Welcome to the Official Web Site of Bihar
Site Name

Minority Welfare Department

Approvals

Year:

SlNoFile UploadDateDescription
1 19 Jun 2025पत्रांक-172 मुख्यमंत्री विधार्थी प्रोत्साहन योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2025-26 में सभी जिलों को कुल 3998.75 लाख रुपये मात्र आवंटन के संबंध में|
2 16 Jun 2025पत्रांक-165 बिहार राज्य हज समिति, पटना को वित्तीय वर्ष 2025-26 में सहायक अनुदान गैर वेतन मद से 35,00,000/- मात्र की निकासी एवं व्यय की स्वीकृति|
3 09 Jun 2025पत्रांक-158 बिहार राज्य अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय योजना अंतर्गत बक्सर जिलान्तर्गत में 560 आवासन क्षमता वाले अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय के भवन निर्माण हेतु केन्द्रीय लोक निर्माण विभाग के कुर्सी क्षत्रफल दर-2023 पर तकनीकी अनुमोदित प्राक्कलन की राशि 5337.56 लाख रुपये मात्र की प्रशासनिक स्वीकृति के आलोक में वित्तीय वर्ष 2025-26 में राशि 1000.00 लाख मात्र की निकासी एवं अंतरण की स्वीकृति|
4 09 Jun 2025पत्रांक-157 बिहार राज्य अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय योजना अंतर्गत रोहतास (सासाराम) जिलान्तर्गत में 560 आवासन क्षमता वाले अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय के भवन निर्माण हेतु तकनीकी अनुमोदित प्राक्कलन की राशि 5613.68 लाख रुपये मात्र की प्रशासनिक स्वीकृति के आलोक में वित्तीय वर्ष 2025-26 में राशि 1000.00 लाख मात्र की निकासी एवं अंतरण की स्वीकृति|
5 06 Jun 2025पत्रांक-148 बिहार राज्य अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय योजना अंतर्गत गया जिलान्तर्गत अंचल-गया सदर में 560 आवासन क्षमता वाले अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय के भवन निर्माण हेतु तकनीकी अनुमोदित प्राक्कलन की राशि 5845.18 लाख रुपये मात्र की प्रशासनिक स्वीकृति के आलोक में वित्तीय वर्ष 2025-26 में राशि 1000.00 लाख मात्र की निकासी एवं अंतरण की स्वीकृति|
6 23 May 2025पत्रांक- 107 प्रधान मंत्री जन विकास कार्यक्रम योजनान्तर्गत जिला पश्चिम चम्पारण के प्रखण्ड सिकटा में स्वीकृत योजना-Construction of Additional Primary Health center (APHC) at Jagnathpur के क्रियान्वयन हेतु विशेष राज्यांश मद में रु 22.118 लाख मात्र की राशि की स्वीकृति|
7 23 May 2025पत्रांक-109 बिहार राज्य अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय योजना अंतर्गत नालंदा जिलान्तर्गत अंचल-बिहारशरीफ, मौजा- देवीसराय में 560 आवासन क्षमता वाले अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय के भवन निर्माण हेतु तकनीकी अनुमोदित प्राक्कलन की राशि 5661.03 लाख रुपये मात्र की प्रशासनिक स्वीकृति के आलोक में वित्तीय वर्ष 2025-26 में राशि 2000.00 लाख मात्र की निकासी एवं अंतरण की स्वीकृति|
8 23 May 2025पत्रांक-108 बिहार राज्य अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय योजना अंतर्गत कैमूर जिलान्तर्गत अंचल-चैनपुर, मौजा- नौधरा में 560 आवासन क्षमता वाले अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय के भवन निर्माण हेतु तकनीकी अनुमोदित प्राक्कलन की राशि 5817.99 लाख रुपये मात्र की प्रशासनिक स्वीकृति के आलोक में वित्तीय वर्ष 2025-26 में राशि 2000.00 लाख मात्र की निकासी एवं अंतरण की स्वीकृति|
9 23 May 2025पत्रांक-106 बिहार राज्य अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय योजना अंतर्गत भागलपुर जिलान्तर्गत अंचल-गोरड़ीह, मौजा-अजीजपुर पिथना में 560 आवासन क्षमता वाले अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय के भवन निर्माण हेतु तकनीकी अनुमोदित प्राक्कलन की राशि 5632.60 लाख रुपये मात्र की प्रशासनिक स्वीकृति के आलोक में वित्तीय वर्ष 2025-26 में राशि 1000.00 लाख मात्र की निकासी एवं अंतरण की स्वीकृति|
10 23 May 2025पत्रांक-105 बिहार राज्य अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय योजना अंतर्गत गोपालगंज जिलान्तर्गत अंचल-मांझा में 560 आवासन क्षमता वाले अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय के भवन निर्माण हेतु तकनीकी अनुमोदित प्राक्कलन की राशि 5600.74 लाख रुपये मात्र की प्रशासनिक स्वीकृति के आलोक में वित्तीय वर्ष 2025-26 में राशि 1000.00 लाख मात्र की निकासी एवं अंतरण की स्वीकृति|
11 14 May 2025पत्रांक-86 वित्तीय वर्ष 2025-26 में बिहार राज्य मदरसा सुद्र्धिकरण योजना अंतर्गत मदरसा इस्लाहुल मुस्लेमीन पूर्णिया में 04 वर्ग कक्ष, 04 शौचालय, एवं चहारदीवारी का निर्माण कार्य हेतु प्राक्कलित राशि 65.93 लाख मात्र की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान करते हुए 10.00 लाख मात्र का आवंटन एवं निकासी के संबंध में।
12 14 May 2025पत्रांक-83 वित्तीय वर्ष 2025-26 में बिहार राज्य मदरसा सुद्र्धिकरण योजना अंतर्गत मदरसा हिमायतुल इस्लाम शेखपूरा में 04 वर्ग कक्ष, बारामदा, 06 शौचालय, 01 चापाकल बोरिंग एवं चहारदीवारी का निर्माण कार्य हेतु प्राक्कलित राशि 96.55 लाख मात्र की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान करते हुए 20.00 लाख मात्र का आवंटन एवं निकासी के संबंध में।
13 14 May 2025पत्रांक-82 वित्तीय वर्ष 2025-26 में बिहार राज्य मदरसा सुद्र्धिकरण योजना अंतर्गत मदरसा महरुल इस्लाम पूर्णिया में 08 वर्ग कक्ष, चहारदीवारी, बालिका शौचालय, बेंच-डेस्क, चापाकल का निर्माण कार्य हेतु प्राक्कलित राशि 130.95 लाख मात्र की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान करते हुए 30.00 लाख मात्र का आवंटन एवं निकासी के संबंध में।
14 14 May 2025पत्रांक-81 वित्तीय वर्ष 2025-26 में बिहार राज्य मदरसा सुद्र्धिकरण योजना अंतर्गत मदरसा मदरसतुल बनात समस्तीपुर में 08 वर्ग कक्ष, 01 कार्यालय कक्ष, 01 रसोई घर, बोरिंग, टंकी, बिजली वायरिंग, बेंचटेबल, खेलकूद की सामग्री का निर्माण कार्य हेतु प्राक्कलित राशि 118.20 लाख मात्र की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान करते हुए 25.00 लाख मात्र का आवंटन एवं निकासी के संबंध में।
15 14 May 2025पत्रांक-80 वित्तीय वर्ष 2025-26 में बिहार राज्य मदरसा सुद्र्धिकरण योजना अंतर्गत मदरसा इस्लामिया समस्तीपुर में 08 वर्ग कक्ष, 01 कार्यालय कक्ष, विधुतीकरण, जलापूर्ति अधिष्ठापन, 04 शौचालय का निर्माण कार्य हेतु प्राक्कलित राशि 118.14 लाख मात्र की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान करते हुए 30.00 लाख मात्र का आवंटन एवं निकासी के संबंध में।
16 14 May 2025पत्रांक-79 वित्तीय वर्ष 2025-26 में बिहार राज्य मदरसा सुद्र्धिकरण योजना अंतर्गत मदरसा आलिया सिद्दीकिया पूर्णिया के 03 वर्ग कक्ष एवं शौचालय का निर्माण कार्य हेतु प्राक्कलित राशि 33.46 लाख मात्र की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान करते हुए 5.00 लाख मात्र का आवंटन एवं निकासी के संबंध में।
17 14 May 2025पत्रांक-78 बिहार राज्य वक्फ विकास योजना अंतर्गत वक्फ इस्टेट संख्या-2793, कदवा जिला कटिहार की भूमि पर G+3 बहुउदेशीय भवन के निर्माण कार्य हेतु कार्यकारी एजेंसी बिहार राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड पटना द्वारा प्राप्त केन्द्रीय लोक निर्माण विभाग के कुर्सी क्षेत्रफल दर 2023 के आधार पर मॉडल प्राक्कलन तैयार किया गया है, जिसकी प्राक्कलित राशि 1233.84 लाख रुपये मात्र की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान करते हुए राशि 600.00 लाख मात्र की निकासी एवं आवंटन की स्वीकृति के संबंध में।
18 14 May 2025पत्रांक-76 वित्तीय वर्ष 2025-26 में बिहार राज्य मदरसा सुद्र्धिकरण योजना अंतर्गत मदरसा खलीलुल उलूम, किशनगंज के मदरसे में 06 वर्ग कक्ष, 01 कार्यालय कक्ष, 01 रसोई घर, 02 शौचालय, 310 फीट चारदीवारी के निर्माण कार्य हेतु प्राक्कलित राशि 166.16 लाख मात्र की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान करते हुए 40.00 लाख मात्र का आवंटन एवं निकासी के संबंध में।
19 14 May 2025पत्रांक-85 वित्तीय वर्ष 2025-26 में बिहार राज्य मदरसा सुद्र्धिकरण योजना अंतर्गत मदरसा इस्मिलामिया एकेडमी, सिरसिया, प्रखण्ड हसनपुर जिला समस्तीपुर में 10 वर्ग कक्ष, 01 कार्यालय कक्ष, 01 पुस्तकालय, 01 शिक्षक रूम, 01 रसोई घर, शौचालय (बालक-बालिका हेतु अलग-अलग) का निर्माण कार्य हेतु प्राक्कलित राशि 181.04 लाख मात्र की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान करते हुए 45.00 लाख मात्र का आवंटन एवं निकासी के संबंध में।
20 13 May 2025पत्रांक-71 वित्तीय वर्ष 2025-26 में बिहार राज्य मदरसा सुद्र्धिकरण योजना अंतर्गत मदरसा रिफाहुल मुस्लेमीन, रजवीनगर, इकड़ा कुम्हिया, लोहागढ़ा हाट, किशनगंज में 08 वर्ग कक्ष, 01 कार्यालय कक्ष, 01 रसोई घर, 01 शौचालय, 414 फीट चारदीवारी, सीढ़ी का निर्माण कार्य हेतु प्राक्कलित राशि 177.93 लाख मात्र की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान करते हुए 45.00 लाख मात्र का आवंटन एवं निकासी के संबंध में।
21 13 May 2025पत्रांक-70 वित्तीय वर्ष 2025-26 में बिहार राज्य मदरसा सुद्र्धिकरण योजना अंतर्गत मदरसा इस्लामिया तरियामा, सिमरी बख्तियारपुर, जिला सहरसा में 04 वर्ग कक्ष, कार्यालय कक्ष, शौचालय, शुद्ध पेयजल एवं सौर उर्जा का निर्माण कार्य हेतु प्राक्कलित राशि 1,80,68,000/- लाख मात्र की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान करते हुए 45,17,000 लाख मात्र का आवंटन एवं निकासी के संबंध में।
22 28 Apr 2025पत्रांक-35 वित्तीय वर्ष 2025-26 में राज्य योजना अंतर्गत मदरसा सुद्र्धिकरण योजना अंतर्गत मदरसा कादरिया अनवारुल उलूम, सरबेला, बनमा, इटहरी, जिला- सहरसा में 08 वर्ग कक्ष, कार्यालय कक्ष, मीटिंग हाल, कम्प्यूटर रूम, शौचालय, भोजन कक्ष, सौर उर्जा एवं शुद्ध पेयजल के निर्माण कार्य हेतु प्राक्कलित राशि 2,29,55,000/- रुपये मात्र की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान करते हुए 57,38,750/- रुपये मात्र का आवंटन एवं निकासी के संबंध में।
23 22 Apr 2025पत्रांक-27 वित्तीय वर्ष 2025-26 में राज्य योजना अंतर्गत मदरसा सुद्र्धिकरण योजना अंतर्गत बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड, पटना के अधीन माध्यमिक अथवा उससे उच्च स्तर के संचालित अराजकीय प्रस्वीकृत अनुदानित 75 मदरसों में Empowering Madarsa Education through virtual teaching and science learning project हेतु प्राक्कलित राशि 2,97,58,336/- रुपये मात्र की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान करते हुए 2,97,58,336/- रुपये मात्र का आवंटन एवं निकासी के संबंध में।
24 16 Apr 2025पत्रांक-13 बिहार राज्य हज समिति, पटना को वित्तीय वर्ष 2025-26में सहायक अनुदान गैर वेतन मद से 35,00,000/- मात्र की निकासी एवं व्यय की स्वीकृति।
25 24 Jan 2025पत्रांक- 572 प्रधान मंत्री जन विकास कार्यक्रम (पूर्व में MSDP) योजनान्तर्गत 86वी प्राधिकृत समिति में स्वीकृत स्वस्थ उपकेंद्र धतिवना, प्रखण्ड- थावे, जिला-गोपालगंज (01 इकाई) के भवन निर्माण हेतु द्वितीय क़िस्त केन्द्रांश मद की कुल राशि रु 8.82375 लाख मात्र तथा समानुपातिक द्वितीय क़िस्त राज्यांश मद की कुल राशि रु 2.94125 लाख मात्र अर्थात कुल रु 11.765 लाख के आवंटन की स्वीकृति|
26 24 Jan 2025पत्रांक- 570 प्रधान मंत्री जन विकास कार्यक्रम (पूर्व में MSDP) योजनान्तर्गत 14वी प्राधिकृत समिति में स्वीकृत अतिरिक्त प्राथमिक स्वस्थ केंद्र, बेला प्रखण्ड नरकटिया, जिला पूर्वी चम्पारण (01 इकाई) के भवन निर्माण हेतु द्वितीय क़िस्त केन्द्रांश मद की कुल राशि रु 37.293 लाख मात्र तथा समानुपातिक द्वितीय क़िस्त राज्यांश मद की कुल राशि रु 24.862 लाख मात्र अर्थात कुल रु 62.155 लाख के आवंटन की स्वीकृति|
27 24 Jan 2025पत्रांक- 569 प्रधान मंत्री जन विकास कार्यक्रम (पूर्व में MSDP) योजनान्तर्गत 86वी प्राधिकृत समिति में स्वीकृत अतिरिक्त प्राथमिक स्वस्थ केंद्र, माघोहाट रानी एवं बुआलदाह, कोचाधामन प्रखण्ड, जिला किशनगंज में 02 इकाई एवं अतिरिक्त प्राथमिक स्वस्थ केंद्र, कालपीर, टेढ़ागाँछ प्रखण्ड, जिला- किशनगंज में 01 इकाई के भवन निर्माण हेतु विशेष राज्यांश के रूप में क्रमशः रु 38.52884 लाख एवं रु 18.99 लाख अर्थात कुल रु 57.51884 के व्यय पर सहमति प्रदान करते हुए निकासी एवं आवंटन की स्वीकृति|
28 13 Jan 2025पत्रांक-534 बिहार राज्य अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय योजना अंतर्गत सिवान जिलान्तर्गत ज़िरादोई, अंचल अंतर्गत मौजा-भौसाखाल में 560 आवासन क्षमता वाले अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय के भवन निर्माण हेतु केंद्र लोक निर्माण विभाग के कुर्सी क्षेत्रफल दर-2023 पर तकनीकी अनुमोदित प्राक्कलन की राशि 5849.18 लाख रुपये मात्र की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान करते हुए वित्तीय वर्ष 2024-25 में राशि 1500 लाख मात्र की निकासी एवं अंतरण की स्वीकृति।
29 13 Jan 2025पत्रांक-533 बिहार राज्य अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय योजना अंतर्गत पूर्वी चम्पारण (मोतिहारी) जिलान्तर्गत सुगौली, अंचल अंतर्गत मौजा-मंसिघा में 560 आवासन क्षमता वाले अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय के भवन निर्माण हेतु केंद्र लोक निर्माण विभाग के कुर्सी क्षेत्रफल दर-2023 पर तकनीकी अनुमोदित प्राक्कलन की राशि 5983.43 लाख रुपये मात्र की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान करते हुए वित्तीय वर्ष 2024-25 में राशि 1500 लाख मात्र की निकासी एवं अंतरण की स्वीकृति।
30 13 Jan 2025पत्रांक-532 बिहार राज्य वक्फ विकास (सुरक्षा तथा संवर्धन) योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में दरगाह हजरत मखदुम सैयद शाह सुल्तान अहमद चरमपोश वक्फ इस्टेट संख्या-2931 चिश्तियाना, बिहारशरीफ, जिला नालन्दा के सोन्द्रीकरण एवं चहारदिवारी निर्माण कार्य हेतु कार्यकारी एजेंसी बिहार राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड पटना द्वारा प्राप्त तकनीकी अनुमोदित प्राक्कलन की राशि 39.56 लाख रुपये मात्र की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान करते हुए राशि 20.00 लाख मात्र की निकासी एवं आवंटन की स्वीकृति।
31 10 Jan 2025पत्रांक-531 अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा राज्य के अल्पसंख्यक बाहुल्य जिलों एवं अल्पसंख्यक बाहुल्य चिन्हित प्रखंडों/ नगर निकायों में अल्पसंख्यक संवाद एवं अल्पसंख्यक छात्रावास में अभिवावक संगोष्ठी कार्यक्रम के संचालन एवं क्रियावयन हेतु रु 1100.00 लाख मात्र की प्रशासनिक स्वीकृति एवं उक्त राशि वित्तीय वर्ष 2024-25 में बिहार राज्य अल्पसंख्यक वित्तीय निगम, पटना के माध्यम से संबंधित जिलों के जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी को आवश्यकतानुसार राशि विमुक्ति के संबंध में|
32 08 Jan 2025पत्रांक- 523 प्रधान मंत्री जन विकास कार्यक्रम (पूर्व में MSDP) योजनान्तर्गत 91वी प्राधिकृत समिति में स्वीकृत सामुदायिक स्वस्थ केंद्र, चेहराकला, जिला वैशाली में कुल 01 इकाई के भवन निर्माण हेतु द्वितीय क़िस्त केन्द्रांश मद की कुल राशि 1,32,52,000/- एवं समानुपातिक द्वितीय क़िस्त राज्यांश मद की कुल राशि 44,17,500/- मात्र अर्थात कुल 1,76,69,500/- मात्र की निकासी एवं आवंटन की स्वीकृति|
33 08 Jan 2025पत्रांक-518 बिहार राज्य अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय योजना अंतर्गत कटिहार जिलान्तर्गत अंचल- कटिहार के मौजा- सिरनियाँ वक्फ की भूमि पर 560 आवासन क्षमता वाले अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय के भवन निर्माण हेतु तकनीकी अनुमोदित प्राक्कलन की राशि 5717.51 लाख रुपये मात्र की प्रशासनिक स्वीकृति के आलोक में वित्तीय वर्ष 2024-25 में राशि 500 लाख मात्र की निकासी एवं अंतरण की स्वीकृति।
34 03 Jan 2025पत्रांक-511 बिहार राज्य अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय योजना अंतर्गत नालंदा जिला अंतर्गत अंचल-बिहारशरीफ, के मौजा-देवीसराय में 560 आवासन क्षमता वाले अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय के भवन निर्माण हेतु तकनीकी अनुमोदित प्राक्कलन की राशि रु 5661.03 लाख रुपये मात्र की प्रशासनिक स्वीकृति के आलोक में वित्तीय वर्ष 2024-25 में राशि रु 500.00 लाख मात्र की निकासी एवं अंतरण की स्वीकृति।
35 03 Jan 2025पत्रांक-510 बिहार राज्य अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय योजना अंतर्गत जमुई जिला अंतर्गत अंचल-खैरा, के मौजा-बानपुर में 560 आवासन क्षमता वाले अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय के भवन निर्माण हेतु तकनीकी अनुमोदित स्थूल प्राक्कलन की राशि रु 5591.67 लाख रुपये मात्र की प्रशासनिक स्वीकृति के आलोक में वित्तीय वर्ष 2024-25 में राशि रु 500.00 लाख मात्र की निकासी एवं अंतरण की स्वीकृति।
36 03 Jan 2025पत्रांक-509 बिहार राज्य अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय योजना अंतर्गत कैमूर जिला के अंचल अंतर्गत मौजा-नौधरा में 560 आवासन क्षमता वाले अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय के भवन निर्माण हेतु तकनीकी अनुमोदित प्राक्कलन की राशि रु 5817.99 लाख रुपये मात्र की प्रशासनिक स्वीकृति के आलोक में वित्तीय वर्ष 2024-25 में राशि रु 500.00 लाख मात्र की निकासी एवं अंतरण की स्वीकृति।