Welcome to the Official Web Site of Bihar
Site Name

Co-operative Department

Cabinet Decisions

Year:

SlNoDownloadDateDescription
1 29 Jul 2025वित्तीय वर्ष 2025-26 में 2,49,100 (दो लाख उनचास हजार एक सौ) मे०टन भण्डारण क्षमता के सृजन हेतु 200 (दो सौ) मे०टन, 500 (पाँच सौ) मे०टन एवं 1000 (एक हजार) मे०टन प्रति इकाई क्षमता के गोदाम निर्माण के लिए समितियों को 50 (पचास) प्रतिशत अनुदान तथा 50 (पचास) प्रतिशत चक्रीय पूँजी के रूप में कुल रू० 1,80,19,77,688/- (एक अरब अस्सी करोड़ उन्नीस लाख सतहत्तर हजार छः सौ अठासी) मात्र के व्यय की योजना की स्वीकृति।
2 16 May 2025सहकारिता विभाग के अधीन नवसृजित कार्यालयों सहित सभी विभागीय कार्यालयों में लिपिकीय पदों की उपलब्धता हेतु सहकारिता विभाग लिपिक संवर्ग के पूर्व से सृजित 498 पदों के अतिरिक्त विभिन्न कोटि के कुल 333 (तीन सौ तैतीस) पदों के सृजन के संबंध में।
3 19 Mar 2025बिहार ग्रामीण जीविकोपार्जन प्रोत्साहन समिति द्वारा गठित एवं संपोषित बिहार स्वावलम्बी सहकारी सोसाईटी अधिनियम, 1996 के अधीन गठित समितियों को बिहार सहकारी सोसाईटी अधिनियम, 1935 के तहत गठित सम्बद्धक समिति का सदस्य बनाये जाने हेतु अधिनियम में संशोधन की स्वीकृति के संबंध में। सहकारिता विभाग-सहकारिता विभागीय क्षेत्रीय आशुलिपिक संवर्ग के वर्तमान स्वीकृत 10 (दस) पदों के अतिरिक्त 08 (आठ) पदों के सृजन के संबंध में। सहकारिता विभाग-सहकारिता विभाग के अधीन क्षेत्रीय कार्यालय परिचारी संवर्ग के वर्तमान स्वीकृत बल को नवसृजित कार्यालयों सहित सभी विभागीय कार्यालयों में पुनर्निर्धारित किए जाने के संबंध में।
4 04 Feb 2025वित्तीय वर्ष 2024-25 में अतिरिक्त 42900 (बयालीस हजार नौ सौ) मे०टन भण्डारण क्षमता के सृजन हेतु 200 (दो सौ) मे०टन, 500 (पाँच सौ) मे०टन एवं 1000 (एक हजार) मे०टन प्रति इकाई क्षमता के गोदाम निर्माण के लिए समितियों को 50 (पचास) प्रतिशत अनुदान तथा 50 (पचास) प्रतिशत चक्रीय पूँजी के रूप में कुल रू० 30,89,98,582/- (तीस करोड़ नबासी लाख अनठानवे हजार पाँच सौ बेरासी) मात्र के व्यय की योजना की स्वीकति ।