Welcome to the Official Web Site of Bihar
Site Name

Road Construction Department

Circular

Year:

SlNoDownloadDateDescription
1 19 Jan 2026ज्ञापांक संख्या-368(एस) - बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड, पटना र्के आिर्टकल ऑफ एशोसिएशन में निहित प्रावधान के अनुसार श्री चन्द्रशेखर सिंह, भा0प्र0से0, अध्यक्ष, बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड, पटना को बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड, पटना में अंशधारी के रूप में मनोनीत किये जाने के संबंध में ।
2 15 Jan 2026ज्ञापांक संख्या -294(ई) -कार्यालय आदेश-21 - पथ निर्माण विभाग, द्वारा रूपया 3.5 करोड़ की राशि के लिए निरूपित निविदा प्रक्रिया के दौरान प्राप्त परिवादों की समीक्षा हेतु कार्यालय आदेश संख्या-231 दिनांक 04.12.2019 के द्वारा गठित समिति का निम्नरूपेण पुर्नगठन किये जाने के संबंध में ।
3 15 Jan 2026ज्ञापांक संख्या -306(एस) -कार्यालय आदेश-15 - पथ निर्माण विभाग, बिहार पटना में कार्यरत निम्नांकित कम्प्यूटर ऑपरेटरों को अंकित वर्त्तमान स्थान से परिवर्तित करतेे हुए अंकित कोषांग/प्रशाखा में अगले आदेश तक कार्यहित में सम्बद्ध किये जाने के संबंध में ।
4 13 Jan 2026ज्ञापांक संख्या -258(ई) -कार्यालय आदेश-19 - निम्न कनीय अभियंता को स्थानान्तरित करते हुए अगले आदेश तक के लिए अंकित कार्यालय में पदस्थापित /प्रतिनियुक्त किये जाने के संबंध में ।
5 13 Jan 2026ज्ञापांक संख्या -260(एस) -कार्यालय आदेश-18 - सामान्य प्रशासन विभाग, द्वारा उप सचिव के उच्चतर पद का कार्यकारी प्रभार दिये जाने के फलस्वरूप विभाग के निम्नांकित उप सचिव को अगले आदेश तक उनके नाम के सामने अंकित प्रशाखा का कार्य आवंटित किये जाने के संबंध में।
6 13 Jan 2026ज्ञापांक संख्या -259(एस) -कार्यालय आदेश-17 - सामान्य प्रशासन विभाग, द्वारा अवर सचिव के उच्चतर पद का कार्यकारी प्रभार दिये जाने के फलस्वरूप विभाग के निम्नांकित अवर सचिव को अगले आदेश तक उनके नाम के सामने अंकित प्रशाखा का कार्य आवंटित किये जाने के संबंध में।
7 13 Jan 2026ज्ञापांक संख्या -258(एस) -कार्यालय आदेश-16 - सामान्य प्रशासन विभाग, द्वारा प्रशाखा पदाधिकारी के उच्चतर पद का कार्यकारी प्रभार दिये जाने के फलस्वरूप विभाग के निम्नांकित प्रशाखा पदाधिकारी को अगले आदेश तक उनके नाम के सामने अंकित प्रशाखा का कार्य आवंटित किये जाने के संबंध में।
8 13 Jan 2026ज्ञापांक संख्या -261(एस) - आदेश- मुख्य अभियंता, राष्ट्रीय उच्च पथ दक्षिण उपभाग, एवं सीमांचल उपभाग पथ निर्माण विभाग, बिहार पटना को कार्यहित में अपने कार्यो के अतिरिक्त मुख्य अभियंता केन्द्रीय निरूपण संगठन, एवं अग्रिम योजनो उपभाग, पथ निर्माण विभाग, बिहार पटना का प्रभार दिये जाने के संबंध में ।
9 13 Jan 2026ज्ञापांक संख्या -255(एस) - पथ निर्माण विभाग, बिहार, पटना अंतर्गत विभिन्न विषयों में नोडल पदाधिकारी के रूप में निम्नरूपेण नामित किये जाने के संबंध में ।
10 13 Jan 2026ज्ञापांक संख्या -236(एस) -आदेश - मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग, बिहार पटना निर्माण विभाग, बिहार पटना का संकल्प के आलोक में सात निश्चय -3 अन्तर्गत सुलभ सम्पकर्त्ता हेतु 05 नये एक्सप्रेस -वे का निर्माण किये जाने के संबंध में ।
11 13 Jan 2026ज्ञापांक संख्या -237(एस) -कार्यालय आदेश -13 - वित्त विभाग, बिहार पटना का पत्रांक 11658 दिनांक-14.11.2025 के आलोक में विभाग में एएए विषय से संबंधित कार्यों के अनुश्रवण हेतु संयुक्त सचिव प्र0को0 पथ निर्माण विभाग, बिहार पटना को नोडल पदाधिकारी नामित किये जाने के संबंध में ।
12 13 Jan 2026ज्ञापांक संख्या -245(एस) -आदेश - श्री ओम प्रकाश, कार्यपालक अभियंता, पथ प्रमंडल -02 मुजफ्फरपुर को कार्यहित में अपने कार्यो के अतिरिक्त कार्यपालक अभियंता, पथ प्रमंडल, शिवहर का प्रभार दिये जाने के संबंध में ।
13 09 Jan 2026ज्ञापांक संख्या--196(S) -कार्यालय आदेश-12 --वित्त विभाग, बिहार, पटना के पत्रांक -12229 दिनांक 02.12.2025 के आलोक में विभाग में RMS (CFMS 2.0 ) पर On- boarding हेतु अधीक्षण अभियंता बजट , पथ निर्माण विभाग, बिहार पटना को नोडल पदाधिकारी नामितये. जाने के संबंध मे ।
14 08 Jan 2026ज्ञापांक संख्या-172(S)-- कार्यालय आदेश-10 -विभाग में पदस्थापित निम्न पदाधिकारियों को विभिन्न कार्यो के सुचारू रूप से निष्पादन हेतु कार्यहित में निम्नरूपेण प्रभारी पदाधिकारी/ नोडल पदाधिकारी नामित किये जाने के संबंध मे ।
15 08 Jan 2026ज्ञापांक संख्या -134(E)-- SBD आधारित निविदाओं में निविदा प्रक्रिया में कार्य की प्रकृति के अनुसार ITB की कंडिका 4.5(A)(C) के स्पष्टता के संबंध में ।
16 07 Jan 2026ज्ञापांक संख्या -149(S) -- कार्यालय आदेश -08 - पथ निर्माण विभाग के अन्तर्गत कार्यरत प्रशाखाओं के अनुश्रवण की व्यवस्थ सुदृढ़ करने के उद्वेश्य से 40 प्रशाखाओं के बीच कार्यों का पुर्नआवंटन निम्नरूपेण किये जाने के संबंध में ।
17 07 Jan 2026ज्ञापांक संख्या -150 (S) -- बिहार सचिवालय सेवा के विभिन्न ग्रेड के पदों के पुनर्गठन / पुनर्निधारण के फलस्वरूप पथ निर्माण विभाग में विभिन्न पदों के पुनरीक्षित सृजित स्वीकृत पदों को कर्णांकित करने के संबंध में।
18 06 Jan 2026ज्ञापांक संख्या -97(S) -- आदेश-- विभागीय जन शिकायता निवारण पोर्टल पर प्राप्त आवेदनों /शिकायतों के निवारण एवं सतत अनुश्रवण हेतु मुख्य अभियंता अनुश्रवण पथ निर्माण विभाग, बिहार पटना को नोडल पदाधिकारी नामित किये जाने के संबंध में ।
19 05 Jan 2026ज्ञापांक संख्या-55(एस) -कार्यालय आदेश-- पथ निर्माण विभाग, बिहार, पटना अंतर्गत पदस्थापित प्रधान आप्त सचिव/आप्त सचिव को विभिन्न कोषांग में निम्नरूपेण संबद्ध किये जाने के संबंध में ।
20 02 Jan 2026ज्ञापांक संख्या-39(एस) -कार्यालय आदेश-05- सम्यक् विचारोपरांत श्री नुरूल इस्लाम, कनीय अभियंता, कार्य प्रमंडल आरा को बिहार सरकारी सेवक नियमावली 2005 के नियम के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किये जाने के संबंध में ।
21 02 Jan 2026ज्ञापांक संख्या-26(एस) -कार्यालय आदेश-03-- पथ निर्माण विभाग, बिहार पटना के अन्तर्गत मुख्यालय एवं उपभागीय कार्यालयों में आउटसोर्सिग के माध्यम से संविदात्मक पदो पर नियोजित महिला कर्मियों को प्रत्येक माह में 02 (दो) लगातार दिनों का विशेष अवकाश अन्य नियमित महिला कर्मियों की भॉति दिये जाने के संबंध में ।