|
विधि विभाग के अंतर्गत विभिन्न प्रशाखाओं में होने वाले कार्य:-
1. प्रशाखा-ए-एडमिनिस्टेªशन आफ जस्टिस
1. विशेष न्यायालय का गठन,
2. असमय कारा मुक्ति,
3. दण्ड के स्थान पर जुर्माना की स्वीकृति एवं अन्य कार्य,
4. न्यायालय भवनों एवं न्यायालयों का सृजन,
5. साक्ष्य एवं शपथ,
6. न्यायिक पदाधिकारियों का क्षेत्राधिकार,
7. अवारागर्दी/निर्वसीयत सम्पत्ति,
8. न्यायिक प्रपत्र, राज्य विधि रिपोर्ट तथा सरकार एवं जनता को उन रिपोर्टो की आपूर्ति,
9. अधिवक्ता कल्याण/अधिवक्ता लिपिक कल्याण,
10. विदेशी नागरिको का मामला,
11. नोटिस, सम्मन/दिवालीयापन और शोधन क्षमता,
12. मानवाधिकार से संबंधित कार्य,
13. अपराधी, पागल, राजनैतिक कैदियों को क्षमा, प्रार्थना-पत्र तथा उनके दण्डादेश की (दंड प्रक्रिया संहिता की धारा-432/433/433।/संविधान की धारा-161 के अधीन) छूट या स्थगन,
14. राज्य सभा तथा लोक सभा प्रश्नादि का कार्य,
15. विधि आयोग,
16. जनता एवं सरकार से प्राप्त विविध पत्र,
17. नोटरी (लेख्य प्रमाणक) की नियुक्ति एवं नवीकरण से संबंधित कार्य,
18. भारत सरकार के विधि आयोग से संबंधित कार्य,
19. मुख्यमंत्री विकास/प्रवास यात्रा से संबंधित कार्य/लोकायुक्त कार्यालय एवं भारत सरकार से प्राप्त पत्रों से संबंधित कार्य/राज्यपाल सचिवालय/मुख्यमंत्री का जनता दरबार/मुख्य सचिव एवं मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग से प्राप्त जन शिकायत तथा जन शिकायत कोषांग से संबंधित कार्य,
20. विधान मंडल से संबंधित कार्य,
21. न्याय प्रशासन से संबंधित शेष सभी मामलों,
22. प्रत्यर्पण से संबंधित संदर्भ,
23. संविदाएॅ, एजेंसी वाहन संविदायें तथा अन्य विशेष प्रकार की संविदायें, किन्तु इनमें कृषि-भूमि संबंधी संविदाए शामिल नही है।
2. प्रशाखा-बी.-मुख्यालय स्थापना प्रभाग
1. विभागीय मुख्यालय स्थापना से संबंधित सभी कार्य (अग्रिम स्वीकृति सहित),
2. विभागीय मंत्री/राज्यमंत्री स्थापना से संबंधित सभी कार्य,
3. महाधिवक्ता कार्यालय के स्थापना से संबंधित सभी कार्य,
4. ए0जी0ओ0टी0 स्थापना से संबंधित सभी कार्य,
5. विधि बोधक कार्यालय से संबंधित सभी कार्य,
6. डाक एवं वितरण पटल से संबंधित कार्य,
7. विधि परामर्शी पुस्तकालय संबंधी कार्य,
8. विभागीय लेखन सामग्री का क्रय एवं वितरण,
9. विभागीय मशीन, गाड़ी खरीद, रख-रखाव एवं मरम्मति से संबंधित सभी कार्य,
10. नोडल पदाधिकारी की नियुक्ति,
11. लाॅ रिर्पोटर से संबंधित कार्य,
12. न्यायिक पदाधिकारियों से संबंधित विविध पत्रादि का निष्पादन,
13. विवेकानुदान से संबंधित कार्य,
14. विभिन्न वादों का मोनेटरिंग से संबंधित कार्य
15. रिट एवं अवमाननावाद कोषांग से संबंधित कार्य
16. सूचना का अधिकार अधिनियम से संबंधित नीतिगत मामले
3. प्रशाखा-सी.-1-अधिवक्ताओं की नियुक्ति, स्थापना से संबंधित कार्य एवं शुल्क विपत्र:-
1. जिलों में लोक अभियोजक/विशेष लोक अभियोजक/सरकारी वकील/अपर लोक अभियोजक/सहायक सरकारी वकील की नियुक्ति,
2. महाधिवक्ता एवं उच्च न्यायालय के अन्य विधि पदाधिकारियों तथा उनके सहायक अधिवक्ताओं/पैनल के अधिवक्ताओं की नियुक्ति तथा अपर लोक अभियोजक की नियुक्ति,
3. शुल्क निर्धारण संबंधी सभी कार्य,
4. राजस्व पैनल एवं निगरानी पैनल के अधिवक्ताओं की नियुक्ति एवं उनका शुल्क विपत्र,
5. विवाचन वाद/बिहार प्रशासनिक न्यायाधिकरण एवं केन्द्रीय प्रशासनिक न्यायाधिकरण में अधिवक्ताओं की नियुक्ति एवं उनका शुल्क का निर्धारण एवं शुल्क विपत्र,
6. राज्य उपभोक्ता आयोग से संबंधित कार्य,
7. उच्चतम न्यायालय/दिल्ली उच्च न्यायालय के लिए स्थायी सलाहकार/अधिवक्ता की नियुक्ति, शुल्क निर्धारण एवं शुल्क विपत्र संबंधी कार्य,
8. जांच आयोगो के लिए अधिवक्ताओं की नियुक्ति, शुल्क निर्धारण एवं शुल्क विपत्र संबंधी कार्य,
9. राज्य के बाहर के प्रदेशों में स्थित उच्च न्यायालयों में बिहार सरकार से संबंधित वादों के लिए अधिवक्ताओं की नियुक्ति एवं शुल्क निर्धारण,
10. केस रेकर्ड की जाॅच एवं मान्यता संबंधी कार्य।
4. प्रशाखा-सी.-2
1. सभी विभागों से संबंधी जयघोष राशि की स्वीकृति संबंधी कार्य,
2. उच्च न्यायालय के विधि पदाधिकारियों, यथाः-महाधिवक्ता/अपर महाधिवक्ता/राजकीय अधिवक्ता/स्थायी सलाहकार/सरकारी वकील/अपर लोक अभियोजक तथा सहायक अधिवक्ताओं का शुल्क विपत्र पारित किये जाने संबंधी कार्य,
3. सरकारी खर्च पर सिविल एवं फौजदारी (आपराधिक) मामलों में सरकारी सेवकों की प्रतिरक्षा की मंजूरी,
4. बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार से संबंधित कार्य,
5. धार्मिक न्यास से संबंधित कार्य ।
6. मध्यस्थता,
5. प्रशाखा-ई0-लेखा शाखा
1. लेखा शीर्ष-2052, 2014 एवं 2013 का लेखा संबंधी कार्य,
2. विधि परामर्शी का मासिक विपत्र एवं अन्य विपत्र संबंधी कार्य,
3. राजपत्रित एवं अराजपत्रित कर्मियों का मासिक विपत्र एवं अन्य विपत्रों से संबंधित कार्य,
4. भविष्य निधि लेखा संधारण का कार्य,
5. सरकारी वाहन का परिचालन एवं रख-रखाव विपत्र एवं अग्रिम की निकासी,
6. महालेेखाकार, बिहार से मुख्यालय का लेखा का सत्यापन,
7. विवेकानुदान की निकासी एवं वितरण ।
6. प्रशाखा-एफ0-(विधान शाखा)
1. कार्यपालिका नियमावली में आवंटित विधि विधान से संबंधित सभी कार्य।
2. सी0आर0पी0सी0 में संशोधन एवं अन्य अधिनियमों में संशोधन,
3. विधि, लोक अधिनियमों, अभिलेखों तथा न्यायिक कार्रवाईयों की मान्यता,
4. बाल विवाह, विवाह और तलाक, बच्चे और नाबालिग, दंत्तक ग्रहण इत्यादि से संबंधित विधि के मामले,
5. वसीयत, निर्वसीयता और उत्तराधिकार, सम्पति का अंतरण,
6. सिविल प्रक्रिया जिसमें परिसीमा अधिनियम (लाॅ आॅफ लिमिटेशन) भी शामिल है,
7. प्रशाखा-जी0-बजट प्रभाग एवं क्षेत्रीय स्थापना
1. विभागीय बजट (गैर योजना/योजना) से संबंधित सभी कार्य,
2. वित्त आयोग,
3. विभिन्न जिलों से व्यय विवरणी को प्राप्त करना एवं उनकी जांच तथा महालेखाकार से सत्यापन,
4. न्यायालयों से प्राप्त शुल्क तथा राजस्व एवं प्राप्तियाॅ,
5. लोक लेखा समिति से संबंधित सभी कार्य,
6. अधिकाई व्यय/ए0सी0/डी0सी0 विपत्र से संबंधित कार्य एवं विविध पत्रादि।
7. पटना उच्च न्यायालय के स्थापना से संबंधित सभी कार्य,
8. व्यवहार न्यायालयों के स्थाना से संबंधित सभी कार्य (अग्रिमों की स्वीकृति सहित)
9. लेखाओं के अंकेक्षण से संबंधित सभी कार्य।
8. प्रशाखा-एच0-परामर्शी शाखा
1. सभी विभागों से प्राप्त संचिकाओं में मंतव्य देना।
|