Welcome to the Official Web Site of Bihar
Site Name

Co-operative Department

Allotments

Year:

SlNoDownloadDateDescription
1 20 Jan 2026ज्ञापांक-92(आ)- वित्तीय वर्ष 2025-26 में राज्य में खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 एवं 2022-23 में अधिप्राप्ति कार्य में संलग्न पश्चिम चम्पारण, बेतिया जिले के सहकारी संस्थाओं पैक्स / व्यापार मंडलों को पुराने गनी बैग मद में किसानों को₹25/- (पच्चीस रू०) प्रति क्विंटल (धान) के भुगतान के लिए ₹15/- (पन्द्रह रू०) प्रति क्विंटल (धान) की दर से प्रतिपूर्ति अनुदान राशि के रूप में प्रबंधकीय अनुदान मद से रु० 1,35,06,549/- (एक करोड़ पैंतीस लाख छः हजार पाँच सौ उनचास) मात्र के आवंटन के संबंध में।
2 20 Jan 2026ज्ञापांक-91(आ)- वित्तीय वर्ष 2025-26 में राज्य में खरीफ विपणन मौसम 2021-22 अंतर्गत अधिप्राप्ति कार्य में संलग्न पश्चिम चम्पारण, बेतिया जिले के सहकारी संस्थाओं पैक्स/व्यापार मंडलों / जिला केन्द्रीय सहकारी बैंकों / राज्य सहकारी बैंक को अवशेष अभुगतेय राशि के भुगतान के निमित प्रबंधकीय अनुदान मद में रू० 60,61,027/- (साठ लाख एकसठ हजार सताइस) मात्र के आवंटन के संबंध में।
3 12 Jan 2026ज्ञापांक-90- वित्तीय वर्ष 2025-26 में बिहार राज्य फसल सहायता योजनान्तर्गत खरीफ 2025 मौसम के लाभार्थी किसानों को अनुमान्य सहायता राशि के भुगतान हेतु राज्य योजना से रू० 92,37,40,000/- (बानवे करोड़ सैंतीस लाख चालीस हजार) रूपये मात्र के आवंटन के संबंध में।
4 12 Jan 2026ज्ञापांक-89- वित्तीय वर्ष 2025-26 में पैक्सों के अध्यक्ष/प्रबंधक / शहद उत्पादक सहयोग समितियों के अध्यक्ष / मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी / बुनकर सहयोग समितियों के अध्यक्ष/प्रबंधक के प्रशिक्षण-सह-अध्ययन भ्रमण / कार्यशाला हेतु राशि रू० 32,40,000/- (बत्तीस लाख चालीस हजार) रूपये आवंटन के संबंध में।
5 01 Jan 2026ज्ञापांक-88- वित्तीय वर्ष 2025-26 में सहकारिता विभाग के अंतर्गत बिहार सहकारिता प्रशासनिक / अंकेक्षण सेवा संवर्ग के 26 सहायक निबंधक, स.स. का 04 साप्ताहिक आवासीय प्रशिक्षण दिनांक-06.10.2025 से 01.11.2025 तक बिहार लोक प्रशासन एवं ग्रामीण विकास संस्थान (बिपार्ड), गयाजी मे कराये जाने के उपरांत राज्य योजना मद से प्रशिक्षण शुल्क के रूप में रू0 34,56,721/- (चौतीस लाख छप्पन हजार सात सौ ईक्कीस) रूपये का आवंटन।
6 01 Jan 2026ज्ञापांक-87- बिहार राज्य सब्जी प्रसंस्करण एवं विपणन योजना अंतर्गत मुंगेर जिले के 05 प्रखंड स्तरीय प्राथमिक सब्जी उत्पादक सहकारी समिति (PVCs) (तारापुर, असरगंज, संग्रामपुर, टेटिया बम्बर एवं हवेली खड़गपुर) में आधारभूत संरचना को विकसित करने हेतु प्रति PVCS रू0 1,14,30,561/- (एक करोड़ चौदह लाख तीस हजार पाँच सौ एकसठ) की दर से कुल राशि रू0 5,71,52,805/- (पाँच करोड़ एकहत्तर लाख बावन हजार आठ सौ पाँच) रूपये के आवंटन के संबंध में।