Welcome to the Official Web Site of Bihar
Site Name

BC and EBC Welfare Department

Departmental letter

Year:

SlNoDownloadDateDescription
1 24 Mar 2020आदेश 767: कुल 11 अभ्यर्थियों के विभाग में समूह 'घ' के पद पर समायोजन/नियुक्ति हेतु दावों को अस्वीकृत किए जाने से संबंधित.
2 25 Feb 2020सकारण आदेश 508: मुख्यमंत्री अत्यंत पिछड़ा वर्ग सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना के संकल्प, मार्गदर्शिका के कंडिका-(4 एवं 5) एवं जिला पदाधिकारी, पटना से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर आवेदक (वादी) रश्मित सिंह, पिता-श्री राजेन्द्र सिंह, पटना के दावे को अस्वीकृत किए जाने से संबंधित.
3 31 Jan 2020संकल्प 0291: वर्तमान में संचालित अन्य पिछड़ा वर्ग प्रवेशिकोत्तर छात्रवृत्ति योजना से अनाच्छादित रू 1.50 लाख से अधिक एवं 2.50 लाख तक की वार्षिक आय अधिसीमा के तहत अहर्ता रखने वाले अत्यंत पिछड़े वर्ग के छात्र/छात्राओं को छात्रवृत्ति प्रदान करने हेतु वित्तीय वर्ष 2019-20 से मुख्यमंत्री अत्यंत पिछड़ा वर्ग प्रवेशिकोत्तर छात्रवृत्ति योजना की स्वीकृति एवं योजना का क्रियान्वयन शिक्षा विभाग के माध्यम से कराने की स्वीकृति.
4 31 Jan 2020पत्रांक 0008: वित्तीय वर्ष 2008-09 में राज्य योजना अंतर्गत 100 आसन वाले जननायक कर्पूरी ठाकुर छात्रावास योजना की स्वीकृति प्रति छात्रावास रू 187.00 लाख मात्र के आलोक में वर्तमान वित्तीय वर्ष 2019-20 में लखीसराय, समस्तीपुर, दरभंगा, खगड़िया, सीवान एवं वैशाली जिला में छात्रावास के निर्माण के लिए बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड, पटना से प्राप्त तकनीकी अनुमोदित पुनरीक्षित प्राक्कलन के अनुसार कुल राशि रू 26,09,80,000/- मात्र के व्यय की प्रशासनिक स्वीकृति एवं निर्माण कार्य की योजना लागत में हुई वृद्धि के फलस्वरूप अन्तर राशि रू 12,75,88,000/- मात्र का वहन बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड, पटना के द्वारा Corporate Social Responsibility के तहत किये जाने की स्वीकृति.
5 21 Jan 2020पत्रांक-195: पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय +2 उच्च विद्यालयों में वर्ष 2020 में घोषित अवकाश दिवसों के संबंध में.