Welcome to the Official Web Site of Bihar
Site Name

Co-operative Department

Notifications

Year:

SlNoDownloadDateDescription
1 20 Jan 2026ज्ञापांक-397- सहकारिता विभाग, बिहार, पटना का वित्तीय वर्ष 2026-27 का बजट वक्तव्य पुस्तिका के साथ दिया जाने वाला सागग्री यथा-बैग, नोट पैड तथा कलम (प्रति 500 अदद्) के क्रय हेतु अल्पाकालीन कोटेशन /निविदा आमंत्रित करने के सम्बन्ध में |
2 20 Jan 2026ज्ञापांक-396- सहकारिता विभाग, बिहार, पटना का वित्तीय वर्ष 2026-27 का 500 (पाँच सौ) प्रति बजट वक्तव्य की छपाई हेतु कागज, छपाई इत्यादि का स्पेसिफिकेशन के नमूना सहित कोटेश/निविदा आमंत्रित करने के सम्बन्ध में |
3 16 Jan 2026ज्ञापांक-330- श्री भरत कुमार, संयुक्त निबंधक, सहयोग समितियाँ, बिहार, पटना के बार्धक्य सेवानिवृत्ति के उपरान्त श्री निकेश कुमार, संयुक्त निबंधक, सहयोग समितियाँ, बिहार, पटना को प्रस्तुतीकरण पदाधिकारी नियुक्त करने के सम्बन्ध में |
4 16 Jan 2026ज्ञापांक-329- श्री भरत कुमार के स्थान पर श्री निकेश कुमार, संयुक्त निबंधक, सहयोग समितियाँ, बिहार, पटना को प्रस्तुतीकरण पदाधिकारी नियुक्त करने के सम्बन्ध में |
5 15 Jan 2026ज्ञापांक-324-श्री मणि शेखर, सहायक निबंधक, स.स., पटना सिटी अपने कार्यों के अतिरिक्त कार्यालय, निबंधक, स०स०, बिहार, पटना में अधीन ईख (सुगरकेन) कोषांग सम्बंधी कार्यों का निष्पादन करने के सम्बन्ध में |
6 13 Jan 2026ज्ञापांक-235-बिहार सहकारिता प्रशासनिक सेवा सवंर्ग के निम्न पदाधिकारी को मूल कोटि पद सहायक निबंधक, सहयोग समितियाँ / समकक्ष के स्थायी पद पर उनके नाम के सम्मुख स्तम्भ-5 में अंकित तिथि से सेवा संपुष्ट करने के संबंध में।
7 12 Jan 2026ज्ञापांक-213-बिहार सहकारिता प्रशासनिक सेवा संवर्ग के निम्न पदाधिकारियों को अपर निबंधक, सहयोग समितियाँ में उसके विहित वेतनमान (वेतर स्तर-13) सहित, अस्थायी स्थानापन्न कार्यकारी प्रभार देने के संबंध में।
8 12 Jan 2026ज्ञापांक-214- बिहार सहकारिता प्रशासनिक सेवा संवर्ग के निम्न पदाधिकारियों को संयुक्त निबंधक, सहयोग समितियाँ में उसके विहित वेतनमान (वेतर स्तर-12) सहित, अस्थायी स्थानापन्न कार्यकारी प्रभार देने के संबंध में।
9 08 Jan 2026ज्ञापांक-178- श्री संजीव कुमार सिंह, जिला सहकारिता पदाधिकारी-सह-सहायक निबंधक, स.स., शिवहर को अपने कार्यों के अतिरिक्त प्रबंध निदेशक, जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक लि., सीतामढ़ी का अतिरिक्त प्रभार तत्काल प्रभाव से देने के सम्बन्ध में |
10 07 Jan 2026ज्ञापांक-153- सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार, पटना के पत्रांक-2928 (25) दिनांक-31.12.2025 के आलोक में मुख्य सचिव के कोषांग में प्राप्त जनशिकायतों के समयबद्ध निवारण के निमित्त मुख्य सचिव जनशिकायत निवारण पोर्टल (cspgrs.bihar.gov.in) के प्रभावी उपयोग हेतु मो० अब्दुल रब खाँ, संयुक्त सचिव, सहकारिता विभाग, बिहार, पटना को सहकारिता विभाग, बिहार, पटना का नोडल पदाधिकारी नामित करने के सम्बन्ध में |
11 05 Jan 2026ज्ञापांक-85-पैक्स के अध्यक्ष / प्रबंधक / शहद उत्पादक सहयोग समितियों के अध्यक्ष / मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी / बुनकर सहयोग समितियों के अध्यक्ष / प्रबंधक के प्रशिक्षण-सह-अध्ययन भ्रमण / कार्यशाला हेतु विभागीय स्वीकृत्यादेश संख्या-185 दिनांक-26.06.2025 द्वारा कुल स्वीकृत राशि₹ 2,61,34,320/- (दो करोड़ एकसठ लाख चौतीस हजार तीन सौ बीस) मात्र के स्थान पर राशि ₹ 2,93,74,320/- (दो करोड़ तिरानबे लाख चौहतर हजार तीन सौ बीस) मात्र के व्यय की अनुमति प्रदान करने के सम्बन्ध में ।
12 05 Jan 2026ज्ञापांक-75- श्री मनोज कुमार शर्मा, सेवानिवृत्त जिला सहकारिता पदाधिकारी-सह-सहायक निबंधक, स०स०, लखीसराय को देय द्वितीय एम.ए.सी.पी. का लाभ दिनांक 01.04.2022 के प्रभाव से संशोधित करने के सम्बन्ध में।
13 05 Jan 2026ज्ञापांक-74- सहकारिता विभाग सांख्यिकी सहायक संवर्ग के निम्न पदाधिकारी को स्तम्भ-04 में अंकित तिथि से लेवल-11 में तृतीय रूपान्तरित सुनिश्चित वृत्ति उन्नयन की स्वीकृति प्रदान करने के सम्बन्ध में ।
14 02 Jan 2026ज्ञापांक-58-बिहार सहकारिता प्रशासनिक सेवा संवर्ग के निम्न पदाधिकारियों को उप निबंधक, सहयोग समितियों में उसके विहित वेतनमान (वेतर स्तर-11) सहित, अस्थायी स्थानापन्न कार्यकारी प्रभार देने के सम्बन्ध में |
15 02 Jan 2026ज्ञापांक-57-सहकारिता प्रसार पदाधिकारी संवर्ग के निम्न पदाधिकारियों को बिहार सहकारिता प्रशासनिक सेवा संवर्ग के मूल कोटि का पद सहायक निबंधक, सहयोग समितियाँ में, उसके विहित वेतनमान (वेतर स्तर-09) सहित, अस्थायी स्थानापन्न कार्यकारी प्रभार देने के सम्बन्ध में |