्रभार-जिला अंकेक्षण पदाधिकारी, सहयोग समितियाँ, सारण, छपरा) के असाधारण अवकाश (अवैतनिक) अवधि (दिनांक 11.04.2025 से दिनांक-15.04.2026 तक) में उक्त पदों का अतिरिक्त प्रभार देने के सम्बन्ध में |
34 08 May 2025ज्ञापांक-2187-ज्ञापांक-1770 का शुद्धि-पत्र |
35 08 May 2025ज्ञापांक-2198- श्री धर्मनाथ प्रसाद, तत्कालीन प्रबंध निदेशक, केन्द्रीय सहकारी बैंक लि०, औरंगाबाद सम्प्रति जिला सहकारिता पदाधिकारी, नालन्दा को संचयी प्रभाव के साथ दो वेतन वृद्धि पर रोक का दंड संसूचित करने के सम्बन्ध में |
36 28 Apr 2025ज्ञापांक-3696-श्री प्रभात कुमार, अपर निबंधक, स०स०, बिहार, पटना को बिहार सहकारी सोसाईटी अधिनियम, 1935 की धारा-44 (क) (भ) के प्रावधान एवं बिहार सहकारी सोसाईटी नियमावली के नियम 22 के अनुसार अल्पकालीन साख संरचना के अन्तर्गत बिहार राज्य सहकारी बैंक के निदेशक पर्षद में सदस्य के रूप में नामित करने साथ ही जिला केन्द्रीय सहकारी बैंकों के निदेशक पर्षद में संबंधित प्रमण्डलीय संयुक्त निबंधक, सहयोग समितियाँ को सदस्य के रूप में नामित करने के सम्बन्ध में |
37 25 Apr 2025ज्ञापांक-3664- वाले निम्नांकित सहकारिता प्रसार पदाधिकारी को विभागीय स्क्रीनिंग समिति की दिनांक 22.04.2025 को सम्पन्न बैठक की कार्यवाही कंडिका-1 (क) द्वारा की गई अनुशंसा के अनुसार उनके नाम के समक्ष अंकित तिथि के प्रभाव से सम्बन्धित कॉलम में अंकित वेतनमान में प्रथम / द्वितीय/तृतीय वित्तीय उन्नयन की स्वीकृति प्रदान करने के सम्बन्ध में |
38 25 Apr 2025ज्ञापांक -3665- वाले सहकारिता विभाग लिपिक संवर्ग के निम्नांकित कर्मी को विभागीय स्क्रीनिंग समिति की दिनांक 22.04.2025 को सम्पन्न बैठक की कार्यवाही कंडिका-3 (क) द्वारा की गई अनुशंसा के अनुसार उनके नाम के समक्ष अंकित तिथि के प्रभाव से सम्बन्धित कॉलम में अंकित वेतनमान में प्रथम/द्वितीय/तृतीय वित्तीय उन्नयन की स्वीकृति प्रदान करने के सम्बन्ध में |
39 25 Apr 2025ज्ञापांक -3666- वाले सचिवालय कार्यालय परिचारी सवंर्ग के निम्नांकित कर्मियों को विभागीय स्क्रीनिंग समिति की दिनांक 22.04.2025 को सम्पन्न बैठक की कार्यवाही कंडिका-5 द्वारा की गई अनुशंसा के अनुसार उनके नाम के समक्ष अंकित तिथि के प्रभाव से सम्बन्धित कॉलम में अंकित वेतनमान में प्रथम / द्वितीय/तृत्तीय वित्तीय उन्नयन की स्वीकृति प्रदान करने के सम्बन्ध में |
40 22 Apr 2025ज्ञापांक-1963-श्री विक्रम कुमार झा, तत्कालीन जिला सहकारिता पदाधिकारी, नवादा सम्प्रति प्रशासी पदाधिकारी, कार्यालय संयुक्त निबंधक, सहयोग समितियाँ, सारण प्रमंडल, छपरा के विरूद्ध संचालित विभागीय कार्यवाही संख्या 65/2016 के संबंध में।
41 21 Apr 2025ज्ञापांक-1939- श्री शशि शेखर सिन्हा, सहायक निबंधक (उपभोक्ता), सहयोग समितियाँ, बिहार, पटना को प्रस्तुतीकरण पदाधिकारी नियुक्त करने के सम्बन्ध में |
42 21 Apr 2025ज्ञापांक-1940- श्री संदीप कुमार ठाकुर का पुनरीक्षण अर्जी अस्वीकृत करने के सम्बन्ध में |
43 17 Apr 2025ज्ञापांक-1903-श्री नितिश पाठक एवं श्री तुषार को अंतिम अवसर देते हुए निदेश दिया जाता है कि दिनांक-30.04.2025 तक दस्तावेज सत्यापन हेतु विभाग में उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे। दस्तावेज सत्यापन हेतु दिनांक-30.04.2025 तक विभाग में उपस्थित नहीं होने की स्थिति में आपकी अभ्यर्थिता रद्द समझी जायेगी एवं किसी भी पकार के दावे पर विचार नहीं करने के सम्बन्ध में |
44 08 Apr 2025ज्ञापांक-1742- संकल्प ज्ञापांक-19903 दिनांक-29.12.2014 के अनुपालन में पूर्व में गठित आंतरिक समिति को निम्नरूपेण पुर्नगठित के संबंध में।
45 08 Apr 2025ज्ञापांक-1744 - || संशोधित कोटेशन आमंत्रण सूचना ||--कोटेशन आमंत्रण सूचना ज्ञापांक-1724, दिनांक-07.04.2025 संशोधित पत्रांक |
46 08 Apr 2025ज्ञापांक-1770 - बिहार सहकारिता प्रशासनिक सेवा सवंर्ग के निम्न पदाधिकारी को मूल कोटि पद सहायक निबंधक, सहयोग समितियों के स्थायी पद पर उनके नाम के सम्मुख स्तम्भ-5 में अंकित तिथि से सेवा संपुष्ट करने के सम्बन्ध में |
47 07 Apr 2025ज्ञापांक-1723- ।। कोटेशन आमंत्रण सूचना ।।- . सहकारिता विभाग, बिहार, पटना का 1,500 (एक हजार पाँच सौ) अदद हिन्दू नववर्ष डायरी 2025 का मुद्रण हेतु अल्पकालीन कोटेशन/निविदा आमंत्रित करने के सम्बन्ध में |
48 07 Apr 2025ज्ञापांक-1724- ।। कोटेशन आमंत्रण सूचना ।।- सहकारिता विभाग, बिहार, पटना का 1,500 (एक हजार पाँच सौ) अदद् हिन्दू नववर्ष कैलेण्डर 2025 एवं 1,000 (एक हजार) अदद् नववर्ष टेबुल कैलेण्डर का मुद्रण एवं आपूर्ति हेतु अल्पकालीन कोटेशन / निविदा आमंत्रित करने के सम्बन्ध में |
49 03 Apr 2025ज्ञापांक-1658- ज्ञापांक-3575 का शुद्धि पत्र |
50 03 Apr 2025ज्ञापांक-1659 - डॉ० पारसनाथ प्रसाद, तत्कालीन जिला सहकारिता पदाधिकारी, मधेपुरा सम्प्रति सेवानिवृत्त के विरूद्ध संचालित विभागीय कार्यवाही संख्या-1/2014 के संबंध में।
51 03 Apr 2025ज्ञापांक-1672- श्री मनोज कुमार सिंह, प्रबंध निदेशक, बिहार राज्य सहकारी बैंक लि०, पटना को इस विभागीय कार्यवाही का प्रस्तुतीकरण पदाधिकारी नियुक्त करने के सम्बन्ध में |
52 01 Apr 2025ज्ञापांक-1630-श्रीमती स्वप्निल, जिला अंकेक्षण पदाधिकारी, सहयोग समितियाँ, सिवान को IIM Ahmedabad के PGPX (Executive MBA) पाठ्यक्रम में नामांकन एवं अध्ययन हेतु उनके अनुरोध के आलोक में बिहार सेवा संहिता के नियम 236 में निहित प्रावधानानुसार दिनांक-11.04. 2025 से दिनांक-15.04.2026 तक कुल 370 (तीन सौ सत्तर) दिनों का असाधारण अवकाश (अवैतनिक) की स्वीकृति प्रदान करने के सम्बन्ध में |
53 27 Mar 2025ज्ञापांक-1574- विभागीय पत्रांक-594 का शुद्धि पत्र |
54 26 Mar 2025ज्ञापांक-1530-विभागीय पत्रांक-327 का शुद्धि पत्र |
55 24 Mar 2025ज्ञापांक –2734- बिहार राज्य फसल सहायता योजना के तहत् रबी 2024-25 मौसम अधिसूचित फसलों के लिए रैयत, गैर-रैयत एवं आंशिक रूप से रैयत व गैर-रैयत किसानों के ऑन-लाइन आवेदन हेतु निर्धारित अवधि को दिनांक-21.04.2025 तक विस्तारित करने के सम्बन्ध में |
56 22 Mar 2025ज्ञापांक –2722- अंकेक्षक, सहयोग समितियों के पद पर योगदान देने हेतु अंतिम रूप से विस्तारित अवधि (दिनांक 31.01.2025) तक योगदान नहीं करने वाले उपरोक्त नवनियुक्त कुल 15 अंकेक्षकों की अभ्यर्थित्व रद्द करने के सम्बन्ध में |
57 21 Mar 2025ज्ञापांक –2701- सहकारिता विभाग के अधीन क्षेत्रीय कार्यालय परिचारी संवर्ग के वर्तमान स्वीकृत बल को नवसृजित कार्यालयों सहित सभी विभागीय कार्यालयों में पुनर्निर्धारित किए जाने के संबंध में ।
58 21 Mar 2025ज्ञापांक –2656- सहकारिता विभागीय क्षेत्रीय आशुलिपिक संवर्ग के वर्तमान स्वीकृत 10 (दस) पदों के अतिरिक्त 08 (आठ) पदों के सृजन के संबंध में।
59 10 Mar 2025ज्ञापांक-1166- बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन के परिपत्र संख्या-1872 दिनांक-18.10.2019 द्वारा निर्गत दिशा-निर्देश के आलोक में सहकारिता विभाग, बिहार, पटना में मानव संसाधन प्रबंधन प्रणाली (HRMS) के क्रियान्वयन में आवश्यक समन्वय, अनुश्रवण एवं सहयोग हेतु श्रीमती स्मृति कुमारी, उप सचिव सहकारिता विभाग, बिहार, पटना को नोडल पदाधिकारी नामित करने के संबंध में.
60 07 Mar 2025ज्ञापांक-1143- ज्ञापांक -479 का शुद्धि पत्र |
61 06 Mar 2025ज्ञापांक-1136-बिहार राज्य कर्मचारी सेवा शर्त के प्रावधानों के तहत बिहार सहकारिता प्रशासनिक सेवा संवर्ग के पदाधिकारियों को स्तम्भ-04 में अंकित तिथि से लेवल 12 में द्वितीय रूपान्तरित सुनिश्चित वृत्ति उन्नयन की स्वीकृति प्रदान करने के संबंध में |
62 06 Mar 2025ज्ञापांक-1135- श्री यतीन्द्र किशोर कुशवाहा, तत्कालीन जिला सहकारिता पदाधिकारी, शेखपुरा सम्प्रति सेवानिवृत्त को विभागीय अधिसूचना संख्या- 263, दिनांक 20.01.2014 द्वारा निन्दन के साथ तीन वार्षिक वेतनवृद्धि असंचयात्मक प्रभाव से रोक एवं अधिसूचना संख्या- 595, दिनांक 05.02.2014 द्वारा निन्दन के साथ दो वार्षिक वेतनवृद्धि असंचयात्मक प्रभाव से रोक के संसूचित दण्ड का कुप्रभाव दिनांक 30.06.2019 तक रहने एवं उनके दिनांक 31.05.2019 को सेवानिवज्ञ हो जाने के कारण विभागीय अधिसूचना संख्या- 2949, दिनांक-17.10.2023 द्वारा श्री कुशवाहा को दिनांक 01.07.2017 के प्रभाव से स्वीकृत द्वितीय एम.ए.सी.पी के लाभ को निरस्त करने के संबंध में |
63 06 Mar 2025ज्ञापांक-1116- बिहार राज्य कर्मचारी सेवा शर्त के प्रावधानों के तहत बिहार सहकारिता प्रशासनिक सेवा संवर्ग के निम्न पदाधिकारियों को स्तम्भ-04 में अंकित तिथि से लेवल 11 में प्रथम रूपान्तरित सुनिश्चित वृत्ति उन्नयन की स्वीकृति प्रदान करने के संबंध में |
64 06 Mar 2025ज्ञापांक-1118- श्री अशोक कुमार रजक, तत्कालीन उप निबंधक, स०स०, कार्यालय, संयुक्त निबंधक, स०स०, भागलपुर प्रमंडल, भागलपुर सम्प्रति सेवानिवृत्त को विभागीय अधिसूचना संख्या- 3536, दिनांक 26.10.2018 द्वारा संसूचित के दण्ड का कुप्रभाव दिनांक 31.03.2013 तक रहने के कारण विभागीय अधिसूचना संख्या- 2949, दिनांक- 17.10.2023 द्वारा श्री रजक को दिनांक 01.04.2012 के प्रभाव से स्वीकृत द्वितीय एम.ए.सी.पी के लाभ को संशोधित करते हुए दिनांक 01.04.2013 के प्रभाव से प्रदान करने के संबंध में |
65 06 Mar 2025ज्ञापांक-1099- सहकारिता प्रसार पदाधिकारी संवर्ग से बिहार सहकारिता प्रशासनिक सेवा संवर्ग के मूल कोटि के पद सहायक निबंधक, स०स० के पद पर उच्चतर प्रभार प्राप्त निम्न पदाधिकारियों को स्तम्भ-04 में अंकित तिथि से लेवल-11 में तृतीय रूपान्तरित सुनिश्चित वृत्ति उन्नयन की स्वीकृति प्रदान करने के संबंध में |
66 05 Mar 2025ज्ञापांक-1097-दीप नारायण सिंह, क्षेत्रीय सहकारी प्रबंधन संस्थान, पटना में दिनांक-06.03.2025 से आयोजित होने वाले द्वितीय चरण का 15 साप्ताहिक प्रवेशकालीन / सेवाकालीन आवासीय प्रशिक्षण (सेवा से संबंधित विशिष्ट प्रशिक्षण) अपरिहार्य कारणवश स्थगित करने के संबंध में |
67 05 Mar 2025ज्ञापांक-2170- ज्ञापांक 2063 का शुद्धि-पत्र |
68 01 Mar 2025ज्ञापांक-998- श्री कौशल किशोर, जिला अंकेक्षण पदाधिकारी, सहयोग समितियाँ, जहानाबाद के दिनांक-31.01.2025 को वार्धक्य सेवानिवृत्ति के फलस्वरूप श्री सुभाष चन्द्र वर्मा, उप मुख्य अंकेक्षक, सहयोग समितियाँ, बिहार राज्य सहकारी बैंक लि०, पटना को जिला अंकेक्षण पदाधिकारी, सहयोग समितियाँ, जहानाबाद का अतिरिक्त प्रभार तत्काल प्रभाव से देने के सम्बन्ध में।
69 01 Mar 2025ज्ञापांक -994- बिहार सहकारिता प्रशासनिक सेवा संवर्ग के पदाधिकारियों का प्रशासनिक दृष्टिकोण से कार्यहित में स्थानांतरण एवं पदस्थापन एवं सभी पदाधिकारियों को 02 (दो) दिनों के अंदर अपने नवपदस्थापित पद / स्थान का प्रभार ग्रहण निश्चित रूप से करते हुए विभाग को सूचित करने के संबंध में।
70 25 Feb 2025ज्ञापांक-854-बिहार सहकारिता अंकेक्षण सेवा संवर्ग के पदाधिकारी श्री शैलेन्द्र कुमार, जिला अंकेक्षण पदाधिकारी, स०स०, सहकारी प्रशिक्षण केन्द्र, पूसा, समस्तीपुर (नियुक्ति की तिथि-28.10.2009) को मूल कोटि पद जिला अंकेक्षण पदाधिकारी, सहयोग समितियों के स्थायी पद पर दिनांक-28.10.2011 से सेवा सम्पुष्ट के संबंध में।
71 17 Feb 2025ज्ञापांक-747-।। कोटेशन आमंत्रण सचूना ।।-सहकारिता विभाग, बिहार, पटना का वित्तीय वर्ष 2025-26 का 500 (पाँच सौ) प्रति बजट वक्तव्य की छपाई हेतु कागज, छपाई इत्यादि का स्पेसिफिकेशन के नमूना सहित कोटेशन / निविदा आमंत्रित करने के संबंध में ।
72 06 Feb 2025ज्ञापांक-619-शुद्धि पत्र |
73 29 Jan 2025ज्ञापांक-469- बिहार सहकारिता अंकेक्षण सेवा संवर्ग में दिनांक 01.10.2024 की स्थिति के अनुसार कार्यरत पदाधिकारियों का फोटोयुक्त अंतिम असैनिक सूची के प्रकाशन के संबंध में।
74 24 Jan 2025ज्ञापांक-805-श्री अमित कुमार, सहकारिता प्रसार पदाधिकारी, वरीयता क्रमांक 724 का नाम विलोपित करने के संबंध में |
75 21 Jan 2025ज्ञापांक-331- बिहार सहकारिता अंकेक्षण सेवा सवंर्ग के स्तम्भ- 02 में अंकित निम्नांकित पदाधिकारियों को स्तम्भ 05 में अंकित पद पर पदस्थापित करते हुए स्तम्भ-06 में अंकित पद का अतिरिक्त प्रभार तत्काल प्रभाव से देने के संबंध में |
76 21 Jan 2025ज्ञापांक -336--श्री विद्याभूषण मिश्र, प्रबंध निदेशक, जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक लि., कटिहार को अपने कार्यों के अतिरिक्त प्रबंध निदेशक, जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक लि., पूर्णियों का अतिरिक्त प्रभार तत्काल प्रभाव से देने के संबंध में |
77 21 Jan 2025ज्ञापांक -337- बिहार सहकारिता प्रशासनिक सेवा सवंर्ग के स्तम्भ-02 में अंकित निम्नांकित पदाधिकारियों का प्रशासनिक दृष्टिकोण एवं कार्यहित में स्तम्भ-5 में अंकित पद का अतिरिक्त प्रभार तत्काल प्रभाव से देने के संबंध में |
78 21 Jan 2025ज्ञापांक -339- श्री अभय कुमार सिंह, अपर सचिव, सहकारिता विभाग, बिहार, पटना को सहकारिता विभाग के अंतर्गत बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम, 2015 के तहत प्रथम अपीलीय प्राधिकार नामित करने के संबंध में ।
79 14 Jan 2025LTR-142 – बिहार राज्य फसल सहायता योजना अंतर्गत रबी 2024–25 मौसम हेतु अधिसूचना
80 03 Jan 2025ज्ञापांक-34- बिहार सहकारिता प्रशासनिक सेवा संवर्ग के स्तम्भ-02 में अंकित निम्नांकित पदाधिकारियों को प्रशासनिक दृष्टिकोण एवं कार्य की महत्ता के दृष्टिगत स्तम्भ-05 में अंकित रिक्त पदों का अतिरिक्त प्रभार तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक देने के संबंध में।