Welcome to the Official Web Site of Bihar
Site Name

Co-operative Department

Allotments

Year:

SlNoDownloadDateDescription
1 03 Dec 2025ज्ञापांक-72(आ)- वित्तीय वर्ष 2025-26 में कार्यालय निबंधक, सहयोग समितियाँ, बिहार, पटना के क्षेत्रीय कार्यालयों हेतु कम्प्यूटर एवं अन्य उपस्करों के क्रय हेतु राज्य योजनान्तर्गत आधुनिकीकरण मद में कुल राशि रू0 1,05,00,362/- (एक करोड़ पाँच लाख तीन सौ बासठ) रूपये का आवंटन के संबंध में।
2 03 Dec 2025ज्ञापांक-84(आ)- सहकारिता विभाग के अंतर्गत लिपिक संवर्ग के अप्रशिक्षित 45 निम्न वर्गीय लिपिक का 04 सप्ताहिक आवासीय प्रशिक्षण दिनांक-28.07.2025 से 22.08.2025 तक बिहार लोक प्रशासन एवं ग्रामीण विकास संस्थान (बिपार्ड), पटना में कराये जाने के उपरांत वित्तीय वर्ष 2025-26 में राज्य योजना मद से प्रशिक्षण शुल्क के रूप में कुल रू0 32,18,130/- (बत्तीस लाख अठारह हजार एक सौ तीस) रूपये का आवंटन के संबंध में।
3 03 Dec 2025ज्ञापांक-83(आ)- वित्तीय वर्ष 2025-26 में सहकारिता विभाग के अधीन प्रखण्ड में कार्यरत कार्यपालक सहायकों हेतु दिनांक-02.09.2025 से 27.09.2025 तक कुल 07 बैच में विभिन्न तिथियों में तीन दिवसीय से संबंधित प्रशिक्षण दीप नारायण सिंह क्षेत्रीय सहकारी प्रबंध संस्थान, पटना में आयोजित कराये जाने के उपरांत प्रशिक्षण शुल्क की राशि रू0 5,09,952/- (पाँच लाख नौ हजार नौ सौ बावन) रूपये का आवंटन के संबंध में।
4 03 Dec 2025ज्ञापांक-74(आ)- वित्तीय वर्ष 2025-26 में राज्य में विपणन मौसम, 2024-25 के अंतर्गत अधिप्राप्ति कार्य में संलग्न सहकारी संस्थाओं पैक्स/व्यापार मंडल/जिला केन्द्रीय सहकारी बैंकों / राज्य सहकारी बैंक को अवशेष भुगतेय राशि प्रबंधकीय अनुदान मद से रू० 11,19,65,000/- (ग्यारह करोड़ उन्नीस लाख पैंसठ हजार) रूपये मात्र के आवंटन के संबंध में।
5 03 Dec 2025ज्ञापांक-77(आ)- सहकारिता विभाग, बिहार, पटना के विभागीय पदाधिकारियों/ कर्मियों को अनिवार्य प्रवेशकालीन / सांस्थिक प्रशिक्षण के अतिरिक्त प्रदान किये जाने वाले अन्य सेवाकालीन प्रशिक्षण हेतु वित्तीय वर्ष 2025-26 में राज्य योजना मद से प्रशिक्षण शुल्क के रूप में कुल रू0 1,99,48,939/- (एक करोड़ निनानवे लाख अड़तालीस हजार नौ सौ उनचालीस) रूपये का आवंटन के संबंध में।
6 03 Dec 2025ज्ञापांक-73(आ)-वित्तीय वर्ष 2025-26 में 2,49,100 (दो लाख उनचास हजार एक सौ) मे० टन भण्डारण क्षमता के सृजन हेतु 200 (दो सौ) मे० टन, 500 (पाँच सौ) मे० टन एवं 1000 (एक हजार) मे० टन प्रति इकाई क्षमता के गोदाम निर्माण के लिए समितियों को 50 (पचास) प्रतिशतअनुदान तथा 50 (पचास) प्रतिशत चक्रिय पूँजी के रूप में कुल रू0 48,79,77,688/-(अड़तालीस करोड़ उनासी लाख सतहतर हजार छः सौ अठ्ठासी) रूपये के आवंटन के संबंध में।
7 03 Dec 2025ज्ञापांक-75(आ)- वित्तीय वर्ष 2025-26 में राज्य में विपणन मौसम, 2025-26 के अंतर्गत अधिप्राप्ति कार्य में संलग्न सहकारी संस्थाओं पैक्स / व्यापार मंडलों को पुराने गनी बैग मद में किसानों को रू० 25/- (पच्चीस) रूपये प्रति क्विंटल (धान) के भुगतान के लिए रू० 15/- (पंद्रह) रूपये प्रति क्विंटल (धान) की दर से प्रतिपूर्ति अनुदान राशि के रूप में प्रबंधकीय अनुदान मद से रू० 24,14,76,812/- (चौबीस करोड़ चौदह लाख छिहत्तर हजार आठ सौ बारह) रूपये मात्र के आवंटन के संबंध में।
8 03 Dec 2025ज्ञापांक-78(आ)- दिनांक-22.09.2023 से 24.09.2023 को राज्य आनंद संस्थान, भोपाल, मध्यप्रदेश के सहयोग से आयोजित अल्पविराम कार्यशाला हेतु विभाग के पदाधिकारियों के ठहरने के लिए 03 (तीन) सुईट रूम का आरक्षण शुल्क कुल राशि रू० 15,930/- (पन्द्रह हजार नौ सौ तीस) रूपये के आवंटन के संबंध में।
9 03 Dec 2025ज्ञापांक-79(आ)- वित्तीय वर्ष 2025-26 में दीप नारायण सिंह क्षेत्रीय सहकारी प्रबंध संस्थान, पटना में बिहार राज्य शहद प्रसंस्करण एवं विपणन सहकारी संघ लि., पटना अंतर्गत संबद्ध प्रखंडस्तरीय प्राथमिक मधुमक्खीपालन समिति के सदस्यों का एक दिवसीय प्रशिक्षण-सह-कार्यशाला हेतु कुल रू0 1,04,347/- (एक लाख चार हजार तीन सौ सैंतालीस) रू० मात्र के आवंटन के संबंध में।
10 03 Dec 2025ज्ञापांक-81(आ)- वित्तीय वर्ष 2025-26 में राज्य योजना स्कीम मद से सहकारिता प्रशिक्षण केन्द्र, पूसा, समस्तीपुर में Repair of C.T.C. (Administrative and Hostel Building) At Pusa, Distt. Samastipur कार्य हेतु राशि रू० 42,02,416/- (बियालीस लाख दो हजार चार सौ सोलह) रूपये के आवंटन के संबंध में।
11 03 Dec 2025ज्ञापांक-82(आ)- वित्तीय वर्ष 2025-26 में सहकारी चौपाल कार्यक्रम अंतर्गत माननीय मंत्री, सहकारिता विभाग, बिहार, द्वारा दिनांक-20.01.2025 को नुक्कड़ नाटक एजेंसियों को सम्बोधित करने के कार्यक्रम, दिनांक-26.08.2025 को दीप नारायण सहकारी प्रबंध संस्थान, शास्त्रीनगर, पटना में सहकारी चौपाल कार्यक्रम अंतर्गत नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से विभागीय योजनाओं के प्रचार-प्रसार के उद्घाटन कार्यक्रम एवं पटना तथा गयाजी जिलों के लिए प्रचार वाहन व रवाना करने के कार्यक्रम में हुए व्यय के फलस्वरूप कुल रू0 97,239/- (संतानवे हजार दो सौ उनचालीस) रू० मात्र के आवंटन के संबंध में।
12 03 Dec 2025ज्ञापांक-46(आ)- किसान सहकारी चौपाल कार्यक्रम के तहत वित्तीय वर्ष 2025-26 में राज्य योजना से रू0 73,14,222/- (तिहत्तर लाख चौदह हजार दो सौ बाईस) रूपये का आवंटन के संबंध में।
13 18 Nov 2025ज्ञापांक-71(आ)- वित्तीय वर्ष 2024-25 एवं 2025-26 में राज्य स्कीम के अंतर्गत बिहार राज्य फसल सहायता योजना एवं बिहार राज्य सब्जी एवं प्रसंस्करण योजना के क्रियान्वयन में तकनीकी सहायता उपलब्ध कराने हेतु PMU के रूप में चयनित कंपनी Price Water House Coopers Pvt. Ltd. (PwC) को तेरहवाँ त्रैमासिक (दिनांक 07.02.2025 से दिनांक 06.05.2025 तक) एवं चौदहवाँ त्रैमासिक (दिनांक 07.05.2025 से दिनांक 06.08.2025 तक) के लिए प्रति त्रैमास 27,50,000.00 (सताइस लाख पचास हजार) एवं 18% GST की राशि 4,95,000.00 (चार लाख पन्चानवे हजार) यानि कुल 32,45,000.00 (बत्तीस लाख पैतालीस हजार) की दर से दो त्रैमास अवधि के लिए कुल 64,90,000.00 (चौसठ लाख नब्बे हजार) रुपया मात्र के आवंटन के संबंध में।
14 25 Sep 2025ज्ञापांक-70(आ)- वित्तीय वर्ष 2025-26 में पैक्स के अध्यक्ष/प्रबंधक का प्रशिक्षण-सह-भ्रमण दर्शन कार्यक्रम हेतु राशि रू० 99,12,500/- (निन्यानवे लाख बारह हजार पाँच सौ) रूपये आवंटन के संबंध में।
15 25 Sep 2025ज्ञापांक-69(आ)- सहकारिता विभाग के अधीन कार्यरत 12 उप मुख्य अंकेक्षक / वरीय अंकेक्षण पदाधिकारी हेतु दिनांक-04.08.2025 से 08.08.2025 तक पैक्स कम्प्यूटरीकरण योजनान्तर्गत चयनित पैक्सों में e-PACS SOFTWARE से संबंधित प्रशिक्षण दीप नारायण सिंह, क्षेत्रीय सहकारी प्रबंध संस्थान, पटना में आयोजित कराये जाने के उपरांत प्रशिक्षण शुल्क की राशि 50,952/- (पचास हजार नौ सौ बावन) रूपये के आवंटन के संबंध में।
16 25 Sep 2025ज्ञापांक-68(आ)- बिहार स्टेट हाउसिंग को-ऑपरेटिव फेडरेशन लि., पटना को व्यवसायिक विस्तारीकरण हेतु वित्तीय सहायता के रूप में एकमुश्त (ONE TIME) 8,00,00,000/- (आठ करोड़) रूपये के आवंटन के संबंध में।
17 25 Sep 2025ज्ञापांक-67(आ)- बिहार राज्य सहकारी भूमि विकास बैंक लि., पटना को व्यवसायिक विस्तार हेतु विशेष आर्थिक पैकेज के रूप में वित्तीय सहायता हेतु अनुदान के रूप में एकमुश्त (ONE TIME) राशि रू० 8,00,00,000/- (आठ करोड़) रूपये के आवंटन के संबंध में।
18 23 Sep 2025ज्ञापांक-66(आ)- वित्तीय वर्ष 2025-26 में राज्य योजना अंतर्गत मुख्यमंत्री आदर्श पैक्स प्रोत्साहन योजना अन्तर्गत लाभार्थी समितियों (पुरस्कृत पैक्सो) को भुगतान हेतु रू० 1,39,00,000/- (एक करोड़ उनतालीस लाख) रूपये का आवंटन के सम्बन्ध में।
19 15 Sep 2025ज्ञापांक-65(आ)- किसान सहकारी चौपाल कार्यक्रम के तहत वित्तीय वर्ष 2025-26 में राज्य योजना से रू0 2,50,00,000/- (दो करोड़ पचास लाख) रूपये का आवंटन के सम्बन्ध में।
20 09 Sep 2025ज्ञापांक-64(आ)-वित्तीय वर्ष 2025-26 में बिहार राज्य सब्जी प्रसंस्करण एवं विपणन योजना अंतर्गत मगध सब्जी संघ के 12 प्रखंड स्तरीय प्राथमिक सब्जी उत्पादक सहकारी समिति (PVCS) में आधारभूत संरचना को विकसित करने हेतु प्रति PVCS रु० 1,14,30,561/- (एक करोड़ चौदह लाख तीस हजार पाँच सौ एकसठ) की दर से कुल राशि रू० 7,95,56,705/- (सात करोड़ पंचानवे लाख सात हजार पाँच) रूपये के आवंटन के संबंध में।
21 02 Sep 2025ज्ञापांक-63(आ)- वित्तीय वर्ष 2025-26 में 2,49,100 (दो लाख उनचास हजार एक सौ) मे० टन भण्डारण क्षमता के सृजन हेतु 200 (दो सौ) मे० टन, 500 (पाँच सौ) मे० टन एवं 1000 (एक हजार) मे० टन प्रति इकाई क्षमता के गोदाम निर्माण के लिए समितियों को 50 (पचास) प्रतिशत अनुदान तथा 50 (पचास) प्रतिशत चक्रिय पूँजी के रूप में कुल रू0 24,25,00,000/- (चौबीस करोड़ पच्चीस लाख) रूपये के आवंटन के संबंध में।
22 02 Sep 2025ज्ञापांक-62(आ)- बिहार राज्य भंडार निगम, पटना को राज्य सरकार की गारंटी पर नाबार्ड से प्राप्त ऋण पर ब्याज भुगतान हेतु वित्तीय वर्ष 2025-26 में बजट उपबंध अंतर्गत प्राप्त राशि में से चतुर्थ किस्त की राशि के रूप में वित्तीय वर्ष 2023-24 में निगम द्वारा किये गये भुगतान में हुए अंतर राशि₹ 1,59,670/- (एक लाख उनसठ हजार छः सौ सत्तर) मात्र के आवंटन के संबंध में।
23 19 Aug 2025ज्ञापांक-61(आ)- वित्तीय वर्ष 2025-26 में कार्यालय निबंधक, सहयोग समितियाँ, बिहार, पटना के क्षेत्रीय कार्यालयों हेतु कम्प्यूटर एवं अन्य उपस्करों के क्रय हेतु राज्य योजनान्तर्गत आधुनिकीकरण मद में कुल राशि रू0 1,31,00,000/- (एक करोड़ इकत्तीस लाख) रूपये का आवंटन के संबंध में।
24 18 Aug 2025ज्ञापांक-60(आ)- वित्तीय वर्ष 2025-26 में राज्य योजना अन्तर्गत विभागीय प्रचार-प्रसार अंतर्गत सहकार संवाद पत्रिका की 15,000 (पन्द्रह हजार) प्रतियों के मुद्रण में हुए कुल व्यय जी०एस०टी० सहित रू० 2,43,900/- (दो लाख तैतालीस हजार नौ सौ) रूपये मात्र के आवंटन के संबंध में।
25 18 Aug 2025ज्ञापांक-59(आ)- सहकारिता विभाग के अंतर्गत अंकेक्षक सेवा संवर्ग के नवनियुक्त 212 अंकेक्षकों का 04 साप्ताहिक आवासीय प्रशिक्षण दिनांक-07.07.2025 से 02.08.2025 तक बिहार लोक प्रशासन एवं ग्रामीण विकास संस्थान (बिपार्ड), गयाजी में कराये जाने के उपरांत वित्तीय वर्ष 2025-26 में राज्य योजना मद से प्रशिक्षण शुल्क 2,12,66,907/- (दो करोड़ बारह लाख छियासठ हजार नौ सौ सात) रूपये मात्र के आवंटन के संबंध में।
26 12 Aug 2025ज्ञापांक-57(आ)- वित्तीय वर्ष 2025-26 में राज्य योजना अंतर्गत विभागीय प्रचार-प्रसार अंतर्गत दिनांक-10.06.2025 को दीप नारायण सिंह क्षेत्रीय प्रबंध संस्थान, पटना में आयोजित उत्तर बिहार के क्षेत्रीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक पर हुए व्यय रूपये 44,250/- (चौवालीस हजार दो सौ पचास) एवं दिनांक-07.07. 2025 को WDRA, भारत सरकार द्वारा पैक्सों में निर्मित गोदाम का WDRA पोर्टल पर निबंधन से संबंधित आयोजित कार्यशाला में हुए व्यय रू. 40,710/-(चालीस हजार सात सौ दस) अर्थात् कुल राशि 84,960/- (चौरासी हजार नौ सौ साठ) रूपया के आवंटन के संबंध में।
27 12 Aug 2025ज्ञापांक-56(आ)- वित्तीय वर्ष 2025-26 में बिहार राज्य सब्जी प्रसंस्करण एवं विपणन योजना अंतर्गत 12 प्रखंड स्तरीय सब्जी उत्पादक सहकारी समितियों (PVCS) में आधारभूत संरचना विकसित करने हेतु प्रति PVCS रू0 1,14,30,561/- की दर से कुल राशि रू0 13,71,66,732/- मात्र की स्वीकृति के विरूद्ध ऋण मद में स्वीकृत 25 प्रतिशत राशि अर्थात् रू0 3,42,91,683/- (तीन करोड़ बियालीस लाख एकानवे हजार छः सौ तेरासी) रूपये के आवंटन के संबंध में।
28 12 Aug 2025ज्ञापांक-55(आ)- वित्तीय वर्ष 2025-26 में बिहार राज्य सब्जी प्रसंस्करण एवं विपणन योजना अंतर्गत 13 प्रखंड स्तरीय सब्जी उत्पादक सहकारी समितियों (PVCS) में आधारभूत संरचना विकसित करने हेतु प्रति PVCS रू0 1,14,30,561/- की दर से कुल राशि रू0 14,85,97,293/- मात्र की स्वीकृति के विरूद्ध ऋण मद में स्वीकृत 25 प्रतिशत राशि अर्थात् रू0 3,71,49,323/- (तीन करोड़ एकहत्तर लाख उनचास हजार तीन सौ तेईस) रूपये के आवंटन के संबंध में।
29 12 Aug 2025ज्ञापांक-54(आ)- वित्तीय वर्ष 2025-26 में बिहार राज्य सब्जी प्रसंस्करण एवं विपणन योजना अंतर्गत 08 प्रखंड स्तरीय सब्जी उत्पादक सहकारी समितियों (PVCS) में आधारभूत संरचना विकसित करने हेतु प्रति PVCS रू0 1,14,30,561/- की दर से कुल राशि रू0 9,14,44,488/- मात्र की स्वीकृति के विरूद्ध ऋण मद में स्वीकृत 25 प्रतिशत राशि अर्थात् रू. 2,28,61,122/- (दो करोड़ अठाईस लाख एकसठ हजार एक सौ बाईस) रूपये के आवंटन के संबंध में।
30 12 Aug 2025ज्ञापांक-53(आ)- वित्तीय वर्ष 2025-26 में बिहार राज्य सब्जी प्रसंस्करण एवं विपणन योजना अंतर्गत गठित तिरहुत, हरित, मिथिला एवं मगध सब्जी प्रसंस्करण एवं विपणन सहकारी संघ लि० को उनके सब्जी विपणन की परिचालन क्षमता बढ़ाने हेतु कुल 43,000 उच्च गुणवत्ता वाले प्लास्टिक कैरेट (अधिकतम रू० 400/- प्रति कैरेट की दर से) उपलब्ध कराने के निमित्त कुल सकल राशि रू० 1,72,00,000/- की स्वीकृति के विरूद्ध ऋण मद में स्वीकृत 25 प्रतिशत राशि วรส 0 13.00.000/- (जैतालीस लाख रू०) रूपये के आवंटन के संबंध में।
31 12 Aug 2025ज्ञापांक-52(आ)- वित्तीय वर्ष 2025-26 में बिहार राज्य सब्जी प्रसंस्करण एवं विपणन योजना अंतर्गत गठित चार सब्जी संघ यथा हरित सब्जी संघ, मिथिला सब्जी संघ, तिरहुत सब्जी संघ एवं मगध सब्जी संघ में 750MT क्षमता के बहुद्देशीय शीत भंडारण इकाई निर्माण, प्रति इकाई लागत रू० 3,68,71,919/- रू० की दर से कुल सकल राशि रु० 14,74,87,676/- की स्वीकृति के विरूद्ध ऋण मद में स्वीकृत 25 प्रतिशत राशि अर्थात् रू० 3,68,71,919/- (तीन करोड़ अड़सठ लाख एकहत्तर हजार नौ सौ उन्नीस) रूपये के आवंटन के संबंध में।
32 12 Aug 2025ज्ञापांक-51(आ)- वित्तीय वर्ष 2025-26 में बिहार राज्य सब्जी प्रसस्करण एव विपणन योजना अंतर्गत प्रखंड स्तर पर गठित प्राथमिक सब्जी उत्पादक सहकारी समितियों (PVCS) में तरकारी आउटलेट संरचना निर्माण करने हेतु कुल 200 PVCS के लिए प्रति PVCS रू0 7,44,000/- की दर से कुल राशि रू० 14,88,00,000/- की स्वीकृति के विरूद्ध ऋण मद में स्वीकृत 25 प्रतिशत राशि अर्थात रू0 3,72,00,000/- (तीन करोड़ बहत्तर लाख) रूपये के आवंटन के संबंध में।
33 12 Aug 2025ज्ञापांक-50(आ)- वित्तीय वर्ष 2025-26 में बिहार राज्य सब्जी प्रसंस्करण एवं विपणन योजना अंतर्गत सब्जी संघ से संबद्ध कुल 386 प्राथमिक सब्जी उत्पादक सहकारी समितियों (PVCS) में से इच्छुक एवं चयनित PVCS में कुल 3060 एकड़ भूमि पर हाइब्रिड किस्म के मिर्च, प्याज एवं पायलट आधार पर ओल (सूरन) उत्पादन करने हेतु हाइब्रिड किस्म के बीज के क्रय पर होने वाले व्यय रू० 4,21,37,000/- (चार करोड़ इक्कीस लाख सैतीस हजार) एवं हाइब्रिड किस्म के मिर्च, प्याज एवं ओल (सूरन) के उत्पादन में संलग्न किसानों को दिये जाने वाले प्रशिक्षण पर होने वाले व्यय रू० 62,40,000/- (बासठ लाख चालीस हजार) अर्थात् कुल राशि 4,83,77,000/- (चार करोड़ तेरासी लाख सतहत्तर हजार) रूपये की स्वीकृति के विरूद्ध ऋण मद में स्वीकृत 25 प्रतिशत राशि अर्थात् रू० 1,20,94,250 (एक करोड़ बीस लाख चौरानब्बे हजार दो सौ पचास) रूपये के आवंटन के संबंध में।
34 12 Aug 2025ज्ञापांक-49(आ)- वित्तीय वर्ष 2025-26 में राज्य योजना स्कीम मद से सहकारिता प्रशिक्षण केन्द्र, पूसा, समस्तीपुर में SITC of AC in Different Class Room and Electrical AC Wiring to E.l. in the Co-Operative Building Pusa, Distt. Samastipur हेतु राशि रू० 34,54,535/- (चौंतीस लाख चौवन हजार पाँच सौ पैंतीस) रूपये के आवंटन के संबंध में।
35 12 Aug 2025ज्ञापांक-48(आ)- वित्तीय वर्ष 2025-26 में बिहार राज्य सब्जी प्रसंस्करण एवं विपणन योजना अंतर्गत सब्जी संघ में सम्बद्ध कुल 386 प्राथमिक सब्जी उत्पादक सहकारी समितियों (PVCS) में से इच्छुक एवं चयनित PVCS में कुल 3060 एकड़ भूमि पर हाइब्रिड किस्म के मिर्च, प्याज एवं पायलट आधार पर ओल (सूरन) उत्पादन करने हेतु हाइब्रिड किस्म के बीज के क्रय पर होने वाले व्यय रू० 4,21,37,000/- एवं हाइब्रिड किस्म के मिर्च, प्याज एवं पायलट आधार पर ओल (सूरन) के उत्पादन में संलग्न सदस्य किसानों को दिए जाने वाले प्रशिक्षण पर होने वाले व्यय रू० 62,40,000/- अर्थात् कुल राशि रू० 4,83,77,000/- (चार करोड तिरासी लाख सतहत्तर हजार) रूपये मात्र के विरूद्ध रू. 3,62,82,750/- (तीन करोड़ बासठ लाख बेरासी हजार सात सौ पचास) रूपये के आवंटन के संबंध में।
36 06 Aug 2025ज्ञापांक-47(आ)- वित्तीय वर्ष 2025-26 में 13 अंकेक्षकों हेतु दिनांक-07.04.2025 से 29.06.2025 तक 12 साप्ताहिक का आयोजन दीप नारायण सिंह, क्षेत्रीय सहकारी प्रबंध संस्थान, शास्त्रीनगर, पटना में कराये जाने के उपरांत प्रशिक्षण शुल्क की राशि 7,20,018/- (सात लाख बीस हजार अठारह रू०) मात्र के आवंटन के संबंध में।
37 06 Aug 2025ज्ञापांक-46(आ)- वित्तीय वर्ष 2025-26 में 54 सहकारिता प्रसार पदाधिकारियों हेतु दिनांक-07. 04.2025 से 29.06.2025 तक 12 साप्ताहिक का आयोजन दीप नारायण सिंह, क्षेत्रीय सहकारी प्रबंध संस्थान, शास्त्रीनगर, पटना में कराये जाने के उपरांत प्रशिक्षण शुल्क की राशि 29,79,210/- (उनतीस लाख उनासी हजार दो सौ दस रू०) मात्र के आवंटन के संबंध में।
38 01 Aug 2025ज्ञापांक-45(आ)- वित्तीय वर्ष 2025-26 में बिहार राज्य फसल सहायता योजनान्तर्गत खरीफ, 2024 मौसम के लाभार्थी किसानों को अनुमान्य सहायता राशि के भुगतान हेतु राज्य योजना से 50 70.00.00.000/- (सत्तर करोड) रूपये के आवंटन के संबंध में।
39 01 Aug 2025ज्ञापांक-44(आ)- वित्तीय वर्ष 2025-26 में 2,49,100 (दो लाख उनचास हजार एक सौ) मे० टन भण्डारण क्षमता के सृजन हेतु 200 (दो सौ) मे० टन, 500 (पाँच सौ) मे० टन एवं 1000 (एक हजार) मे० टन प्रति इकाई क्षमता के गोदाम निर्माण के लिए समितियों को 50 (पचास) प्रतिशत अनुदान तथा 50 (पचास) प्रतिशत चक्रिय पूँजी के रूप में कुल रू0 1,07,25,00,000/- (एक अरब सात करोड़ पच्चीस लाख) रूपये के आवंटन के संबंध में।
40 01 Aug 2025ज्ञापांक-43(आ)- वित्तीय वर्ष 2025-26 में बिहार राज्य फसल सहायता योजनान्तर्गत रबी 2024-25 मौसम के लाभार्थी किसानों को अनुमान्य सहायता राशि के भुगतान हेतु राज्य योजना से रू० 2,37,65,800/- (दो करोड़ सैंतीस लाख पैंसठ हजार आठ सौ) रूपये मात्र के आवंटन के संबंध में।
41 01 Aug 2025ज्ञापांक-42(आ)- वित्तीय वर्ष 2025-26 में राज्य में विपणन मौसम, 2024-25 के अंतर्गत अधिप्राप्ति कार्य में संलग्न सहकारी संस्थाओं पैक्स / व्यापार मंडल/जिला केन्द्रीय सहकारी बैंकों / राज्य सहकारी बैंक को अवशेष भुगतेय राशि प्रबंधकीय अनुदान मद से रू० 10,23,68,000/- (दस करोड़ तेईस लाख अड़सठ हजार) रूपये मात्र के आवंटन के संबंध में।
42 01 Aug 2025ज्ञापांक-41(आ)- वित्तीय वर्ष 2025-26 में राज्य में विपणन मौसम, 2025-26 के अतगत अधिप्राप्ति कार्य में संलग्न सहकारी संस्थाओं पैक्स / व्यापार मंडलों को पुराने गनी बैग मद में किसानों को रू० 25/- (पच्चीस) रूपये प्रति क्विंटल (धान) के भुगतान के लिए रू० 15/- (पंद्रह) रूपये प्रति क्विंटल (धान) की दर से प्रतिपूर्ति अनुदान राशि के रूप में प्रबंधकीय अनुदान मद से रू० 37,76,32,000/- (सैंतीस करोड़ छिहत्तर लाख बत्तीस हजार) रूपये मात्र के आवंटन के संबंध में।
43 01 Aug 2025ज्ञापांक-40(आ)- बिहार राज्य भंडार निगम अन्तर्गत किशनगंज में 2 x 5000 मे०टन० के स्वीकृत नये विभागीय गोदाम के निर्माण के लिए कुल स्वीकृत राशि रू० 13,26,64,000/- (तेरह करोड़ छब्बीस लाख चौसठ हजार) के विरूद्ध रू० 3,88,48,380/- (तीन करोड़ अठासी लाख अड़तालीस हजार तीन सौ अस्सी) की निकासी एवं व्यय की स्वीकृति वित्तीय वर्ष 2024-25 में किये जाने के उपरांत अवशेष राशि वर्तमान वित्तीय वर्ष 2025-26 में कुल रू० 9,38,15,620/- (नौ करोड़ अड़तीस लाख पन्द्रह हजार छः सौ बीस) मात्र के विरूद्ध रू० 2,78,15,620/- (दो करोड़ अठहत्तर लाख पन्द्रह हजार छः सौ बीस) रूपये के आवंटन के संबंध में।
44 01 Aug 2025ज्ञापांक-39(आ)- सहकारिता विभाग, बिहार, पटना के विभागीय पदाधिकारियों/कर्मियों को अनिवार्य प्रवेशकालीन / सांस्थिक प्रशिक्षण के अतिरिक्त प्रदान किये जाने वाले अन्य सेवाकालीन प्रशिक्षण हेतु वित्तीय वर्ष 2025-26 में राज्य योजना मद से प्रशिक्षण शुल्क के रूप में कुल रू0 1,00,00,000/- (एक करोड़) रूपये का आवंटन ।
45 01 Aug 2025ज्ञापांक-38(आ)- किसान सहकारी चौपाल कार्यक्रम के तहत वित्तीय वर्ष 2025-26 में राज्य योजना से रू0 3,00,00,000/- (तीन करोड़) रूपये का आवंटन ।
46 01 Aug 2025ज्ञापांक-37(आ)- वित्तीय वर्ष 2025-26 में राज्य योजना अंतर्गत मुख्यमंत्री आदर्श पैक्स प्रोत्साहन योजना अन्तर्गत लाभार्थी समितियों (पुरस्कृत पैक्सों) को भुगतान हेतु रू० 1,27,00,000/- (एक करोड़ सताईस लाख) रूपये का आवंटन ।
47 01 Aug 2025ज्ञापांक-36(आ)- वित्तीय वर्ष 2025-26 में पैक्सों के अध्यक्ष / प्रबंधक / शहद उत्पादक सहयोग समितियों के अध्यक्ष/मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी / बुनकर सहयोग समितियों के अध्यक्ष / प्रबंधक के प्रशिक्षण-सह-अध्ययन भ्रमण / कार्यशाला हेतु राशि रू० 2,61,34,320/- (दो करोड़ एकसठ लाख चौंतीस हजार तीन सौ बीस) रूपये आवंटन के संबंध में।
48 01 Aug 2025ज्ञापांक-35(आ)- वित्तीय वर्ष 2025-26 म राज्य याजना स्काम मद से सहकारिता प्रशिक्षण कन्द्र, पूसा, समस्तीपुर में Repair of C.T.C. (Administrative and Hostel Building) At Pusa Dist. Samastipur कार्य हेतु राशि रू० 32,00,000/-(बत्तीस लाख) रूपये के आवंटन के संबंध में।
49 01 Aug 2025ज्ञापांक-34(आ)- वित्तीय वर्ष 2025-26 में बिहार राज्य सब्जी प्रसंस्करण एवं विपणन योजना अंतर्गत 08 प्रखंड स्तरीय प्राथमिक सब्जी उत्पादक सहकारी समिति (PVCS) में आधारभूत संरचना को विकसित करने हेतु प्रति PVCS रू० 1,14,30,561/- (एक करोड़ चौदह लाख तीस हजार पाँच सौ एकसठ) की दर से कुल राशि रू० 6,85,83,366/- (छः करोड़ पचासी लाख तेरासी हजार तीन सौ छियासठ) रूपये का आवंटन के संबंध में।
50 01 Aug 2025ज्ञापांक-33(आ)- बिहार राज्य सब्जी प्रसंस्करण एवं विपणन योजना अंतर्गत गठित चार सब्जी सघ यथा हरित सब्जी संघ, मिथिला सब्जी संघ एवं मगध सब्जी संघ में 750MT क्षमता के बहुद्देशीय शीत भंडारण इकाई निर्माण, प्रति इकाई निर्माण लागत 3,68,71,919/- रूपये की दर से कुल सकल राशि रू0 11,06,15,757/- (ग्यारह करोड़ छः लाख पंद्रह हजार सात सौ संतावन रूपये) मात्र के आवंटन के संबंध में।
51 01 Aug 2025ज्ञापांक-32(आ)- वित्तीय वर्ष 2025-26 में राज्य योजना से विभागीय प्रचार-प्रसार अंतर्गत प्रमंडल स्तर पर नवनिर्वाचित पैक्स अध्यक्षों का एक दिवसीय प्रशिक्षण-सह-उन्मुखीकरण कार्यक्रम के अन्तर्गत कुल रू0 6,99,211/- (छः लाख दो सौ सार) मात्र के आवंटन के संबंध में।
52 01 Aug 2025ज्ञापांक-31(आ)- बिहार राज्य भंडार निगम, पटना को राज्य सरकार की गारंटी पर नाबार्ड से प्राप्त ऋण पर ब्याज भुगतान हेतु वित्तीय वर्ष 2025-26 में बजट उपबंध अंतर्गत प्राप्त राशि में से तृतीय एवं चतुर्थ किस्त के रूप में वित्तीय वर्ष 2024-25 में निगम द्वारा किये गये भुगतान क्रमशः ₹ 1,46,66,047/- एवं ₹1,32,44,095/-अर्थात् कुल ₹ 2,79,10,142/- (दो करोड़ उन्नासी लाख दस हजार एक सौ बयालीस) मात्र के आवंटन के संबंध में।
53 15 Jul 2025ज्ञापांक-30(आ)- वित्तीय वर्ष 2025-26 में दिनांक-30.03.2025 को माननीय गृह एवं सहकारिता मंत्री, भारत सरकार के अध्यक्षता में बापू सभागार, अशोक कन्वेंशन सेन्टर, गाँधी मैदान, पटना में अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के अवसर पर राज्यस्तरीय कार्यक्रम पर हुए व्यय की कुल राशि रू0 90,58,006/- (नब्बे लाख अन्ठावन हजार छः) रूपये का आवंटन के संबंध में।
54 15 Jul 2025ज्ञापांक-29(आ)- वित्तीय वर्ष 2025-26 में सहकारिता विभाग, बिहार सरकार द्वारा विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन Best practices पर Pranav Motion Pictures, Ganga Palace, Grands Pallavi Court, J.C. Road, Patna-800004 एवं द्वारा तैयार किये गये लघु Video निर्माण पर हुए व्यय रू0 6,19,500/- (छः लाख उन्नीस हजार पाँच सौ) रूपये का आवंटन के संबंध में।
55 15 Jul 2025ज्ञापांक-28(आ)- वित्तीय वर्ष 2025-26 में अन्तर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के अवसर पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम में भाग लेने हेतु माननीय केन्द्रीय मंत्री गृह एवं सहकारिता मंत्रालय एवं भारत सरकार के पदाधिकारी / विशिष्ट अतिथियों के आवासन एवं बापू सभागार तथा ज्ञान भवन पटना के मल्टी परपस हॉल के आरक्षण पर हुए कुल व्यय जी०एस०टी० सहित रू0 8,31,436/- (आठ लाख एकत्तीस हजार चार सौ छत्तीस) रूपये मात्र की प्रतिपूर्ति बिहार राज्य सहकारी बैंक लि०, पटना को करने के निमित्त आवंटन के संबंध में।
56 15 Jul 2025ज्ञापांक-27(आ)- वित्तीय वर्ष 2024-25 एवं 2025-26 में राज्य स्कीम अंतर्गत अधिप्राप्ति, बिहार राज्य फसल सहायता योजना एवं अन्य विभागीय योजनाओं के संचालन हेतु IVRS Call Centre की स्थापना, संचालन एवं रख-रखाव के लिए Alankit Assignments Ltd., न्यू दिल्ली को प्रथम त्रैमास (31 जनवरी 2025 से 30 अप्रैल 2025) तक किये गये कार्य के विरूद्ध पारिश्रमिक के रूप में मूल राशि रू० 6,06,440/- (छः लाख छः हजार चार सौ चालीस) रूपये एवं 18% GST की राशि रू० 1,09,159/- (एक लाख नौ हजार एक सौ उनसठ) यानि कुल रू० 7,15,599/- (सात लाख पन्द्रह हजार पाँच सौ निनानवे) रूपये का आवंटन के संबंध में।
57 08 Jul 2025ज्ञापांक-26(आ)- वित्तीय वर्ष 2025-26 में राज्य योजना स्कीम मद से सहकारिता प्रशिक्षण केन्द्र, पूसा, समस्तीपुर में Repair of C.T.C. (Administrative and Hostel Building) At Pusa Dist. Samastipur कार्य हेतु राशि रू० 24,00,000/- (चौबीस लाख) रूपये के आवंटन के संबंध में।
58 08 Jul 2025ज्ञापांक-25(आ)- वित्तीय वर्ष 2025-26 में सहकारिता विभाग, बिहार, पटना हेतु कम्प्यूटर एवं अन्य उपस्कर के क्रय हेतु राज्य योजनान्तर्गत आधुनिकीकरण मद में कुल राशि रू0 35,63,030 (पैंतीस लाख तिरेसठ हजार तीस) रूपये का आवंटन के सम्बन्ध में ।
59 04 Jul 2025ज्ञापांक-24(आ)- वित्तीय वर्ष 2025-26 में बिहार राज्य सब्जी प्रसंस्करण एवं विपणन योजना अंतर्गत गठित तिरहुत, हरित, मिथिला एवं मगध सब्जी प्रसंस्करण एवं विपणन सहकारी संघ लिमिटेड को उनके सब्जी विपणन की परिचालन क्षमता बढ़ाने हेतु कुल 43,000 उच्च गुणवत्ता वाले प्लास्टिक कैरेट (अधिकतम रू. 400/- प्रति कैरेट की दर से) उपलब्ध कराने के निमित्त कुल सकल राशि रू० 1,29,00,000/- (एक करोड़ उनत्तीस लाख रूपये) मात्र आवंटन के संबंध में।
60 04 Jul 2025ज्ञापांक-23(आ)- वित्तीय वर्ष 2025-26 में राज्य योजना स्कीम मद से समस्तीपुर जिलान्तर्गत सहकारिता प्रशिक्षण केन्द्र, पूसा, समस्तीपुर में 200 KVA Transformer के अधिष्ठापन कार्य हेतु राशि रू० 8,92,443/- (आठ लाख बानबे हजार चार सौ तैतालीस) रूपये की तकनीकि अनुमोदित प्राक्कलन के आवंटन के संबंध में।
61 04 Jul 2025ज्ञापांक-194- वित्तीय वर्ष 2025-26 में सहकारिता विभाग, बिहार, पटना हेतु कम्प्यूटर एवं अन्य उपस्कर के क्रय हेतु राज्य योजनान्तर्गत आधुनिकीकरण मद में कुल राशि रू0 35,63,030.00 (पैंतीस लाख तिरेसठ हजार तीस) रू० मात्र की निकासी एवं व्यय की स्वीकृति के संबंध में।
62 25 Jun 2025ज्ञापांक-22(आ)- वित्तीय वर्ष 2025-26 में बिहार राज्य सब्जी प्रसंस्करण एवं विपणन योजना अतर्गत 12 प्रखंड स्तरीय प्राथमिक सब्जी उत्पादक सहकारी समिति (PVCS) में आधारभूत संरचना को विकसित करने हेतु प्रति PVCS रु० 1,14,30,561/- (एक करोड़ चौदह लाख तीस हजार पाँच सौ एकसठ) की दर से कुल राशि रू० 10,28,75,049/- (दस करोड़ अठाईस लाख पचहत्तर हजार उनचास) रूपये का आवंटन के संबंध में।
63 19 Jun 2025ज्ञापांक- 20(आ)- वित्तीय वर्ष 2025-26 में राज्य योजना अंतर्गत मुख्यमंत्री आदर्श पैक्स प्रोत्साहन योजना अन्तर्गत लाभार्थी समितियों (पुरस्कृत पैक्सों) को भुगतान हेतु रू० 1,31,00,000/- (एक करोड़ एकतीस लाख) रूपये का आवंटन के सम्बन्ध में ।
64 12 Jun 2025ज्ञापांक -19(आ)- वित्तीय वर्ष 2025-26 में बिहार राज्य सब्जी प्रसंस्करण एवं विपणन योजना अंतर्गत 12 प्रखंड स्तरीय प्राथमिक सब्जी उत्पादक सहकारी समिति (PVCS) में आधारभूत संरचना को विकसित करने हेतु प्रति PVCS रू० 1,14,30,561/- (एक करोड़ चौदह लाख तीस हजार पाँच सौ एकसठ) की दर से कुल राशि रू० 10,28,75,049/- (दस करोड़ अठाईस लाख पचहत्तर हजार उनचास) रूपये का आवंटन के संबंध में।
65 12 Jun 2025ज्ञापांक -18(आ)- वित्तीय वर्ष 2025-26 में राज्य योजना अंतर्गत विभागीय प्रचार-प्रसार हेतु होर्डिंग्स अधिष्ठापित करने हेतु कुल राशि रू0 94,17,504/- (चौरानवे लाख सत्रह हजार पाँच सौ चार) रूपये आवंटन के संबंध में।
66 10 Jun 2025ज्ञापांक -17(आ)- वित्तीय वर्ष 2025-26 में कार्यालय निबंधक, सहयोग समितियाँ, बिहार, पटना हेतु कम्प्यूटर, प्रिंटर-सह-स्कैनर एवं यू.पी.एस. के क्रय हेतु राज्य योजनान्तर्गत आधुनिकीकरण मद में कुल राशि रू0 92,78,694/- (बानवे लाख अठहत्तर हजार छः सौ चौरानवे) रूपये का आवंटन के संबंध में ।
67 10 Jun 2025ज्ञापांक -16(आ)- वित्तीय वर्ष 2025-26 में राज्य योजना अंतर्गत विभागीय प्रचार-प्रसार अंतर्गत गाँधी मैदान, पटना में गणतंत्र दिवस समारोह-2025 के अवसर पर PYRAMIDFABCON EVENT MANAGER PVT. LTD. द्वारा झाँकी निर्माण एवं साज-सज्जा पर हुए व्यय रू0 3,38,660/- (तीन लाख अड़तीस हजार छः सौ साठ) एवं Singh & Associates द्वारा Live Artist, Costumes Sound, Theme music etc. पर हुए व्यय रू0 1,69,330/- (एक लाख उनहत्तर हजार तीन सौ तीस) कुल व्यय की राशि रू0 5,07,990/- (पाँच लाख सात हजार नौ सौ नब्बे) रूपये आवंटन के संबंध में।
68 10 Jun 2025ज्ञापांक -15(आ)- किसान सहकारी चौपाल कार्यक्रम के तहत वित्तीय वर्ष 2025-26 में राज्य योजना से रू0 85,82,558/- (पचासी लाख बेरासी हजार पाँच सौ अनठावन) रूपये मात्र के आवंटन के संबंध में।
69 10 Jun 2025ज्ञापांक -14(आ)- सहकारिता विभाग, बिहार, पटना के विभागीय पदाधिकारियों/कर्मियों को अनिवार्य प्रवेशकालीन / सांस्थिक प्रशिक्षण के अतिरिक्त प्रदान किये जाने वाले अन्य सेवाकालीन प्रशिक्षण हेतु वित्तीय वर्ष 2025-26 में राज्य योजना मद से प्रशिक्षण शुल्क के रूप में कुल रू0 2,00,00,000/- (दो करोड़) रूपये का आवंटन के संबंध में।
70 10 Jun 2025ज्ञापांक -13(आ)- वित्तीय वर्ष 2025-26 में राज्य योजना अन्तर्गत दिनांक-30.03.2025 को बापू सभागार, पटना में आयोजित राजस्तरीय कार्यक्रम में अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष-2025 के प्रभावी कार्यान्वयन रूपरेखा एवं मानक संचालन प्रक्रिया, पुस्तक मार्गदर्शिका सहकारिता Article, सहकारिता योजना एवं minute to minute की प्रतियाँ के मुद्रण में हुए कुल व्यय जी०एस०टी० सहित रू0 10,21,880/-(दस लाख इक्कीस हजार आठ सौ अस्सी) रूपये का आवंटन के संबंध में।
71 10 Jun 2025ज्ञापांक -12(आ)- वित्तीय वर्ष 2025-26 में राज्य योजना अंतर्गत विभागीय प्रचार-प्रसार अंतर्गत गाँधी मैदान, पटना में आयोजित बिहार दिवस-2025 के अवसर पर PYRAMIDFABCON EVENT MANAGER PVT. LTD. द्वारा सहकारिता मण्डप-सह-सहकारी उत्पादों के बिक्री हेतु स्टॉल का निर्माण कार्य पर हुए कुल व्यय की राशि रू0 15,15,120/- (पन्द्रह लाख पन्द्रह हजार एक सौ बीस) रूपये मात्र के आवंटन के संबंध में।
72 10 Jun 2025ज्ञापांक -11(आ)- किसान सहकारी चौपाल कार्यक्रम के तहत वित्तीय वर्ष 2025-26 में राज्य योजना से रू0 3,00,00,000/- (तीन करोड़) रूपये का आवंटन के संबंध में ।
73 30 May 2025ज्ञापांक-10(आ)- वित्तीय वर्ष 2025-26 में राज्य योजना अन्तर्गत विभागीय प्रचार-प्रसार अंतर्गत दिनांक 21.03.2025 को दशरथ मांझी श्रम एवं नियोजन अध्ययन संस्थान, पटना में मुख्यमंत्री आदर्श पैक्स प्रोत्साहन योजना 2024-25 हेतु आयोजित कार्यशाला में हुए व्यय की कुल राशि रू० 4,35,770/- (चार लाख पैंतीस हजार सात सौ सत्तर) रूपये मात्र के आवंटन के संबंध में।
74 21 May 2025ज्ञापांक-09(आ)- वित्तीय वर्ष 2025-26 में सहकारिता मंत्रालय, भारत सरकार एवं बिहार सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन एवं Best practices पर Pranav Motion Pictures, Ganga Palace, Grand Pallavi Court, J.K. Road, Patna-800004 द्वारा तैयार किये गये लघु Video Presentation पर हुए व्यय रू० 6,19,500/- (छः लाख उन्नीस हजार पाँच सौ) रूपये मात्र के आवंटन के संबंध में।
75 21 May 2025ज्ञापांक-08(आ)- वित्तीय वर्ष 2025-26 में बिहार राज्य सब्जी प्रसंस्करण एवं विपणन योजना अंतगत प्रखंड स्तर पर गठित प्राथमिक सब्जी उत्पादक सहकारी समिति (PVCS) में तरकारी आउटलेट संरचना निर्माण करने हेतु कुल 200 PVCS के लिए प्रति PVCS रू० 7,44,000/- (सात लाख चौवालीस हजार) की दर से कुल राशि रू० 11,16,00,000/- (ग्यारह करोड़ सोलह लाख) मात्र के आवंटन के संबंध में।
76 21 May 2025ज्ञापांक-07(आ)- वित्तीय वर्ष 2025-26 में बिहार राज्य सब्जी प्रसंस्करण एवं विपणन योजना अंतर्गत 13 प्रखंड स्तरीय प्राथमिक सब्जी उत्पादक सहकारी समिति (PVCS) में आधारभूत संरचना को विकसित करने हेतु प्रति PVCS रू० 1,14,30,561/- (एक करोड़ चौदह लाख तीस हजार पाँच सौ एकसठ) की दर से कुल राशि रू० 11,14,47,970/- (ग्यारह करोड़ चौदह लाख सैंतालीस हजार नौ सौ सत्तर) मात्र का आवंटन के संबंध में।
77 21 May 2025ज्ञापांक-06(आ)- बिहार राज्य भंडार निगम अन्तर्गत किशनगंज में 2 x 5000 मे०टन० के स्वीकृत नये विभागीय गोदाम के निर्माण के लिए कुल स्वीकृत राशि रू० 13,26,64,000/- (तेरह करोड़ छब्बीस लाख चौसठ हजार) के विरूद्ध रू० 3,88,48,380/- (तीन करोड़ अठासी लाख अड़तालीस हजार तीन सौ अस्सी) की निकासी एवं व्यय की स्वीकृति वित्तीय वर्ष 2024-25 में किये जाने के उपरांत अवशेष राशि वर्तमान वित्तीय वर्ष 2025-26 में कुल रू० 9,38,15,620/- (नौ करोड़ अड़तीस लाख पन्द्रह हजार छः सौ बीस) मात्र के विरूद्ध रु० 6,60,00,000/- (छः करोड़ साठ लाख) मात्र के आवंटन के संबंध में।
78 07 Apr 2025ज्ञापांक-04(आ)- वित्तीय वर्ष 2025-26 में राज्य में खरीफ विपणन मौसम, 2025-26 के अंतर्गत अधिप्राप्ति कार्य में संलग्न सहकारी संस्थाओं पैक्स / व्यापार मंडलों को पुराने गनी बैग मद में किसानों को रू० 25/- (पच्चीस) रूपये प्रति क्विंटल (धान) के भुगतान के लिए रू० 15/- (पंद्रह) रूपये प्रति क्विंटल (धान) की दर से प्रतिपूर्ति अनुदान राशि के रूप में प्रबंधकीय अनुदान मद से रू० 5,58,91,188/- (पाँच करोड़ अंठावन लाख एकानवे हजार एक सौ अठासी रूपये) रूपये मात्र के आवंटन के संबंध में।
79 07 Apr 2025ज्ञापांक-03(आ)- वित्तीय वर्ष 2025-26 में राज्य में खरीफ विपणन मौसम, 2024-25 के अंतर्गत अधिप्राप्ति कार्य में संलग्न सहकारी संस्थाओं पैक्स/व्यापार मंडल/जिला केन्द्रीय सहकारी बैंकों / राज्य सहकारी बैंक को अवशेष भुगतेय राशि प्रबंधकीय अनुदान मद से रू० 43,91,08,812/- (तैंतालीस करोड़ एकानवे लाख आठ हजार आठ सौ बारह) रूपये मात्र के आवंटन के संबंध में।
80 27 Mar 2025ज्ञापांक-79(आ)- वित्तीय वर्ष 2024-25 में राज्य योजना अन्तर्गत योजना के तहत बिहार राज्य सहकारी बैंक लि०, पटना के अधीनस्थ कार्यरत कुल 23 (तेईस) जिला केन्द्रीय सहकारी बैंकों को प्रति बैंक राशि रू० 50,85,000/- (पचास लाख पचासी हजार) रूपये की दर से कुल 23×50,85,000 अर्थात अर्थात् राशि रू० 11,69,55,000/- (ग्यारह करोड़ उनहत्तर लाख पचपन हजार) रूपये के आवंटन के संबंध में।
81 27 Mar 2025ज्ञापांक-78(आ)- वित्तीय वर्ष 2024-25 में राज्य योजना अन्तर्गत बिहार राज्य सब्जी प्रसंस्करण एवं विपणन योजना अंतर्गत निबंधित 438 प्रखंड स्तरीय प्राथमिक सब्जी उत्पादक सहकारी समिति (PVCS) के माध्यम से सब्जी खरीद-बिक्री व्यवसाय में सहयोग के लिए उपकरण एवं बुनियादी व्यवस्था प्रदान करने हेतु प्रति PVCS रू० 98,800/- की दर से कुल राशि रू० 4,32,74,400/- (चार करोड़ बत्तीस लाख चौहत्तर हजार चार सौ रूपये के आवंटन के संबंध में।
82 27 Mar 2025ज्ञापांक-77(आ)- वित्तीय वर्ष 2024-25 में राज्य योजना अन्तर्गत बिहार राज्य सब्जी प्रसंस्करण एवं विपणन योजना अंतर्गत गठित PVCS के सदस्य किसानों एवं PVCS/संघ/फेडरेशन के पदधारकों एवं पदाधिकारियों/कर्मियों को योजना कार्यान्वयन के सफल संचालन के साथ-साथ योजना के उद्देश्य की प्राप्ति हेतु दिए जाने वाले प्रशिक्षण पर होने वाले व्यय का कुल सकल राशि रू० 3,75,41,500/-(तीन करोड़ पचहत्तर लाख एकतालीस हजार पाँच सौ) रूपये के आवंटन के संबंध में।
83 27 Mar 2025ज्ञापांक-76(आ)- वित्तीय वर्ष 2024-25 में केन्द्र प्रायोजित योजना के अंतर्गत केन्द्रांश मद में कुल रू० 32,73,750/- (बत्तीस लाख तिहत्तर हजार सात सौ पचास) रूपये के आवंटन के संबंध में।
84 27 Mar 2025ज्ञापांक-75(आ)- वित्तीय वर्ष 2024-25 में बिहार राज्य भंडार निगम, पटना को राज्य सरकार की गारंटी पर नाबार्ड से प्राप्त ऋण पर ब्याज भुगतान हेतु रू० 2,79,10,142/-(दो करोड़ उनासी लाख दस हजार एक सौ बियालीस) रूपये के आवंटन के संबंध में।
85 26 Mar 2025ज्ञापांक-74(आ)- वित्तीय वर्ष 2024-25 मे बिहार राज्य सब्जी प्रसंस्करण एवं विपणन योजना अंतर्गत गठित प्रखंड स्तरीय प्राथमिक सब्जी उत्पादक सहकारी समिति (PVCS) में आधारभूत संरचना को विकसित करने प्रति PVCS रू० 1,14,30,561/- (एक करोड़ चौदह लाख तीस हजार पाँच सौ एकसठ) रूपये की दर से कुल रू० 29,71,94,586/- (उनतीस करोड़ इकहत्तर लाख चौरानवे हजार पाँच सौ छियासी) रूपये मात्र के आवंटन के संबंध में।
86 26 Mar 2025ज्ञापांक-73(आ)- वित्तीय वर्ष 2024-25 में 38700 (अड़तीस हजार सात सौ) मे०टन भंडारण क्षमता के सृजन हेतु 200 मे0टन, 500 मे0टन एवं 1000 मे०टन प्रति इकाई क्षमता के गोदाम निर्माण के लिए समितियों को 50 प्रतिशत अनुदान तथा 50 प्रतिशत चक्रीय पूँजी के रूप में कुल रू0 27,92,60,828/- (सताईस करोड बानवे लाख साठ हजार आठ सौ अठाईस) मात्र के आवंटन के संबंध में।
87 25 Mar 2025ज्ञापांक-72(आ)- वित्तीय वर्ष 2024-25 में राज्य योजना अन्तर्गत बिहार राज्य सब्जी प्रसंस्करण एवं विपणन योजना अंतर्गत 13 प्रखंड स्तरीय प्राथमिक सब्जी उत्पादक सहकारी समिति (PVCS) में आधारभूत संरचना को विकसित करने हेतु प्रति PVCS रु० 1,14,20,561/- (एक करोड़ चौदह लाख बीस हजार पाँच सौ एकसठ) रूपये की दर से कुल राशि रू० 14,85,97,293/- (चौदह करोड़ पचासी लाख संतानवे हजार दो सौ तिरानवे) रूपये के आवंटन के संबंध में।
88 25 Mar 2025ज्ञापांक-71(आ)- वित्तीय वर्ष 2024-25 में राज्य योजना अन्तर्गत बिहार राज्य सब्जी प्रसंस्करण एवं विपणन योजना अंतर्गत 68 प्रखंड स्तरीय प्राथमिक सब्जी उत्पादक सहकारी समिति (PVCS) में प्याज भंडारण संरचना (50MT) का निर्माण कराने हेतु कुल राशि रू० 8,87,47,140/- (आठ करोड़ सतासी लाख सैंतालीस हजार एक सौ चालीस) रूपये के आवंटन के संबंध में।
89 25 Mar 2025ज्ञापांक-70(आ)- वित्तीय वर्ष 2024-25 में राज्य योजना अन्तर्गत विभागीय प्रचार-प्रसार अन्तर्गत पैक्स अध्यक्ष/प्रबंधकों के प्रशिक्षण हेतु 12,000 (बारह हजार) मार्गदर्शिका छपाई में हुए कुल व्यय जी०एस०टी० सहित की प्रतिपूर्ति बिहार राज्य सहकारी बैंक लि०, पटना को करने के निमित्त रू० 10,79,400/- (दस लाख उनासी हजार चार सौ) रूपये के आवंटन के संबंध में।
90 24 Mar 2025ज्ञापांक –-69(आ) - वित्तीय वर्ष 2024-25 में राज्य योजना अन्तर्गत विभागीय प्रचार-प्रसार अन्तर्गत दिनांक- 10.06.2024 को गया अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर, गया में पैक्स अध्यक्ष / प्रबंधकों हेतु आयोजित कार्यशाला से सम्बंधित कुल व्यय जी०एस०टी० सहित की प्रतिपूर्ति बिहार राज्य सहकारी बैंक लि०, पटना को करने के निमित्त रू० 21,34,711/- (ईक्कीस लाख चौतीस हजार सात सौ ग्यारह) रूपये के आवंटन के संबंध में।
91 24 Mar 2025ज्ञापांक –68(आ) - वित्तीय वर्ष 2024-25 में राज्य योजना अन्तर्गत विभागीय प्रचार-प्रसार अन्तर्गत दिनांक- 22.01.2025 को उर्जा ऑडिटोरियम, पटना में प्रशिक्षण-सह-कार्यशाला में आवश्यक प्रबंधन पर हुए कुल व्यय जी०एस०टी० सहित की प्रतिपूर्ति बिहार राज्य सहकारी बैंक लि०, पटना को करने के निमित्त रू० 20,26,900/- (बीस लाख छब्बीस हजार नौ सौ) रूपये के आवंटन के संबंध में।
92 21 Mar 2025ज्ञापांक –67(आ) - वित्तीय वर्ष 2024-25 में केन्द्र प्रायोजित योजना के अंतर्गत केन्द्रांश मद में कुल रू० 52,41,000/- (बावन लाख एकतालीस हजार) रूपये के आवंटन के संबंध में।
93 21 Mar 2025ज्ञापांक –66(आ) - राज्य में खरीफ विपणन वर्ष, 2024-25 में अधिप्राप्ति कार्य में संलग्न जहानाबाद जिले के सहकारी संस्थाओं पैक्स/व्यापार मंडलों को पुराने गनी बैग मद में किसानों को रू० 25/- (पच्चीस रूपये) प्रति क्विंटल (धान) के भुगतान के लिए रू० 15/- (पन्द्रह रूपये) प्रति क्विंटल (धान) की दर से प्रतिपूर्ति अनुदान राशि के रूप में वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्रबंधकीय अनुदान मद में रू० 33,09,788/- (तैंतीस लाख नौ हजार सात सौ अठासी) रूपये के आवंटन के संबंध में।
94 21 Mar 2025ज्ञापांक – 65(आ) - वित्तीय वर्ष 2024-25 में केन्द्र प्रायोजित योजना अन्तर्गत शेष समानुपातिक राज्यांश राशि रु० 3,35,18,587/- (तीन करोड़ पैंतीस लाख अठारह हजार पाँस सौ सत्तासी) रूपये मात्र के आवंटन के संबंध में।
95 21 Mar 2025ज्ञापांक – 64(आ) - वित्तीय वर्ष 2024-25 में राज्य योजना से विभागीय प्रचार-प्रसार अंतर्गत दीप नारायण सिंह क्षेत्रीय सहकारी प्रबंधन संस्थान, पटना में 71वें अखिल भारतीय सहकारिता सप्ताह 2024 के आयोजन पर हुए व्यय कुल राशि रू० 1,16,855/- (एक लाख सोलह हजार आठ सौ पचपन) रूपये मात्र की प्रतिपूर्ति दीप नारायण सिंह क्षेत्रीय सहकारी प्रबंधन संस्थान, पटना को किये जाने के आवंटन के संबंध में।
96 21 Mar 2025ज्ञापांक – 63(आ) - वित्तीय वर्ष 2024-25 में राज्य योजना से विभागीय प्रचार-प्रसार अंतर्गत गाँधी मैदान, पटना में गणतंत्र दिवस समारोह-2025 के अवसर पर PYRAMIDFABCON EVENT MANAGER PVT.LTD. द्वारा झाँकी निर्माण एवं साज-सज्जा पर हुए व्यय रू० 3,38,660/- (तीन लाख अड़तीस हजार छः सौ साठ) रूपये एवं Singh & Associates द्वारा Live Artist, Costumes Sound, theme music etc. पर हुए व्यय रू० 1,69,330/- (एक लाख उनहत्तर हजार तीन सौ तीस) रूपये यानि कुल व्यय की राशि रू० 5,07,990/- (पाँच लाख सात हजार नौ सौ नब्बे) रूपये मात्र के आवंटन के संबंध में।
97 19 Mar 2025ज्ञापांक-62(आ)- वित्तीय वर्ष 2024-25 में सहकारिता विभाग, बिहार, पटना हेतु कम्प्यूटर एवं अन्य इलेक्टॉनिक उपकरण के क्रय हेतु राज्य योजनान्तर्गत आधुनिकीकरण मद में कुल राशि रू० 39,36,400.00/- (उनचालीस लाख छत्तीस हजार चार सौ) मात्र के आवंटन के संबंध में।
98 19 Mar 2025ज्ञापांक-61(आ)- वित्तीय वर्ष 2024-25 में राज्य स्कीम मद से सहकारिता प्रशिक्षण केन्द्र, पूसा, समस्तीपुर में निर्माण (Infrastructure Development) कार्य हेतु राशि रू० 44,45,665/- (चौवालीस लाख पैंतालीस हजार छः सौ पैंसठ) रू० मात्र के आवंटन के संबंध में।
99 19 Mar 2025ज्ञापांक-60(आ)- वित्तीय वर्ष 2024-25 में राज्य स्कीम के अंतर्गत बिहार राज्य फसल सहायता योजना एवं बिहार राज्य सब्जी एवं प्रसंस्करण योजना के क्रियान्वयन में तकनीकी सहायता उपलब्ध कराने हेतु PMU के रूप में चयनित कंपनी Price Water House Coopers Pvt. Ltd. (PwC) को दसवाँ त्रैमासिक (दिनांक 01.06.2024 से दिनांक 31.08.2024 तक) एवं ग्यारहवाँ त्रैमासिक (दिनांक 01.09.2024 से दिनांक 30.11.2024 तक) के लिए प्रति त्रैमास 27,50,000.00 (सताइस लाख पचास हजार) एवं 18% GST की राशि 4,95,000.00 (चार लाख पन्चानवे हजार) यानि कुल 32,45,000.00 (बत्तीस लाख पैतालीस हजार) की दर से दो त्रैमास अवधि के लिए कुल 64,90,000.00 (चौसठ लाख नब्बे हजार) रुपया और बारहवाँ त्रैमासिक अवधि (दिनांक 01.12.2024 से दिनांक 06.02.2025 तक) के लिए 20,16,667.00 (बीस लाख सोलह हजार छः सौ सरसठ) रुपया एवं 3,63,000.00 (तीन लाख तिरसठ हजार) रूपया GST कुल 23,79,667.00 (तेइस लाख उनासी हजार छः सौ सरसठ) रूपया यानि समेकित रूप से कुल 88,69,667.00 (अठासी लाख उनहत्तर हजार छः सौ सरसठ) मात्र के आवंटन के संबंध में।
100 18 Mar 2025ज्ञापांक-58(आ)- वित्तीय वर्ष 2024-25 में राज्य योजना अन्तर्गत विभागीय प्रचार-प्रसार अंतर्गत सहकार संवाद पत्रिका (द्वितीय अंक) की 10,000 (दस हजार) प्रतियाँ के मुद्रण में हुए कुल व्यय जी०एस०टी० सहित 1,62,600/- (एक लाख बासठ हजार छः सौ रू०) रूपये मात्र के आवंटन के संबंध में।
101 18 Mar 2025ज्ञापांक-57(आ)- सहकारिता विभाग के अंतर्गत अंकेक्षण सेवा संवर्ग के नवनियुक्त 11 अंकेक्षकों का 02 (दो) माह का आवासीय सांस्थिक प्रशिक्षण दिनांक-20.01.2025 से 15. 03.2025 तक बिहार लोक प्रशासन एवं ग्रामीण विकास संस्थान (बिपार्ड) में कराये जाने हेतु वित्तीय वर्ष 2024-25 में राज्य योजना मद से प्रशिक्षण शुल्क के रूप में राशि 24,34,592/- (चौबीस लाख चौतीस हजार पाँच सौ बानवे रू०) मात्र के आवंटन के संबंध में।
102 18 Mar 2025ज्ञापांक-56(आ)- राज्य में खरीफ विपणन वर्ष, 2020-21 में अधिप्राप्ति कार्य में संलग्न कुल छः सहकारी समितियों को पुराने गनी बैग मदद में किसानों को रू० 25/-(पच्चीस रूपये) प्रति क्विंटल (धान) के भुगतान के लिए रू० 15/- (पन्द्रह रूपये) प्रति क्विंटल (धान) की दर से प्रतिपूर्ति अनुदान राशि के रूप में वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्रबंधकीय अनुदान मद में रू० 4,05,472/- (चार लाख पांच हजार चार सौ बहत्तर) रूपये के आवंटन के संबंध में।
103 18 Mar 2025ज्ञापांक-55(आ)- राज्य में खरीफ विपणन मौसम, 2024-25 के अन्तर्गत CMR (चावल) की आपूर्ति करनेवाले अधिप्राप्ति कार्य में संलग्न सहकारी संस्थाओं पैक्स/व्यापारमंडलों एवं जिला केन्द्रीय सहकारी बैंकों तथा राज्य सहकारी बैंक को वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्रबंधकीय अनुदान मद से तृतीय अनुपूरक आगणन से प्राप्त रू० 20,00,00,000/- (बीस करोड़) रूपये के आवंटन के संबंध में।
104 10 Mar 2025ज्ञापांक-53(आ)- राज्य में खरीफ विपणन मौसम, 2024-25 के अन्तर्गत CMR (चावल) की आपूर्ति करनेवाले अधिप्राप्ति कार्य में संलग्न सहकारी संस्थाओं पैक्स/व्यापारमंडलों एवं जिला केन्द्रीय सहकारी बैंकों तथा राज्य सहकारी बैंक को वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्रबंधकीय अनुदान मद में रू० 18,92,58,462/-(अठारह करोड़ बानवे लाख अंठावन हजार चार सौ बासठ) रूपये के आवंटन के संबंध में।
105 05 Mar 2025ज्ञापांक-52(आ)- वित्तीय वर्ष 2024-25 में राज्य में खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में अधिप्राप्ति कार्य में संलग्न सहकारी संस्थाओं पैक्स / व्यापार मंडलों को पुराने गनी बैग मद में किसानों को रू० 25/- (पच्चीस) रूपये प्रति क्विंटल (धान) के भुगतान के लिए रू० 15/- (पंद्रह) रूपये प्रति क्विंटल (धान) की दर से प्रतिपूर्ति अनुदान राशि के रूप में प्रबंधकीय अनुदान मद से रू0 20,00,80,296/- (बीस करोड़ अस्सी हजार दो सौ छियानवे) रूपये के आवंटन के संबंध में।
106 05 Mar 2025ज्ञापांक-51(आ)- वित्तीय वर्ष 2024-25 में बिहार राज्य फसल सहायता योजनान्तर्गत खरीफ, 2024 मौसम के लाभार्थी किसानों को अनुमान्य सहायता राशि के भुगतान हेतु राज्य योजना से रू० 90,00,000/- (नब्बे लाख) रूपये के आवंटन के संबंध में।
107 04 Mar 2025ज्ञापांक-50(आ)- वित्तीय वर्ष 2024-25 में राज्य योजना से विभागीय प्रचार-प्रसार अंतर्गत 71 वें अखिल भारतीय सहकारिता सप्ताह 2024 के आयोजन पर प्रति जिला रू० 20,000/- (बीस हजार) की राशि व्यय की दर से कुल 38 जिला पर हुए व्यय रु० 7,60,000/- (सात लाख साठ हजार) रूपये के आवंटन के संबंध में।
108 04 Mar 2025ज्ञापांक-49(आ)- वित्तीय वर्ष 2024-25 में राज्य योजना अन्तर्गत विभागीय प्रचार-प्रसार मद अंतर्गत दिनांक-08-11 फरवरी, 2024 तक गाँधी मैदान, पटना में Agro Bihar, 2024 का आयोजन संबंधी रू० 4,30,700/- (चार लाख तीस हजार सात सौ), दिनांक-07.03.2024 को अरण्य भवन, पटना में मुख्यमंत्री आदर्श पैक्स प्रोत्साहन योजना के तहत् आयोजित कार्यक्रम संबंधी रू० 1.71,218/- (एक लाख एकहत्तर हजार दो सौ अठारह) एवं दिनांक 23-27 फरवरी, 2024 तक गाँधी मैदान, पटना में Bihar Expo, 2024 में सहकारिता विभाग के प्रचार-प्रसार हेतु कार्यक्रम संबंधी रू० 2,58,656/- (दो लाख अनठावन हजार छः सौ छप्पन) कुल रू० 8,60,574/- (आठ लाख साठ हजार पाँच सौ चौहत्तर) रूपये के आवंटन के संबंध में।
109 04 Mar 2025ज्ञापांक-48(आ)- वित्तीय वर्ष 2024-25 में राज्य योजना अन्तर्गत विभागीय प्रचार-प्रसार अंतर्गत दिनांक-25.12.2024 को दीप नारायण सिंह क्षेत्रीय सहकारी प्रबंधन संस्थान, पटना में आयोजित नई बहुउद्देशीय समितियों के उन्मुखीकरण हेतु राज्यस्तरीय कार्यशाला हेतु संस्थान द्वारा किये गये व्यय की कुल राशि रू० 1,58,605/-(एक लाख अंठावन हजार छः सौ पाँच) रूपये के आवंटन के संबंध में।
110 04 Mar 2025ज्ञापांक-47(आ)- वित्तीय वर्ष 2024-25 में राज्य योजना अन्तर्गत विभागीय प्रचार-प्रसार मद अंतर्गत दिनांक-16.07.2024 को अधिवेशन भवन, पटना मे आहूत राज्य स्तरीय समीक्षा बैठक में आरक्षण एवं भोजन मद में कुल व्यय जी०एस०टी० सहित रू० 4,79,565/- (चार लाख उन्नासी हजार पाँच सौ पैंसठ) रूपये के आवंटन के संबंध में।
111 04 Mar 2025ज्ञापांक-46(आ)- वित्तीय वर्ष 2024-25 में राज्य योजना से विभागीय प्रचार-प्रसार अंतर्गत प्रमंडल स्तर पर नवनिर्वाचित पैक्स अध्यक्षो का एक दिवसीय प्रशिक्षण-सह-उन्मुखीकरण कार्यक्रम के अन्तर्गत कुल 8463 पैक्सों के लिए रू० 62,23,850/- (बासठ लाख तेईस हजार आठ सौ पचास) रूपये के आवंटन के संबंध में।
112 01 Mar 2025ज्ञापांक-45(आ)-वित्तीय वर्ष 2024-25 में राज्य योजना अंतर्गत विभागीय प्रचार-प्रसार अंतर्गत PYRAMIDFABCON EVENT MANAGER PVT. LTD. द्वारा हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला, 2024 के अवसर पर सहकारिता मंडप एवं प्रदर्शनी सह बिक्री स्टॉल के निर्माण के कार्य करने पर रु० 13,64,000/- (तेरह लाख चौसठ हजार) एवं 18 प्रतिशत जी.एस.टी. रू० 2,45,520/- (दो लाख पैंतालीस हजार पाँच सौ बीस) रूपये सहित कुल रु० 16,09,520/- (सोलह लाख नौ हजार पाँच सौ बीस) रूपये के आवंटन के संबंध में।
113 01 Mar 2025ज्ञापांक-44(आ)- वित्तीय वर्ष 2024-25 में अतिरिक्त 42900 (बयालिस हजार नौ सौ) मे० टन भण्डारण क्षमता के सृजन हेतु 200 (दो सौ) मे० टन, 500 (पाँच सौ) मे० टन एवं 1000 (एक हजार) मे० टन प्रति इकाई क्षमता के गोदाम निर्माण के लिए समितियों को 50 (पचास) प्रतिशत अनुदान तथा 50 (पचास) प्रतिशत चक्रिय पूँजी के रूप में कुल रू0 30,89,98,582/- (तीस करोड नवासी लाख अंठानवे हजार पांच सौ बेरासी) मात्र के आवंटन के संबंध में।
114 01 Mar 2025ज्ञापांक-43(आ)- वित्तीय वर्ष 2024-25 में किसान सहकारी चौपाल कार्यक्रम के क्रियान्वयन एवं इस कार्यक्रम के तहत राज्य योजना से रू० 9,66,26,368/- (नौ करोड़ छियासठ लाख छब्बीस हजार तीन सौ अड़सठ) रूपये के आवंटन के संबंध में।
115 27 Feb 2025ज्ञापांक-42(आ)-बिहार राज्य भंडार निगम अन्तर्गत किशनगंज में 2 x 5000 मे०टन० के नये विभागीय गोदाम के निर्माण के लिए वर्तमान वित्तीय वर्ष 2024-25 में रू० 3,88,48,380/- (तीन करोड़ अठासी लाख अड़तालीस हजार तीन सौ अस्सी) मात्र के आवंटन के संबंध में।
116 21 Feb 2025ज्ञापांक-41(आ)- वित्तीय वर्ष 2024-25 में केन्द्र प्रायोजित योजना अन्तर्गत केन्द्रांश मद की राशि रू० 14,65,77,881/ (चौदह करोड़ पैंसठ लाख सतहत्तर हजार आठ सौ एकासी) रूपये एवं राज्यांश मद की राशि रू० 6,42,00,000/- (छः करोड़ बियालीस लाख) रूपये कुल राशि रू० 21,07,77,881/- (ईक्कीस करोड़ सात लाख सतहत्तर हजार आठ सौ एकासी) रूपये मात्र के आवंटन के संबंध में।
117 21 Feb 2025ज्ञापांक-40(आ)- वित्तीय वर्ष 2024-25 में राज्य स्कीम के अंतर्गत अधिप्राप्ति, बिहार राज्य फसल सहायता योजना एवं अन्य विभागीय योजनाओं के संचालन हेतु IVRS Call Centre की स्थापना, संचालन एवं रख-रखाव के लिए M/S IFFCO Kisan Suvidha Ltd. फरीदाबाद को त्रैमास (जुलाई 2024 से सितम्बर 2024) तक किये गये कार्य के विरूद्ध पारिश्रमिक के रूप में मूल राशि रू० 6,37,500/-(छः लाख सैतीस हजार पांच सौ) रू० एवं 18% GST की राशि रू० 1,14,750/- (एक लाख चौदह हजार सात सौ पचास) यानी कुल राशि रू० 7,52,250/- (सात लाख बावन हजार दो सौ पचास) मात्र के आवंटन के संबंध में।
118 21 Feb 2025ज्ञापांक-39(आ)- वित्तीय वर्ष 2024-25 में राज्य योजना से विभागीय प्रचार-प्रसार अंतर्गत सोनपुर मेला के सहकारिता मंडप में अखिल भारतीय समाज कल्याण संस्थान, पटना के कलाकारों द्वारा दिनांक-18.11.2024 से 27.11.2024 तक कुल 10 दिन नुक्कड़ नाटक प्रदर्शन के लिए रू० 1,39,000/- (एक लाख उनचालीस हजार) एवं अन्तयज सेवा समिति, सारण के कलाकारों द्वारा दिनांक-28.11. 2024 से 07.12.2024 तक कुल 10 दिन नुक्कड़ नाटक प्रदर्शन के लिए रू० 1,39,000/- (एक लाख उनचालीस हजार), कुल राशि रू० 2,78,000/- (दो लाख अठहत्तर हजार) रूपये मात्र के आवंटन के संबंध में।
119 13 Feb 2025ज्ञापांक-38(आ)- वित्तीय वर्ष 2024-25 में राज्य योजना स्कीम मद से समस्तीपुर जिलान्तर्गत सहकारिता प्रशिक्षण केन्द्र, पूसा समस्तीपुर में विद्युतीकरण संबंधी कार्य हेतु राशि रू० 27,34,405/-(सताईस लाख चौतीस हजार चार सौ पाँच) रू० मात्र के आवंटन के संबंध में।
120 13 Feb 2025ज्ञापांक-37(आ)- वित्तीय वर्ष 2024-25 में राज्य योजना स्कीम मद के अन्तर्गत सहकारिता प्रशिक्षण केन्द्र, पूसा, समस्तीपुर का जीर्णोद्धार संबंधी कार्य Renovation of Rooms of Adminstrative Building at Cooperative Training Centre, Pusa With Stair Construction हेतु राशि रू० 28,42,300/- (अठाईस लाख बयालिस हजार तीन सौ) मात्र के आवंटन के संबंध में।
121 10 Jan 2025ज्ञापांक-36(आ)- वित्तीय वर्ष 2024-25 में 92 अंकेक्षक हेतु दीप नारायण सिंह, क्षेत्रीय सहकारी प्रबंध संस्थान, पटना में आयोजित 12 साप्ताहिक सहकारी प्रबंध में पत्रोपाधि पाठ्यक्रम हेतु प्रशिक्षण शुल्क की राशि 46,26,312/- (छियालीस लाख छब्बीस हजार तीन सौ बारह रू०) मात्र के आवंटन के संबंध में।
122 10 Jan 2025ज्ञापांक-35(आ)- वित्तीय वर्ष 2024-25 में 900 सहकारिता प्रसार प्रदाधिकारी हेतु दीप नारायण सिंह, क्षेत्रीय सहकारी प्रबंध संस्थान, पटना में प्रस्तावित 02 दिवसीय प्रत्यास्मरण पाठ्यक्रम (Refresher Course) हेतु प्रशिक्षण शुल्क की अनुमानित राशि 22,28,400/- (बाईस लाख अठ्ठाईस हजार चार सौ बारह रु०) मात्र के आवंटन के संबंध में।
123 10 Jan 2025ज्ञापांक-34(आ)- वित्तीय वर्ष 2024-25 में बिहार सहकारिता प्रशासिनक सेवा एवं बिहार सहकारिता अंकेक्षण सेवा के कुल 80 पदाधिकारियों को IIM Indore में प्रस्तावित 02 सप्ताह का Capacity Building Programme हेतु प्रशिक्षण शुल्क की अनुमानित राशि 1,44,00,000/- (एक करोड़ चौवालीस लाख रू०) मात्र के आवंटन के संबंध में।
124 09 Jan 2025ज्ञापांक-33(आ)- वित्तीय वर्ष 2024-25 में राज्य स्कीम के अंतर्गत बिहार राज्य फसल सहायता योजना एवं बिहार राज्य सब्जी एवं प्रसंस्करण योजना के क्रियान्वयन में तकनीकी सहायता उपलब्ध कराने हेतु PMU के रूप में चयनित कंपनी Price Water House Coopers Pvt. Ltd. (PwC) को अष्ट्म (01.12.2023 से 28.02.2024) नवम् (01.03.2024 से 31. 05.2024) त्रैमासिक में किये गये कार्य के विरूद्ध पारिश्रमिक के रूप में प्रति तिमाही राशि रू० 27,50,000.00 (सत्ताईस लाख पचास हजार) की दर से कुल 55,00,000.00 (पचपन लाख) रूपये एवं 18% GST के रूप में कुल रू० 9,90,000.00 (नौ लाख नब्बे हजार) रूपये के साथ कुल रू० 64,90,000.00 (चौसठ लाख नब्बे हजार रू०) मात्र के आवंटन के संबंध में।
125 08 Jan 2025ज्ञापांक-32(आ)- वित्तीय वर्ष 2024-25 में 18 सहायक निबंधक, सहयोग समितियाँ एवं जिला अंकेक्षण पदाधिकारियों, सहयोग समितियाँ हेतु दिनांक-10.06.2024 से दिनांक-21.09.2024 तक 15 साप्ताहिक दीप नारायण सिंह क्षेत्रीय सहकारी संस्थान, पटना में आयोजित कराये जाने के उपरांत प्रशिक्षण शुल्क की राशि 10,69,740/- (दस लाख उनहत्तर हजार सात सौ चालीस रू०) मात्र के आवंटन के संबंध में।
126 03 Jan 2025ज्ञापांक-01(आ)- वित्तीय वर्ष 2024-25 में कार्यालय निबंधक, सहयोग समितियाँ, बिहार, पटना हेतु कम्प्यूटर एव अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण के क्रय हेतु राज्य योजनान्तर्गत आधुनिकीकरण मद में कुल राशि रू० 52,09,781/- (बावन लाख नौ हजार सात सौ इक्यासी रू०) मात्र के आवंटन के संबंध में।