Welcome to the Official Web Site of Bihar
Site Name

Agriculture Department

Office Orders

Year:

SlNoFile UploadDateDocument noSubject
1 20 Feb 2020146आदेश, श्री अवध किशोर राम तत्कालीन प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी भगवानपुर एव प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी हसनपुर , सिवान के विरुद्ध आदेश के संबंध में |
2 20 Jan 2020191बिहार कृषि सेवा के निम्नांकित पदाधिकारियों को कार्य की महत्ता को देखते हुए अपने कार्यो के अतिरिक्त उनके नाम के सामने स्मभ-3 में अंकित पद एवं आवंटित कार्यो के सम्पादन करने के संबंध में।
3 17 Jan 202045मे॰ नर्मदा बायो केम लि॰, अहमदाबाद के उर्वरक विपणन प्राधिकार पत्र संख्या 220 दिनांक- 14.07.2017 जिसकी वैधता तिथि- 13.07.2020 का कार्यालय आदेश।
4 16 Jan 2020162कृषि यांत्रिकरण योजना 2019-20 अंतर्गत यंत्रों पर अनुदान प्राप्ति हेतु जीविका समूहों के लिए कार्यालय आदेश।
5 16 Jan 2020169दिनांक 16.01.2020 को अपराह्न 05ः30 बजे माननीय मंत्री, कृषि विभाग, बिहार की अध्यक्षता में सचिवालय स्थित विभागीय सभाकक्ष में जल-जीवन-हरियाली एवं मानव श्रृंखला तथा विभागीय योजनाओं के सफल कार्यान्वयन हेतु समीक्षात्मक बैठक के संबंध में।
6 15 Jan 2020156श्री बैंकटेश नारायण सिंह, संयुक्त निदेशक (रसायन), कम्पोस्ट एवं बायोगैस, बिहार, पटना को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन कोषांग, का अतिरिक्त प्रभार के संबंध में।
7 10 Jan 202009मो॰ फैय्याजुल हक, तत्कालीन प्रखंड कृषि पदाधिकारी, बाढ़ पटना सम्प्रति बर्खास्त के विरूद्ध समर्पित अपील आवेदन पर दिनांक 25.09.2019 का आदेश के संबंध में।
8 10 Jan 202010श्री गणेश कुमार, तत्कालीन प्रखंड कृषि पदाधिकारी, तरारी, भोजपुर सम्प्रति बर्खास्त के विरूद्ध अपीलीय प्राधिकार के समक्ष समर्पित अपील आवेदन पर सूचना देकर दिनांक 25.09.2019 का आदेश के संबंध में।
9 10 Jan 2020114बिहार कृषि सेवा कोटि-7 (उद्यान) के सहायक निदेशक (उद्यान) के अभ्यर्थियों का सभी वांछित मूल कागजात/प्रमाण पत्रों के सत्यापन हेतु ग्रुप/ टेबल गठन करने के संबंध में।
10 08 Jan 202025मे॰ प्रतिभा बायोटेक, हैदराबाद (तेलंगाना) के उर्वरक विपणन प्राधिकार पत्र संख्या 252 दिनांक 08.01.2020 का कार्यालय आदेश।
11 06 Jan 202018मे॰ मारूति एग्रो बायोटेक, पाटन गुजरात, के विपणन प्राधिकार पत्र संख्या-49 (R) दिनांक 02.03.2016 वैधता तिथि 17.11.2018 का कार्यालय आदेश।
12 03 Jan 20205मे॰ महाराष्ट्रा बायो फर्टिलाईजर्स (इं॰) प्रा॰ लि॰, लातुर को नया रसायनिक उर्वरक के विपणन प्राधिकार पत्र संख्या 251 दिनांक 03.01.2020 का कार्यालय आदेश।
13 03 Jan 20208मे॰ बिहार एग्रो इंडस्ट्रीज, फाॅरबिसगंज (बिहार) को नया बायो उर्वरक विपणन प्राधिकार पत्र संख्या 144 दिनांक 03.01.2020 का कार्यालय आदेश।
14 03 Jan 202012मे॰ राष्ट्रीय केमिकल्स एण्ड फर्टिलाईजर्स लि॰ के विपणन प्राधिकार पत्र संख्या 95 (R) दिनांक 25.05.2016 वैधता तिथि 26.03.2019 का कार्यालय आदेश।