Welcome to the Official Web Site of Bihar
Site Name

Animal and Fisheries Resources Department

Fisheries Office Orders

Year:

SlNoFile UploadDateDescription
1 08 Jul 2025ज्ञापांक 3039 :पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के अंतर्गत बिहार कोसी बेसिन विकास परियोजना (BKBDP) के समापन उपरांत परिचालित पन्द्रह कृषक उत्पादक कंपनी (FPC) एवं प्रस्तावित गोट फेडेरेशन के गठन एवं विभाग स्तर पर प्रस्तावित पी०एम०यू० के सुचारू एवं सुगम संचालन हेतु नोडल पदाधिकारी के रूप में अपने कार्यों के अतिरिक्त श्री उमेश कुमार रंजन, उप मत्स्य निदेशक (सांख्यिकी एवं विपणन), मत्स्य निदेशालय, बिहार को नामित किया जाता है।
2 07 Jul 2025ज्ञापांक 2742:दिनांक-12.07.2025 को राष्ट्रीय मत्स्य पालक दिवस, 2025 के अवसर पर एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन बामेती सभागार पटना में आयोजित किया जा रहा है। मत्स्य निदेशालय एवं अधिनस्थ कार्यालय के सभी निम्न नामित पदाधिकारी / कर्मचारीगण उक्त कार्यक्रम में भाग लेकर सफल आयोजन हेतु 08:00 बजे पूर्वाह्न से बामेती परिसर, पटना में उपस्थित रहकर अपेक्षित सहयोग प्रदान करेंगे। साथ हीं दिनांक 11.07.2025 को बामेती परिसर में सभी संबंधित पदाधिकारी उपस्थित होकर कार्यक्रम की पूर्व तैयारी, प्रबंधन इत्यादि की व्यवस्था के संबंध में बामेती के संबंधित पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु वांछित व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने के संबंध में |
3 03 Jul 2025ज्ञापांक 2698:शुद्धि पत्र- मत्स्य निदेशालय आदेश संख्या 2316 दिनांक 26.05.2025 के क्रमांक-20 पर अंकित श्री दिनेश पंडित के स्थान पर श्री दिनेश कुमार पढ़ा जाय। उक्त आदेश की शेष कंडिकाएँ यथावत रहेंगी।
4 27 Jun 2025ज्ञापांक 2641:मत्स्य निदेशालय अन्तर्गत BIOMETRIC ATTENDANCE संबंधित कार्यों के निष्पादन हेतु श्री पवन कुमार पासवान, उप मत्स्य निदेशक (रा०प०ई०) सम्प्रति अतिरिक्त प्रभार संयुक्त मत्स्य निदेशक (मु०), मत्स्य निदेशालय, बिहार, पटना को नोडल पदाधिकारी नामित किया जाता है। इससे संबंधित पूर्व में निर्गत आदेश को इस हद तक संशोधित किया जाता है।
5 09 Jun 2025ज्ञापांक 2464:पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग (मत्स्य निदेशालय) के अधिसूचना संख्या 36 दिनांक 16.01.2024 एवं सामान्य प्रशासन विभाग के अधिसूचना संख्या 19300 दिनांक 13.10.2023 के आलोक में अस्थायी स्थानापन्न कार्यकारी व्यवस्था नियमावली, 2023 के क्रम में गठित विभागीय स्क्रीनिंग समिति की दिनांक 09.06.2025 को आयोजित बैठक की अनुशंसा के आलोक में पूर्णतः अस्थायी स्थानापन्न कार्यकारी व्यवस्था के तहत बिहार मत्स्य लिपिकीय संवर्ग के निम्नांकित प्रधान लिपिकों को सहायक प्रशासी पदाधिकारी के पद पर उसके विहित वेतनमान (वेतन स्तर-7) सहित, अस्थायी स्थानापन्न कार्यकारी प्रभार प्रदान किये जाने के संबंध में|
6 26 May 2025ज्ञापांक 2316:मत्स्य निदेशालय एवं अधीनस्थ कार्यालयों तथा ग्रामीण कार्य विभाग से पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग में प्रतिनियुक्त कनीय अभियंताओं को प्रशासनिक दृष्टिकोण से कार्यहित में स्थानांतरित करते हुए स्तम्भ-5 में अंकित कार्यालयों के अधीन पदस्थापित किये जाने के संबंध में
7 15 May 2025ज्ञापांक 2038: श्री अशोक कुमार सिंह तत्कालीन कनीय अभियंता (सम्प्रति सहायक अभियंता, मत्स्य निदेशालय, बिहार, पटना) के संबंध में।
8 13 May 2025ज्ञापांक 1948(नि०) :पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग (मत्स्य) बिहार के अधीन विभागीय स्वीकृत्यादेश संख्या 25 दिनांक 31.03.2010 द्वारा मत्स्य निदेशालय का पुनर्गठन योजनान्तर्गत स्थापित डाटा बेस -सह- सूचना केन्द्र में सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी के रिक्त पद पर संविदा के आधार पर चयनित निम्नांकित अभ्यर्थी के द्वारा एकरारनामा करने के संबंध में |
9 22 Apr 2025ज्ञापांक 1643: मत्स्य निदेशालय बिहार पटना का पत्रांक 1670 दिनांक 12.09.2024 के द्वारा मत्स्य निदेशालय, बिहार, पटना के अधीन डाटा बेस - सह- सूचना केंद्र में संविदा के आधार पर सूचना एवं जनसपर्क पदाधिकारी के पद पर नियोजन हेतु दिनांक 22.04.2025 को आहुत साक्षात्कार के उपरांत विज्ञापन में प्रकाशित शर्तों के अनुरूप MBA (वित्त) स्नातकोत्तर में कुल प्राप्तांक का प्रतिशत एवं साक्षात्कार में प्राप्त अंको के आधार पर श्री अविनाश कुमार सिंह, पिता श्री अरविंद कुमार सिंह का चयन सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी (संविदा) के पद पर किया गया है।
10 08 Apr 2025ज्ञापांक 1452:पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग (मत्स्य निदेशालय) के अधिसूचना संख्या 36 दिनांक 16.01.2024 एवं सामान्य प्रशासन विभाग के अधिसूचना संख्या 19300 दिनांक 13.10.2023 के आलोक में अस्थायी स्थानापन्न कार्यकारी व्यवस्था नियमावली, 2023 के क्रम में गठित विभागीय स्क्रीनिंग समिति की दिनांक 08.04.2025 को आयोजित बैठक की अनुशंसा के आलोक में पूर्णतः अस्थायी स्थानापन्न कार्यकारी व्यवस्था के तहत बिहार मत्स्य लिपिकीय संवर्ग के निम्नांकित उच्च वर्गीय लिपिकों को प्रधान लिपिक के पद पर उसके विहित वेतनमान (वेतन स्तर-6) सहित, अस्थायी स्थानापन्न कार्यकारी प्रभार प्रदान किये जाने के संबंध में।
11 31 Jan 2025ज्ञापांक 603: पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग (मत्स्य निदेशालय) के अधिसूचना संख्या 36 दिनांक 16.01.2024 एवं सामान्य प्रशासन विभाग के अधिसूचना संख्या 19300 दिनांक 13.10.2023 के आलोक में अस्थायी स्थानापन्न कार्यकारी व्यवस्था नियमावली, 2023 के क्रम में गठित विभागीय स्क्रीनिंग समिति की दिनांक 30.01.2025 को आयोजित बैठक की अनुशंसा के आलोक में पूर्णतः अस्थायी स्थानापन्न कार्यकारी व्यवस्था के तहत बिहार मत्स्य लिपिकीय संवर्ग के निम्नांकित निम्न वर्गीय लिपिक को उच्च वर्गीय लिपिक के पद पर उसके विहित वेतनमान (वेतन स्तर-4) सहित, अस्थायी स्थानापन्न कार्यकारी प्रभार प्रदान किये जाने के संबंध में।
12 31 Jan 2025ज्ञापांक 604:पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग (मत्स्य निदेशालय) के अधिसूचना संख्या 36 दिनांक 16.01.2024 एवं सामान्य प्रशासन विभाग के अधिसूचना संख्या 19300 दिनांक 13.10.2023 के आलोक में अस्थायी स्थानापन्न कार्यकारी व्यवस्था नियमावली, 2023 के क्रम में गठित विभागीय स्क्रीनिंग समिति की दिनांक 30.01.2025 को आयोजित बैठक की अनुशंसा के आलोक में पूर्णतः अस्थायी स्थानापन्न कार्यकारी व्यवस्था के तहत बिहार मत्स्य लिपिकीय संवर्ग के निम्नांकित उच्च वर्गीय लिपिकों को प्रधान लिपिक के पद पर उसके विहित वेतनमान (वेतन स्तर-6) सहित, अस्थायी स्थानापन्न कार्यकारी प्रभार प्रदान किया जाता है।