Welcome to the Official Web Site of Bihar
Site Name

Road Construction Department

Cabinet Decisions

Year:

SlNoFile UploadDateDescription
1 12 Sep 2025ज्ञापांक संख्या -7923(एस) -- पटना में गंगा नदी के किनारे (दीघा से दीदारगंज, कुल लंबाई 20.5 कि.मी.) के निर्माण कार्य हेतु भू-अर्जन, यूटिलिटी शीफटींग (utility shifting), EMP, R&R इत्यादि सहित कुल ₹411906.00 लाख (चार हजार एक सौ उन्नीस करोड़ छः लाख) मात्र के अनुमानित लागत पर तृतीय पुनरीक्षित प्रशासनिक स्वीकृति ।
2 12 Sep 2025ज्ञापांक संख्या -7924(एस) -- एशियन डेवलपमेंट बैंक सम्पोषित BSHP-III (Phase-2) के अन्तर्गत राज्य उच्च पथ संख्या-95 (मानसी सहरसा - हरदी-चौधरा) पथ के फन्गो हॉल्ट से NH-107 सिमरी बख्तियारपुर तक के चैनेज कि०मी० 14.11 से 28.075 में पुल / पुलिया एवं आर०ओ०बी० निर्माण कार्य सहित 10 मीटर चौड़ी सड़क (2-लेन Paved Shoulder) के साथ पथ का उन्नयन एवं सुदृढ़ीकरण कार्य हेतु कुल 213.5536807 करोड़ (दो सौ तेरह करोड़ पचपन लाख छत्तीस हजार आठ सौ सात) रूपये के अनुमानित लागत पर प्रथम पुनरीक्षित प्रशासनिक स्वीकृति।
3 12 Sep 2025ज्ञापांक संख्या -7925(एस) -- एशियन डेवलपमेंट बैंक सम्पोषित BSHP-III (Phase-2) के अन्तर्गत राज्य उच्च पथ संख्या -95 (मानसी-सहरसा-हरदी- चौधरा) पथ के मानसी-फन्गो हॉल्ट मिसिंग लिंक पथांश (सेक्शन-1) के चैनेज कि0मी0 0.00 से 14.11 में पुल-पुलिया एवं आर.ओ.बी. निर्माण कार्य सहित 10 मीटर चौड़ी सड़क (2-लेन पेभड सोल्डर) के साथ उन्नयन एवं सुदृढीकरण कार्य हेतु कुल 765.8656079 करोड़ (सात सौ पैंसठ करोड़ छियासी लाख छप्पन हजार उनासी) रूपये के अनुमानित लागत पर प्रथम पुनरीक्षित प्रशासनिक स्वीकृति ।
4 02 Sep 2025ज्ञापांक संख्या -7632(एस)---पथ प्रमंडल बेनीपुर अतर्गत कुशेश्वर स्थान (एस.एच-56) से फुलतोडाघाट पथ के कि०मी० 0.00 से 20.80 तक (कुल लबाई 20.80 कि०मी०) में मिट्टी कार्य, सीमेन्ट कक्रीट पथ कार्य, आर०सी०सी० उच्चस्तरीय पुल निर्माण कार्य, क्रॉस ड्रेन कार्य, ड्रेन निर्माण कार्य, डायवर्सन निर्माण कार्य, बचाव कार्य, रिटेनिंग वाल निर्माण कार्य, कम्पेन्सेटरी एफोरेटेशन कार्य, युटिलिटी शिफ्टिग कार्य, भू-अर्जन कार्य, विविध कार्य एव पथ फर्निचर कार्य सहित उन्नयन / निर्माण कार्य हेतु स्वीकृत्यादेश सख्या 7025 (एस) डब्लुई, दिनाक 1109 2018 से प्रदत्त मूल प्रशासनिक स्वीकृत राशि ₹24304.42 लाख का पुनरीक्षित राशि ₹38122 67 लाख (तीन सौ इक्कासी करोड़ बाईस लाख सडसठ हजार) का प्रथम पुनरीक्षित प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान करने के सबध में।
5 29 Aug 2025ज्ञापांक संख्या-7585(एस)---प्रगति यात्रा के क्रम में दिए गए निदेश के आलोक में पथ प्रमंडल, गोपालगंज अन्तर्गत मीरगंज बाईपास पथ (कुल लम्बाई 3.180 कि0मी0) के निर्माण कार्य हेतु कुल 13132.68 लाख (एक सौ इकतीस करोड़ बत्तीस लाख अडसठ हजार) रूपये मात्र के अनुमानित व्यय की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान करने के संबध में ।
6 28 Aug 2025ज्ञापांक संख्या-7562(एस)---सालेपुर-नरसंडा-तेलमर-करौटा (NH-30 के कि.मी. 224.00 तक) पथ, कुल लम्बाई 19.43 कि को 2-लेन से बढ़ाकर 4-लेन चौड़ीकरण कार्य हेतु कुल 53919.00 लाख (पाँच सौ उनचा करोड उन्नीस लाख) मात्र रूपये के अनुमानित व्यय की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान करने के में।
7 27 Aug 2025ज्ञापांक संख्या-7509(एस)--- पथ प्रमंडल, हिलसा अन्तर्गत राजगीर खेल परिसर-सह- राजगीर अंतराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के पहुँच पथ के पथांश (1.3 कि०मी०) से (NH-120) विरायतन पथांश (8.75 कि०मी०) भाया कुबरी, जैतीपुर, फतेहपुर एवं इण्डो हुके होटल तक कुल लम्बाई-7.40 कि०मी० में आर० ओ० बी० सहित 4-लेन पथ के निर्माण हेतु कुल ₹36399.30 लाख (तीन सौ तिरसठ करोड़ निन्यान्वे लाख तीस हजार) के अनुमानित लागत पर प्रशासनिक स्वीकृति ।
8 21 Aug 2025ज्ञापांक संख्या -7356(एस) - पटना शहर स्थित मीठापुर फ्लाई ओभर से चिरैयाटांड फ्लाई ओभर जोडने हेतु फ्लाई ओभर निर्माण कार्य हेतु 29274.04 लाख मात्र रूपयें के अनुमानित व्यय की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान करने के संबंध में ।
9 21 Aug 2025ज्ञापांक संख्या -7354एस) -पटना जिलान्तर्गत पुनपुन पिंडदान स्थल पर लक्ष्मण झूला के समतुल्य रेलवे पुल के बगल में पुनपुन नदी पर बचाव कार्य सहित केवल सस्पेंशन पुल निर्माण कार्य हेतु 8299.48 लाख मात्र रूपयें के अनुमानित व्यय की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान करने के संबंध में ।
10 05 Aug 2025ज्ञापांक संख्या -6944(एस) - पटना में AIIMS (NH-98) से दीघा रेल-सह-सड़क पुल के पटना छोर तक 2-लेन सड़क एवं 4-लेन Elevated Lane के साथ NHAI के Left over कार्य AIIMS (NH-98) से दीघा रेल-सह-सड़क पुल के पअना छोर तक पहुँच पथ का निर्माण कार्य एवं दीघा रेल -सह-सड़क पुल से अशोक राजपथ की अतिरिक्त Connectivity कार्य ₹ 136846.00 लाख की द्धितीय पुनरीक्षित अनुमान लागत पर प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान करने के संबंध में ।
11 05 Aug 2025ज्ञापांक संख्या -6943(एस) - पटना शहर के नेहरू पथ पर डॉ0 राम मनोहर लोहिया पथ चक्र का निर्माण कार्य हेतु कुल राशि रू0 67550.70 लाख रूपये मात्र के अनुमानित व्यय पर प्रथम पुनरीक्षित प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान करने के संबंध में ।
12 21 Jul 2025ज्ञापांक संख्या - 6496(एसं) --पूर्णिया जिलान्तर्गत रानीपतरा- पूर्णिया रेलवे स्टेशन के बीच अवस्थित लेवल क्रॉसिंग संख्या KJ- 13(M) के बदले ROB के निर्माण हेतु राज्यांश राशि 2446.56 लाख सहित कुल 4485.56 लाख के अनुमानित लागत पर प्रशासनिक स्वीकृति के संबंध में I
13 12 Jun 2025ज्ञापांक संख्या - 5292(एसं) --कॉस्ट शेयरिंग के आधार पर पूर्वी चम्पारण जिलान्तर्गत मेहसी-चकिया रेलवे स्टेशन के बीच अवस्थित लेवल क्रॉसिंग संख्या-137 के बदले ROB के निर्माण हेतु राज्यांश राशि 8163.11 लाख सहित कुल 10615.96 लाख के अनुमानित लागत पर प्रशासनिक स्वीकृति ।
14 12 Jun 2025ज्ञापांक संख्या - 5291(एस) --कॉस्ट शेयरिंग के आधार पर बेगूसराय जिलान्तर्गत बरौनी-तेघरा रेलवे स्टेशनों के बीच अवस्थित लेवल क्रॉसिंग संख्या-7बी के बदले ROB के निर्माण हेतु राज्यांश राशि 3452.46 लाख सहित कुल 14636.92 लाख के अनुमानित लागत पर प्रशासनिक स्वीकृति ।
15 12 Jun 2025ज्ञापांक संख्या - 5290(एस) --कॉस्ट शेयरिंग के आधार पर बेगूसराय जिलान्तर्गत बरौनी रेलवे स्टेशन के बीच अवस्थित लेवल क्रॉसिंग संख्या-61 Spl के बदले ROB के निर्माण हेतु राज्यांश राशि 3076.38 लाख सहित कुल 6639.51 लाख के अनुमानित लागत पर प्रशासनिक स्वीकृति ।
16 06 Jun 2025ज्ञापांक संख्या-5202(एस) - केन्द्रीय सड़क एवं अवसंरचना निधि (CRIF) अन्तर्गत पथ प्रमंडल सोनपुर अन्तर्गत मानपुर से गरखा पथ का चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य हेतु कुल 8147.58 लाख रूपये मात्र के अनुमानित व्यय पर प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान करने के संबंध में ।
17 06 Jun 2025ज्ञापांक संख्या-5201(एस) - केन्द्रीय सड़क एवं अवसंरचना निधि पथ प्रमंडल जमुई अन्तर्गत जमुई -लखीसराय मुख्य पथ (एस.एच-18) हंसडीह, आर.के.हेटली, जमुई मलयपुर मेन रोड, घोड़ा अस्पताल, गिरीश टॉकिज , आई.टी.आई कॉलेज इन्दपे तक पथ का चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य हेतु कुल 3736.45 लाख रूपये मात्र के अनुमानित व्यय पर प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान करने के संबंध में ।
18 06 Jun 2025ज्ञापांक संख्या-5200(एस) - पथ प्रमंडल बांका अंतर्गत सुल्तानगंज से दुम्मा (बिहार बोर्डर) कच्ची काँवरिया पथ के किमी 0.70 से 83.350 किमी तक में श्रावणी मेला के अवसर पर पथ में मिट्टी कार्य, रेनकट मरम्मति गंगा बालू बिछाई कार्य, पानी छिड़काव कार्य एवं विविध कार्य सहित मेला के दौरान वर्ष 2025 से 2029 तक कुल 5 वर्षो के लिए पथ का रख-रखाव कार्य हेतु 3847.10 लाख मात्र रूपये की अनुमानित व्यय के प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान करने के संबंध में ।
19 06 Jun 2025ज्ञापांक संख्या-5199(एस) - पथ प्रमंडल सं0-1 गया अंतर्गत पुरानी बाईपास (सुजाता बाईपास) के चौड़ीकरण (4-लेन) एवं मजबूतीकरण कार्य हेतु कुल 3783.35 लाख रूपये मात्र के अनुमानित व्यय की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान करने के संबंध में ।
20 27 May 2025ज्ञापांक संख्या-4943(एस) - पथ प्रमंडल ढ़ाका अंतर्गत तेतरिया-नरहा-नरवारा चेनेज 0.00 से चैनेज 12.10 पथ का चौड़ीकरण एवं मजबुतीकरण कार्य हेतु कुल राशि 4522.90 लाख मात्र की अनुमानित लागत पर प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान करने के संबंध में ।
21 27 May 2025ज्ञापांक संख्या-4942(एस) - पथ प्रमंडल बेतिया अंतर्गत छोटाकीपट्टी-बड़गॉव से कदमहवा भाया बड़गॉव- खैरपोखर- बरवा-बैनाती पथ के चैनेज 0.00 से चैनेज 25.850 कि0मी0 पथ का चौड़ीकरण एवं मजबुतीकरण कार्य हेतु कुल राशि 5867.20 लाख मात्र की अनुमानित लागत पर प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान करने के संबंध में ।
22 26 May 2025ज्ञापांक संख्या - 4899(एस) - पथ प्रमंडल ढ़ाका अंतर्गत चकिया मधुरापुर चैनेज 0.00 से चैनेज 12.950 पथ का चौड़ीकरण एवं मजबुतीकरण कार्य हेतु कुल राशि 5092.85 लाख मात्र की अनुमानित लागत पर प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान करने के संबंध में ।
23
26 May 2025ज्ञापांक संख्या - 4899(एस) - पथ प्रमंडल ढ़ाका अंतर्गत चकिया मधुरापुर चैनेज 0.00 से चैनेज 12.950 पथ का चौड़ीकरण एवं मजबुतीकरण कार्य हेतु कुल राशि 5092.85 लाख मात्र की अनुमानित लागत पर प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान करने के संबंध में ।
24 26 May 2025ज्ञापांक संख्या - 4898(एस) - पथ निर्माण विभाग, के पथों पर अवस्थित 250 मीटर से अधिक लम्बाई के 85 पुलों का उंडिपेन्डेन्ट थर्ड पार्टी ब्रीज सेफ्टी ऑडिट करने हेतु, नामांकन के आधार पर भारतीय प्रौधोगिक संस्थानं पटना एवं भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली को चयनित करने एवं परामर्शी शुल्क के रूप में 1661.08571 लाख व्यय करने हेतु प्रशासनिक स्वीकृति ।
25
26 May 2025ज्ञापांक संख्या - 4898(एस) - पथ निर्माण विभाग, के पथों पर अवस्थित 250 मीटर से अधिक लम्बाई के 85 पुलों का उंडिपेन्डेन्ट थर्ड पार्टी ब्रीज सेफ्टी ऑडिट करने हेतु, नामांकन के आधार पर भारतीय प्रौधोगिक संस्थानं पटना एवं भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली को चयनित करने एवं परामर्शी शुल्क के रूप में 1661.08571 लाख व्यय करने हेतु प्रशासनिक स्वीकृति ।
26 23 May 2025ज्ञापांक संख्या--4077(एस) - पथ प्रमंडल मधुबनी अंतर्गत आँसी-जीरो माईल से कमतौल कोठी भाया विस्फी विद्यापती जन्म स्थली पथ के चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य हेतु कुल राशि 6667.64 लाख मात्र की अनुमानित लागत पर प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान करने के संबंध में ।
27
23 May 2025ज्ञापांक संख्या--4077(एस) - पथ प्रमंडल मधुबनी अंतर्गत आँसी-जीरो माईल से कमतौल कोठी भाया विस्फी विद्यापती जन्म स्थली पथ के चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य हेतु कुल राशि 6667.64 लाख मात्र की अनुमानित लागत पर प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान करने के संबंध में ।
28 21 May 2025ज्ञापांक संख्या--4009(एस) - पथ प्रमंडल शेरधाटी (गया) अंतर्गत अमृतसर-दिल्ली-कोलकाता कोरिडोर (AKIC) परियोजना अंतर्गत इंडस्ट्रियल मैनुफैक्चरिग कलसटर (IMC) गया की स्थापना के क्रम में पुराने जी.टी.रोड (एन.एच-2) के डोभी मोड़ से चंदाग्राम होते हुए बभनदेव जंगल के पास पक्की सड़क तक 4-लेन पथ निर्माण हेतु 14280.19 लाख मात्र की अनुमानित लागत पर प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान करने के संबंध में ।
29
21 May 2025ज्ञापांक संख्या--4009(एस) - पथ प्रमंडल शेरधाटी (गया) अंतर्गत अमृतसर-दिल्ली-कोलकाता कोरिडोर (AKIC) परियोजना अंतर्गत इंडस्ट्रियल मैनुफैक्चरिग कलसटर (IMC) गया की स्थापना के क्रम में पुराने जी.टी.रोड (एन.एच-2) के डोभी मोड़ से चंदाग्राम होते हुए बभनदेव जंगल के पास पक्की सड़क तक 4-लेन पथ निर्माण हेतु 14280.19 लाख मात्र की अनुमानित लागत पर प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान करने के संबंध में ।
30 17 Mar 2025ज्ञापांक संख्या-2325(एस) -प्रगति यात्रा के क्रम में पथ प्रमंडल संख्या-01,मुजफ्फरपुर अंतर्गत चाँदनी चौक से बखरी पथ के किमी0 0.00 से 7.65 किमी0 के चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य हेतु कुल राशि 9877.13 लाख रूपये मात्र के अनुमानित व्यय की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान करने के संबंध में ।
31 12 Mar 2025ज्ञापांक संख्या : 2262(एस) --प्रगति यात्रा के क्रम में दिए गए निर्देश के आलोक में पश्चिमी चंपारण जिला अंतर्गत पथरी घाट से बरवत सेना पथ (कुल लंबाई 6.750 km) के चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य हेतु कुल 7316.37 लाख रुपए मात्र के अनुमानित व्यय की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान करने के संबंध में I
32 05 Mar 2025ज्ञापांक संख्या-1920(एस)- प्रगति यात्रा के आलोक में दीधा-शेरपुर-बिहटा तक कुल 35.65 किमी0 लंबाई में जे0पी0 गंगा पथ परियोजना के विस्तारीकरण हेतु कुल 649578.72 लाख रूपये मात्र के अनुमानित व्यय की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान करने के संबंध में ।
33 05 Mar 2025ज्ञापांक संख्या-1919(एस)- प्रगति यात्रा के आलोक में पथ प्रमंडल, डेहरी-ऑन-सोन अंतर्गत अकोढ़ीगोला बाईपास पथ के निर्माण कार्य हेतु 8877.59 लाख रूपये मात्र के अनुमानित व्यय की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान करने के संबंध में ।
34 05 Mar 2025ज्ञापांक संख्या-1918(एस)- प्रगति यात्रा के आलोक में गया नगर क्षेत्र अंतर्गत मुफस्सिल मोड़ पर फ्लाई ओभर परियोजना के निर्माण कार्य हेतु 34922.00 लाख रूपये मात्र के अनुमानित व्यय की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान करने के संबंध में ।
35 05 Mar 2025ज्ञापांक संख्या-1917(एस)- प्रगति यात्रा के आलोक में पथ प्रमंडल, बिहारशरीफ अंतर्गत बिहार-बख्तियारपुर पथ के कारगील चौक से पचासा मोड़ तक कुल लंबाई 8.00 किमी0 में चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य हेतु 4214.89 लाख रूपये मात्र के अनुमानित व्यय की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान करने के संबंध में ।
36 05 Mar 2025ज्ञापांक संख्या-1916(एस) -- प्रगति यात्रा के आलोक में दीधा-एम्स-पाटली पथ को दानापुर तरफ नेहरू पथ से संपर्कता करने का निर्माण कार्य हेतु कुल राशि 14386.00 लाख रूपये मात्र के लिए प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान करने के संबंध में ।
37 05 Mar 2025ज्ञापांक संख्या-1915(एस) - प्रगति यात्रा के आलोक में पटना शहर अंतर्गत गंगा नदी के किनारे दीघा से गांधी मैदान के बीच, जे.जी. गंगा पथ के दोनों तरफ, लगभग 7 किमी0 की लम्बाई में जे.पी, गंगा पथ समग्र उद्यान परियोजना के निर्माण कार्य हेतु कुल राशि 38740.00 लाख रूपये मात्र के लिए प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान करने के संबंध में ।
38 05 Mar 2025ज्ञापांक संख्या-1914(एस) -- प्रगति यात्रा के आलोक में बक्सर जिलाधीन एन.एच-84 से उत्तर प्रदेश के बलिया जिला को जोड़ने वाले गंगा नदी पर निर्मित जनेश्वर मिश्रा पुल के पहुँच पथ निर्माण कार्य हेतु कुल राशि 38676.95 लाख रूपये मात्र के लिए प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान करने के संबंध में ।
39 05 Mar 2025ज्ञापांक संख्या-1913(एस) -- प्रगति यात्रा के आलोक में राजय उच्च पथ सं0 106 दीदारगंज-फतुहा-बख्यिरपुर -करजान पथ का 4-लेन के चौड़ीकरण कार्य हेतु कुल राशि 106553.20 लाख रूपये मात्र के लिए प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान करने के संबंध में ।
40 05 Mar 2025ज्ञापांक संख्या-1912(एस) -- प्रगति यात्रा के आलोक में पटना जिलाधीन नौबतपुर-मसौढ़ी पथ के 17वें किमी0 में नौबतपुर लख में फ्लाई ओभर निर्माण कार्य हेतु कुल प्राक्कलित राशि 7306.00 लाख रूपये मात्र के लिए प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान करने के संबंध में ।
41 05 Mar 2025ज्ञापांक संख्या- 1911(एस) --प्रगति यात्रा की घोषणाओं में सम्मिलित नालन्दा जिलान्तर्गत हिलसा बाईपास (पूर्वी) दो अदद् आर0ओ0बी0 सहित कुल 7.0718 किमी0 पथ के निर्माण हेतु 27637.00 लाख रूपये मात्र की अनुमानित व्यय की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान करने के संबंध में ।
42 05 Mar 2025ज्ञापांक संख्या- 1910(एस) --प्रगति यात्रा के आलोक में मंदिरी ना पर निर्माणाधीन 4-लेन सड़क को जे.जी.गंगा पथ से जोड़ने हेतु निर्माणा कार्य के निमित 5228.40 लाख रूपये मात्र की अनुमानित व्यय की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान करने के संबंध में ।
43 05 Mar 2025ज्ञापांक संख्या- 1909(एस) --प्रगति यात्रा के आलोक में पटना सिटी पथ प्रमंडल अंतर्गत बी.एन.एम. कॉलेज घाट बड़हिया से प्रारंभ होकर महारानी स्थान, पंचमहला, डुमरा, नौरंगा हेते हुए मराची तक पथ कुल लंबाई 10 किमी0 का चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य हेतु कुल प्राक्कलित राशि 11621.72 लाख रूपये मात्र की अनुमानित व्यय की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान करने के संबंध में ।
44 05 Mar 2025ज्ञापांक संख्या- 1908(एस) --प्रगति यात्रा के आलोक में पथ प्रमंडल सं0-01, औरगाबाद अंतर्गत गया-औरंगाबाद भाया परैया, गुरारू, रफीगंज के किमी027.80 से किमी0 64.170 तक पथ के चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण हेतु कुल राशि 13774.27 लाख रूपये मात्र की अनुमानित व्यय की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान करने के संबंध में ।
45 05 Mar 2025ज्ञापांक संख्या- 1907(एस) --प्रगति यात्रा के आलोक में पटना पश्चिम अंतर्गत रूपसपुर नहर से सगुना मोड़ तक नेहरू पथ के दोनो तरफ भुमिगत नाला के साथ पथ का निर्माण एवं चौड़ीकरण कार्य हेतु कुल राशि 31851.28 लाख रूपये मात्र की अनुमानित व्यय की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान करने के संबंध में ।
46 05 Mar 2025ज्ञापांक संख्या- 1906(एस) --प्रगति यात्रा के आलोक में पटना शहर अंतर्गत पटेल गोलम्बर से ईको पार्क के पश्चिमी छोर तक तथा ईको पार्क के पूर्वी छोर से टटल पथ तक सरपेंटाईन नाले पर भूमिगत नाला के साथ 4-लेन सड़क निर्माण कार्य हेतु कुल राशि 19680.00 लाख रूपये मात्र की अनुमानित व्यय की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान करने के संबंध में ।
47 05 Mar 2025ज्ञापांक संख्या-1905(एस) -प्रगति यात्रा के आलोक में पटना सिटी पथ प्रमंडल पटना अंतर्गत बख्तियारपुर-बाढ़ -मोकामा किमी0 0.00 से 44.60 तक पथ का चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य हेतु कुल प्राक्कलित राशि 24988.10 लाख रूपये मात्र के अनुमानित व्यय की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान करने के संबंध में ।
48 05 Mar 2025ज्ञापांक संख्या-1904(एस) -प्रगति यात्रा के आलोक में पथ प्रमंडल कोचस अंतर्गत कोचस में आरा -मोहनिया पथ पर बाईपास पथ के निर्माण कार्य हेतु कुल राशि 5409.41 लाख रूपये मात्र के अनुमानित व्यय की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान करने के संबंध में ।
49 05 Mar 2025ज्ञापांक संख्या-1903(एस) -प्रगति यात्रा के आलोक में पथ प्रमंडल हिलसा अंतर्गत एन.एच. के किमी0 77 भाया राजगीर बाईपास पथ के 2-लेन से 4-लेन चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य हेतु कुल राशि 13914.70 लाख रूपये मात्र के अनुमानित व्यय की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान करने के संबंध में ।
50 05 Mar 2025ज्ञापांक संख्या-1902(एस) -प्रगति यात्रा के आलोक में पथ प्रमंडल शेखपुरा अंतर्गत सरमेरा से लखीसराय जिला के सीमा पर स्थित पचना ग्रीनफिल्ड बाईपास पथ निर्माण कार्य हेतु कुल राशि 48183.585 लाख रूपये मात्र के अनुमानित व्यय की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान करने के संबंध में ।
51 28 Feb 2025ज्ञापांक संख्या-1729(एस) -- प्रगति यात्रा के आलोक में बिहारशरीफ अंतर्गत एन एच-82 के लेफ्ट आउट पथ के एतवारी बाजार से अपरौरा मोड़ भाया कलेक्ट्रीयट ऑफिस नालंदा, नई सराय एवं खंडक मोड़ पथ का चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य हेतु कुल राशि 3035.36 लाख रूपये मात्र के अनुमानित व्यय की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान करने के संबंध में ।
52 28 Feb 2025ज्ञापांक संख्या-1728(एस) -- प्रगति यात्रा की घोषणाओं में सम्मिलित नालन्दा जिलान्तर्गत बिहारशरीफ एवं तुंगी होॅल रेलवे स्टेशनों कं बीच बिहारशरीफ -अस्थावॉ पथ में खन्दक पर स्थित लेवल क्रॉसिंग संख्या-3ए /टी के बदले सड़क उपरि पुल का निमा्रण हेतु कुल राशि 7314.16 लाख रूपये मात्र के अनुमानित व्यय की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान करने के संबंध में ।
53 28 Feb 2025ज्ञापांक संख्या-1727(एस) -- प्रगति यात्रा के आलोक में गया नगर क्षेत्र अंतर्गत घुधड़ीटांड में फ्लईओवर का निर्माण हेतु राशि 14121.00 लाख रूपये मात्र के अनुमानित व्यय की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान करने के संबंध में ।
54 28 Feb 2025ज्ञापांक संख्या-1726(एस) -- प्रगति यात्रा के क्रम में पथ प्रमंडल, औरंगाबाद अंतर्गत 2-लेन रफीगंज बाजार बाईपास पथ के निर्माण कार्य हेतु 7119.68 लाख रूपये मात्र के अनुमानित व्यय की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान करने के संबंध में ।
55 28 Feb 2025ज्ञापांक संख्या-1725(एस) -- प्रगति यात्रा के आलोक में पथ प्रमंडल, कोचस अंतर्गत कुदरा-चेनारी-मल्हीपुर पथ के किमी0 0.00 से 22.50 तक का चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य हेतु कुल राशि 14700.51 लाख रूपये मात्र के अनुमानित व्यय की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान करने के संबंध में ।
56 28 Feb 2025ज्ञापांक संख्या-1724(एस) -- प्रगति यात्रा के आलोक में शाहाबाद पथ प्रमंडल, आरा अंतर्गत आरा (एन एच-30) से छपरा (एन.एच-19) भाया बबुरा पथ के किमी0 0.00 से 20.40 किमी0 तक पथ को 4-लेन से 6-लेन के चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य हेतु कुल राशि 10516.13 लाख रूपये मात्र के अनुमानित व्यय की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान करने के संबंध में ।
57 28 Feb 2025ज्ञापांक संख्या-1723(एस) -- प्रगति यात्रा के आलोक में मुंगेर जिलांतर्गत बिहार योग विद्यालय से एन0एच0-333बी0 तक रिंग रोड एवं पहूॅच पथ हेतु 12198.00 लाख रूपये मात्र के अनुमानित व्यय की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान करने के संबंध में ।
58 28 Feb 2025ज्ञापांक संख्या-1722(एस) -- प्रगति यात्रा के आलोक में पथ प्रमंडल, बक्सर अंतर्गत बक्सर गोलबंर से जयोति चौक भाया बस स्टैंड पथ के चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य हेतु कुल राशि 4152.985 लाख रूपये मात्र के अनुमानित व्यय की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान करने के संबंध में ।
59 28 Feb 2025ज्ञापांक संख्या-1721(एस) -- प्रगति यात्रा के आलोक में शाहाबाद पथ प्रमंडल, आरा अंतर्गतजीरो माईल से आशनी फलाई ओभर पथ के चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य हेतु कुल राशि 9400.38 लाख रूपये मात्र के अनुमानित व्यय की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान करने के संबंध में ।
60 28 Feb 2025ज्ञापांक संख्या-1720(एस) -- प्रगति यात्रा के आलोक में पटना सिटी पथ प्रमंडल, गुलाजरबाग अंतर्गत पटना-गया सम्पतचक बाजार से परसा बाजार भाया चिपुरा, बदलाचक का चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य हेतु कुल राशि 33024.90 लाख रूपये मात्र के अनुमानित व्यय की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान करने के संबंध में ।
61 28 Feb 2025ज्ञापांक संख्या-1719(एस) -- प्रगति यात्रा के आलोक में पथ प्रमंडल, डेहरी-ऑन-सोन अंतर्गत डेहरी-तेतराढ़-राजपुर पथ के चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य हेतु कुल राशि 9211.79 लाख रूपये मात्र के अनुमानित व्यय की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान करने के संबंध में ।
62 28 Feb 2025ज्ञापांक संख्या-1718(एस) -प्रगति यात्रा के आलोक में पथ प्रमंडल, औरंगाबाद अन्तर्गत देव अम्बा रिंग रोड के चैनेज किमी0 0ण्00 से किमी0 8.60 तक पैभ्ड सोल्डर सहित 2 लेन पथ निर्माण कार्य हेतु प्राक्कलित राशि 14223.42 लाख मात्र रूपये की अनुमानित व्यय की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान करने के संबंध में ।
63 28 Feb 2025ज्ञापांक संख्या-1717(एस) -प्रगति यात्रा की आलोक में पटना पश्चिम पथ प्रमंडल, पटना अन्तर्गत खगौल -नेहरू पथ का अशोक राजपथ -रूपसपुर नहर पथ तक 4-लेन का चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य कुल राशि 7148.01 लाख मात्र रूपये की अनुमानित व्यय की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान करने के संबंध में ।
64 28 Feb 2025ज्ञापांक संख्या-1716(एस) -प्रगति यात्रा के आलोक में पथ प्रमंडल, शेरघाटी अन्तर्गत इमामगंज से पकरी भाया कोठी -सलैया पथ के किमी0 0.00 से 24.50 में एक लेन से दो लेन का चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य कुल प्राक्कलित राशि 11974.56 लाख मात्र रूपये की अनुमानित व्यय की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान करने के संबंध में ।
65 28 Feb 2025ज्ञापांक संख्या-1715(एस) -प्रगति यात्रा के आलोक में पथ प्रमंडल, मुंगेर अन्तर्गत वासुदेवपुर चौराहा से आई.टी.सी. पार्क चण्डीका स्थान, नयागांव पथ एवं किला क्षेत्र पथ का चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य कुल प्राक्कलित राशि 4880.27 लाख मात्र रूपये की अनुमानित व्यय की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान करने के संबंध में ।
66 28 Feb 2025ज्ञापांक संख्या-1714(एस) -गाय घाट में जेपी गंगा पथ से सटे नदी की ओर डाउन रैम्प के निर्माण हेतु रूपये 6195.10 लाख मात्र रूपये की अनुमानित व्यय की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान करने के संबंध में ।
67 28 Feb 2025ज्ञापांक संख्या-1713(एस) -प्रगति यात्रा के आलोक में पटना पश्चिम पथ प्रमंडल, पटना अन्तर्गत एम्स गोलम्बर -जानीपुर -पैनापुर-नेवा पथ का 2-लेन हेतु चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य हेतु राशि 13850.13 लाख मात्र रूपये की अनुमानित व्यय की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान करने के संबंध में ।
68 28 Feb 2025ज्ञापांक संख्या-1712(एस) -प्रगति यात्रा की घोषणाएं में सम्मिलित नवादा जिलान्तर्गत सादिपुर हॉल्ट पर सड़क उपरि पुल सहित नवादा बायापास पर अवस्थित कादिरगंज का निर्माण हेतु राशि 18162.21 लाख मात्र रूपये की अनुमानित व्यय की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान करने के संबंध में ।
69 28 Feb 2025ज्ञापांक संख्या-1711(एस) -प्रगति यात्रा की घोषणाएं में सम्मिलित पटनासिटी पथ प्रमंडल , पटना अंतर्गत सोहगी मोड़ से कंडाप भाया रामपुर बहुरा एवं लिंक पथ्ज्ञ बहुरा मोड़ से चिपुरा मोड़ तक कुल 9.90 किमी0 पथ का चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य हेतु राशि 4148.42 लाख मात्र रूपये की अनुमानित व्यय की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान करने के संबंध में ।
70 28 Feb 2025ज्ञापांक संख्या-1710(एस) -प्रगति यात्रा के आलोक में पथ प्रमंडल, बक्सर अन्तर्गत बड़ी मस्जिद से संन्ट्रल जेल तक के पथ के चौड़ीकरण हेतु राशि 3680.36 लाख मात्र रूपये की अनुमानित व्यय की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान करने के संबंध में ।
71 28 Feb 2025ज्ञापांक संख्या-1709(एस) -प्रगति यात्रा के आलोक में पथ प्रमंडल, बांका अन्तर्गत सुल्तानगंज -तारापुर-संग्राममपुर -बंलहर-कटोरिया-चांदन-दर्दमारा पथ के किमी0 40.00 से 98.865 तक चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य हेतु प्राक्कलित राशि 38587.31 लाख मात्र रूपये की अनुमानित व्यय की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान करने के संबंध में ।
72 28 Feb 2025ज्ञापांक संख्या--1708(एस) -प्रगति यात्रा के आलेक में पथ प्रमंडल पटना अंतर्गत भद्रघाट से दीदारगंज तक पथ के 4-लेन चौड़ीकरण/निर्माण कार्य हेतु कुल प्राक्कलित राशि 15840.37 लाख रूपये मात्र के अनुमानित व्यय की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान करने के संबंध में ।
73 28 Feb 2025ज्ञापांक संख्या--1707(एस) -प्रगति यात्रा के आलेक में पथ प्रमंडल बिहारशरीफ अंतर्गत अस्थावां -सकसोहरा पथ के चैनेज किमी0 0.00 से चैनेज किमी0 18.450 तक पथ के चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य हेतु कुल प्राक्कलित राशि 9671.47 लाख रूपये मात्र के अनुमानित व्यय की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान करने के संबंध में ।
74 28 Feb 2025ज्ञापांक संख्या--1706(एस) -प्रगति यात्रा के आलेक में पथ प्रमंडल बक्सर अंतर्गत 2-लेन धनसोई बाईपास पथ के निर्माण कार्य हेतु कुल प्राक्कलित राशि 9824.90 लाख रूपये मात्र के अनुमानित व्यय की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान करने के संबंध में ।
75 28 Feb 2025ज्ञापांक संख्या--1705(एस) - प्रगति यात्रा के आलेक में पथ प्रमंडल संख्या -01 गया अंतर्गत बेला-पनारी रोड से अग्नि, रैली शिवरामपुर से ध्नावा हेते हुए शाकिर बिगहा तक पथ का निर्माण कार्य हेतु कुल राशि 3982.82 लाख मात्र रूपये के अनुमानित व्यय की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान करने के संबंध में ।
76 28 Feb 2025ज्ञापांक संख्या--1704(एस) -प्रगति यात्रा के आलेक में शाहाबाद पथ प्रमंडल आरा अंतर्गत अंतर्गत अरण्य देवी मंदिर से आरा -बक्सर 4-लेन भाया आरा सिन्हा एवं आरा -बरहारा पथ का तक चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य हेतु कुल राशि 3719.97 लाख रूपये मात्र के अनुमानित व्यय की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान करने के संबंध में ।
77 28 Feb 2025ज्ञापांक संख्या--1703(एस) -प्रगति यात्रा के आलेक में पथ प्रमंडल डेहरी-ऑन-सोन अंतर्गत अंतर्गत आयरकोठा -अकोढ़ीगोला- अमरातलाब पथ के तक चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य हेतु कुल राशि 4874.59 लाख रूपये मात्र के अनुमानित व्यय की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान करने के संबंध में ।
78 28 Feb 2025ज्ञापांक संख्या--1702(एस) -प्रगति यात्रा के आलेक में पथ प्रमंडल बक्सर अंतर्गत भोजपुर-सिमरी पथ के किमी0 0.00 से किमी09.30 तक चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य हेतु कुल राशि 5197.50 लाख रूपये मात्र के अनुमानित व्यय की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान करने के संबंध में ।
79 28 Feb 2025ज्ञापांक संख्या--1701(एस) - प्रगति यात्रा के आलेक में पथ प्रमंडल डेहरी-ऑन-सोन अंतर्गत अकबरपुर -अधौरा वन पथ में अवस्थित रेहल से रोहतासगढ़ जिला होते हुए चौरासन मंदिर तक पथ का निर्माण कार्य हेतु कुल राशि 6689.36 लाख मात्र रूपये के अनुमानित व्यय की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान करने के संबंध में ।
80 28 Feb 2025ज्ञापांक संख्या-1700(एस)-- प्रगति यात्रा के आलोक में पथ प्रमंडल शेखपुरा अंतर्गत नेमदारगंज-रमजानपुर -कोनांद मोड़ पथ के किमी0 0.00 से किमी0 10.50 तक का चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य हेतु कुल राशि 4396.86 लाख मात्र रूपये की अनुमानित व्यय की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान करने के संबंध में ।
81 28 Feb 2025ज्ञापांक संख्या-1699(एस)-- प्रगति यात्रा की घोषणाओं में सम्मिलित कॉस्ट शेररिंग के आधार गया जिलान्तर्गत गया- मानपुर रेलखंड पर अवस्थित लेवल क्रॉसिंग संख्या-71 के बदले सड़क उपरि पुल का निर्माण हेतु राज्यांश राशि 5117.47051 लाख सहित कुल 9016.60 लाख के अनुमानित लागत पर प्रशासनिक स्वीकृत ।
82 28 Feb 2025ज्ञापांक संख्या-1698एस)--नवादा जिलातंर्गत सकरी नदी पर गोविन्दपुर-रोह रोड के गोविन्दपुर ब्लॉक के पास कुल 300 मे0 पहुॅच पथ्ज्ञ सहित एएए मी. आकार का उच्च स्तरीय एएए पुल निर्माण हेतु 5482.87 लाख मात्र रूपये की अनुमानित व्यय की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान करने के संबंध में ।
83 28 Feb 2025ज्ञापांक संख्या-1697(एस)-- प्रगति यात्रा के क्रम में पथ प्रमंडल दरभंगा अन्तर्गत एम्स दरभंगा तक 4-लेन पहुँच पथ के निर्माण कार्य सहित शोभन-एकमी घाट पथ के चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य हेतु कुल प्राक्कलित राशि 33811.90 लाख मात्र रूपये की अनुमानित व्यय की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान करने के संबंध में ।
84 28 Feb 2025ज्ञापांक संख्या-1696(एस)-- प्रगति यात्रा के आलोक में शाहाबाद पथ प्रमंडल आरा अंतर्गत जीरो माईल से पातर पथ के चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य हेतु कुल राशि 3389.615 लाख मात्र रूपये की अनुमानित व्यय की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान करने के संबंध में ।
85 28 Feb 2025ज्ञापांक संख्या-1695(एस)-- प्रगति यात्रा के आलोक में पथ प्रमंडल कोचस अंतर्गत आयरकोठ -अमरातलाब 2-लेन पैभ्ड शोल्डर पथ का चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य हेतु कुल राशि 3633.65 लाख मात्र रूपये की अनुमानित व्यय की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान करने के संबंध में ।
86 28 Feb 2025ज्ञापांक संख्या-1694एस)-- प्रगति यात्रा की घोषणाओं में सम्मिलित नालंदा जिलान्तर्गत पचासा -नकटपुरा पथ एवं बिहारशरीफ -रहुई पथ में अवस्थित LC No-30C/E के स्थान पर सड़क उपरि पुल -सह -पहुॅच पथ के निर्माण कार्य हेतु कुल राशि 21264.52 लाख मात्र रूपये की अनुमानित व्यय की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान करने के संबंध में ।
87 28 Feb 2025ज्ञापांक संख्या-1693(एस)-- प्रगति यात्रा के आलोक में पथ प्रमंडल शेरघाटी अंतर्गत गया-परैया-गुरारू- कोईलवा मोड़ पथ के किमी0 0.00 से 27.438 में चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य हेतु कुल प्राक्कलित राशि 10472.13 लाख मात्र रूपये की अनुमानित व्यय की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान करने के संबंध में ।
88 28 Feb 2025ज्ञापांक संख्या-1692(एस)- प्रगति यात्रा के आलोक में पथ प्रमंडल आरा अन्तर्गत बमपाली से गिरजामोड़ तक 4-लेन चौड़ीकरण एवं गिरजामोड़ से पकड़ी चौक तक पेभड सोल्डर सहित-2-लेन चौड़ीकरण तथा चंदवा मोड़ से पश्चिम आर0ओ0बी0 तक लिंक रोड निर्माण कार्य हेतु कुल राशि 5394.80 लाख के अनुमानित लागत पर प्रशासनिक स्वीकृति ।
89 28 Feb 2025ज्ञापांक संख्या-1691(एस)- प्रगति यात्रा के आलोक में पथ प्रमंडल मुंगेर अन्तर्गत तारापुर बाईपास पथ, वंशीपुर से बिहमा तक भाया धोबई गोगाचक तेलडीहा मंदिर मोहनगंज कार्य हेतु कुल राशि 4793.61 लाख के अनुमानित लागत पर प्रशासनिक स्वीकृति ।
90 28 Feb 2025ज्ञापांक संख्या-1690(एस)- प्रगति यात्रा के तहत पथ प्रंमडल भागलपुर एवं बांका अंतर्गत भागलपुर-अमरपुर- बांका पथ के पेभ्ड सोल्डर सहित 2-लेन चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य हेतु कुल 23933.00 लाख के अनुमानित लागत पर प्रशासनिक स्वीकृति ।
91 28 Feb 2025ज्ञापांक संख्या-1689(एस)- प्रगति यात्रा के आलोक में पथ प्रमंडल संख्या-01 औरंगाबाद अन्तर्गत देव सूर्य कुंड से देव बाईपास पथ निर्माण हेतु कुल 5938.95 लाख के अनुमानित लागत पर प्रशासनिक स्वीकृति ।
92 28 Feb 2025ज्ञापांक संख्या-1688(एस)- प्रगति यात्रा की घोषणाओं में सम्मिलित भागलपुर जिलान्तर्गत भागलपुर-गौराडीह मार्ग पर भागलपुर-बौंसी रेलवे लाईन पुल संख्या-02 पर पहुॅच पथ सहित सड़क उपरि पुल का निर्माण हेतु कुल 12585.86 लाख के अनुमानित लागत पर प्रशासनिक स्वीकृति ।
93 28 Feb 2025ज्ञापांक संख्या-1686(एस)--प्रगति यात्रा के आलोक में पथ प्रमंडल शेखपुरा अन्तर्गत तोथिया पहाड़ से कुशुम्भा भाया मटोखर दह के किमी0 0.00 से 7.350 तक नवीन बाईपास पथ का निर्माण कार्य हेतु कुल प्राक्कलित राशि 4210.33 लाख मात्र रूपये की अनुमानित व्यय की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान करने के संबंध में ।
94 28 Feb 2025ज्ञापांक संख्या-1685(एस)-- प्रगति यात्रा के आलोक में पटना पश्चिम पथ प्रमंडल पटना अन्तर्गत लेफ्ट आउट पोरशन एन.एच.-30 के बिहटा चौक से दानापुर का चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य हेतु कुल राशि 18248.49 लाख मात्र रूपये की अनुमानित व्यय की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान करने के संबंध में ।
95 28 Feb 2025ज्ञापांक संख्या-1684एस)-- प्रगति यात्रा के आलोक में सुल्तानगंज -तारापुर- संग्रामपुर-बेलहर- कटोरिया-चांदन -दर्देमारा पथ का पथांश किमी0 0.00 से 40.00 तक चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य हेतु कुल राशि 53453.59 लाख मात्र रूपये की अनुमानित व्यय की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान करने के संबंध में ।
96 05 Feb 2025ज्ञापांक संख्या- 927(एस) -- प्रगति यात्रा के क्रम में पथ प्रमंडल छपरा अन्तर्गत एकमा-मशरख पथ के किमी0 पथ के किमी0 0.00 से 31.60 किमी0 के चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य हेतु कुल राशि 9362.22 लाख मात्र रूपये के अनुमानित व्यय की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान करने के संबंध में ।
97 05 Feb 2025ज्ञापांक संख्या- 921(एस) -- प्रगति यात्रा के क्रम में पथ प्रमंडल अररिया अन्तर्गत सौफगंज- सुकैला मोड़ भाया महथावा-भरगामा पथ के किमी0 0.00 से 26.666 किमी0 के चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य हेतु कुल राशि 9282.66 लाख मात्र रूपये के अनुमानित व्यय की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान करने के संबंध में ।
98 05 Feb 2025ज्ञापांक संख्या- 921(एस) -- प्रगति यात्रा के क्रम में पथ प्रमंडल अररिया अन्तर्गत सौफगंज- सुकैला मोड़ भाया महथाया भरगामा पथ के किमी0 0.00 से 26.665 किमी0 के चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य हेतु कुल राशि 9282.66 लाख मात्र रूपये के अनुमानित व्यय की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान करने के संबंध में ।