Welcome to the Official Web Site of Bihar
Site Name

Dairy, Fisheries and Animal Resources Department

Animal Husbandry Office Orders

Year:

SlNoFile UploadDateDescription
1 30 Jan 2026ज्ञापांक 308: डेयरी, मत्स्य एवं पशु संसाधन विभाग, बिहार, पटना में सामग्रियों/सर्विस की आपूर्ति/सेवा प्रदान करने वाले सभी आपूर्तिकर्ताओं/सर्विस प्रदाताओं को सामग्री की आपूर्ति/कार्टिज की रिफिलिंग/प्रिंटर या कम्प्यूटर की मरम्मति, सामग्रियों/सेवाओं की आपूर्ति/कार्य निष्पादन के पश्चात् 15 दिनों के अंदर भुगतान हेतु अभिश्रव उपस्थापित किये जाने के संबंध में I
2 20 Jan 2026ज्ञापांक 270(नि०): जिला पशुपालन पदाधिकारी, मधेपुरा जिला पशुपालन पदाधिकारी मधेपुरा के पत्रांक-1765, दिनांक-21.08.2024 एवं पत्रांक-106, दिनांक-13.01.2026 से प्राप्त अनुशंसा के आलोक में नव-नियुक्त कार्यालय परिचारी श्रीमति उषा कुमारी, के नियुक्ति पत्र को सम्पुष्ट किये जाने के संबंध में I
3 14 Jan 2026ज्ञापांक159(नि०): जिला पशुपालन पदाधिकारी, मधेपुरा से प्राप्त अनुशंसा के आलोक में श्रीमती कुमारी ललिता नव-नियुक्त कार्यालय परिचारि के नियुक्ति पत्र को सम्पुष्ट किये जाने के संबंध में I
4 13 Jan 2026ज्ञापांक 143(नि०): जिला पदाधिकारी, सहरसा द्वारा नियुक्त निम्नांकित कुल 6 अभ्यर्थियों को बिहार समूह भत्ती एवं सेवा शर्ते नियमावली, 2010 के सन्निहित प्रावधान के आलोक में परिचारी/परिचारी (विशिष्ट) के पद पर वेतनमान रू0 5200-20200/-, ग्रेड वेतन 1800/- (अपुनरीक्षित) लेबल (1) 18000/- मूलवेतन (पुनरीक्षित) तथा समय-समय पर सरकार द्वारा स्वीकृत अनुमान्य अन्य भत्ते के साथ पूर्णतः अस्थायी रूप से उनके नाम के समक्ष कॉलम 10 में अंकित कार्यालय में पदस्थापित किये जाने के संबंध में I
5 07 Jan 2026ज्ञापांक 04(नि०गो०):बिहार कार्यपालिका नियमावली, 1979 के नियम-21 के अधीन चतुर्थ अनुसूची में अंकित प्रावधान के आलोक में विभाग के विधिक मामलों में एल०पी०ए०/एस०एल०पी० दायर करना है अथवा नहीं, उक्त की समीक्षा हेतु श्रीमती स्मिता सिन्हा, अपर सचिव, डेयरी, मत्स्य एवं पशु संसाधन विभाग, बिहार, पटना को नामित किये जाने के संबंघ में|
6 06 Jan 2026ज्ञापांक 70:विभागीय आदेश संख्या-5417, दिनांक-31.12.2025 के द्वारा डॉ० रघुनन्दन सिंह, भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी, कल्याणबिगहा, नालन्दा को अगले आदेश तक क्षेत्रीय निदेशक, पशुपालन कार्यालय, केन्द्रीय क्षेत्र, पटना एवं डॉ० श्वेता कुमारी, भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी, ढंग (सुप्पी), सीतामढ़ी, सम्प्रति प्रतिनियुक्त क्षेत्रीय निदेशक, पशुपालन कार्यालय, उत्तर बिहार क्षेत्र, मुजफ्फरपुर को अगले आदेश तक पशु स्वास्थ्य एवं उत्पादन संस्थान, बिहार, पटना में प्रतिनियुक्त किया गया था। तत्पश्चात् समीक्षोपरांत कार्यहित में आदेश संख्या-5417, दिनांक-31.12.2025 द्वारा की गयी प्रतिनियुक्ति आदेश को तत्काल प्रभाव से रद्द किये जाने के संबंघ
7 02 Jan 2026ज्ञापांक 24(नि०):राजकीय पशु चिकित्सालय, बक्सर के पत्रांक 281, दिनांक 18.12.2025 के द्वारा किये गये अनुरोध/अनुशसा एवं कर्मी द्वारा दिये गये शपथ पत्र के आलोक में अनुकम्पा के आधार पर नियुक्त निम्नांकित कर्मी के नियुक्ति पत्र (आदेश) को सम्पुष्ट किये जाने के संबंघ में |
8 02 Jan 2026ज्ञापांक 23(नि०):कार्यालय, पशु शल्य चिकित्सक, नवादा के पत्रांक 278, दिनांक 16.12.2025 के द्वारा किये गये अनुरोध/अनुशसा एवं कर्मी द्वारा दिये गये शपथ पत्र के आलोक में अनुकम्पा के आधार पर नियुक्त निम्नांकित कर्मी के नियुक्ति पत्र (आदेश) को सम्पुष्ट किये जाने के संबंघ में |