|
बिहार स्टेट माइनिंग कॉरपोरेषन लि0 द्वारा राज्यान्तर्गत MSME अन्य छोटे उपभोक्ताओं को उचित मूल्य पर कोयले का वितरणः- राज्य सरकार द्वारा राज्य में लघु, मध्यम एवं अन्य उद्योग इकाइयों तथा अन्य छोटे उपभोक्ताओं को उचित मूल्य पर कोयले की आपूर्ति हेतु 31.03.2025 तक के लिए बिहार स्टेट माइनिंग कॉरपोरेषन लि0 द्वारा राज्यान्तर्गत डैडम् एवं अन्य छोटे उपभोक्ताओं को उचित मूल्य पर कोयले का वितरणः- राज्य सरकार द्वारा राज्य में लघु, मध्यम एवं अन्य उद्योग इकाइयों तथा अन्य छोटे उपभोक्ताओं को उचित मूल्य पर कोयले की आपूर्ति हेतु 31.03.2025 तक के लिए बिहार स्टेट माइनिंग कॉरपोरेषन लि0 को SNA(राज्य नामित एजेंसी ) नामित किया गया है।
राज्यान्तर्गत वैसी इकाइयांँ,जिनकी वार्षिक खपत 10,000 मि0 टन तक है एवं कोल इंडिया लि0 या उसकी किसी अनुषांगिक कंपनी के साथ FSA (Fuel Supply Agreement) नहीं है, बिहार स्टेट माइनिंग कॉरपोरेषन लि0 के माध्यम से कोयला खरीद सकती है। बिहार स्टेट माइनिंग कॉरपोरेषन लि0 द्वारा BCCL एवं ECL के साथ FSA किया जाता है एवं कोयले का ई-वितरण तकनीकी सेवा प्रदाता कंपनी Mjunction Service Limited के माध्यम से किया जा रहा है। वर्ष 2022-23 में 1,07,403 मि0 टन कोयले का आवंटन किया गया है। इस हेतु वर्तमान में क्लीनर टेक्नोलॉजी का प्रयोग करने वाली ईंट-भट्ठा इकाइयों को अधिसूचित मूल्य पर कोयले की आपूर्ति कराये जाने की व्यवस्था है।
सूचना एवं प्रोद्यौगिकी का प्रयोगः- खनन विभाग में व्यापक स्तर पर सूचना प्रोद्यौगिकी का प्रयोग किया जा रहा है, जिसके फलस्वरूप राजस्व संग्रहण में अपेक्षित वृद्धि के साथ-साथ अवैध खनन पर प्रभावकारी नियंत्रण स्थापित किया गया है।
नियंत्रण कक्षः- अवैध उत्खनन एवं परिवहन की रोकथाम पर प्रभावी रोक लगाने हेतु मुख्यालय में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। इसके माध्यम से क्षेत्र से प्रतिदिन किये गये कार्रवाई का प्रतिवेदन प्राप्त किया जाता है एवं समीक्षोपरांत आवश्यक निदेश दिये जाते हैं।
जिला खनिज निधि -: खनिज क्षेत्र के विकास के लिए District Mineral Foundation Rules 2018 अधिसूचित किया जा चुका है। इसके तहत् प्रधानमंत्री खनिज क्षेत्र कल्याण योजना (PMKKKY) का कार्यान्वयन कराया जा रहा है। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्धेश्य राज्य के प्रत्येक जिला में दुर्गम एवं सुदूर खनिज क्षेत्रों में रहने वाले व्यक्तियों विशेषकर अनु0 जाति/अनु0 जनजाति एवं कमजोर तथा वंचित वर्ग की आवश्यकताओं/कल्याण को विशेष विकास योजनाओं के माध्यम से पूरा किये जाने के साथ खनिज क्षेत्रों को केन्द्र/राज्य स्थानीय स्कीमों का समागम/सामंजस्य कर आधारभूत संरचना का विकास करना है। इस कोष में माह नवम्बर 2023 तक कुल 137.09 करोड़ रूपये संचयित हैं। सभी जिलों में इस योजना के तहत् माह नवम्बर, 2023 तक राज्यान्तर्गत विभिन्न जिलों द्वारा कुल 188 परियोजनाओं का चयन करते हुए कुल 63.32 करोड़ रूपये की स्वीकृति दी गई है, जिसमें से परियोजनाओं के क्रियान्वयन हेतु कुल 40.28 करोड़ रूपये राषि का व्यय किया जा चुका है।
|