Welcome to the Official Web Site of Bihar
Site Name

Urban Development and Housing Department

Notifications

Year:

SlNoDownloadDateDescription
1 11 Jul 2025ज्ञापांक-7710 : नगर विकास एवं आवास विभाग की अधिसूचना सं०–859 दिनांक–26.03.2025 द्वारा अधिगृहित दूरसंचार विभाग‚ भारत सरकार के दूरसंचार (मार्ग के अधिकार) नियम‚ 2024 दिनांक–17.09.2024 के प्रावधानों के आलोक में सरकारी सम्पत्तियों के उपयोग की अनुमति हेतु विभिन्न विभागों⁄स्थानीय प्राधिकार को नामित करने की स्वीकृति के संबंध में।
2 02 Jul 2025ज्ञापांक-7303, 7304: बिहार भवन उपविधि‚ 2014 (संशोधित–2022) के उपविधि 88 के अधीन प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए बिहार भवन उपविधि‚ 2014 (संशोधित–2022) में संशोधन के संबंध में।
3 30 Jun 2025ज्ञापांक-7257 : (शुद्धि पत्र) विभागीय अधिसूचना संख्या–7255 दिनांक–30.06.2025 के संबंध में।
4 23 Jun 2025ज्ञापांक-6911 : (शुद्धि पत्र) विभागीय अधिसूचना संख्या–6737 दिनांक–17.06.2025 के संबंध में।
5 18 Jun 2025ज्ञापांक- 6837: सहायक अभियंता (असैनिक) के पद पर नियुक्ति के संबंध में।
6 18 Jun 2025ज्ञापांक-6827, 6828: बिहार भवन उपविधि‚ 2014 (संशोधित–2022) के उपविधि–88 के अधीन प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए बिहार भवन उपविधि‚ 2014 (संशोधित–2022) में संशोधन के संबंध में।
7 17 Jun 2025ज्ञापांक-6737 : एकीकृत शहरी अभियंत्रण संगठन अन्तर्गत विभिन्न कार्यालयों में संविदा पर नियाेजित एवं पदस्थापित सहायक अभियंता (असैनिक⁄यांत्रिक) के संविदा अविध विस्तार के संबंध में |
8 10 Jun 2025ज्ञापांक-1695 : (शुद्धि पत्र) विभागीय अधिसूचना संख्या–1593 दिनांक–02.06.2025 के संबंध में।
9 03 Jun 2025ज्ञापांक- 1591 : नगर परिषद फुलवारीशरीफ के क्षेत्र विस्तार के संबंध मे |
10 03 Jun 2025ज्ञापांक- 1592 : नगर परिषद दानापुर निजामत के क्षेत्र विस्तार के संबंध मे |
11 02 Jun 2025ज्ञापांक- 1593 : नगर परिषद खगौल के क्षेत्र विस्तार के संबंध मे |
12 29 May 2025ज्ञापांक-5986: कार्यपालक पदाधिकारियों के सेवा सम्पुष्ट के संबंध में।
13 28 May 2025ज्ञापांक-5958: जल संसाधन विभाग से सेवा प्राप्त मुख्य अभियंता⁄अधीक्षण अभियंता⁄कार्यपालक अभियंता (असैनिक) का नव पदस्थापन के संबंध में।
14 27 May 2025ज्ञापांक–5882 : सुश्री⁄श्रीमती श्वेता कुमारी‚ सहायक अभियंता (असैनिक) का पुलिस सत्यापन प्रतिवेदन प्राप्त होने के पश्चात अस्थायी रूप से नियुक्ति के संबंध में।
15 23 May 2025ज्ञापांक- 1475 : सारण जिलान्तर्गत नगर पंचायत सोनपुर को नगर परिषद में उत्क्रमण के संबंध में ।
16 23 May 2025ज्ञापांक- 1476 : औरंगाबाद जिला के मदनपुर को नगर पंचातय धोषित किये जाने कें सबंधं में ।
17 19 May 2025ज्ञापांक–5472 : सुश्री⁄श्रीमती अर्पिता आर्या‚ सहायक अभियंता (यांत्रिक) का पुलिस सत्यापन प्रतिवेदन प्राप्त होने के पश्चात अस्थायी रूप से नियुक्ति के संबंध में।
18 19 May 2025ज्ञापांक–5505 : 02 सहायक अभियंता (असैनिक) का पुलिस सत्यापन प्रतिवेदन प्राप्त होने के पश्चात अस्थायी रूप से नियुक्ति के संबंध में।
19 14 May 2025ज्ञापांक-5309 : विभागीय अधिसूचना सं०–4733 दिनांक–30.04.2025 जिसके द्वारा नगर निकायों के कार्यपालक पदाधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। उक्त अधिसूचना को विभागीय कार्यहित एवं प्रशासनिक दृष्टिकोण से विलोपित किया जाता है।
20 13 May 2025ज्ञापांक-5296 : विभागीय अधिसूचना सं०–4732 दिनांक–30.04.2025 जिसके द्वारा 26 पर्यवेक्षकीय संवर्ग के पदाधिकारियों की सेवा उनके पैतृक विभाग को वापस की गई थी। उक्त अधिसूचना को विभागीय कार्यहित एवं प्रशासनिक दृष्टिकोण से विलोपित किया जाता है।
21 08 May 2025ज्ञापांक-1259 : विभागीय अधिसूचना संख्या–482 दिनांक–03.03.2025 द्वारा पूर्व प्रकाशित है‚ प्राप्त आपत्तियों पर सम्यक विचारोपरान्त नगर पंचायत‚ मधुबन का गठन करते हैं तथा उक्त अधिनियम के सुसंगत प्रावधानों को उक्त क्षेत्रों में लागू करने के संबंध में।
22 08 May 2025ज्ञापांक-1741: श्री शिव शक्ति कुमार‚ बि०न०से०‚ तत्कालीन उप नगर आयुक्त‚ नगर निगम‚ बेगूसराय को निलंबन मुक्त किये जाने के संबंध में।
23 30 Apr 2025ज्ञापांक-4732 : नगर विकास एवं आवास विभाग के अधीन विभिन्न नगर निकायों में पदस्थापित पर्यवेक्षकीय संवर्ग के पदाधिकारियों को प्रशासनिक दृष्टिकोण से उनके पैतृक विभाग में योगदान करने हेतु तत्काल प्रभाव से सेवा वापस किये जाने के संबंध में।
24 28 Apr 2025ज्ञापांक-1172 : (शुद्धि पत्र) विभागीय अधिसूचना संख्या–1274 दिनांक–14.05.2020 के संबंध में।
25 17 Apr 2025ज्ञापांक-1463: श्री सुधीर कुमार‚ तत्कालीन नगर कार्यपालक पदाधिकारी‚ नगर परिषद‚ नगरकटियागंज के विरूद्ध कार्यवाही (सेवा से बर्खास्तगी) के संबंध में।
26 18 Mar 2025ज्ञापांक-697: (शुद्धि पत्र) : विभागीय अधिसूचना सं०–1843‚ दिनांक–12.05.2021 के संबंध में ।
27 18 Mar 2025ज्ञापांक-698: (शुद्धि पत्र) : विभागीय अधिसूचना सं०–1840‚ दिनांक–12.05.2021 के संबंध में ।
28 18 Mar 2025ज्ञापांक-699: (शुद्धि पत्र) : विभागीय अधिसूचना सं०–1842‚ दिनांक–12.05.2021 के संबंध में ।
29 11 Mar 2025ज्ञापांक- 612: (शुद्धि पत्र) : विभागीय अधिसूचना में अंकित 2148 के स्थान पर 2145 पढ़ा एवं समझा जाए के संबंध में।
30 10 Mar 2025ज्ञापांक-2810: सुश्री सीमा कुमारी‚ कार्यपालक पदाधिकारियों नगर पंचायत‚ कोआथ के सेवा सम्पुष्ट के संबंध में।
31 06 Mar 2025ज्ञापांक-524: नगर पंचायत महाराजगंज का क्षेत्र विस्तार के संबंध में।
32 05 Mar 2025ज्ञापांक-2511: श्री संतोष कुमार रजक‚ बि०न०से० तत्कालीन कार्यपालक पदाधिकारी‚ नगर परिषद‚ बगहा सम्प्रति कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद्‚ बाढ़ के विरूद्ध संचालित विभागीय कार्यवाही को समाप्त किये जाने के संबंध में।
33 03 Mar 2025ज्ञापांक-481 : औरंगाबाद जिलान्तर्गत जम्होर को नगर पंचायत धोषित करने के संबंध में |
34 03 Mar 2025ज्ञापांक-482 : पूर्वी चम्पारण जिलान्तर्गत मधुबन को नगर पंचायत धोषित करने के संबंध में |
35 25 Feb 2025ज्ञापांक–2138 (A) : कार्यपालक अभियंता (असैनिक) को संविदा के आधार पर निम्न शर्तो के अधीन नियोजित किये जाने के संबंध मे।
36 25 Feb 2025ज्ञापांक–2138: मुख्य अभियंता⁄अधीक्षण अभियंता⁄कार्यपालक अभियंता (असैनिक) को संविदा के आधार पर निम्न शर्तो के अधीन नियोजित किये जाने के संबंध मे।
37 07 Feb 2025ज्ञापांक–1442: 14 सहायक अभियंता (असैनिक) का पुलिस सत्यापन प्राप्त होने के फलस्वरूप नियुक्ति के संबंध में।
38 07 Feb 2025ज्ञापांक–1496: 02 सहायक अभियंता (यांत्रिक) का पुलिस सत्यापन प्राप्त होने के फलस्वरूप नियुक्ति के संबंध में।
39 29 Jan 2025ज्ञापांक-415 : श्री दिनेश पुरी‚ बि०न०से० नगर कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत‚ लौरिया का एक वेतन वृद्धि असंचात्मक प्रभाव से अवरूद्ध करने का दंड दिया एवं संसूचित किये जाने के संबंध में।
40 24 Jan 2025ज्ञापांक-981 : पटना महानगर क्षेत्र प्राधिकार में आधारभूत संरचना विकास शुल्क के संबंध में।
41 14 Jan 2025ज्ञापांक-491ः (शुद्धि पत्र) : विभागीय अधिसूचना सं०–9689‚ दिनांक–13.12.2024 के संबंध में ।
42 10 Jan 2025ज्ञापांक–351: 22 सहायक अभियंता (असैनिक) का पूर्व वृत्त सत्यापन प्राप्त होने की प्रत्याशा में अगले छह माह के लिए इनकी नियुक्ति औपबंधिक रूप से किये जाने के संबंध में।