Welcome to the Official Web Site of Bihar
Site Name

Labour Resource Department

Allotments (Employment Wing)

Year:

SlNoDownloadDateWingDescription
1 13 Apr 2020EMPज्ञापांक-01 निदेशालय नियोजनए बिहारए पटना के नियंत्रणाधीन मुख्‍यालय एवं क्षेत्रीय कार्यालयों को आय व्‍ययक मुख्‍य शीर्ष-2230 श्रमए रोजगार और कौशल विकास-02-रोजगार सेवायें-101-रोजगार सेवायें-0004-रोजगार कार्यालय की स्‍थापना (स्‍थापना एवं प्रतिबध्‍द व्‍यय) के अन्‍तर्गत चालू वित्‍तीय वर्ष 2020.21 में बिहार विनियोग (संख्‍या 2) अधिनियम-2020 के द्वारा उपबंधित निधि से चालू वित्‍तीय वर्ष 2020.21 के प्रथम चार माह के व्‍यय के लिए कुल 6,25,31,800/-(छ: करोड पचीस लाख एकतीस हजार आठ सौ) मात्र के निधि का आवंटन।
2 23 Mar 2020LBRज्ञापांक-1024CFMS Software के Budget Allotment Module में जिला पदाधिकारी कार्यालय का नाम दिखलायी नहीं पडने के कारण आवंटन निर्गत करने में आ रही कठिनाईयों के संबंध में।
3 19 Mar 2020LBRज्ञापांक-952मुख्य शीर्ष-2230-श्रम तथा रोजगार-01-श्रम-114-उत्प्रवासी श्रम कल्याण-मांग संख्या-26-उपशीर्ष-0102-अन्तर्राज्यीय प्रवासी मजदूरों के पुर्नवापसी पर व्यय (विपत्र कोड-26-2230011140102) एवं मुख्य-2230-श्रम तथा रोजगार-01-श्रम-789-अनुसूचित जातियों के लिए विशेष घटक योजना-मांग संख्या-26-उपशीर्ष-0103-अन्तर्राज्यीय प्रवासी मजदूरों के पुर्नवापसी पर व्यय (विपत्र कोड-26-2230017890103) के अन्तर्गत CFMS Software से निर्गत किये गये CFMS Order No.-11287 एवं 11288 के संबंध में।
4 17 Mar 2020TRGज्ञापांक-18वित्तीय वर्ष 2019-20 में नया महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान की स्थापना राज्य स्कीम अन्तर्गत महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, बक्सर के परिसर में विद्युत आपूर्ति हेतु 3-फेज विद्युत कनेक्शन एवं 100KVA ट्राॅसफाॅर्मर के अधिष्ठापन हेतु 2,23,905.00 (दो लाख तेइस हजार नौ सौ पाँच रूपये) मात्र का राशि का आवंटन के संबंध में।
5 13 Mar 2020EMPज्ञापांक-14निदेशालय नियोजन, बिहार, पटना के नियंत्रणाधीन मुख्यालय एवं क्षेत्रीय कार्यालयों को आय व्ययक मुख्य शीर्ष-2230 श्रम, रोजगार और कौशल विकास-02-रोजगार सेवायें-101-रोजगार सेवायें-0004-रोजगार कार्यालय की स्थापना (स्थापना एवं प्रतिबद्ध व्यय) के अन्तर्गत चालू वित्तीय वर्ष 2019-20 में बिहार विनियोग (लेखानुदान) अधिनियम-2019 (बिहार अधिनियम-12, 2019) एवं बिहार विनियोग (संख्या-4) अधिनियम 2019 (बिहार अधिनियम-18, 2019) (द्वितीय अनुपूरक) एवं पुनर्विनियोग के द्वारा उपबंधित निधि से चालू वित्तीय वर्ष 2019-20 के शेष अवधि के लिए कुल 89,03,589/- (नवासी लाख तीन हजार पाँच सौ नवासी) मात्र के निधि आवंटन।
6 13 Feb 2020EMPज्ञापांक-13 केन्द्र प्रायोजित स्कीम के तहत वित्तीय वर्ष 2019-20 में “नेशनल कैरियर सर्विस” स्कीम अंतर्गत Mission Mode Project For Interlinking Of Employment के तहत बिहार राज्य के नियोजनालयों के शेष बचे कार्यों के लिएIT Equipment, Job Fair एवं कार्यालयों का Refurbishing, हेतु केन्द्रांश/राज्यांश मद में रू॰ 5,24,59,759/- (रूपये पाँच करोड़ चैबीस लाख उन्सठ हजार सात सौ उन्सठ) मात्र का आवंटन के संबंध में।
7 07 Feb 2020GOVज्ञापांक-05 मुख्य शीर्ष-2230-श्रम तथा रोजगार, उप मुख्य शीर्ष-01-श्रम, लघु शीर्ष-101-औद्योगिक संबंध, उप शीर्ष-0109-कम्प्यूटीकरण एवं आधुनिकीकरण, विषय शीर्ष-5201, मशीनें एवं उपस्कर मांग संख्या-26, के अंतर्गत विपत्र कोड-26-2230011010109 स्कीम कोड-LAB-5229 के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2019-20 में उपबंधित राशि से श्रम संसाधन विभाग, नियोजन, भवन, बेली रोड, पटना के सभी सात तल्लों (भूतल$छः तल्लों) पर CCTV CAMERA अधिष्ठापित करने के लिये कुल 65,59,384 लाख रूपये (पैंसठ लाख उनसठ हजार तीन सौ चैरासी रूपये) मात्र की निधि का आवंटन।
8 21 Jan 2020LBRज्ञापांक-243 मुख्य शीर्ष-2230-श्रम तथा रोजगार-01-श्रम-114-उत्प्रवासी श्रम कल्याण-मांग संख्या-26-उपशीर्ष-0102-अन्तर्राज्यीय प्रवासी मजदूरों के पुर्नवापसी पर व्यय (विपत्र कोड-26-2230011140102) के अन्तर्गत CFMS Software से निर्गत किये गये CFMS Order No.-8861 के संबंध में।
9 15 Jan 2020TRGज्ञापांक-04 राज्य स्कीम अन्तर्गत मैनेजमेन्ट इन्फाॅरमेशन सिस्टम स्कीम के तहत वित्तीय वर्ष 2019-20 में राशि आवंटित करने के संबंध में।
10 09 Jan 2020EMPज्ञापांक-12 विभागीय राज्यादेश संख्या-587 दिनांक 28.06.2019 द्वारा “नियोजन-सह-व्यसायिक मार्गदर्शन कार्यक्रम” स्कीम के स्वीकृति के उपरांत निदेशालय नियोजन के आवंटनादेश संख्या 08 दिनांक 13.12.2019 द्वारा निर्गत वित्तीय वर्ष 2019-20 में शेष अवधि के व्यय संलग्न विवरणी के स्तम्भ 4 (।) में अंकित रूपये रू॰ 5,24,650/- रूपये (पाँच लाख चैबिस हजार छः सौ पचास) मात्र के स्थान पर रू॰ 2,99,800/- रूपये (दो लाख निन्यानवे हजार आठ सौ) मात्र एवं स्तम्भ 5(ठ) में अंकित रू॰ 1,75,000/- रूपये (एक लाख पचहत्तर हजार) के स्थान पर रू॰ 1,00,000/-रूपये (एक लाख) मात्र अर्थात् संलग्न विवरणी के स्तम्भ 4 (।) एवं 6 (ठ) के अनुसार कुल रूपये रू॰ 3,99,800/- रूपये (तीन लाख निन्यानवे हजार आठ सौ) मात्र वित्त विभागीय पत्रांक-10065/वि॰ दिनांक 17.12.2019 तदनुसार श्रम संसाधन विभाग, बिहार, पटना के ज्ञापांक-2993 दिनांक 20.12.2019 में निहित आदेश के आलोक में संशोधित आवंटन दिया जाने के संबंध में।
11 08 Jan 2020EMPज्ञापांक-11निदेशालय नियोजन, बिहार, पटना के नियंत्रणाधीन मुख्यालय एवं क्षेत्रीय कार्यालयों को आय व्ययक मुख्य शीर्ष-2230-श्रम, रोजगार कौशल विकास-02-रोजगार सेवायें-101-रोजगार सेवायें-0004-रोजगार कार्यालय की स्थापना (स्थापना एवं प्रतिबद्ध व्यय) के अन्तर्गत चालू वित्तीय वर्ष 2019-20 में बिहार विनियोग (लेखानुदान) अधिनियम-2019 (बिहार अधिनियम-12, 2019) एवं बिहार विनियोग (संख्या-4) अधिनियम 2019 (बिहार अधिनियम-18, 2019) (द्वितीय अनुपूरक) के द्वारा उपबंधित निधि से चालू वित्तीय वर्ष 2019-20 के शेष अवधि के लिए कुल 3,53,59,881/- (तीन करोड़ तिरेपन लाख उनसठ हजार आठ सौ एकासी) मात्र के निधि का आवंटन।
12 08 Jan 2020LBRज्ञापांक-71 CFMS Software के Budget Allotment Module में जिला पदाधिकारी कार्यालय का नाम दिखलायी नहीं पड़ने के कारण आवंटन निर्गत करने में आ रही कठिनाईयों के संबंध में।
13 03 Jan 2020EMPज्ञापांक-10 विभागीय राज्यादेश संख्या-585 दिनांक 28.06.2019 द्वारा “नियोजन सेवा हेतु ई॰ प्रोसेस” स्कीम के स्वीकृति के उपरांत निदेशालय नियोजन के आवंटनादेश संख्या 06 दिनांक 13.12.2019 द्वारा निर्गत वित्तीय वर्ष 2019-20 में शेष अवधि के व्यय हेतु रू॰ 53,60,000/- रूपये (तिरेपन लाख साठ हजार) मात्र निधि का आवंटन के स्थापन पर अब वित्त विभागीय पत्रांक-10065/वि॰ दिनांक 17.12.2019 तदनुसार श्रम संसाधन विभाग, बिहार, पटनाउ के ज्ञापांक-2993 दिनांक 20.12.2019 के अनुसार रू॰ 41,60,000/- रूपये (इक्तालिस लाख साठ हजार) मात्र संलग्न विवरणी के अनुसार संशोधित आवंटन दिये जाने के संबंध में।
14 03 Jan 2020EMPज्ञापांक-09विभागीय राज्यादेश संख्या-586 दिनांक 28.06.2019 द्वारा “नियोजन सेवा हेतु ई॰ प्रोसेस” स्कीम के स्वीकृति के उपरांत निदेशालय नियोजन के आवंटनादेश संख्या 07 दिनांक 13.12.2019 द्वारा निर्गत वित्तीय वर्ष 2019-20 में शेष अवधि के व्यय हेतु रू॰ 3,50,000/- रूपये (तीन लाख पचास हजार) मात्र निधि का आवंटन के स्थापन पर अब वित्त विभागीय पत्रांक-10065/वि॰ दिनांक 17.12.2019 तदनुसार श्रम संसाधन विभाग, बिहार, पटनाउ के ज्ञापांक-2993 दिनांक 20.12.2019 के अनुसार रू॰ 2,00,000/- रूपये (दो लाख) मात्र संलग्न विवरणी के अनुसार संशोधित आवंटन दिये जाने के संबंध में।