Welcome to the Official Web Site of Bihar
Site Name

Road Construction Department

Cabinet Decisions

Year:

SlNoFile UploadDateDescription
1 16 Jan 2026ज्ञापांक संख्या -329(एस) - प्रगति यात्रा के आलोक में पथ प्रमंडल डेहरी-ऑन-सोन अन्तर्गत अकबरपुर-अधौरा वन पथ में अवस्थित रेहल से रोहतासगढ़ जिला होते हुए चौरासन मंदिर तक पथ (कुल लम्बाई-15.50 कि०मी०) का निर्माण कार्य हेतु कुल ₹ 6689.36 लाख (छियासठ करोड़ नवासी लाख छत्तीस हजार) मात्र रुपये की अनुमानित व्यय की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान करने के संबंध में।
2 13 Jan 2026ज्ञापांक संख्या -243(S) -- वामंपथ उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों के लिए सड़क संपर्क योजना- Road Connectivity Projec Wing Extremism Affected Areas (RCPLWEA), Batch-I, 2022-23 के तहत् राज्य औरंगाबाद, गया, जमुई एवं लखीसराय अन्तर्गत 28 अद्द पथ (कुल लम्बाई - 163.98 कि0मी पुल का निर्माण कार्य, पथ संधारण कार्य, सतह नवीकरण कार्य तथा प्रशासनिक ₹24268.19 लाख (दो सौ बयालिस करोड़ अड़सठ लाख उन्नीस हजार मात्र) रूपये की अन् संलग्न परिशिष्ट-I में उल्लेखित पैकेज के अनुरूप पृथक-पृथक प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान में।
3 13 Jan 2026ज्ञापांक संख्या -242(S) -- (RCPLWEA) as a vertical under the Pradhan Mantri Gram Sadak Yojna के अन्तर्गत राज्य के तीन जिले औरंगाबाद, बांका एवं गया अन्तर्गत Batch-I वर्ष-2021-22 में 11 अद्द पथ (कुल लम्बाई - 189.20 कि०मी०) निर्माण कार्य (15 मी0 लम्बाई तक पुल-पुलिया निर्माण सहित) एवं 01 अद्द पुल (लम्बाई-149.40 मी०) निर्माण कार्य, Utility Shifting, Forest Clearance, पथ संधारण कार्य, सतह नवीकरण कार्य तथा 5% की दर से प्रशासनिक निधि (Administrative fund) सहित ₹26536.16 (दो सौ पैंसठ करोड़ छतीस लाख सोलह हजार मात्र) लाख रूपये की अनुमानित व्यय पर संलग्न परिशिष्ट-1 में उल्लेखित पैकेज के अनुरूप स्वीकृति प्रदान करने एवं Column 20 में अंकित राशि पर पृथक-पृथक प्रशासनिक स्वीकृति ।
4 05 Jan 2026ज्ञापांक संख्या-78(एस) -प्रगति यात्रा की घोषणाओं में सम्मिलित कॉस्ट शेयरिंग के आधार पर मुजफ्फरपुर मुजफ्फरपुर-रामदयालुनगर रेलवे स्टेशनों के बीच (रेलवे कि०मी० 50/36-38) गोबरसही चौक के क्रॉसिंग संख्या-4A संख्या-4A के बदले आर०ओ०बी० का निर्माण कार्य हेतु राज्यांश राशि 13261.3476 लाख बत्तीस करोड़ इकसठ लाख चौंतीस हजार सात सौ साठ) रूपये सहित कुल 16768.20 लाख (एक स करोड़ अड़सठ लाख बीस हजार) रूपये की अनुमानित व्यय की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान करने की स्वीकृति ।
5 05 Jan 2026ज्ञापांक संख्या-77(एस) - प्रगति यात्रा के आलोक में शाहाबाद पथ प्रमंडल, आरा अन्तर्गत बमपाली से गिरजामोड़ तक 4-लेन चौड़ीकर एवं गिरजामोड़ से पकड़ी चौक तक पेभड सोल्डर सहित 2-लेन चौड़ीकरण तथा चंदवा मोड़ से पश्चिम आर०ओ०बी० तक लिंक रोड निर्माण कार्य हेतु कुल प्राक्कलित राशि 5394.80 लाख (तिरपन करोड़ चौरान लाख अस्सी हजार) रूपये की अनुमानित व्यय की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान करने के संबंध में।