Welcome to the Official Web Site of Bihar
Site Name

General Administration Department

Disciplinary proceedings

Year:

SlNoDownloadDateLetter NumberSubject
1 19 Apr 2024पत्रांक-3/एम0-17/2024सा0प्र0-6286बिहार सरकार के सरकारी सेवकों के विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई के संचालन/निष्पादन के क्रम में अनुशासनिक प्राधिकार/संचालन पदाधिकारी एवं ऐसे कार्यों के निष्पादन में सम्मिलित पदाधिकारियों/ कर्मचारियों द्वारा बिहार सरकारी सेवक (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियमावली, 2005 के प्रावधानों के अनुरूप कार्रवाई किये जाने के संबंध में।
2 20 Feb 2024पत्रांक-3/एम0-11/2024सा0प्र0-3026बिहार सचिवालय सेवा के सहायक प्रशाखा पदाधिकारी/ प्रशाखा पदाधिकारी के विरुद्ध विभागाध्यक्ष/कार्यालय प्रधान द्वारा अधिरोपित दण्ड/निलंबन के आदेश से संबंधित अपील/ पुनर्विलोकन अर्जी/पुनरीक्षण पर विचार हेतु सक्षम प्राधिकार के संबंध में निर्गत निदेश ।
3 22 Jan 2024पत्रांक-3/एम0-37/2022सा0प्र0-1187बिहार सरकार के सरकारी सेवकों के विरुद्ध अनुशासनिक कार्यवाही संचालन बिहार सरकारी सेवक (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियमावली, 2005 के नियम-17(3) में निहित प्रावधान का अनुपालन सुनिश्चित किये जाने के संबंधी द्वारा परिचारित।
4 09 Jan 2024पत्रांक-3/एम0-29/2023सा0प्र0-585बिहार सरकारी सेवक (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियमावली, 2005 (समय-समय पर यथासंशोधित) एवं बिहार पेंशन नियमावली का नियम-43(ख) के तहत संचालित अनुशासनिक कार्रवाई की प्रक्रिया से संबंधित Flow Chart परिचारित।