Welcome to the Official Web Site of Bihar
Site Name

Co-operative Department

Letters

Year:

SlNoDownloadDateDescription
1 01 Dec 2025ज्ञापांक-5975-बिहार सहकारिता प्रशासनिक सेवा संवर्ग के स्तम्भ-02 में अंकित पदाधिकारी को स्तम्भ-05 में अंकित पद का अतिरिक्त प्रभार तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक देने के सम्बन्ध में |
2 28 Nov 2025ज्ञापांक-5929-अतः श्री विजय कुमार सिंह, तत्कालीन जिला सहकारिता पदाधिकारी, भाजपुर सम्प्रात सयुक्त निबंधक, सहयोग समितियाँ, दरभंगा प्रमंडल, दरभंगा को बिहार सरकारी सेवक (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियमावली 2005 (समय-समय पर यथा संशोधित) के नियम 17 (3) तथा नियम 19 में निहित प्रावधानों के तहत नियम 14 में उपबंधित निन्दन का दंड अधिरोपित करने के सम्बन्ध में |
3 26 Nov 2025ज्ञापांक-5901-सहकारिता विभाग, बिहार, पटना में पदस्थापित निम्नांकित सहायक प्रशाखा पदाधिकारियों को अगले आदेश तक निबंधक, सहयोग समितियाँ, बिहार, पटना के कार्यालय में तत्काल प्रभाव से प्रतिनियुक्त करने के सम्बन्ध में |
4 26 Nov 2025ज्ञापांक-5880-श्री सुभाष कुमार, अपर निबंधक-सह-परामर्शी (योजना), बिहार, पटना को संचालन पदाधिकारी एवं श्री राजीव गुप्ता, अवर सचिव, सहकारिता विभाग, बिहार, पटना को प्रस्तुतीकरण पदाधिकारी नियुक्त करने के सम्बन्ध में |
5 25 Nov 2025ज्ञापांक-5878-श्री संजय कुमार झा, तत्कालीन महाप्रबंधक, आई०सी०डी०पी०, अररिया सम्प्रति सेवानिवृत्त को बिहार पेंशन नियमावली 1950 के नियम-43 (बी) के तहत उनके पेंशन से 10 (दस) प्रतिशत की कटौती 03 (तीन) वर्षों के लिए करने का दंड संसूचित करने के सम्बन्ध में |
6 25 Nov 2025ज्ञापांक-5877-श्री ललित कुमार झा, सहायक निबंधक, स.स., सम्प्रति कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पंचायत, गुठनी, सिवान को उनके विरूद्ध प्रमाणित आरोपों के लिए लघु शास्ति के तहत दो वेतनवृद्धि असंचयात्मक प्रभाव से रोकने का दण्ड संसूचित करने के सम्बन्ध में |
7 21 Nov 2025ज्ञापांक-5813- सहकारिता विभाग के कार्यों के सूचारू रूप से कार्यान्वयन हेतु सुश्री श्रुति,सहायक निदेशक,योजना एवं विकास विभाग, बिहार,पटना को प्रत्येक कार्य दिवस एक निश्चित समय निर्धारित कर सहकारिता विभाग में उपस्थित रहने एवं आदेशानुसार निर्धारित बैठकों / अन्य आवश्यक कार्यों हेतु ससमय उपस्थित होने का निदेश देने के सम्बन्ध में |
8 26 Sep 2025ज्ञापांक-5037-श्री प्रभात कुमार, तत्कालीन जिला सहकारिता पदाधिकारी, शिवहर सम्प्रति अपर निबंधक, सहयोग समितियाँ, बिहार, पटना के स्पष्टीकरण को स्वीकार करते हुए आरोपमुक्त करने के संबंध में।
9 26 Sep 2025ज्ञापांक-5033- सेवा सम्पुष्टि हेतु आवश्यक कागजात उपलब्ध कराने के संबंध में।
10 19 Sep 2025ज्ञापांक-8613-वित्तीय वर्ष 2025-26 में भाड़े पर वाहन प्राप्त करने हेतु पुनर्निविदा आमंत्रण से संबंधित सामग्री (नियम एवं शर्ते / फार्मेंट) विभागीय बेवसाईट पर अपलोड करने के संबंध में।
11 16 Sep 2025ज्ञापांक-8298 -न्यायिक वादों में ससमय प्रतिशपथ पत्र / कारण पृच्छा दायर किए जाने के संबंध में।
12 12 Sep 2025ज्ञापांक-4739- बिहार सहकारिता प्रशासनिक सेवा संवर्ग एवं बिहार सहकारिता अंकेक्षण सेवा संवर्ग के मूल कोटि के पद क्रमशः सहायक निबंधक, सहयोग समितियाँ / समकक्ष एवं जिला अंकेक्षण पदाधिकारी, सहयोग समितियाँ के पद पर नियुक्त परीक्ष्यमान पदाधिकारियों का सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार, पटना के अधिसूचना संख्या-2160 दिनांक-05.02.2025 में निहित प्रावधान के आलोक में पारस्परिक वरीयता निर्धारित करने के संबंध में।
13 23 Jul 2025ज्ञापांक-6439-प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केन्द्रों की स्थापना में धीमी प्रगति के संबंध में।