Welcome to the Official Web Site of Bihar
Site Name

Public Health Engineering Department

Circular

Year:

SlNoDownloadDateSubject
1 17 Jul 2025श्री डेविड कुमार चतुर्वेदी, अधीक्षण अभियंता (असैनिक), लोक स्वास्थ्य रूपांकण एवं योजना अंचल सं0-4, पटना को अपने कार्यों एवं दायित्वों के अतिरिक्त सचिव, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, बिहार, पटना के (OSD) के रूप में कार्य करने हेतु प्राधिकृत करने के संबंध में
2 14 Jul 2025वर्त्तमान में सीतामढ़ी, मधुबनी एवं दरभंगा जिला अंतर्गत कतिपय पंचायतों में भू-गर्भीय जल स्तर गिरने की सूचना प्राप्त होने एवं सुखाड़ की स्थिति उत्पन्न होने की संभावना के मद्देनजर लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, बिहार के अंतर्गत लोक स्वास्थ्य प्रमंडल, सीतामढ़ी, मधुबनी, दरभंगा एवं झंझारपुर में विभागीय कार्यों के ससमय निष्पादन के लिए कार्यहित में निम्नलिखित पदाधिकारियों को स्तंभ-3 में अंकित स्थान पर अगले आदेश तक के लिए सम्बद्ध किया जाता है
3 19 Mar 2025लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, बिहार, पटना के अंतर्गत सरकार के स्तर पर तथा विभागाध्यक्ष के स्तर पर कार्यों के बंटवारे एवं संचिकाओं के उपस्थापन की प्रक्रिया के संबंध में