Welcome to the Official Web Site of Bihar
Site Name

Department of Industries

Circulars

Year:

SlNoFile UploadDateDescription
1 26 Nov 2025ज्ञापांक 5250:- बिहार को न्यू एज इकोनॉमी अंतर्गत एक के रुप में अगले पाँच वर्षों में स्थापित करने के उद्देश्य की पूर्ति हेतु कार्य योजना के निर्माण तथा उसके कार्यान्वयन का सतत् अनुश्रवण करने के लिये शीर्ष समिति के गठन की स्वीकृति के संबंध में।
2 26 Nov 2025ज्ञापांक 5249:- बिहार को पूर्वी भारत का नया टेक हब (Tech Hub) के रूप में विकसित करने के उद्देश्य से डिफेंस कॉरिडोर, सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग पार्क, ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर्स, मेगा टेक सिटी व फिनटेक सिटी की स्थापना हेतु कार्य योजना के निर्माण तथा उसके कार्यान्वयन का सतत् अनुश्रवण करने के लिए शीर्ष समिति के गठन की स्वीकृति के संबंध में।
3 26 Nov 2025ज्ञापांक 5248:- बिहार के प्रतिभाशाली उद्यमियों एवं युवाओं को राज्य अंतर्गत स्टार्ट अप एवं अन्य न्यू एज इकोनॉमी प्रक्षेत्र के रोजगारोन्मुखी गतिविधियों को विस्तारित / प्रोत्साहित करने हेतु कार्य योजना के निर्माण करने एवं उसके कार्यान्वयन का सतत अनुश्रवण करने के लिए शीर्ष समिति के गठन की स्वीकृति के संबंध में।
4 22 Sep 2025ज्ञापांक 4426:- इन्‍द्रदेव राम, परियोजना प्रबंधक को निलम्‍बन मुक्‍त किये जाने के संबंध में
5 26 Aug 2025ज्ञापांक 4005:- दरभंगा जिला अन्तर्गत अंचल बहादुरपुर, मौजा तारालाही, थाना नं0-251 एवं मौजा- मोतनाजा तारालाही थाना- 252 से कुल रकबा - 361.38 एकड़ एवं अंचल हनुमाननगर, मौजा- बिहारी मुकुन्द, थाना नं0-221 एवं मौजा- अम्माडीह, थाना नं० 220 से कुल रकबा - 24.07 एकड़ अर्थात् समेकित कुल रकबा 385.45 एकड़ भूमि का आधारभूत संरचना विकास प्राधिकार, पटना के माध्यम से अधिग्रहण एवं अधिग्रहण की प्राक्कलित राशि क्रमशः रु0 3,76,07,79,329.00 (रुपये तीन अरब छिहतर करोड़ सात लाख उनासी हजार तीन सौ उनतीस) मात्र के व्यय की स्वीकृति का प्रस्ताव।
6 26 Aug 2025ज्ञापांक 4004:- बिहार में औद्योगिक क्षेत्र के विस्तार हेतु भोजपुर (आरा) जिला अन्तर्गत अंचल तरारी के मौजा मानिकपुर थाना संख्या-174, रकबा - 56.02 एकड़ मौजा-पटखौली, थाना संख्या- 173, रकबा 15.48 एकड़, मौजा-बसौरी, थाना नं0- 175, रकबा - 71.53 एकड़, मौजा-बेलडिहरी, थाना नं0-110, रकबा -9.98 एकड़ एवं मौजा रन्नी, थाना नं० 172, रकबा 96.47 अर्थात कुल समेकित रकबा - 249.48 एकड़ भूमि का आधारभूत संरचना विकास प्राधिकार, पटना के माध्यम से अधिग्रहण एवं अधिग्रहण की प्राक्कलित राशि रु० 52,62,22,910/- (रुपये बावन करोड़ बासठ लाख बाईस हजार नौ सौ दस) मात्र के व्यय की स्वीकृति का प्रस्ताव।
7 26 Aug 2025ज्ञापांक 4003:- शिवहर जिला अन्तर्गत अंचल तरियानी, मौजा सलेमपुर थाना नं०-06, रकबा - 147.43 एकड़ एवं मौजा बेलाही दुल्लाह, थाना- 141 रकबा-122.58 अर्थात समेकित कुल रकबा 270.01 एकड़ भूमि का आधारभूत संरचना विकास प्राधिकार, पटना के माध्यम से अधिग्रहण एवं अधिग्रहण की प्राक्कलित राशि क्रमशः रु0 1,05,27,12,000/- (रुपये एक अरब पांच करोड़ सताईस लाख बारह हजार) मात्र के व्यय की स्वीकृति का प्रस्ताव।
8 26 Aug 2025ज्ञापांक 4002:- शेखपुरा जिला अन्तर्गत अंचल चेवड़ा, मौजा-हंसापुर, थाना नं0-07 एवं मौजा अस्थावाँ, थाना नं0-04 में कुल रकबा 250.06 एकड़ भूमि का आधारभूत संरचना विकास प्राधिकार, पटना के माध्यम से अधिग्रहण एवं अधिग्रहण की प्राक्कलित राशि रु0 42,16,30,233.00 (रुपये बियालिस करोड़ सोलह लाख तीस हजार दो सौ तैंतीस) मात्र के व्यय की स्वीकृति का प्रस्ताव।
9 26 Aug 2025ज्ञापांक 4001:- रोहतास जिला अन्तर्गत अंचल शिवसागर के मौजा-तारडीह, थाना नं0- 574 में कुल रकबा 492.85 एकड़ भूमि का आधारभूत संरचना विकास प्राधिकार, पटना के माध्यम से अधिग्रहण एवं अधिग्रहण की प्राक्कलित राशि क्रमशः रु0 1,54,07,12,370.00 (रुपये एक अरब चौबन करोड़ सात लाख बारह हजार तीन सौ सत्तर) मात्र के व्यय की स्वीकृति का प्रस्ताव।
10 26 Aug 2025ज्ञापांक 4000:- पटना- पूर्णिया एक्सप्रेसवे के समीप पूर्णिया जिला अन्तर्गत अंचल-के०नगर के मौजा-बिठनौली खेमचंद, थाना नं0- 24 में रकबा - 119.55 एकड़, मौजा-गणेशपुर, थाना नं0-36 में रकबा 152.40 एकड़ एवं मौजा- डरवे चकला, थाना नं0-29 रकबा 7.70 एकड़ अर्थात कुल समेकित रकबा - 279.65 एकड़ भूमि का आधारभूत संरचना विकास प्राधिकार, पटना के माध्यम से अधिग्रहण एवं अधिग्रहण की प्राक्कलित राशि रु0 66,91,91,318.00 (रुपये छियासठ करोड़ इकानावें लाख इकानवें हजार तीन सौ अठारह) मात्र के व्यय की स्वीकृति के संबंध में।
11 26 Aug 2025ज्ञापांक 3240:- पटना जिला अन्तर्गत अंचल-फतुहाँ में मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक पार्क (MMLP) परियोजना से सटे भू-भाग में GIFT- सामान औद्योगिक परियोजना के अधीन Fin Tech City विकसित करने हेतु मौजा-जैतीया, थाना नं0-79 में कुल रकबा 242 एकड़ भूमि का आधारभूत संरचना विकारा प्राधिकार, पटना के माध्यम से अधिग्रहण एवं अधिग्रहण की प्राक्कलित राशि 4,08,81,30,503.00 (चार सौ आठ करोड़ इक्यासी लाख तीस हजार पाँच सौ तीन) रुपये मात्र के व्यय की स्वीकृति।
12 26 Aug 2025ज्ञापांक 3223:- बिहार औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन पैकेज (BIIPP), 2025 की स्वीकृति के संबंध में।
13 14 Aug 2025ज्ञापांक 3802:- बेगुसराय जिला अन्तर्गत अंचल बेगूसराय के मौजा कुसमौत थाना नं0- 334 में कुल रकबा 991 एकड़ भूमि का आधारभूत संरचना विकास प्राधिकार, पटना के माध्यम से अधिग्रहण एवं अधिग्रहण की प्राक्कलित राशि क्रमशः रु0 3,51,59,76,345/- (रुपये तीन अरब एकावन करोड़ उनसठ लाख छिहतर हजार तीन सौ पैतालीस) मात्र के व्यय की स्वीकृति का प्रस्ताव
14 14 Aug 2025ज्ञापांक 3801:- सहरसा जिला अन्तर्गत अंचल कहरा मौजा वनगाँव, थाना नं0- 137, मौजा-देवनागोपाल, थाना नं0-140, 141 एवं 142 तथा मौजा- बलहर अराजी (उर्फ भेलवा) थाना नं0- 143 में कुल रकबा 420.62786 एकड़ भूमि का आधारभूत संरचना विकास प्राधिकार, पटना के माध्यम से अधिग्रहण एवं अधिग्रहण की प्राक्कलित राशि 88,01,13,847.00 (रुपये अठासी करोड़ एक लाख तेरह हजार आठ सौ सैंतालीस) मात्र के व्यय की स्वीकृति का प्रस्ताव ।
15 14 Aug 2025ज्ञापांक 3800:- मधेपुरा जिला अन्तर्गत मधेपुरा जिला अन्तर्गत अंचल ग्वालपाड़ा के मौजा-विषवाड़ी में रकवा 143.13 एकड़, मौजा ग्वालपाड़ा में रकबा 129.22 एकड़ एवं अंचल उदाकिशुनगंज के मौजा-लश्करी, में कुल रकवा-276.52 एकड़ अर्थात समेकित कुल रकवा- 548.87 एकड़ भूमि का आधारभूत संरचना विकास प्राधिकार, पटना के माध्यम से अधिग्रहण एवं अधिग्रहण की प्राक्कलित राशि क्रमशः रु0 41,26,00,100.00 (रुपये एकतालीस करोड़ छब्बीस लाख एक सौ) मात्र के व्यय की स्वीकृति का प्रस्ताव।
16 14 Aug 2025ज्ञापांक 3799:- सिवान जिला अन्तर्गत अंचल मैरवा अन्तर्गत मौजा-अटवा, थाना नं0-45 से कुल रकबा 167.349 एकड़ भूमि का आधारभूत संरचना विकास प्राधिकार, पटना के माध्यम से अधिग्रहण एवं अधिग्रहण की प्राक्कलित राशि 1,13,92,24,303.00 (रुपये एक अरब तेरह करोड़ बानवें लाख चौबीस हजार तीन सौ तीन) मात्र के व्यय की स्वीकृति का प्रस्ताव।
17 14 Aug 2025ज्ञापांक 3798:- पटना जिला अन्तर्गत अंचल बख्तियारपुर के मौजा सैदपुर, थाना नं0- 170 मौजा-बहादुरपुर, थाना नं0-171, मौजा गंगापुर नरौली थाना नं०-174 एवं मौजा - ताराचंदपुर, थाना नं0- 189 में कुल रकबा 500 एकड़ भूमि का आधारभूत संरचना विकास प्राधिकार, पटना के माध्यम से अधिग्रहण एवं अधिग्रहण की प्राक्कलित राशि क्रमशः रु0 2,19,34,84,930 (रुपये दो अरब उन्नीस करोड़ चौतीस लाख चौरासी हजार नौ सौ तीस) मात्र के व्यय की स्वीकृति का प्रस्ताव।
18 14 Aug 2025ज्ञापांक 3008:- वित्तीय वर्ष 2025-26 में अमृतसर-कोलकाता औद्योगिक कोरिडोर परियोजना के तहत इण्टीग्रेटेड मैनुफैक्चरिंग कलस्टर (IMC) डोभी, गया के भौगोलिक क्षेत्र विस्तार हेतु वन भूमि के समतुल्य रैयती एवं अनावाद बिहार सरकार के सर्वेक्षित भूमि, अंचल मोहनपुर के विभिन्न मौजा में 700 एकड़ तथा अंचल फतेहपुर के विभिन्न मौजा में 600 एकड़ अर्थात कुल समेकित भूमि का रकबा 1300 एकड़ का आधारभूत संचरना विकास प्राधिकार, पटना के माध्यम से अधिग्रहण योग्य रकवा एवं अधिग्रहण की प्राक्कलित राशि 416,00,00,000/- (चार अरब सोलह करोड़) रूपये मात्र के व्यय की स्वीकृति।
19 06 Aug 2025ज्ञापांक 3638:- जिला- सुपौल, अंचल- सरायगढ़ एवं पिपरा में कुल रकबा 498.06 एकड़ के लिए कुल राषि रूपया 1,51,74,85,547/- (एक अरब एकावन करोड़ चैहतर लाख पच्चीस हजार पाॅच सौ सैतालीस) मात्र के व्यय की स्वीकृति का प्रस्ताव के संबंध में
20 06 Aug 2025ज्ञापांक 3637:- जिला- मुजफफरपुर, अंचल- पारू में कुल रकबा 700 एकड़ के लिए कुल राषि रूपया 2,97,18,27,225/- (दो अरब संतानवें करोड़ अठारह लाख सताईस हजार दो सौ पच्चीस) मात्र के व्यय की स्वीकृति का प्रस्ताव के संबंध में
21 06 Aug 2025ज्ञापांक 3636:- जिला- औरंगाबाद, अंचल- कुटुम्बा में कुल रकबा 441.79 एकड़ के लिए कुल राषि रूपया 2,84,28,28,415/- (दो सौ चैरासी करोड अठाईस लाख अठाईस हजार चार सौ पन्द्रह) मात्र के व्यय की स्वीकृति का प्रस्ताव के संबंध में
22 06 Aug 2025ज्ञापांक 3635:- जिला-कटिहार, अंचल- मनसाही में कुल रकबा 252.30 एकड़ भूमि के लिए कुल राषि रूपया 39,00,26,400/- (उनचालीस करोड छब्बीस हजार चार सौ) मात्र के व्यय की स्वीकृति का प्रस्ताव के संबंध में
23 06 Aug 2025ज्ञापांक 3634:- जिला-नालंदा, अंचल- हरनौत और चंडी में कुल रकबा 524.95 एकड़ के लिए कुल राषि रूपया 2,64,65,42,281/- (दो अरब चैसठ करोड पैंसठ लाख बेयालीस हजार दो सौ इक्कीस) मात्र के व्यय की स्वीकृति का प्रस्ताव के संबंध में
24 30 May 2025ज्ञापांक 2504:- श्री सुशील कुमार, निलम्बित कार्यकारी प्रबंधक-सह-प्रभारी महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्‍द्र, पूर्णियॉं को भविष्‍य के लिए सचेत करते हुए निलम्‍बन से मुक्‍त कर पदस्‍थापन मुख्‍यालय में किये जाने के संबंध में
25 08 May 2025ज्ञापांक 2143:- श्री संजय कुमार सिंह, संयुक्‍त उद्योग निदेशक, उद्योग निदेशालय, बिहार, पटना को निलंबन मुक्‍त करने के संबंध में
26 25 Apr 2025ज्ञापांक 1635:- बिहार बॉयोफयूल्‍स उत्‍पादन प्रोत्‍साहन (संशोधन) नीति 2025 के संबंध में
27 08 Apr 2025ज्ञापांक 1414:- बिहार औद्योगिक निवेश प्रोत्‍साहन नीति 2016 का अवधि विस्‍तार नई औद्योगिक निवेश प्रोत्‍साहन नीति 2025 अधिसूचित होने तक प्रभावी करने के संबंध में
28 20 Mar 2025ज्ञापांक 1189:- नेशनल इन्‍स्‍टीच्‍यूट ऑफ फैशन टेक्‍नोलॉजी, पटना का ऑडिटोरियम भवन सहित पूर्व प्राक्‍कलित रूपया 58.65 करोड (अंठावन करोड पैसठ लाख रूपया) मात्र को रूपया 31.96 करोड बढाकर पुनरीक्षित प्राक्‍कलन रूपया 90,60,91,640/- (रूपये नब्‍बे करोड साठ लाख एकानवे हजार छह सौ चालीस) मात्र की स्‍वीकृति एवं वित्‍तीय वर्ष 2024-25 में राशि रूपया 01.00 करोड (रूपये एक करोड) तथा अगले वित्‍तीय वर्ष 2025-26 में शेष राशि रूपया 30.96 करोड (रूपये तीस करोड छियानवे लाख) मात्र की निकासी एवं व्‍यय की स्‍वीकृति के संबंध में
29 06 Mar 2025ज्ञापांक 1100:- श्री श्‍यामु राम, परियोजना प्रबंधक को निलंबन मुक्‍त करने के संबंध में
30 06 Mar 2025ज्ञापांक 1100:- श्री श्‍यामु राम,
31 25 Feb 2025ज्ञापांक 920:- प्रगति यात्रा के दौरान की गयी घोषणा के क्रम में अरवल जिला के अंतर्गत अरवल अंचल के लिए प्राक्‍कलित राशि रूपया 37,57,88,289/-(सैतीस करोड संतावन लाख अठासी हजार दो सौ नवासी) मात्र के व्‍यय की स्‍वीकृति के संबंध में
32 25 Feb 2025ज्ञापांक 919:- प्रगति यात्रा के दौरान की गयी घोषणा के क्रम में नवादा जिला के अंतर्गत रजौली अंचल के लिए प्राक्‍कलित राशि रूपया 31,24,35,200/-(एकतीस करोड चौबीस लाख पैतीस हजार दो सौ) मात्र के व्‍यय की स्‍वीकृति के संबंध में
33 19 Feb 2025पत्रांक 555:- औद्योगिक प्रोत्‍साहन नीति, 2006 से अच्‍छादित इकाईयों को एस0जी0एस0टी0 की प्रतिपूर्ति के संबंध में
34 04 Feb 2025ज्ञापांक 502:- बिहार औद्योगिक निवेश प्रोत्‍साहन (वस्‍त्र एवं चर्म) नीति 2022 की कंडिका 12.8 मे संशोधन के संबंध में
35 04 Feb 2025ज्ञापांक 598:- प्रगति यात्रा के दौरान की गई घोषणा के क्रम में कुल प्राक्‍कलित राशि रूपया 2,36,25,35,720.00 (रूपये दो अरब छतीस करोड पच्‍चीस लाख पैंतीस हजार सात सौ बीस) मात्र के व्‍यय की स्‍वीकृति के संबंध में
36 10 Jan 2025पत्रांक 161:- प्रगति यात्रा के दौरान की गई घोषणा के क्रम में चनपटिया औद्योगिक क्षेत्र के विस्‍तार हेतु बाजार समिति परिसर चनपटिया की 29.30 एकड भूमि को कृषि विभाग, बिहार से उद्योग विभाग, बिहार को हस्‍तांतरित करने तथा चनपटिया स्‍टार्ट-अप जोन परिसर के टेक्‍सटाईल/वस्‍त्र उद्योग से जुडी इकाईयों को विशेष परिस्थिति मानते हुए बिहार औद्योगिक निवेश प्रोत्‍साहन (वस्‍त्र एवं चर्म) नीति 2022 के तहत अच्‍दादित किये जाने एवं तदनुसार वित्‍तीय सहायता प्रदान करने के संबंध में
37 10 Jan 2025ज्ञापांक 146:- प्रगति यात्रा के दौरान की गई घोषणा के क्रम में बिहार में औद्योगिक क्षेत्र के विस्‍तार हेतु सीतामढी जिला अन्‍तर्गत कुल रकबा 504.52 एकड रैयती भूमि का आधारभूत संरचना विकास प्राधिकार पटना के माध्‍यम से अधिग्रहण एवं अधिग्रहण की प्राक्‍कलित राशि 298,77,06,366.00 (रूपये दो सौ अंठानवे करोड सतहतर लाख छह हजार तीन सौ छियासठ) मात्र के व्‍यय की स्‍वीकृति के संबंध में
38 10 Jan 2025ज्ञापांक 145:- प्रगति यात्रा के दौरान की गई घोषणा के क्रम में बिहार में औद्योगिक क्षेत्र के विस्‍तार हेतु वैशाली जिला अन्‍तर्गत कुल रकबा 1243.45 एकड रैयती भूमि का आधारभूत संरचना विकास प्राधिकार पटना के माध्‍यम से अधिग्रहण एवं अधिग्रहण की प्राक्‍कलित राशि 1001,92,15,154.00 (रूपये एक हजार एक करोड बानवे लाख पन्‍द्रह हजार एक सौ चौवन) मात्र के व्‍यय की स्‍वीकृति के संबंध में