Welcome to the Official Web Site of Bihar
Site Name

Urban Development and Housing Department

Circulars

Year:

SlNoDownloadDateDescription
1 26 Jun 2025ज्ञापांक-2428: केन्द्र प्रायोजित अटल नवीकरण और शहरी परिवर्तन मिशन (अमृत–2.0) अंतर्गत जहानाबाद जलापूर्ति योजना परियोजना हेतु लागत राशि रू० 32‚43‚97‚000 रूपये की प्रशासनिक स्वीकृति के संबंध में।
2 25 Mar 2025ज्ञापांक-3645: बिहार राज्य में दीनदयाल जन आजीविका योजना (शहरी) के कार्यान्वयन की स्वीकृति एवं भारत सरकार द्वारा निर्गत मार्गदर्शिका तथा समय–समय पर प्राप्त होने वाले दिशानिर्देश के आलोक में प्राप्त होने वाली केन्द्रांश की राशि एवं बजटीय उपबंध में अन्तर्गत अनुपातिक राज्यांश की राशि के व्यय की स्वीकृति।
3 20 Mar 2025ज्ञापांक-3419: किफायती आवास एवं मलिन बस्ती (स्लम) पुर्नवास एवं पुनर्विकास आवास नीति 2017 में संशोधन के संबंध में।
4 07 Mar 2025ज्ञापांक-884: माननीय मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा से संबंधित पटना नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत कुर्जी नाला का निर्माण (राजीव नगर डी०पी०एस० से शकुंतला मार्केट होते हुए अटल पथ कुर्जी तक) योजना हेतु कुल राशि रू० 18099.00 लाख मात्र की स्वीकृति प्रदान करते हुए कार्यकारी एजेंसी के रूप में राज्य सरकार के उपक्रम बुडको को नामित करने की स्वीकृति के संबंध में।
5 07 Mar 2025ज्ञापांक-884: माननीय मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा से संबंधित पटना नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत आनन्दपुरी नाला (बाबा चौक–अटल पथ–ए०एन० कॉलेज इदिंरा सिन्हा पथ –राजापुर पुल) योजना हेतु कुल राशि रू० 9127.00 लाख मात्र की स्वीकृति प्रदान करते हुए कार्यकारी एजेंसी के रूप में राज्य सरकार के उपक्रम बुडको का नामित करने की स्वीकृति के संबंध में।
6 13 Feb 2025ज्ञापांक-1759: केन्द्र प्रायोजित अटल नवीकरण और शहरी परिवर्तन मिशन (अमृत–2.0) अंतर्गत बेतिया जलापूर्ति योजना हेतु लागत राशि रूपये 68‚78‚16‚000 रूपये की प्रशासनिक स्वीकृति के संबंध में।