Welcome to the Official Web Site of Bihar
Site Name

Labour Resource Department

Sanction Orders

Year:

SlNoFile UploadDateDescription
1 10 Jul 2025ज्ञापांक-684 श्रम संसाधन विभाग, (नियोजन पक्ष) के राज्य स्कीम अंतर्गत वर्तमान वित्तीय वर्ष 2024-25 में “संयुक्त श्रम भवन निर्माण” योजना के प्रावधनित उपबंध के तहत प्रशासनिक स्वीकृति।
2 09 Jul 2025ज्ञापांक-1755 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, मुजफ्फरपुर (पश्चिम) के परिसर में ट्रांसफार्मर अधिष्ठापन हेतु कुल राशि रू॰ 19,97,473/- (रूपये उन्नीस लाख सत्तानवे हजार चार सौ तिहत्तर) मात्र की प्रशासनिक स्वीकृति के संबंध में।
3 09 Jul 2025ज्ञापांक-1756 महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, बाँका के परिसर में ट्रांसफार्मर अधिष्ठापन हेतु कुल राशि रू॰ 11,10,049/- (रूपये ग्यारह लाख दस हजार उनचास) मात्र की प्रशासनिक स्वीकृति के संबंध में।
4 09 Jul 2025ज्ञापांक-1758 महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, मधुबनी के परिसर में ट्रांसफार्मर अधिष्ठापन हेतु कुल राशि रू॰ 9,71,369.00/- (रूपये नौ लाख इकहत्तर हजार तीन सौ उनहत्तर) मात्र की प्रशासनिक स्वीकृति के संबंध में।
5 09 Jul 2025ज्ञापांक-1759 लीला दीपनारायण औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, भागलपुर के परिसर में ट्रांसफार्मर अधिष्ठापन हेतु कुल राशि रू॰ 11,96,427/- (रूपये ग्यारह लाख छियानवे हजार चार सौ सत्ताईस) मात्र की प्रशासनिक स्वीकृति के संबंध में।
6
09 Jul 2025ज्ञापांक-1757 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, जयनगर (मधुबनी) के परिसर में ट्रांसफार्मर अधिष्ठापन हेतु कुल राशि रू॰ 7,74,072.00/- (रूपये साता लाख चौहत्तर हजार बहत्तर) मात्र की प्रशासनिक स्वीकृति के संबंध में।
7 30 Jun 2025ज्ञापांक-3786 विभागीय स्क्रीनिंग समिति की बैठक की अनुंशसा के आलोक में निम्न 17 (सत्रह) कार्यरत/सेवानिवृत्त/मृत श्रम प्रवर्तन पदाधिकारियों को ए॰सी॰पी॰/एम॰ए॰सी॰पी॰ स्वीकृति के संबंध में।
8 26 Jun 2025ज्ञापांक-1673 राज्य सरकार के पूर्व से संचालित महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, शेखपुरा के परिसर में जलापूर्ति प्रणाली (बोरिंग) का डिजाइन एवं निर्माण संबंधी कार्य हेतु कुल राशि रू॰ 22,46,500/- (बाईस लाख छियालिस हजार पाँच सौ) मात्र की प्रशासनिक स्वीकृति के संबंध में।
9 26 Jun 2025ज्ञापांक-1637 राज्य सरकार के पूर्व से संचालित महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, शेखपुरा के परिसर में जलापूर्ति प्रणाली (बोरिंग) का डिजाइन एवं निर्माण संबंधी कार्य हेतु कुल राशि रू॰ 22,46,500/- (बाईस लाख छियालिस हजार पाँच सौ) मात्र की प्रशासनिक स्वीकृति के संबंध में।
10 24 Jun 2025ज्ञापांक-2009 श्रम संसाधन विभाग, बिहार, पटना के अन्तर्गत बिहार श्रम सेवा (तकनीकी) के वाष्पित्र निरीक्षक संवर्ग में पूर्व से सृजित पदों के अतिरिक्त वाष्पित्र निरीक्षक (वेतन स्तर-9) का 04 (चार) पद सृजित करने के संबंध में।
11 05 Jun 2025ज्ञापांक-585 विभागीय राज्यादेश सं0-518 दिनांक 22.05.2025 द्वारा स्वीकृत स्कीम के आलोक में सीमापार श्रमिक एवं अन्य मानव बल के नियोजन हेतु ब्यूरो को पी०एल० खाता के माध्यम से भुगतान की स्वीकृति प्रदान किये जाने के संबंध में।
12 22 May 2025ज्ञापांक-517 वित्तीय वर्ष 2025-26 में “नियोजन सेवा का विस्तार” स्कीम अन्तर्गत रू॰ 2,99,99,000/- (रूपये दो करोड़ निन्यानवे लाख निन्यानवे हजार) मात्र के व्यय की स्वीकृति।
13 22 May 2025ज्ञापांक-518 वित्तीय वर्ष 2025-26 में “सीमापार श्रमिक एवं अन्य मानव बल के नियोजन हेतु ब्यूरो” स्कीम अन्तर्गत संचालित बिहार राज्य समुद्रपार नियोजन ब्यूरो के कार्यालय कार्य हेतु रू॰ 99,99,000/- (रूपये निन्यानवे लाख निन्यानवे हजार) मात्र के व्यय की स्वीकृति।
14 22 May 2025ज्ञापांक-519 “निःशक्त जनों के लिए नियोजन सहायता” योजना के तहत जिलों में दिव्यांग बेरोजगारों के लिए कैम्प का आयोजन एवं दिव्यांग व्यक्तियों के लिए (समान अवसर, अधिकारों की सुरक्षा एवं पूर्ण भागीदारी) अधिनियम, 1995 के आलोक में विशेष दिवसर मनाये जाने एवं विशेष नियोजन मेला का आयोजन निमित्त योजना का वर्ष 2025-26 में रू॰ 30,00,000/- (रूपये तीस लाख) मात्र के व्यय की स्वीकृति।
15 15 May 2025ज्ञापांक-1545 श्रम संसाधन विभाग, बिहार, पटना के नियंत्रणाधीन बिहार औद्योगिक प्रशिक्षण सेवा संवर्ग के पूर्व से स्वीकृत पदों के अतिरिक्त नये पद सृजित एवं उत्क्रमित करने के संबंध में।
16 09 May 2025ज्ञापांक-488 उपशीर्ष-0110 “नियोजन सेवा हेतु ई॰ प्रोसेस” अन्तर्गत कार्यालय व्यय (13 01) इकाई में उपबंधित राशि रू॰ 50,00,000 (पचास लाख) मात्र तथा मशीनें एव उपस्कर-कार्यालय (52 01) इकाई में उपबंधित राशि रू॰ 1,00,00,000 (एक करोड़) मात्र अर्थात कुल रू॰ 1,50,00,000 (एक करोड़ पचास लाख) मात्र के चालू स्कीम का वित्तीय वर्ष 2025-26 में व्यय की स्वीकृति।
17 07 May 2025ज्ञापांक-477 नियोजन-सह-मार्गदर्शन कार्यक्रम स्कीम के तहत वित्तीय वर्ष 2025-26 में राज्य के सभी नियोजनालयों में स्थापित पुस्तकालय, कैरियर इन्फार्मेशन सेन्टर को सूचारू रूप से चलाने, युवाओं को प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कराने हेतु स्टडी किट का वितरण एवं जिला स्तरीय नियोजन मेला एवं जॉब कैम्प के आयोजन हेतु चालू स्कीम का रू॰ 5,99,99,000 (रूपये पाँच करोड़ निन्यानवे लाख निन्यानवे हजार) मात्र के व्यय की स्वीकृति।
18 05 May 2025ज्ञापांक-2268 विमुक्त बाल श्रमिकों के शैक्षणिक/व्यवसायिक पुनर्वास हेतु राज्य में विशेष आवासीय केन्द्रों का संचालन योजना के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2025-26 में कार्यान्वयन एवं राज्य योजना अन्तर्गत रू०1,00,00,000.00 (एक करोड़ रूपये) मात्र के व्यय की स्वीकृति ।
19 02 May 2025ज्ञापांक-2236 राज्य योजना-ग्रामीण एवं असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के प्रशिक्षण शिविरों का संगठन योजना के वित्तीय वर्ष 2025-26 में कार्यान्वयन हेतु विभिन्न मदों में प्रावधानित क्रमशः सामान्य श्रेणी के श्रमिकों हेतु ₹ 2,00,00,000/- (₹ दो करोड़) मात्र एवं अनुसूचित जाति के श्रमिकों हेतु 70,00,000/- सत्तर लाख) मात्र अर्थात कुल ₹ 2,70,00,000/- (रं दो करोड़ सत्तर लाख) मात्र के लागत पर अवधि विस्तार एवं व्यय की स्वीकृति।
20 02 May 2025ज्ञापांक-2241 वित्तीय वर्ष 2025-26 में राज्य योजना बिहार राज्य बाल श्रमिक आयोग, पटना की स्थापना एवं उसमें सृजित राजपत्रित एवं अराजपत्रित पदों के कार्यान्वयन हेतु वेतनादि एवं अन्य मद में प्रावधानित ₹ 370.00 लाख (१ तीन करोड़ सत्तर लाख) मात्र के अवधि विस्तार/व्यय की स्वीकृति।
21 02 May 2025ज्ञापांक-2242 राज्य योजना का वित्तीय वर्ष 2025-26 में कार्यान्वयन हेतु ₹ 13,00,00,000/- (तेरह करोड़) मात्र के अनुमानित व्यय की लागत पर अवधि विस्तार एवं व्यय की स्वीकृति।
22 02 May 2025ज्ञापांक-2243 राज्य योजना बिहार शताब्दी असंगठित कार्यक्षेत्र कामगार एवं शिल्पकार सामाजिक सुरक्षा योजना, 2011 के वित्तीय वर्ष 2025-26 में कार्यान्वयन हेतु सहायक अनुदान मद के रूप में प्रावधानित राशि क्रमशः सामान्य श्रेणी के लिए ₹ 3900.00 लाख उनचालीस करोड़), अनुसूचित जाति के लिए ₹ 2200.00 लाख (र बाईस करोड़ एवं अनुसूचित जनजाति₹100.00 लाख एक करोड़। अर्थात कुल राशि ₹ 6200.00 लाख ( बासठ करोड़। मात्र की लागत पर अवधि विस्तार एवं व्यय की स्वीकृति।
23 02 May 2025ज्ञापांक-2244 राज्य योजना, बाल श्रमिक पुनर्वास तंत्र का सुदृढ़ीकरण योजना के वित्तीय वर्ष 2025-26 में कार्यान्वयन हेतु विभिन्न मदों में प्रावधानित राशि क्रमशः सामान्य शीर्ष के लिए ₹160.00 लाख (र एक करोड़ साठ लाख), अनुसूचित जाति शीर्ष के लिए ₹50.00 लाख (र पचास लाख) एवं अनुसूचित जनजाति शीर्ष के लिए 10.00 लाख (र दस लाख) अर्थात कुल ₹ 220.00 लाख (र दो करोड़ बीस लाख) मात्र के लागत पर अवधि विस्तार एवं व्यय की स्वीकृति ।
24 02 May 2025ज्ञापांक-2254 राज्य योजना, अन्तर्राज्यीय प्रवासी मजदूर योजना के वित्तीय वर्ष 2025-26 में कार्यान्वयन हेतु विभिन्न मदों में प्रावधानित क्रमशः सामान्य श्रेणी के लिए ₹7,00,00,000=00 (रूपये सात करोड़) एवं अनुसूचित जाति के लिए ₹3,00,00,000=00 (रूपये दो करोड़) अर्थात् कुल ₹10,00,00,000-00 (रूपये दस करोड़) मात्र के व्यय की स्वीकृति।
25 24 Apr 2025ज्ञापांक-1092 नये औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान की स्थापना के अन्तर्गत स्थापित नये औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में वित्तीय वर्ष 2024-25 तक सृजित पदों के वित्तीय वर्ष 2025-2026 तक के लिए अवधि विस्तार तथा रूपये 17000.00 लाख (एक सौ सत्तर करोड़) मात्र के राशि पर व्यय की स्वीकृति के संबंध में।
26 24 Apr 2025ज्ञापांक-1096 राज्य स्कीम अंतर्गत मैनेजमेंट इन्फारमेशन सिस्टम स्कीम हेतु वित्तीय वर्ष 2025-2026 में अवधि विस्तार तथा रू॰ 3754.40 लाख (रूपये सैंतीस करोड़ चौवन लाख चालीस हजार) मात्र की राशि के व्यय की स्वीकृति के संबंध में।
27 24 Apr 2025ज्ञापांक-1098 पूर्व से स्थापित संस्थानों में नया व्यवसाय प्रारंभ करना स्कीम के तहत वित्तीय वर्ष 2025-2026 में पूर्व से सृजित पदों की अवधि विस्तार तथा रूपये 500.00 लाख (रूपये पाँच करोड़) मात्र की व्यय की स्वीकृति के संबंध में।
28 24 Apr 2025ज्ञापांक-1099 प्रशिक्षण पुर्नप्रशिक्षण राज्य स्कीम का वित्तीय वर्ष 2025-26 में अवधि विस्तार एवं रू॰ 100.00 लाख (रूपये एक करोड़) मात्र की राशि के व्यय की स्वीकृति के संबंध में।
29 24 Apr 2025ज्ञापांक-1101 स्थापित महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में नया व्यवसाय प्रारंभ करना राज्य स्कीम के तहत वित्तीय वर्ष 2025-26 में पूर्व में सृजित पद के अवधि विस्तार एवं उपबंध की राशि रूपये 300.00 लाख (रूपये तीन करोड़) मात्र के व्यय की स्वीकृति के संबंध में।
30 27 Mar 2025ज्ञापांक-409 श्रम संसाधन विभाग, (नियोजन पक्ष) के राज्य स्कीम अंतर्गत वर्तमान वित्तीय वर्ष 2024-25 में योजना के प्रावधानित उपबंध के तहत नियोजन भवन के Renovation and Remodeling to E.W & E.I in Palna Ghar 1 Floor, A Block, Niyojan Bhawan Bailey Road, Patna के कार्य हेतु कुल ₹7,61,527/- (सात लाख इकसठ हजार पाँच सौ सत्ताईस रूपये) मात्र की राशि की प्रशासनिक स्वीकृति।
31 25 Mar 2025ज्ञापांक-404 श्रम संसाधन विभाग, (नियोजन पक्ष) के राज्य स्कीम अंतर्गत वर्तमान वित्तीय वर्ष 2024-25 में योजना के प्रावधानित उपबंध के तहत नियोजन भवन के Renovation of Palna Ghar 1 Floor A Block, Niyojan Bhawan, Nehru Path, Patna for the year 2024-25 (A) के कार्य हेतु ₹12,59,037.00 एवं Renovation of Palna Ghar 1st Floor A Block, Niyojan Bhawan, Nehru Path, Patna for the year 2024-25 (B) के कार्य हेतु ₹8,10,479.00 अर्थात कुल ₹20,69,516.00 (बीस लाख उनहत्तर हजार पाँच सौ सोलह रूपये) मात्र की राशि की प्रशासनिक स्वीकृति।
32 25 Mar 2025ज्ञापांक-403 श्रम संसाधन विभाग, (नियोजन पक्ष) के अंतर्गत राज्य स्कीम अंतर्गत वर्तमान वित्तीय वर्ष 2024-25 में योजना के प्रावधानित उपबंध के तहत नियोजन भवन के Renovation and Remodeling to E.W & E.I in Labour Commissioner Chamber, B block, 3rd Floor at Niyojan Bhawan Nehru Path, Patna के कार्य हेतु कुल ₹1,77,583/- (एक लाख सतहत्तर हजार पाँच सौ तेरासी) मात्र की राशि की प्रशासनिक स्वीकृति।
33 25 Mar 2025ज्ञापांक-404 श्रम संसाधन विभाग, (नियोजन पक्ष) के राज्य स्कीम अंतर्गत वर्तमान वित्तीय वर्ष 2024-25 में योजना के प्रावधानित उपबंध के तहत नियोजन भवन के Renovation of Palna Ghar 1 Floor A Block, Niyojan Bhawan, Nehru Path, Patna for the year 2024-25 (A) के कार्य हेतु ₹12,59,037.00 एवं Renovation of Palna Ghar 1st Floor A Block, Niyojan Bhawan, Nehru Path, Patna for the year 2024-25 (B) के कार्य हेतु ₹8,10,479.00 अर्थात कुल ₹20,69,516.00 (बीस लाख उनहत्तर हजार पाँच सौ सोलह रूपये) मात्र की राशि की प्रशासनिक स्वीकृति।
34 24 Mar 2025ज्ञापांक-395 श्रम संसाधन विभाग, (नियोजन पक्ष) के राज्य स्कीम अंतर्गत वर्तमान वित्तीय वर्ष 2024-25 में योजना के प्रावधानित उपबंध के तहत नियोजन भवन के Renovation of Training officers Cabin in 4th Floor A & B Block at Niyojan Bhawan, Patna for the year 2024-25 के कार्य हेतु कुल ₹57,88,917.00 अर्थात कुल ₹57,89,000.00 /- (संतावन लाख नवासी हजार रूपये) मात्र की राशि की प्रशासनिक स्वीकृति।
35 21 Mar 2025ज्ञापांक-390 वितीय वर्ष 2024-25 में स्कीम अन्तर्गत ₹13,00,000/- (रूपये तेरह लाख) मात्र के व्यय की स्वीकृति ।
36 17 Mar 2025ज्ञापांक-492 माननीय मंत्री, श्रम संसाधन विभाग, बिहार, पटना को विवेकानुदान के तहत् आवंटित राशि रू॰ 5,00,000/- (पाँच लाख रूपये) मात्र के अन्तर्गत निम्नांकित 32 (बत्तीस) छात्र/छात्राओं (लाभार्थियों) के नाम के सम्मुख अंकित राशि के अनुसार कुल रू॰ 5,00,000/- (पाँच लाख रूपये) मात्र लाभार्थियों के नाम के सम्मुख में उल्लेखित राशि कंडिका-3 में उल्लेखित बैंक खाता में भुगतान हेतु व्यय की स्वीकृति।
37 28 Feb 2025ज्ञापांक-334 श्रम संसाधन विभाग, (नियोजन पक्ष) के राज्य स्कीम अंतर्गत वर्तमान वित्तीय वर्ष 2024-25 में योजना के प्रावधानित उपबंध के तहत नियोजन भवन के Renovation of LRD Labour Commissioner Chamber of B-Block 3rd Floor Niyojan Bhawan, Patna for the year 2024-25 (Part-A) के कार्य हेतु ₹7,35,270.00 एवं Renovation of LRD Labour Commissioner Chamber of B-Block 3rd Floor Niyojan Bhawan, Patna for the year 2024-25 (Part-B) के कार्य हेतु ₹7,64,343.00 कुल ₹14,99,613/ अर्थात कुल ₹14,99,700/- (चौदह लाख निन्यानवे हजार सात सौ) मात्र की राशि की प्रशासनिक स्वीकृति।
38 27 Feb 2025ज्ञापांक-681 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, बायसी (पूर्णियाँ) के परिसर में 315 KVA ट्रांसफार्मर अधिष्ठापन हेतु कुल राशि रू॰ 25,29,555/- (पच्चीस लाख उनतीस हजार पाँच सौ पचपन) मात्र की प्रशासनिक स्वीकृति के संबंध में।
39 27 Feb 2025ज्ञापांक-682 क्षेत्रीय कौशल विकास एवं उद्यमशीलता निदेशालय, बिहार एवं राष्ट्रीय महिला कौशल प्रशिक्षण संस्थान (NSTIW), पटना की स्थापना हेतु बिहार औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकार, बिहार पटना को कुल रू० 47,72,600/- (सैंतालीस लाख बहत्तर हजार छः सौ) मात्र के अग्रिम भुगतान के स्वीकृति के संबंध में।
40 25 Feb 2025ज्ञापांक-641 “पूर्व से स्थापित में नया व्यवसाय प्रारंभ करना” राज्य योजनान्तर्गत 05 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के 03 व्यवसायों में 07 यूनिट परिवर्द्धित करते हुए 07(सात) अनुदेशकों के पर का सृजन एवं रू॰ 35.46 लाख (रूपये पैंतीस लाख छियालीस हजार) मात्र का प्रत्येक वर्ष व्यय की स्वीकृति के संबंध में।
41 25 Feb 2025ज्ञापांक-671 महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, बेगूसराय के प्रशासनिक भवन के सामने Local Sand Filling, Paver Block and Flower Bed का निर्माण कार्य हेतु कुल राशि रू० 16,51,700/- (सोलह लाख एकावन हजार सात सौ) मात्र की प्रशासनिक स्वीकृति के संबंध में।
42 25 Feb 2025ज्ञापांक-672 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, उदाकिशुनगंज, मधेपुरा के प्रशासनिक भवन, कर्मशाला भवन, प्राचार्य एवं उप प्राचार्य आवास, चहारदीवारी एवं स्टाफ हॉस्टल के रंग-रोगन तथा मरम्मति का कार्य हेतु कुल राशि रू॰ 26,56,900/- (छब्बीस लाख छप्पन हजार नौ सौ) मात्र की प्रशासनिक स्वीकृति के संबंध में।
43 21 Feb 2025ज्ञापांक-595 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, (LWE) बॉसी, बॉका के परिसर में 315 KVA ट्रांसफार्मर अधिष्ठापन हेतु कुल राशि रू॰ 11,67,916/- (ग्यारह लाख सड़सठ हजार नौ सौ सोलह) मात्र की प्रशासनिक स्वीकृति के संबंध में।
44 21 Feb 2025ज्ञापांक-598 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, गोगरी, खगड़िया के चहारदीवरी रंग-रोगन, ग्रिल, प्रवेश द्वार, मरम्मति कार्य, परिसर विकास एवं पी॰एच॰ई॰ का कार्य हेतु कुल राशि रू॰ 28,16,100/- (अठाईस लाख सोलह हजार एक सौ) मात्र की प्रशासनिक स्वीकृति के संबंध में।
45 21 Feb 2025ज्ञापांक-600 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, खगड़िया के नवनिर्मित भवन में 315 KVA ट्रांसफार्मर अधिष्ठापन हेतु कुल राशि रू॰ 20,54,344/- (बीस लाख चौवन हजार तीन सौ चौवालीस) मात्र की प्रशासनिक स्वीकृति के संबंध में।
46 21 Feb 2025ज्ञापांक-601 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, बेलसंड, सीतामढ़ी के परिसर में 315 KVA ट्रांसफार्मर अधिष्ठापन हेतु कुल राशि रू॰ 16,69,668/- (सोलह लाख उनहत्तर हजार छः सौ अड़सठ) मात्र की प्रशासनिक स्वीकृति के संबंध में।
47 04 Feb 2025ज्ञापांक-167 नियोजन-सह-मार्गदर्शन कार्यक्रम स्कीम के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 में राज्य के सभी नियोजनालयों में जिला/प्रमण्डल स्तरीय नियोजन मेला के आयोजन हेतु चालू स्कीम का रू॰ 98,00,000 (रूपये अन्ठानवे लाख) मात्र के व्यय की स्वीकृति।
48 10 Jan 2025ज्ञापांक-38 उपशीर्ष-0110 “नियोजन सेवा हेतु ई॰ प्रोसेस” अन्तर्गत मशीनें एवं उपस्कर-कार्यालय (52 01) इकाई में उपबंधित राशि रू॰ 1,00,00,000 (एक करोड़) मात्र में से शेष बचे रू॰ 25,00,000 (पच्चीस लाख) मात्र के चालू वर्ष 2024-25 में व्यय की स्वीकृति।