Welcome to the Official Web Site of Bihar
Site Name

Dairy, Fisheries and Animal Resources Department

Fisheries Allotment

Year:

SlNoFile UploadDateDescription
1 13 Jan 2026ज्ञापांक 79: चालू वित्तीय वर्ष 2025-26 में प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना अन्तर्गत मात्स्यिकी विकास तथा मात्स्यिकी आधारभूत संरचना के विकास के लिए (केन्द्र सरकार द्वारा वर्ष 2020-21 से 2024-25 तक प्रशासनिक स्वीकृत योजना) व्यय हेतु स्वीकृत राशि (Central Share MOTHER SANCTION-II & Proportionate State Share) के विरूद्ध चतुर्थ चरण में ₹2.26727 करोड़ राशि के आवंटित करने की स्वीकृति।
2 13 Jan 2026ज्ञापांक 78: वित्तीय वर्ष 2025-26 में मत्स्य प्रजाति का विविधिकरण योजना हेतु कुल ₹321.28830 लाख (तीन करोड़ इक्कीस लाख अठाईस हजार आठ सौ तीस रु०) मात्र लागत राशि पर स्वीकृत योजना हेतु तृतीय चरण में ₹112.45091 लाख (एक करोड़ बारह लाख पैंतालीस हजार इक्यानवे रु०) मात्र आवंटन की स्वीकृति।
3 13 Jan 2026ज्ञापांक 77: वित्तीय वर्ष 2025-26 में ₹2201.448 लाख (बाईस करोड़ एक लाख चौवालीस हजार आठ सौ रू०) मात्र की लागत व्यय पर जलाशय मात्स्यिकी विकास योजना हेतु तृतीय चरण में ₹770.50680 लाख (सात करोड़ सत्तर लाख पचास हजार छः सौ अस्सी रू०) मात्र आवंटन की स्वीकृति ।
4 13 Jan 2026ज्ञापांक 76: वित्तीय वर्ष 2025-26 में कुल ₹759.60 लाख (सात करोड़ उन्सठ लाख साठ हजार रू०) मात्र की लागत व्यय पर मुख्यमंत्री मत्स्य विपणन योजना हेतु तृतीय चरण में ₹265.86 लाख (दो करोड़ पैंसठ लाख छियासी हजार रू०) मात्र आवंटन की स्वीकृति ।
5 13 Jan 2026ज्ञापांक 75: वित्तीय वर्ष 2025-26 मुख्यमंत्री समेकित चौर विकास योजना ₹3119.42 लाख (इकतीस करोड़ उन्नीस लाख बयालीस हजार रु०) मात्र की लागत व्यय पर स्वीकृत योजना हेत तृतीय चरण में कुल ₹1091.797 लाख (दस करोड़ इक्यानवे लाख उनासी हजार सात सौ रु०) मात्र आवंटन की स्वीकृति।
6 13 Jan 2026ज्ञापांक 74: चालू वित्तीय वर्ष 2025-26 में पठारी क्षेत्र तालाब निर्माण आधारित मत्स्य पालन की योजना हेतु कुल ₹1877.744 लाख (आठारह करोड़ सतहत्तर लाख चौहतर हजार चार सौ रुपये मात्र) व्यय हेतु स्वीकृत राशि के अन्तर्गत तृतीय चरण में ₹657.21040 लाख (छः करोड़ संतावन लाख इक्कीस हजार चालीस रुपये मात्र) आवंटन की स्वीकृति।
7 13 Jan 2026ज्ञापांक 73: वित्तीय वर्ष 2025-26 में सात निश्चय-2 के तहत ₹1097.17 (दस करोड़ संत्तानबे लाख सत्रह हजार रुपये) लाख की लागत पर विभागीय राजा तालाब परिसर, मुंगेर का घेराबंदी तथा जलाशय डिवीजन-सह-जागरुकता केन्द्र का निर्माण की योजना हेतु तृतीय चरण में कुल ₹384.00950 लाख (तीन करोड़ चौरासी लाख नौ सौ पचास रु०) मात्र आवंटन की स्वीकृति।
8 13 Jan 2026ज्ञापांक 72: वित्तीय वर्ष 2025-26 में सात निश्चय-2 के तहत ₹520.00 लाख (पाँच करोड़ बीस लाख रुपये) मात्र की लागत पर विभागीय मत्स्य बीज प्रक्षेत्र, बराटपुर, औरंगाबाद का घेराबंदी तथा मत्स्य प्रसार-सह-जागरुकता केन्द्र का निर्माण योजना हेतु तृतीय चरण में कुल ₹182.00 लाख (एक करोड़ बयासी लाख रू०) मात्र आवंटन की स्वीकृति।
9 13 Jan 2026ज्ञापांक 71: वित्तीय वर्ष 2025-26 में सात निश्चय-2 के तहत ₹647.00 (छः करोड़ सैंतालीस लाख रुपये) लाख की लागत पर विभागीय समाहरणालय (कचहरी) मत्स्य बीज प्रक्षेत्र, सहरसा का घेराबंदी तथा मत्स्य प्रसार-सह-जागरुकता केन्द्र का निर्माण की योजना हेतु तृतीय चरण में कुल ₹226.45 लाख (दो करोड़ छब्बीस लाख पैंतालीस हजार रू०) मात्र आवंटन की स्वीकृति ।
10 12 Jan 2026ज्ञापांक 70:चालू वित्तीय वर्ष 2025-26 में स्थापना एवं प्रतिबद्ध व्यय अंतर्गत माँग सं0-02 के बजट शीर्ष-2405 मछली पालन, उपमुख्य शीर्ष-00, लघु शीर्ष 101-अंतर्देशीय मछलीपालन, 0001-मत्स्य पालक विकास अभिकरण विपत्र कोड- 02-2405001010001 योजनान्तर्गत विभिन्न विषय शीर्षों में अधीनस्थ कार्यालयों को राशि के आवंटन की स्वीकृति।
11 12 Jan 2026ज्ञापांक 69:चालू वित्तीय वर्ष 2025-26 में स्थापना एवं प्रतिबद्ध व्यय अंर्तगत माँग सं०-02 के बजट शीर्ष-2405 मछलीपालन, उप मुख्य शीर्ष-00, लघु शीर्ष-001-निदेशन तथा प्रशासन, 0001-मत्स्य विकास योजनान्तर्गत विपत्र कोड 02-2405000010001 के विभिन्न विषय शीर्षों में मत्स्य निदेशालय एवं अधीनस्थ कार्यालयों को राशि का आवंटन की स्वीकृति।