Welcome to the Official Web Site of Bihar
Site Name

Road Construction Department

Notifications

Year:

SlNoDownloadDateDescription
1 19 Jan 2026ज्ञापांक संख्या-368(एस) -अधिसूचना-- बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड, पटना र्के आिर्टकल ऑफ एशोसिएशन में निहित प्रावधान के अनुसार श्री चन्द्रशेखर सिंह, भा0प्र0से0, अध्यक्ष, बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड, पटना को बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड, पटना में अंशधारी के रूप में मनोनीत किये जाने के संबंध में ।
2 14 Jan 2026ज्ञापांक संख्या -291(एस) -अधिसूचना - राज्य कर्मियों को सुनिश्चित वृत्ति उन्नयन का लाभ प्रदान करने के संबंध में ।
3 14 Jan 2026ज्ञापांक संख्या -289(एस) -अधिसूचना (शुद्धि-पत्र) -- - विभागीय अधिसूचना संख्या-7448(एस) दिनांक 25.08.2025 के आलोक में शुद्धि-पत्र ।
4 09 Jan 2026ज्ञापांक संख्या-204(S)- अधिसूचना ---सम्प्रतिः सहायक अभियंता, पथ निर्माण विभाग, बिहार पटना की निलंबन अवधि एवं बर्खास्तगी से सेवा में पुनर्स्थापन के बीच की अवधि को निम्नरूपेण विनियमित किये जाने के संबंध में
5 08 Jan 2026ज्ञापांक संख्या-180(एस) -अधिसूचना-- बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड, पटना के आर्टिकल ऑफ एशोसिएशन में निहित प्रावधान के अनुसार श्री पंकज कुमार पाल, भा0प्र0से0, सचिव, पथ निर्माण विभाग, बिहार पटना को बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड पटना में अंशधारी के रूप में मनोनीत किये जाने के संबंध में ।
6 08 Jan 2026ज्ञापांक संख्या-176(एस) - अधिसूचना-- श्री प्रदीप कुमार झा, कार्यपालक अभियंता, पथ प्रमंडल, शिवहर को बिहार सरकारी सेवक नियम के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किये जाने के संबंध में ।
7 02 Jan 2026ज्ञापांक संख्या-32(एस) -अधिसूचना - सम्यक् विचारोपरांत श्री कौशलन्द्र कुमार, परियोजना अभियंता,(सहायक अभियंता), कार्य प्रमंडल आरा को बिहार सरकारी सेवक नियमावली 2005 के नियम के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किये जाने के संबंध में ।