Welcome to the Official Web Site of Bihar
Site Name

Co-operative Department

Approvals

Year:

SlNoDownloadDateDescription
1 25 Nov 2025ज्ञापांक-469- 471, वित्तीय वर्ष 2025-26 में सहकारी चौपाल कार्यक्रम अन्तर्गत मानना विभाग, बिहार द्वारा दिनांक-20.01.2025 को नुक्कड़ नाटक एजेन्सियों को सम्बोधित करने के कार्यक्रम, दिनांक-26.08.2025 को दीप नारायण सहकारी प्रबंध संस्थान, शास्त्रीनगर, पटना में सहकारी चौपाल कार्यक्रम अन्तर्गत नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से विभागीय योजनाओं क प्रचार-प्रसार के उद्घाटन कार्यक्रम एवं पटना तथा गयाजी जिलों के लिए प्रचार वाहन को रवाना करने के कार्यक्रम में हुए व्यय के फलस्वरूप कुल रू0 97,239/- (संतानवे हजार दो सौ जनचालीस) रू० मात्र की निकासी एवं व्यय की स्वीकृति के संबंध में।
2 20 Nov 2025ज्ञापांक-461- वित्तीय वर्ष 2025-26 में श्री दशरथ मांझी श्रम एवं नियोजन अध्ययन संस्थान, पटना के ऑडिटोरियम में दिनांक-25.09.2025 को आयोजित मुख्यमंत्री आदर्श पैक्स प्रोत्साहन योजना अन्तर्गत पुरस्कार वितरण समारोह हेतु कुल रू0 4,89,996/- (चार लाख नवासी हजार नौ सौ छियानबे) रू० मात्र की निकासी एवं व्यय की स्वीकृति के संबंध में।
3 05 Nov 2025ज्ञापांक-433-वित्तीय वर्ष 2024-25 एवं 2025-26 में राज्य स्कीम के अंतर्गत बिहार राज्य फसल सहायता योजना एवं बिहार राज्य सब्जी एवं प्रसंस्करण योजना के क्रियान्वयन में तकनीकी सहायता उपलब्ध कराने हेतु PMU के रूप में चयनित कंपनी Price Water House Coopers Pvt. Ltd. (PwC) को तेरहवां त्रैमासिक (दिनांक 07.02.2025 से दिनांक 06.05.2025 तक) एवं चौदहवां त्रैमासिक (दिनांक 07.05. 2025 से दिनांक-06.08.2025 तक) के लिए प्रति त्रैमास 27,50,000.00 (सताइस लाख पचास हजार) एवं 18% GST की राशि 4,95,000.00 (चार लाख पन्चानवे हजार) यानि कुल 32,45,000.00 (बत्तीस लाख पैतालीस हजार) की दर से दो त्रैमास अवधि के लिए कुल 64,90,000.00 (चौसठ लाख नब्बे हजार) रुपया मात्र के भुगतान हेतु निकासी एवं व्यय की स्वीकृति के सम्बन्ध में।
4 31 Oct 2025ज्ञापांक-429- वित्तीय वर्ष 2025-26 में दीप नारायण सिंह क्षेत्रीय सहकारी प्रबंध संस्थान, पटना में बिहार राज्य शहद प्रसंस्करण एवं विपणन सहकारी संघ लि०, पटना अंतर्गत संबद्ध प्रखंडस्तरीय प्राथमिक मधुमक्खीपालन समिति के सदस्यों का एक दिवसीय प्रशिक्षण-सह-कार्यशाला हेतु कुल रू0 1,04,347/- (एक लाख चार हजार तीन सौ सैंतालीस) रू० मात्र की निकासी एवं व्यय की स्वीकृति के संबंध में।
5 31 Oct 2025ज्ञापांक-428- सहकारिता विभाग के अधीन प्रखण्ड में पदस्थापित कार्यपालक सहायकों हेतु दिनांक-02.09.2025 से 27.09.2025 तक कुल 07 बैच को विभिन्न तिथियों में तीन दिवसीय ERP SOFTWARE से संबंधित प्रशिक्षण दीप नारायण सिंह, क्षेत्रीय सहकारी प्रबंध संस्थान, पटना में आयोजित कराये जाने के उपरांत प्रशिक्षण शुल्क की राशि 5,09,952/- (पाँच लाख नौ हजार नौ सौ बावन रू.) मात्र के भुगतान की स्वीकृति के संबंध में।
6 15 Oct 2025ज्ञापांक-399- दिनांक 22.09.2023 से 24.09.2023 को राज्य आनंद संस्थान, भोपाल, मध्यप्रदेश के सहयोग से आयोजित अल्पविराम कार्यशाला हेतु विभाग के पदाधिकारियों के ठहरने के लिए 03 (तीन) सुईट रूम का आरक्षण शुल्क कुल राशि रू. 15,930/- (पंद्रह हजार नौ सौ तीस) रूपये मात्र की स्वीकृति के सम्बन्ध में।
7 06 Oct 2025ज्ञापांक-376-बिहार राज्य भंडार निगम अंतर्गत बाजार समिति प्रांगण गयाजी, में 2x5000 मठटन क नये विभागीय गोदाम के निर्माण हेतु राज्य योजना से कुल 11,74,20,000.00 (ग्यारह करोड़ चौहत्तर लाख बीस हजार) रू० मात्र के व्यय की योजना की स्वीकृति एवं वर्तमान वित्तीय वर्ष 2025-26 में रू0 5,61,84,380/- (पाँच करोड़ एकसठ लाख चौरासी हजार तीन सौ अस्सी) मात्र की निकासी एवं व्यय की स्वीकृति के संबंध में।
8 27 Sep 2025ज्ञापांक-370-बिहार राज्य सब्जी प्रसंस्करण एवं विपणन फेडरेशन / संघ अंतर्गत प्राथमिक सब्जी उत्पादक सहकारी समितियों (PVCS) के सुदृढ़ीकरण एवं क्षमता निर्माण (Selection of Project Management Consultant for Strengthening and Capacity Building of Primary Vegetable Cooperative Societies in Bihar) हेतु परियोजना प्रबंधन सलाहकार (Project Management Consultant) के चयन एवं कार्यान्वयन हेतु रू० 6,81,23,760/- (छः करोड़ इक्यासी लाख तेईस हजार सात सौ साठ रुपये) के व्यय की स्वीकृति के संबंध में।
9 24 Sep 2025ज्ञापांक-365-बिहार स्टेट हाउसिंग को-ऑपरेटिव फेडरेशन लि., पटना को व्यवसायिक विस्ताराकरण हतु वित्तीय सहायता के रूप में एक मुश्त (ONE TIME) रू0 8,00,00,000/- (आठ करोड़) मात्र के सहायता अनुदान के निकासी एवं व्यय की स्वीकृति के संबंध में।
10 19 Sep 2025ज्ञापांक-362-वित्तीय वर्ष 2025-26 में पैक्सों के अध्यक्ष / प्रबंधक का प्रशिक्षण-सह-भ्रमण दर्शन कार्यक्रम हेतु योजनान्तर्गत राशि रू० 99,12,500/- (निन्यानवे लाख बारह हजार पाँच सौ) मात्र की निकासी एवं व्यय की स्वीकृति के सम्बन्ध में।
11 15 Sep 2025ज्ञापांक-350-सहकारिता विभाग के अधीन कार्यरत 12 उप मुख्य अंकेक्षक / वरीय अंकेक्षण पदाधिकारी हेतु दिनांक-04.08.2025 से 08.08.2025 तक पैक्स कम्प्यूटरीकरण योजनान्तर्गत चयनित पैक्सों में e-PACS SOFTWARE से संबंधित प्रशिक्षण दीप नारायण सिंह, क्षेत्रीय सहकारी प्रबंध संस्थान, पटना में आयोजित कराये जाने के उपरांत प्रशिक्षण शुल्क की राशि 50,952/- (पचास हजार नौ सौ बावन रू०) मात्र के भुगतान की स्वीकृति के संबंध में।
12 11 Sep 2025ज्ञापांक-347-सहकारिता विभाग के अंतर्गत लिपिक संवर्ग के अप्रशिक्षित 45 निम्नवर्गीय लिपिक का 04 सप्ताहिक आवासीय प्रशिक्षण दिनांक-28.07.2025 से 22.08.2025 तक बिहार लोक प्रशासन एवं ग्रामीण विकास संस्थान (बिपार्ड), पटना में कराये जाने के उपरांत वित्तीय वर्ष 2025-26 में राज्य योजना मद से प्रशिक्षण शुल्क के रूप में 32,18,130/- (बत्तीस लाख अठारह हजार एक सौ तीस रू०) मात्र के भुगतान की स्वीकृति के संबंध में।
13 04 Sep 2025ज्ञापांक-342- बिहार राज्य सब्जी प्रसंस्करण एवं विपणन योजना अंतर्गत मगध सब्जी संघ के 12 प्रखंड स्तरीय प्राथमिक सब्जी उत्पादक सहकारी समिति (PVCS) में आधारभूत संरचना को विकसित करने हेतु प्रति PVCS रू0 1,14,30,561/- (एक करोड़ चौदह लाख तीस हजार पाँच सौ एकसठ) की दर से कुल राशि रू0 13,71,66,732/- (तेरह करोड़ एकहत्तर लाख छियासठ हजार सात सौ बत्तीस) मात्र का वित्तीय वर्ष 2025-26 में निकासी एवं व्यय की स्वीकृति के संबंध में।
14 26 Aug 2025ज्ञापांक-323-बिहार राज्य भंडार निगम, पटना को राज्य सरकार की गारंटी पर नाबार्ड स प्राप्त ऋण पर ब्याज भुगतान हेतु वित्तीय वर्ष 2025-26 में बजट उपबंध अंतर्गत प्राप्त राशि में से चतुर्थ किस्त की राशि के रूप में वित्तीय वर्ष 2023-24 में निगम द्वारा किये गये भुगतान में हुए अंतर ₹ 1,59,670/- (एक लाख उनसठ हजार छः सौ सत्तर) मात्र के प्रतिपूर्ति हेतु निकासी एवं व्यय की स्वीकृति के सम्बन्ध में।
15 14 Aug 2025ज्ञापांक-302- सहकारिता विभाग के अंतर्गत अंकेक्षक सेवा संवर्ग के नवनियुक्त 212 अंकेक्षकों का 04 सप्ताहिक आवासीय प्रशिक्षण दिनांक 07.07.2025 से 02.08.2025 तक बिहार लोक प्रशासन एवं ग्रामीण विकास संस्थान (बिपार्ड), गया जी में कराये जाने के उपरांत वित्तीय वर्ष 2025-26 में राज्य योजना मद से प्रशिक्षण शुल्क के रूप में 2,12,66,907/- (दो करोड़ बारह लाख छियासठ हजार नौ सौ सात रू०) मात्र के भुगतान की स्वीकृति के संबंध में।
16 14 Aug 2025ज्ञापांक-299- वित्तीय वर्ष 2025-26 में राज्य योजना अन्तर्गत विभागीय प्रचार-प्रसार अंतर्गत सहकार संवाद पत्रिका की 15,000 (पंद्रह हजार) प्रतियाँ के मुद्रण में हुए कुल व्यय जी०एस०टी० सहित 2,43,900/- (दो लाख तैतालीस हजार नौ सौ) रूपये मात्र की निकासी एवं व्यय की स्वीकृति के संबंध में।
17 07 Aug 2025ज्ञापांक-285- वित्तीय वर्ष 2025-26 में राज्य योजना अन्तर्गत विभागीय प्रचार-प्रसार अंतर्गत दिनांक 10.06. 2025 को दीप नारायण सिंह क्षेत्रीय सहकारी प्रबंध संस्थान, पटना में आयोजित उत्तर बिहार के क्षेत्रीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक पर हुए व्यय रूपये 44,250/-(चौवालीस हजार दो सौ पचास) एवं दिनांक-07.07.2025 को WDRA, भारत सरकार द्वारा पैक्सों में निर्मित गोदाम का WDRA पोर्टल पर निबंधन से संबंधित आयोजित कार्यशाला में हुए व्यय रूपया 40,710/- (चालीस हजार सात सौ दस) अर्थात कुल राशि 84,960/-(चौरासी हजार नौ सौ साठ) रूपया मात्र की निकासी एवं व्यय की स्वीकृति के संबंध में।
18 01 Aug 2025ज्ञापांक-280- बिहार राज्य सब्जी प्रसंस्करण एवं विपणन योजना अतर्गत 12 प्रखंड स्तराय सब्जा उत्पादक सहकारी समिति (PVCS) में आधारभूत संरचना विकसित करने हेतु प्रति PVCS रू0 1,14,30,561/- की दर से कुल राशि रू0 13,71,66,732/- मात्र की स्वीकृति के विरूद्ध ऋण मद में स्वीकृत 25 प्रतिशत राशि अर्थात रू0 3,42,91,683/-(तीन करोड़ बयालीस लाख इकानवे हजार छः सौ तेरासी) का वित्तीय वर्ष 2025-26 में निकासी एवं व्यय की स्वीकृति के संबंध में।
19 01 Aug 2025ज्ञापांक-279- बिहार राज्य सब्जी प्रसंस्करण एवं विपणन योजना अंतर्गत 13 प्रखड स्तराय सब्जा उत्पादक सहकारी समिति (PVCS) में आधारभूत संरचना विकसित करने हेतु प्रति PVCS रू0 1,14,30,561/ की दर से कुल राशि रू0 14,85,97,293/- मात्र की स्वीकृति के विरूद्ध ऋण मद में स्वीकृत 25 प्रतिशत राशि अर्थात रू0 3,71,49,323/-(तीन करोड़ एकहत्तर लाख उनचास हजार तीन सौ तेईस) का वित्तीय वर्ष 2025-26 में निकासी एवं व्यय की स्वीकृति के संबंध में।
20 01 Aug 2025ज्ञापांक-278- बिहार राज्य सब्जी प्रसंस्करण एवं विपणन योजना अंतर्गत 08 प्रखंड स्तरीय सब्जी उत्पादक सहकारी समिति (PVCS) में आधारभूत संरचना विकसित करने हेतु प्रति PVCS रू0 1,14,30,561/ की दर से कुल राशि रू0 9,14,44,488/- मात्र की स्वीकृति के विरूद्ध ऋण मद में स्वीकृत 25 प्रतिशत राशि अर्थात रू0 2,28,61,122/-(दो करोड़ अठाईस लाख इक्कसठ हजार एक सौ बाईस) का वित्तीय वर्ष 2025-26 में निकासी एवं व्यय की स्वीकृति के संबंध में।
21 01 Aug 2025ज्ञापांक-277- बिहार राज्य सब्जी प्रसंस्करण एवं विपणन योजना अंतर्गत गठित तिरहुत, हरित, मिथिला एवं मगध सब्जी प्रसंस्करण एवं विपणन सहकारी संघ लि. को उनके सब्जी विपणन की परिचालन क्षमता बढ़ाने हेतु कुल 43,000 उच्च गुणवत्ता वाले प्लास्टिक कैरेट (अधिकतम रू0 400/- प्रति कैरेट की दर से) उपलब्ध कराने के निमित्त कुल सकल राशि रू0 1,72,00,000/- की स्वीकृति के विरूद्ध ऋण मद में स्वीकृत 25 प्रतिशत राशि अर्थात रू० 43,00,000/- (तैतालीस लाख रू०) मात्र का वित्तीय वर्ष 2025-26 में एकी स्वीकृति के संबंध में।
22 01 Aug 2025ज्ञापांक-276- बिहार राज्य सब्जी प्रसंस्करण एवं विपणन योजना अंतर्गत गठित चार सब्जी संघ यथा हरित सब्जी संघ, मिथिला सबजी संघ, तिरहुत सब्जी संघ एवं मगध सब्जी संघ में 750 MT क्षमता के बहुउद्देशीय शीत भंडारण इकाई निर्माण, प्रति इकाई लागत 3,68,71,919/- रू0 की दर से कुल सकल राशि रू0 14,74,87,676/- की स्वीकृति के विरूद्ध ऋण मद में स्वीकृत 25 प्रतिशत राशि अर्थात रू0 3,68,71,919/- (तीन करोड़ अरसठ लाख एकहत्तर हजार नौ सौ उन्नीस) का वित्तीय वर्ष 2025-26 में निकासी एवं व्यय की स्वीकृति के संबंध में।
23 01 Aug 2025ज्ञापांक-275- बिहार राज्य सब्जी प्रसंस्करण एवं विपणन योजना अंतर्गत प्रखंड स्तर पर गठित प्राथमिक सब्जी उत्पादक सहकारी समिति (PVCS) में तरकारी आउटलेट संरचना निर्माण करने हेतु कुल 200 PVCS के लिए प्रति PVCS रू0 7,44,000/- की दर से कुल राशि रू0 14,88,00,000/- की स्वीकृति के विरूद्ध ऋण मद में स्वीकृत 25 प्रतिशत राशि अर्थात रू0 3,72,00,000/- (तीन करोड़ बहत्तर लाख) का वित्तीय वर्ष 2025-26 में निकासी एवं व्यय की स्वीकृति के संबंध में।
24 01 Aug 2025ज्ञापांक-274- बिहार राज्य सब्जी प्रसंस्करण एवं विपणन योजना अंतर्गत सब्जी सघ से संबद्ध कुल 386 प्राथमिक सब्जी उत्पादक सहकारी समितियों (PVCS) में से इच्छुक एवं चयनित PVCS में कुल 3060 एकड़ भूमि पर हाइब्रिड किस्म के मिर्च, प्याज एवं पायलट आधार पर ओल (सूरन) उत्पादन करने हेतु हाइब्रिड किस्म के बीज के क्रय पर होने वाले व्यय रू० 4,21,37,000/- एवं हाइब्रिड किस्म के मिर्च, प्याज एवं ओल (सूरन) के उत्पादन में सलंग्न किसानों को दिये जाने वाले प्रशिक्षण पर होने वाले व्यय रू0 62,40,000/- अर्थात कुल राशि रू0 4,83,77,000/- की स्वीकृति के विरूद्ध ऋण मद में स्वीकृत 25 प्रतिशत राशि अर्थात रू0 1,20,94,250/- (एक करोड़ बीस लाख चौरानवे हजार दो सौ पचास) का वित्तीय वर्ष 2025-26 में निकासी एवं व्यय की स्वीकृति के संबंध में।
25 31 Jul 2025ज्ञापांक-276- वित्तीय वर्ष 2025-26 में कार्यालय निबंधक, सहयोग समितियाँ, बिहार, पटना के क्षेत्रीय कार्यालयों हेतु कम्प्यूटर एवं अन्य उपस्करों के कय हेतु राज्य योजनान्तर्गत आधुनिकीकरण मद में कुल राशि रू0 2,36,00,362/- (दो करोड़ छत्तीस लाख तीन सौ बासठ) मात्र की निकासी एवं व्यय की स्वीकृति के संबंध में।
26 31 Jul 2025ज्ञापांक-270- 13 अंकेक्षकों हेतु दिनांक 07.04.2025 से 29.06.2025 तक 12 साप्ताहिक सहकारी प्रबंध में पत्रोपाधि पाठ्यक्रम का आयोजन दीप नारायण सिंह, क्षेत्रीय सहकारी प्रबंध संस्थान, शास्त्रीनगर, पटना में कराये जाने के उपरांत प्रशिक्षण शुल्क की राशि 7,20,018/- (सात लाख बीस हजार अठारह रू०) मात्र के भुगतान की स्वीकृति के संबंध में।
27 31 Jul 2025ज्ञापांक-269- 54 सहकारिता प्रसार पदाधिकारियों हेतु दिनांक 07.04.2025 से 29.06.2025 तक 12 साप्ताहिक का आयोजन दीप नारायण सिंह, क्षेत्रीय सहकारी प्रबंध संस्थान, शास्त्रीनगर, पटना में कराये जाने के उपरांत प्रशिक्षण शुल्क की राशि 29,79,210/ (उनतीस लाख उनासी हजार दो सौ दरा रू०) मात्र के भुगतान की स्वीकृति के संबंध में।
28 30 Jul 2025ज्ञापांक-267-वित्तीय वर्ष 2025-26 में 2,49,100 (दो लाख उनचास हजार एक सौ) मे०टन भण्डारण क्षमता के सृजन हेतु 200 (दो सौ) मे०टन, 500 (पाँच सौ) मे०टन एवं 1000 (एक हजार) मे०टन प्रति इकाई क्षमता के गोदाम निर्माण के लिए समितियों को 50 (पचास) प्रतिशत अनुदान तथा 50 (पचास) प्रतिशत चक्रीय पूँजी के रूप में कुल रू0 1,80,19,77,688/- (एक अरब अस्सी करोड़ उन्नीस लाख सतहत्तर हजार छः सौ अठासी) मात्र के व्यय की योजना की स्वीकृति के सम्बन्ध में।
29 30 Jul 2025ज्ञापांक-267- वित्तीय वर्ष 2025-26 में 2,49,100 (दो लाख उनचास हजार एक सौ) मे०टन भण्डारण क्षमता के सृजन हेतु 200 (दो सौ) मे०टन, 500 (पाँच सौ) मे०टन एवं 1000 (एक हजार) मे०टन प्रति इकाई क्षमता के गोदाम निर्माण के लिए समितियों को 50 (पचास) प्रतिशत अनुदान तथा 50 (पचास) प्रतिशत चक्रीय पूँजी के रूप में कुल रू0 1,80,19,77,688/- (एक अरब अस्सी करोड़ उन्नीस लाख सतहत्तर हजार छः सौ अठासी) मात्र के व्यय की योजना की स्वीकृति।
30 30 Jul 2025ज्ञापांक -266- वित्तीय वर्ष 2025-26 में राज्य योजना स्कीम मद से सहकारिता प्रशिक्षण केन्द्र, पूसा समस्तीपुर में SITC of AC in Different Class Room and Electrical AC Wiring to E.I. in the Co-operative Building Pusa, Distt. Samastipur हेतु राशि रू. 34,54,535/- (चौंतीस लाख चौवन हजार पाँच सौ पैंतीस) रू. मात्र के तकनीकि अनुमोदित प्राक्कलन की प्रशासनिक स्वीकृति के सम्बन्ध में।
31 29 Jul 2025ज्ञापांक -262- बिहार राज्य भंडार निगम, पटना को राज्य सरकार की गारंटी पर नाबार्ड स प्राप्त ऋण पर ब्याज भुगतान हेतु वित्तीय वर्ष 2025-26 में बजट उपबंध अंतर्गत प्राप्त राशि में से तृतीय एवं चतुर्थ किस्त के रूप में वित्तीय वर्ष 2024-25 में निगम द्वारा किये गये भुगतान क्रमशः ₹1,46,66,047/- एवं 1,32,44,095/- अर्थात् कुल ₹2,79,10,142/- (दो करोड़ उनासी लाख दस हजार एक सौ बेयालीस) मात्र के प्रतिपूर्ति हेतु निकासी एवं व्यय की स्वीकति के सम्बन्ध में ।
32 29 Jul 2025ज्ञापांक-261- वित्तीय वर्ष 2025-26 में राज्य योजना से विभागीय प्रचार-प्रसार अतर्गत प्रमंडल स्तर पर नवनिर्वाचित पैक्स अध्यक्षों का एक दिवसीय प्रशिक्षण-सह-उन्मुखीकरण कार्यक्रम के अन्तर्गत कुल रू0 6,99,211/- (छः लाख निनानवे हजार दो सौ ग्यारह) मात्र की निकासी एवं व्यय के सम्बन्ध में |
33 16 Jul 2025ज्ञापांक-222-बिहार राज्य सब्जी प्रसंस्करण एवं विपणन योजना अंतर्गत गठित चार सब्जी संघ यथा हरित सब्जी संघ, मिथिला सब्जी संघ, तिरहुत सब्जी संघ एवं मगध सब्जी संघ में 750 MT क्षमता के बहुउद्देशीय शीत भंडारण इकाई निर्माण, प्रति इकाई निर्माण लागत 3,68,71,919/- रूपये की दर से कुल सकल राशि रू0 14,74,87,676/- (चौदह करोड़ चौहत्तर लाख सत्तासी हजार छः सौ छिहत्तर रूपये) मात्र व्यय के निमित्त योजना की स्वीकृति के संबंध में।
34 16 Jul 2025ज्ञापांक-219- बिहार राज्य सब्जी प्रसंस्करण एवं विपणन योजना अंतर्गत 08 प्रखंड स्तरीय प्राथमिक सब्जी उत्पादक सहकारी समिति (PVCS) में आधारभूत संरचना को विकसित करने हेतु प्रति PVCS रू0 1,14,30,561/- (एक करोड़ चौदह लाख तीस हजार पाँच सौ एकसठ) की दर से कुल राशि रू0 9,14,44,488/- (नौ करोड़ चौदह लाख चौवालीस हजार चार सौ अठासी) मात्र व्यय के निमित्त योजना की स्वीकृति के संबंध में।
35 11 Jul 2025ज्ञापांक-215- बिहार राज्य सब्जी प्रसंस्करण एवं विपणन योजना अंतर्गत सब्जी संघ से सम्बद्ध कुल 386 प्राथमिक सब्जी उत्पादक सहकारी समितियों (PVCS) में से इच्छुक एवं चयनित PVCS में कुल 3060 एकड़ भूमि पर हाइब्रिड किश्म के मिर्च, प्याज एवं पायलट अधार पर ओल (सूरन) उत्पादन करने हेतु हाइब्रिड किस्म के बीज के क्रय पर होने वाले व्यय रू 4,21,37,000,00/- एवं हाइब्रिड किस्म के मिर्च, प्याज एवं ओल (सूरन) के उत्पादन में संलग्न सदस्य किसानों को दिए जाने वाले प्रशिक्षण पर होने वाले व्यय रू 62,40,000 अर्थात कुल राशि रु 4,83,77,000 (चार करोड़ तिरासी लाख सतहत्तर हजार रूपये) मात्र की काणी एवं लारा के निमित्त योजना की स्वीकृति के संबंध में।
36 11 Jul 2025ज्ञापांक-214- दिनांक 30.03.2025 को माननीय गृह एवं सहकारिता मंत्री, भारत सरकार के अध्यक्षता में बापू सभागार, अशोक कन्वेंशन सेन्टर, गाँधी मैदान, पटना में अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के अवसर पर राज्यस्तरीय कार्यक्रम पर हुए व्यय की कुल राशि रू० 90,58,006/- (नब्बे लाख अनठावन हजार छः) मात्र की वित्तीय वर्ष 2025-26 में निकासी एवं व्यय की स्वीकृति के संबंध में।
37 11 Jul 2025ज्ञापांक-213- वित्तीय वर्ष 2024-25 एवं 2025-26 में राज्य स्कीम के अंतर्गत अधिप्राप्ति,बिहार राज्य फसल सहायता योजना एवं अन्य विभागीय योजनाओं के संचालन हेतु IVRS Call Centre की स्थापना, संचालन एवं रख-रखाव के लिए Alankit Assignments Ltd, न्यू दिल्ली को प्रथम त्रैमास (31 जनवरी 2025 से 30 अप्रैल 2025) तक किये गये कार्य के विरूद्ध पारिश्रमिक के रूप में मूल राशि रू. 6,06,440/- (छः लाख छः हजार चार सौ चालीस रू.) एवं 18% GST की राशि रू. 1,09,159/- (एक लाख नौ हजार एक सौ उनसठ) यानि कुल रु.7,15,599/- (सात लाख पन्द्रह हजार पाँच सौ निनानवे) मात्र के भुगतान हेतु निकासी एवं व्यय की स्वीकृति के सम्बन्ध में।
38 09 Jul 2025ज्ञापांक-210- अन्तर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के अवसर पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम में भाग लेने हेतु माननीय केन्द्रीय मंत्री गृह एवं सहकारिता मंत्रालय एवं भारत सरकार के पदाधिकारी / विशिष्ट अतिथियों के आवासन एवं बापू सभागार तथा ज्ञान भवन पटना के मल्टी परपस हॉल के आरक्षण पर हुए कुल व्यय जी०एस०टी० सहित 8,31,436/- (आठ लाख एकत्तीस हजार चार सौ छत्तीस) रूपये मात्र की प्रतिपूर्ति बिहार राज्य सहकारी बैंक लि०, पटना को करने के निमित्त निकासी एवं व्यय की स्वीकृति के संबंध में ।
39 09 Jul 2025ज्ञापांक-209- सहकारिता विभाग, बिहार सरकार द्वारा विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन एवं Best practices पर Pranav Motion Pictures, Ganga Palace, Grands Pallavi Court, J.C. Road, Patna -800004 द्वारा तैयार किये गये लघु Video निर्माण पर हुए व्यय रू0 6,19,500/- (छः लाख उन्नीस हजार पाँच सौ ) मात्र का वर्तमान वित्तीय वर्ष 2025-26 में निकासी एवं व्यय की स्वीकृति के संबंध में।
40 04 Jul 2025ज्ञापांक-194- वित्तीय वर्ष 2025-26 में सहकारिता विभाग, बिहार, पटना हेतु कम्प्यूटर एवं अन्य उपस्कर के क्रय हेतु राज्य योजनान्तर्गत आधुनिकीकरण मद में कुल राशि रू0 35,63,030.00 (पैंतीस लाख तिरेसठ हजार तीस) रू० मात्र की निकासी एवं व्यय की स्वीकृति के संबंध में।
41 26 Jun 2025ज्ञापांक-185- वित्तीय वर्ष 2025-26 में पैक्सों के अध्यक्ष / प्रबंधक / शहद उत्पादक सहयोग समितियों के अध्यक्ष / मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी / बुनकर सहयोग समितियों के अध्यक्ष / प्रबंधक के प्रशिक्षण-सह-अध्ययन भ्रमण / कार्यशाला हेतु राशि रू० 2,61,34,320/- (दो करोड़ एकसठ लाख चौंतीस हजार तीन सौ बीस) मात्र की निकासी एवं व्यय की स्वीकृति के सम्बन्ध में।
42 26 Jun 2025ज्ञापांक-180-बिहार राज्य सब्जी प्रसंस्करण एवं विपणन योजना अंतर्गत गठित तिरहुत. हरित, मिथिला एवं मगध सब्जी प्रसंस्करण एवं विपणन सहकारी संघ लिमिटेड को उनके सब्जी विपणन की परिचालन क्षमता बढ़ाने हेतु कुल 43,000 उच्च गुणवत्ता वाले प्लास्टिक कैरेट (अधिकतम रू. 400/- प्रति कैरेट की दर से) उपलब्ध कराने के निमित्त कुल सकल राशि रु० 1,72,00,000/- (एक करोड़ बहत्तर लाख रूपये मात्र) का वित्तीय वर्ष 2025-26 में निकासी एवं व्यय की स्वीकृति के संबंध में।
43 17 Jun 2025ज्ञापांक- 163- वित्तीय वर्ष 2025-26 में राज्य योजना अतंर्गत मुख्यमंत्री आदर्श पैक्स प्रोत्साहन योजना अन्तर्गत लाभार्थी समितियों (पुरस्कृत पैक्सो) को भुगतान हेतु ₹3,97,00,000/- (तीन करोड़ सन्तानवे लाख) मात्र की निकासी एवं व्यय की स्वीकृति के सम्बन्ध में।
44 12 Jun 2025ज्ञापांक -151- वित्तीय वर्ष 2025-26 में राज्य योजना अन्तर्गत विभागीय प्रचार-प्रसार हेतु होर्डिंग्स अधिष्ठापित करने हेतु कुल राशि रू0 94,17,504/ (चौरानवें लाख सत्रह हजार पाँच सौ चार) मात्र की निकासी एवं व्यय की स्वीकृति के संबंध में।
45 12 Jun 2025ज्ञापांक-150- बिहार राज्य सब्जी प्रसंस्करण एवं विपणन योजना अंतर्गत 12 प्रखंड स्तरीय प्राथमिक सब्जी उत्पादक सहाकरी समिति (PVCS) में आधारभूत संरचना को विकसित करने हेतु प्रति PVCS रू० 1,14,30,561/- (एक करोड़ चौदह लाख तीस हजार पाँच सौ एकसठ) की दर से कुल राशि रू० 13,71,66,732/- (तेरह करोड़ इकहत्तर लाख छियासठ हजार सात सौ बत्तीस) मात्र का वित्तीय वर्ष 2025-2026 में नकासी एवं व्यय की स्वीकृति के संबंध में।
46 09 Jun 2025ज्ञापांक -149- वित्तीय वर्ष 2025-26 में कार्यालय निबंधक, सहयोग समितियाँ, बिहार, पटना हेतु कम्प्यूटर, प्रिंटर-सह-स्कैनर एवं यू.पी.एस. के कय हेतु राज्य योजनान्तर्गत आधुनिकीकरण मद में कुल राशि रू0 92,78,694/- (बानवे लाख अठहत्तर हजार छः सौ चौरानबे) मात्र की निकासी एवं व्यय की स्वीकृति के संबंध में।
47 09 Jun 2025ज्ञापांक -148- वित्तीय वर्ष 2025-26 में राज्य योजना अन्तर्गत विभागीय प्रचार-प्रसार अंतर्गत गाँधी मैदान, पटना में गणतंत्र दिवस समारोह-2025 के अवसर पर PYRAMIDFABCON EVENT MANAGER PVT. LTD द्वारा झाँकी निर्माण एवं साज-सज्जा पर हुए व्यय रू0 3,38,660/ (तीन लाख अड़तीस हजार छ सौ साठ) एवं Singh & Associates द्वारा Live Artist, Costumes Sound, Theme music etc. पर हुए व्यय रू0 1,69,330/- (एक लाख उनहत्तर हजार तीन सौ तीस) कुल व्यय की राशि रू0 5,07,990/- (पाँच लाख सात हजार नौ सौ नब्बे) मात्र की निकासी एवं व्यय की स्वीकृति के संबंध में।
48 09 Jun 2025ज्ञापांक -147- किसान सहकारी चौपाल कार्यक्रम के तहत वित्तीय वर्ष 2025-26 में राज्य योजना से रू0 85,82,558/- (पचासी लाख बेरासी हजार पाँच सौ अनठावन) मात्र की निकासी एवं व्यय की स्वीकृति के संबंध में।
49 06 Jun 2025ज्ञापांक-146- सहकारिता विभाग, बिहार, पटना के विभागीय पदाधिकारियों/कर्मियों को अनिवार्य प्रवेशकालीन / सांस्थिक प्रशिक्षण के अतिरिक्त प्रदान किये जाने वाले अन्य सेवाकालीन प्रशिक्षण हेतु वित्तीय वर्ष 2025-26 में में राज्य योजना मद से प्रशिक्षण शुल्क के रूप में कुल रू0 3,99,48,939/- (तीन करोड़ निन्यानवें लाख अड़तालीस हजार नौ सौ उनचालीस रूपये) मात्र के निकासी एवं व्यय की स्वीकृति के संबंध में।
50 06 Jun 2025ज्ञापांक -145- वित्तीय वर्ष 2025-26 में राज्य योजना अन्तर्गत दिनांक 30.03.2025 को बापू सभागार, पटना में आयोजित राजस्तरीय कार्यक्रम में अन्तराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के प्रभावी कार्यान्वयन रूपरेखा एवं मानक संचालन प्रक्रिया, पुस्तक मागदर्शिका सहकारिता Article, सहकारिता योजना एवं minute to minute की प्रतियाँ के मुद्रण में हुए कुल व्यय जी०एस०टी० सहित 10,21,880/- (दस लाख इक्कीस हजार आठ सौ अस्सी) रूपये मात्र की निकासी एवं व्यय की स्वीकृति ।
51 06 Jun 2025ज्ञापांक-144- वित्तीय वर्ष 2025-26 में राज्य योजना अन्तर्गत विभागीय प्रचार-प्रसार अंतर्गत गाँधी मैदान, पटना में आयोजित बिहार दिवस-2025 के अवसर पर PYRAMIDFABCON EVENT MANAGER PVT. LTD द्वारा सहकारिता मंडप-सह-सहकारी उत्पादों के बिक्री हेतु स्टॉल का निर्माण कार्य पर हुए कुल व्यय की राशि रू0 15,15,120/- (पद्रह लाख पंद्रह हजार एक सौ बीस) मात्र की निकासी एवं व्यय की स्वीकृति।
52 26 May 2025ज्ञापांक -133- वित्तीय वर्ष 2025-26 में राज्य योजना अन्तर्गत विभागीय प्रचार-प्रसार अंतर्गत दिनांक 21.03.2025 को दशरथ मांझी श्रम एवं नियोजन अध्ययन संस्थान, पटना में मुख्यमंत्री आदर्श पैक्स प्रोत्साहन योजना 2024-25 हेतु आयोजित कार्यशाला में हुए व्यय की कुल राशि रू0 4,35,770/- (चार लाख पैतीस हजार सात सौ सत्तर) मात्र की निकासी एवं व्यय की स्वीकृति के संबंध में।
53 26 May 2025ज्ञापांक -133- वित्तीय वर्ष 2025-26 में राज्य योजना अन्तर्गत विभागीय प्रचार-प्रसार अंतर्गत दिनांक 21.03.2025 को दशरथ मांझी श्रम एवं नियोजन अध्ययन संस्थान, पटना में मुख्यमंत्री आदर्श पैक्स प्रोत्साहन योजना 2024-25 हेतु आयोजित कार्यशाला में हुए व्यय की कुल राशि रू0 4,35,770/- (चार लाख पैतीस हजार सात सौ सत्तर) मात्र की निकासी एवं व्यय की स्वीकृति के संबंध में।
54 16 May 2025ज्ञापांक-97- किसान सहकारी बौपाल कार्यक्रम के तहत वित्तीय वर्ष 2025 26 में राज्य योजना से रू0 9,23,14,222 / (नौ करोड तेईस लाख बौदह हजार दो सौ बाईरा) मात्र की निकासी एवं व्यय की स्वीकृति के सम्बन्ध में |
55 14 May 2025ज्ञापांक -83- बिहार राज्य सब्जी प्रसंस्करण एवं विपणन योजना अंतर्गत प्रखंड स्तर पर गठित्त प्राथमिक सब्जी उत्पादक सहकारी समिति (PVCS) में तरकारी आउटलेट संरचना निर्माण करने हेतु कुल 200 PVCS के लिए प्रति PVCS रू0 7,44,000 / सात लाख बौवालीस हजार) की दर से कुल राशि रू0 14,88,00,000/ (चौदह करोड़ अठ्‌ठासी लाख) मात्र का वित्तीय वर्ष 2025 26 में निकासी एवं व्यय की स्वीकृति के संबंध में।
56 14 May 2025ज्ञापांक-82- बिहार राज्य सब्जी प्रसंस्करण एवं विपणन योजना अंतर्गत 13 प्रखंड स्तरीय प्राथमिक सब्जी उत्पादक सहकारी समिति (PVCS) में आधारभूत संरवना को विकसित करने हेतु प्रति PVCS रू0 1,14,30,561/- (एक करोड बौदह लाख तीस हजार पाँच सौ एकसठ) की दर से कुल राशि रू0 14,85,97,293 / (बौ देह करोड पवासी लाख सनतानबे हजार दो सौ तिरानबे) मात्र का वित्तीय वर्ष 2025 26 में निकासी एवं व्यय की स्वीकृति के संबंध में।
57 17 Apr 2025ज्ञापांक-32- बिहार राज्य भंडार निगम अन्तर्गत किशनगंज में 25000 मे०टन0 के स्वीकृत नये विभागीय गोदाम निर्माण के लिए कुल स्वीकृत राशि 13,26,64,000/- के विरुद्ध रू0 3,88,48,380/की निकासी एवं व्यय की स्वीकृति वित्तीय वर्ष 2024-25 में किये जाने के उपरांत अवशेष राशि वर्तमान वित्तीय वर्ष 2025-26 में कुल रू0 9,38,15,620 / (नौ करोड अडतीस लाख पन्द्रह हजार छः सौ बीस) मात्र की निकासी एवं व्यय की स्वीकृति के संबंध में।
58 16 Apr 2025ज्ञापांक-28-सहकारिता मंत्रालय, भारत सरकार एवं बिहार सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन एवं Best practices पर Pranav Motion Pictures, Ganga Palace, Grand Pallavi Court, J.K. Road, Patna-800004 द्वारा तैयार किये गये लघु Video Presentation पर हुए व्यय रू0 6,19,500/- (छः लाख उन्नीस हजार पाँच सौ) मात्र का वर्तमान वित्तीय वर्ष 2025-26 में निकासी एवं व्यय की स्वीकृति के संबंध में।
59 03 Apr 2025ज्ञापांक-03- राज्य में खरीफ विपणन वर्ष, 2025-26 में अधिप्राप्ति कार्य में संलग्न सहकारी संस्थाओं पैक्स / व्यापार मंडलों को पुराने गनी बैग मद में किसानों को ₹25/-(पच्चीस रू.) प्रति क्विंटल (धान) के भुगतान के लिए ₹15/- (पन्द्रह रू.) प्रति क्विंटल (धान) की दर से प्रतिपूर्ति अनुदान राशि के रूप में वित्तीय वर्ष 2025-26 में प्रबंधकीय अनुदान मद से ₹ 67,50,00,000/- (सड़ात करोड़ पचास लाख) मात्र की निकासी एवं व्यय की स्वीकृति।
60 03 Apr 2025ज्ञापांक-02- राज्य में खरीफ विपणन मौसम, 2024-25 के अन्तर्गत अधिप्राप्ति कार्य में संलग्न सहकारी संस्थाओं पैक्स / व्यापारमंडलों / जिला केन्द्रीय सहकारी बैंकों / राज्य सहकारी बैंक को अवशेष भुगतेय राशि वित्तीय वर्ष, 2025-26 में प्रबंधकीय अनुदान मद से रू0 65,34,41,812/- (पैंसठ करोड़ चौंतीस लाख एकतालीस हजार आठ सौ बारह) मात्र की निकासी एवं व्यय की स्वीकृति।
61 27 Mar 2025ज्ञापांक-602- सहकारिता विभाग अंतर्गत Cooperative Ecosystem को मजबूत बनाने के लिए Project Management Consultant (PMC) को कार्यादेश की तिथि से तीन वर्षों के लिए चयन हेतु कुल राशि रू0 8,17,74,000/- (आठ करोड़ सत्रह लाख चौहत्तर हजार) (GST सहित) मात्र के भुगतान हेतु योजना की स्वीकृति के संबंध में|
62 27 Mar 2025ज्ञापांक-601- बिहार राज्य सब्जी प्रसंस्करण एवं विपणन योजना अंतर्गत निबंधित 438 प्रखंड स्तरीय प्राथमिक सब्जी उत्पादक सहकारी समिति (PVCS) के माध्यम से सब्जी खरीद-बिक्री व्यवसाय में सहयोग के लिए उपकरण एवं बुनियादी व्यवस्था प्रदान करने हेतु प्रति PVCS रू0 98,800/- की दर से कुल राशि रू० 4,32,74,400/- (चार करोड़ बतीस लाख चौहतर हजार चार सौ) मात्र का वित्तीय वर्ष 2024-25 में निकासी एवं व्यय की स्वीकृति के संबंध में।
63 27 Mar 2025ज्ञापांक-600- बिहार राज्य सब्जी प्रसंस्करणन एवं विपणन योजना अन्तर्गत गठित PVCS के सदस्य किसानों एवं PVCS/संघ/फेडरेशन के पदधारकों एवं पदाधिकारियों / कर्मियों को योजना कार्यान्वयन के सफल संचालन के साथ-साथ योजना के उद्देश्य की प्राप्ति हेतु दिए जाने वाले प्रशिक्षण पर होने वाले व्यय का कुल सकल राशि रू0 3,75,41,500/- (तीन करोड़ पचहत्तर लाख एकतालीस हजार पाँच सौ) मात्र का वित्तीय वर्ष 2024-25 में निकासी एवं व्यय की स्वीकृति के संबंध में।
64 27 Mar 2025ज्ञापांक-599- वित्तीय वर्ष 2024-25 में केन्द्र प्रायोजित योजना सूचना प्रौद्योगिकी के माध्यम से सहकारी समिति के सुदृढीकरण (Strengthening of Cooperative through IT Interventions) के अन्तर्गत केन्द्रांश मद में कुल रू. 32,73,750/- (बत्तीस लाख तिहत्तर हजार सात सौ पचास) मात्र की निकासी एवं व्यय की स्वीकृति के संबंध में।
65 27 Mar 2025ज्ञापांक-598- बिहार राज्य भंडार निगम, पटना को राज्य सरकार की गारंटी पर नाबार्ड से प्राप्त ऋण पर ब्याज भुगतान हेतु वित्तीय वर्ष 2024-25 में बजट उपबंध अंतर्गत प्राप्त राशि में से तृतीय एवं चतुर्थ किस्त के रूप में क्रमशः र 1,46,66,047/- एवं ₹ 1,32,44,095/ अर्थात् कुल ₹2,79,10,142/- (दो करोड उनासी लाख दस हजार एक सौ बेयालीस) मात्र की निकासी एवं व्यय की स्वीकृति के संबंध में।
66 26 Mar 2025ज्ञापांक-596- वित्तीय वर्ष 2024-25 में 38700 (अड़तीस हजार सात सौ) मे०टन भण्डारण क्षमता के सृजन हेतु 200 मे0टन, 500 मे०टन एवं 1000 मे०टन प्रति इकाई क्षमता के गोदाम निर्माण के लिए समितियों को 50 प्रतिशत अनुदान तथा 50 प्रतिशत चक्रीय पूँजी के रूप में कुल रू0 27,92,60,828/- (सताईस करोड़ बानवे लाख साठ हजार आठ सौ अठाईस) मात्र के व्यय की योजना की स्वीकृति के संबंध में।
67 26 Mar 2025ज्ञापांक-597-बिहार राज्य सब्जी प्रसंस्करण एवं विपणन योजना अंतर्गत गठित प्रखंड स्तरीय प्राथमिक सब्जी उत्पादक सहकारी समिति (PVCS) में आधारभूत संरचना को विकसित करने हेतु प्रति PVCS रू0 1,14,30,561/- (एक करोड़ चौदह लाख तीस हजार पाँ सौ एकसठ) रूपये की दर से कुल रू0 29,71,94,586/-(उन्नतीस करोड इक्हत्तर लाख चौरानवे हजार पाँच सौ छियासी) मात्र की निकासी एवं व्यय की स्वीकृति के संबंध में।
68 25 Mar 2025ज्ञापांक-595- बिहार राज्य सब्जी प्रसंस्करण एवं विपणन योजना अंतर्गत 13 प्रखंड स्तरीय प्राथमिक सब्जी उत्पादक सहकारी समिति (PVCS) में आधारभूत संरचना को विकसित करने हेतु प्रति PVCS रू0 1,14,30,561/- (एक करोड़ चौदह लाख तीस हजार पाँच सौ एकसठ) की दर से कुल राशि रू0 14,85,97,293/-(चौदह करोड़ पचासी लाख सनतानबे हजार दो सौ तिरानबे) मात्र का वित्तीय वर्ष 2024-25 में निकासी एवं व्यय की स्वीकृति के संबंध में।
69 25 Mar 2025ज्ञापांक-594- बिहार राज्य सब्जी प्रसंस्करण एवं विपणन योजना अंतर्गत 68 प्रखंड स्तरीय प्राथमिक सब्जी उत्पादक सहकारी समिति (PVCS) में प्याज भण्डारण संरचना (50 MT) का निर्माण कराने हेतु कुल राशि रू0 8,87,47,140/- (आठ करोड़ सतासी लाख सैतालीस हजार एक सौ चालीस) मात्र का वित्तीय वर्ष 2024-25 में निकासी एवं व्यय की स्वीकृति के संबंध में।
70 24 Mar 2025ज्ञापांक – 581- वित्तीय वर्ष 2024-25 में राज्य योजना अन्तर्गत विभागीय प्रचार-प्रसार मद अंतर्गत दिनांक 22.01.2025 को उर्जा ऑडिटोरियम, पटना में प्रशिक्षण-सह-कार्यशाला में आवश्यक प्रबंधन पर हुए कुल व्यय जी०एस०टी० सहित रू० 20,26,900/- (बीस लाख छब्बीस हजार नौ सौ रूपये मात्र की प्रतिपूर्ति बिहार राज्य सहकारी बैंक लि०, पटना को करने के निमित्त निकासी एवं व्यय की स्वीकृति के सम्बन्ध में ।
71 24 Mar 2025ज्ञापांक – 580- वित्तीय वर्ष 2024-25 में राज्य योजना अन्तर्गत विभागीय प्रचार-प्रसार मद अंतर्गत दिनांक 10.06.2024 को गया अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर, गया में पैक्स अध्यक्ष/प्रबंधकों हेतु आयोजित कार्यशाला से संबंधित कुल व्यय जी०एस०टी० सहित रू0 21,34,711/- (इक्कीस लाख चौतीस हजार सात सौ ग्यारह) मात्र की प्रतिपूर्ति बिहार राज्य सहकारी बैंक लि०, पटना को करने के निमित्त निकासी एवं व्यय की स्वीकृति के सम्बन्ध में ।
72 21 Mar 2025ज्ञापांक – 569- - वित्तीय वर्ष 2024-25 में केन्द्र प्रायोजित योजना के अन्तर्गत केन्द्रांश मद में कुल रू. 52,41,000/- (बावन लाख एकतालीस हजार) मात्र की निकासी एवं व्यय की स्वीकृति के सम्बन्ध में |
73 18 Mar 2025ज्ञापांक-550- वित्तीय वर्ष 2024-25 में राज्य स्कीम के अंतर्गत बिहार राज्य फसल सहायता योजना एवं बिहार राज्य सब्जी एवं प्रसंस्करण योजना के क्रियान्वयन में तकनीकी सहायता उपलब्ध कराने हेतु PMU के रूप में चयनित कंपनी Price Water House Coopers Pvt. Ltd. (PwC) को दसवाँ त्रैमासिक (दिनांक 01.06.2024 से दिनांक 31.08.2024 तक) एवं ग्यारहवाँ त्रैमासिक (दिनांक 01.09.2024 से दिनांक 30.11.2024 तक) के लिए प्रति त्रैमास 27,50,000.00 (सताइस लाख पचास हजार) एवं 18% GST की राशि 4,95,000.00 (चार लाख पन्चानवे हजार) यानि कुल 32,45,000.00 (बत्तीस लाख पैतालीस हजार) की दर से दो त्रैमास अवधि के लिए कुल 64,90,000.00 (चौसठ लाख नब्बे हजार) रुपया और बारहवाँ त्रैमासिक अवधि (दिनांक 01.12.2024 से दिनांक 06.02.2025 तक) के लिए 20,16,667.00 (बीस लाख सोलह हजार छः सौ सरसठ) रुपया एवं 3,63,000.00 (तीन लाख तिरसठ हजार) रूपया GST कुल 23,79,667.00 (तेइस लाख उनासी हजार छः सौ सरसठ) रूपया यानि समेकित रूप से कुल 88,69,667.00 (अठासी लाख उनहत्तर हजार छः सौ सरसठ) रुपया मात्र के भुगतान हेतु निकासी एवं व्यय की स्वीकृति के संबंध में।
74 17 Mar 2025ज्ञापांक-548-सहकारिता विभाग के अंतर्गतअंकेक्षण सेवा संवर्गके नवनियुक्त 11 अंकेक्षकों का 02 (दो) माह का आवासीय सांस्थिक प्रशिक्षण दिनांक 20.01.2025 से 15.03.2025 तक बिहार लोक प्रशासन एवं ग्रामीण विकास संस्थान (बिपार्ड) में कराये जाने हेतु वित्तीय वर्ष 2024-25 में राज्य योजना मद से प्रशिक्षण शुल्क के रूप में 24,34,592/-(चौबीरा लाख चौतीस हजार पाँच सौ बानवे रू०) मात्र के भुगतान की स्वीकृति के संबंध में।
75 17 Mar 2025ज्ञापांक-547- वित्तीय वर्ष 2024-25 में राज्य योजना अन्तर्गत विभागीय प्रचार-प्रसार अंतर्गत सहकार संवाद पत्रिका (द्वित्तीय अंक) की 10,000 (दस हजार) प्रतियों के मुद्रण में हुए कुल व्यय जी०एस०टी० सहित 1,62,600/- (एक लाख बासठ हजार छः सौ) रूपये मात्र की निकासी एवं व्यय की स्वीकृति।
76 13 Mar 2025ज्ञापांक-546- राज्य में खरीफ विपणन वर्ष, 2020-21 में अधिप्राप्ति कार्य में संलग्न कुल छः सहकारी समितियों को पुराने गनी बैग मद में किसानों को ₹25/- (पच्चीस रु.) प्रति क्विंटल (धान) के भुगतान के लिए ₹15/- (पन्द्रह रू.) प्रति क्विंटल (धान) की दर से प्रतिपूर्ति अनुदान राशि के रूप में वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्रबंधकीय अनुदान मद से ₹ 4.05,472 (चार लाख पांच हजार चार सौ बहत्तर) मात्र की निकासी एवं व्यय की स्वीकृति के संबंध में ।
77 13 Mar 2025ज्ञापांक-545- राज्य में खरीफ विपणन मौसम, 2024-25 के अन्तर्गत CMR (चावल) की आपूर्ति करनेवाले अधिप्राप्ति कार्य में संलग्न सहकारी संस्थाओं पैक्स / व्यापारमंडलों एवं जिला केन्द्रीय सहकारी बैंकों तथा राज्य सहकारी बैंक को वित्तीय वर्ष, 2024-25 में प्रबंधकीय अनुदान मद से तृतीय अनुपूरक आगणन से प्राप्त रू0 20,00,00,000/-(बीस करोड़ रू०) मात्र की निकासी एवं व्यय की स्वीकृति के संबंध में ।
78 07 Mar 2025ज्ञापांक-533- राज्य में खरीफ विपणन मौसम, 2024-25 के अन्तर्गत CMR (चावल) की आपूर्ति करनेवाले अधिप्राप्ति कार्य में संलग्न सहकारी संस्थाओं पैक्स/व्यापारमंडलों एवं जिला केन्द्रीय सहकारी बैंकों तथा राज्य सहकारी बैंक को वित्तीय वर्ष, 2024-25 में प्रबंधकीय अनुदान मद से रू0 18,92,58,462/- (अठारह करोड़ बानवे लाख अनठावन हजार चार सौ बासठ रू०) मात्र की निकासी एवं व्यय की स्वीकृति के संबंध में ।
79 03 Mar 2025ज्ञापांक-525-राज्य में खरीफ विपणन वर्ष, 2024-25 में अधिप्राप्ति कार्य में संलग्न सहकारी संस्थाओं पैक्स / व्यापार मंडलों को पुराने गनी बैग मद में किसानों को ₹25/-(पच्चीस रू.) प्रति क्विंटल (धान) के भुगतान के लिए ₹15/- (पन्द्रह रू.) प्रति क्विंटल (धान) की दर से प्रतिपूर्ति अनुदान राशि के रूप में वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्रबंधकीय अनुदान मद से ₹ 20,00,80,296/- (बीस करोड़ अस्सी हजार दो सौ छियानवे) मात्र की निकासी एवं व्यय की स्वीकृति।
80 28 Feb 2025ज्ञापांक-519- वित्तीय वर्ष 2024-25 में अतिरिक्त 42900 (बयालीस हजार नौ सौ) मे०टन भण्डारण क्षमता के सृजन हेतु 200 (दो साँ) मे०टन, 500 (पाँच सौ) मे०टन एवं 1000 (एक हजार) मे०टन प्रति इकाई क्षमता के गोदाम निर्माण के लिए समितियों को 50 (पचास) प्रतिशत अनुदान तथा 50 (पचास) प्रतिशत चक्रीय पूँजी के रूप में कुल रू0 30,89,98,582/- (तीस करोड़ नबासी लाख अनठानवे हजार पाँच सौ बेरासी) मात्र के व्यय की योजना की स्वीकृति।
81 28 Feb 2025ज्ञापांक-518- वित्तीय वर्ष 2024-25 में राज्य योजना से विभागीय प्रचार-प्रसार अंतर्गत प्रमंडल स्तर पर नवनिर्वाचित पैक्स अध्यक्षों का एक दिवसीय प्रशिक्षण-सह-उन्मुखीकरण कार्यक्रम के अन्तर्गत कुल 8463 पैक्सों के लिए कुल रू0 62,23,850/- (बासठ लाख तेईस हजार आठ सौ पचास) मात्र की निकासी एवं व्यय की स्वीकृति के संबंध में।
82 28 Feb 2025ज्ञापांक-516- वित्तीय वर्ष 2024-25 में राज्य योजना अन्तर्गत विभागीय प्रचार-प्रसार मद अंतर्गत दिनांक 08-11 फरवरी, 2024 तक गाँधी मैदान, पटना में Agro Bihar, 2024 का आयोजन संबंधी रू0 4,30,700/- (चार लाख तीस हजार सात सौ), दिनांक 07.03.2024 को अरण्य भवन, पटना में मुख्यमंत्री आदर्श पैक्स प्रोत्साहन योजना के तहत् आयोजित कार्यक्रम संबंधी रू0 1,71,218/- (एक लाख एकहत्तर हजार दो सौ अठारह) एवं दिनांक 23-27 फरवरी, 2024 तक गाँधी मैदान, पटना में Bihar Expo, 2024 में सहकारिता विभाग के प्रचार-प्रसार हेतु कार्यक्रम संबंधी रू० 2,58,656/- (दो लाख अनठावन हजार छः सौ छप्पन) कुल रू0 8,60,574/-(आठ लाख साठ हजार पाँच सौ चौहत्तर) की प्रतिपूर्ति बिहार राज्य सहकारी बैंक लि०. पटना को करने के निमित्त निकासी एवं व्यय की स्वीकृति।
83 28 Feb 2025ज्ञापांक-515-वित्तीय वर्ष 2024-25 में राज्य योजना अन्तर्गत विभागीय प्रचार-प्रसार मद अंतर्गत दिनांक 16.07.2024 को अधिवेशन भवन, पटना में आहुत राज्य स्तरीय समीक्षा बैठक में आरक्षण एवं भोजन मद में कुल व्यय जी०एस०टी० सहित 4,79,565/-(चार लाख उन्नासी हजार पाँच सौ पैंसठ) रूपये मात्र की प्रतिपूर्ति बिहार राज्य सहकारी बैंक लि०, पटना को करने के निमित्त निकासी एवं व्यय की स्वीकृति।
84 24 Feb 2025ज्ञापांक-498- वित्तीय वर्ष 2024-25 में राज्य योजना अन्तर्गत विभागीय प्रचार-प्रसार अंतर्गत PYRAMIDFABCON EVENT MANAGER PVT. LTD द्वारा हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला, 2024 के अवसर पर सहकारिता मंडप एवं प्रदर्शनी सह बिक्री स्टॉल के निर्माण के कार्य करने पर रू0 13,64,000/- (तेरह लाख चौसठ हजार) एवं 18% जी.एस.टी. की राशि रू0 2,45,520/- (दो लाख पैंतालीस हजार पाँच सौ बीस) सहित कुल रू0 16,09,520/- (सोलह लाख नौ हजार पाँच सौ बीस रूपये) मात्र की निकासी एवं व्यय की स्वीकृति के संबंध में।
85 21 Feb 2025ज्ञापांक-497- वित्तीय वर्ष 2024-25 में राज्य योजना अन्तर्गत विभागीय प्रचार-प्रसार अंतर्गत दिनांक 25.12.2024 को दीप नारायण सिंह क्षेत्रीय सहकारी प्रबंध संस्थान, पटना में आयोजित नई बहुउद्देशीय समितियों के उन्मुखीकरण हेतु राज्यस्तरीय कार्यशाला हेतु संस्थान द्वारा किये गये व्यय की कुल राशि रू0 1,58,605/-(एक लाख अनठावन हजार छः सौ पाँच) मात्र की निकासी एवं व्यय की स्वीकृति के संबंध में।
86 13 Feb 2025ज्ञापांक-479- - वित्तीय वर्ष 2024-25 में केन्द्र प्रायोजित योजना अंतर्गत राज्य योजना से केन्द्रांश राशि 14,65,77,881/- (चौदह करोड पैसठ लाख सतहतर हजार आठ सौ इक्यासी) रुपये एवं राज्यांश राशि रु० 6,42,00,000/- (छः करोड़ बयालीस लाख) मात्र के निकासी एवं व्यय की स्वीकृति के संबंध में।
87 11 Feb 2025ज्ञापांक-478-वित्तीय वर्ष 2024-25 में राज्य योजना मद से विभागीय प्रचार-प्रसार मद अंतर्गत पैक्स अध्यक्ष / प्रबंधकों के प्रशिक्षण हेतु 12,000 (बारह हजार) मार्गदर्शिका छपाई में हुए कुल व्यय जी०एस०टी० सहित 10,79,400/- (दस लाख उनासी हजार चार सौ) रूपये मात्र की प्रतिपूर्ति बिहार राज्य सहकारी बैंक लि०, पटना को करने के निमित्त निकासी एवं व्यय की स्वीकृति के संबंध में ।
88 10 Feb 2025ज्ञापांक-679-- वित्तीय वर्ष 2024-25 में अतिरिक्त 42900 (बयालीस हजार नौ सौ) मे०टन भण्डारण क्षमता के सृजन हेतु 200 (दो सौ) मे0टन, 500 (पाँच सौ) मे०टन एवं 1000 (एक हजार) मे०टन प्रति इकाई क्षमता के गोदाम निर्माण के लिए समितियों को 50 (पचास) प्रतिशत अनुदान तथा 50 (पचास) प्रतिशत चक्रीय पूँजी के रूप में कुल रू0 30,89,98,582/-(तीस करोड़ नबासी लाख अनठानवे हजार पाँच सौ बेरासी) मात्र के व्यय की योजना की स्वीकृति के संबंध में ।
89 10 Feb 2025ज्ञापांक-469-वित्तीय वर्ष 2024-25 में सहकारिता विभाग, बिहार, पटना हेतु कम्प्यूटर एवं अन्य इलेक्टॉनिक उपकरण के क्रय हेतु राज्य योजनान्तर्गत आधुनिकीकरण मद में कुल राशि रू० 39,36,400/- (उनचालीस लाख छत्तीस हजार चार सौ) रू० मात्र की निकासी एवं व्यय की स्वीकृति के संबंध में।
90 05 Feb 2025ज्ञापांक-458-वित्तीय वर्ष 2024-25 में राज्य योजना से विभागीय प्रचार-प्रसार अंतर्गत 71वें अखिल भारतीय सहकारिता सप्ताह 2024 के आयोजन पर प्रति जिला रू० 20,000/- (बीस हजार) की राशि व्यय की दर से कुल 38 जिला पर हुए व्यय रू0 7,60,000/- (सात लाख साठ हजार) मात्र की निकासी एवं व्यय की स्वीकृति के संबंध में।
91 04 Feb 2025ज्ञापांक-448-वित्तीय वर्ष 2024-25 में राज्य योजना से विभागीय प्रचार-प्रसार अंतर्गत सोनपुर मेला के सहकारिता मंडप में अखिल भारतीय समाज कल्याण संस्थान, पटना के कलाकारों द्वारा दिनांक 18.11.2024 से 27.11.2024 तक कुल 10 दिन नुक्कड़ नाटक प्रदर्शन के लिए रू0 1,39,000/- (एक लाख उनचालीस हजार) एवं अन्त्यज सेवा समिति, सारण के कलाकारों द्वारा दिनांक 28.11.2024 से 07.12.2024 तक कुल 10 दिन नुक्कड़ नाटक प्रदर्शन के लिए रू0 1,39,000/- (एक लाख उनचालीस हजार), कुल राशि रू0 2,78,000/- (दो लाख अठहत्तर हजार) मात्र की निकासी एवं व्यय की स्वीकृति के संबंध में।
92 28 Jan 2025ज्ञापांक-442-- वित्तीय वर्ष 2024-25 में राज्य स्कीम के अंतर्गत अधिप्राप्ति, बिहार राज्य फसल सहायता योजना एवं अन्य विभागीय योजनाओं के संचालन हेतु IVRS Call Centre की स्थापना, संचालन एवं रख-रखाव के लिए M/S IFFCO Kisan Suvidha Ltd, फरीदाबाद को त्रैमास (जुलाई 2024 से सितंबर 2024) तक किये गये कार्य के विरूद्ध पारिश्रमिक के रूप में मूल राशि रू० 6,37,500/(छः लाख सैतीस हजार पांच सौ) रू० एवं 18% GST की राशि रू० 1,14,750/- (एक लाख चौदह हजार सात सौ पचास) यानि कुल रू० 7,52,250 (सात लाख बाबन हजार दो सौ पचास) मात्र के भुगतान हेतु निकासी एवं व्यय की स्वीकृति के संबंध में |
93 22 Jan 2025ज्ञापांक -424- बिहार राज्य भंडार निगम अन्तर्गत किशनगंज में 2 x 5000 मे0टन० के नये विभागीय गोदाम के निर्माण के लिए कुल रू0 13,26,64,000/- (तेरह करोड़ छब्बीस लाख चौसठ हजार) मात्र की स्वीकृति एवं वर्तमान वित्तीय वर्ष 2024-25 में रू0 3,88,48,380/- (तीन करोड़ अठासी लाख अड़तालीस हजार तीन सौ अस्सी) मात्र की निकासी एवं व्यय की स्वीकृति के संबंध में।
94 07 Jan 2025ज्ञापांक-396- वित्तीय वर्ष 2024-25 में 900 सहकारिता प्रसार पदाधिकारी हेतु दीप नारायण सिंह, क्षेत्रीय सहकारी प्रबंध संस्थान, पटना में प्रस्तावित 02 दिवसीय प्रत्यास्मरण पाठ्यक्रम (Refresher Course) हेतु प्रशिक्षण शुल्क की अनुमानित राशि 22,28,400/- (बाईस लाख अठ्ठाईस हजार चार सौ रू०) मात्र के भुगतान हेतु निकासी एवं व्यय की स्वीकृति के संबंध में।
95 07 Jan 2025ज्ञापांक-395 -वित्तीय वर्ष 2024-25 में बिहार सहकारिता प्रशासनिक सेवा एवं बिहार सहकारिता अंकेक्षण सेवा के कुल 80 पदाधिकारियों को IIM Indore में प्रस्तावित 02 सप्ताह का Capacity Building Programme हेतु प्रशिक्षण शुल्क की अनुमानित राशि 1,44,00,000/- (एक करोड़ चौवालीस लाख रू०) मात्र के भुगतान हेतु निकासी एवं व्यय की स्वीकृति के संबंध में।
96 07 Jan 2025ज्ञापांक-394-वित्तीय वर्ष 2024-25 में 92 अंकेक्षक हेतु दीप नारायण सिंह, क्षेत्रीय सहकारी प्रबंध संस्थान, पटना में आयोजित 12 साप्ताहिक सहकारी प्रबंध में पत्रोपाधि पाठ्यक्रम हेतु प्रशिक्षण शुल्क की राशि 46,26,312/- (छियालीस लाख छब्बीस हजार तीन सौ बारह रू०) मात्र के भुगतान हेतु निकासी एवं व्यय की स्वीकृति के संबंध में।
97 03 Jan 2025ज्ञापांक-393- - वित्तीय वर्ष 2024-25 में राज्य स्कीम के अंतर्गत बिहार राज्य फसल सहायता योजना एवं बिहार राज्य सब्जी एवं प्रसंस्करण योजना के क्रियान्वयन में तकनीकी सहायता उपलब्ध कराने हेतु PMU के रूप में चयनित कंपनी Price Water House Coopers Pvt. Ltd. (PwC) को अष्टम् (01.12.2023 से 28.02.2024) एवं नवम् (01.03.2024 से 31.05.2024) त्रैमासिक में किये गये कार्य के विरूद्ध पारिश्रमिक के रूप में प्रति तिमाही राशि 27,50,000.00 (सत्ताईस लाख पचास हजार) की दर से कुल 55,00,000.00 (पचपन लाख) रूपये एवं 18% GST के रूप में कुल 9,90,000.00 (नौ लाख नब्बे हजार) रूपये के साथ कुल 64,90,000.00 (चौसठ लाख नब्बे हजार) रूपया मात्र के भुगतान हेतु निकासी एवं व्यय की स्वीकृति के संबंध में।